सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

विधायक है या राजा का चमचा।रामपुर कांग्रेस में घमासान,तीसरा फायर सराहन में।

  पन्द्रह सालो से विधायक नन्दलाल गुमशुदा। लोकेन्द्र सिंह वैदिक,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, रामपुर: रामपुर बुशहर l कांग्रेस संघर्ष समिति रामपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक सराहन के एक निजी होटल में आज संपन्न हुई l जिस की अध्यक्षता कांग्रेस के अनुचित जाति बिभाग के पूर्ब अध्यक्ष चुन्नी लाल जिंटा ने की l बैठक में कांग्रेस हाईकमान से आगामी विधान सभा चुनाव में नंदलाल को रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट न देने की मांग जोरदार ढंग से उठी l बैठक में कहा गया कि इस निर्वाचन क्षेत्र के 28 फीसदी कोली समाज के लोगो को नजरअंदाज करके दो प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करने वाले को प्राथमिकता दी जा रही है l कहा गया है कि रामपुर क्षेत्र के लोग वर्तमान विधायक की 15 वर्षों से चली आ रही निष्क्रियता के कारण खफा है lवह आगामी चुनाव में उनका विरोध करने के लिए मुखर हो चुके हैं l यह भी कहा गया की प्रदेश कांग्रेस हाईकमान से भी बार-बार आग्रह किया गया है कि वर्तमान विधायक नंदलाल को आगामी विधानसभा का टिकट ना दिया जाए l बैठक में आगामी विधानसभा क्षेत्र रामपुर से कांग्रेस का टिकट देने के लिए तीन लोगों के नामों का प्रस्

प्रसासन और लारसन एण्ड टरबों कम्पनी की टीम ने किया गोविद सागर झील का सयुक्त निरिक्षण

  विजयराज  उपाध्याय,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद सागर झील में समा चुके बिलासपुर के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिरों को पुनर्स्थापित करने के लिए 1400 करोड़ की परियोजना बनाई गई है। उन्होने कहा कि इस योजना को कार्यन्वित करने के लिए आज लार्सन एण्ड टबरो कम्पनी( एलएण्डटी) की टैक्नीकल टीम द्वारा प्रसासन  के साथ सयुक्त रूप से इस योजना को अन्तिम रूप देने के लिए सभी सम्भावनाओ को तलासते हुए गोविन्द सागर झील और इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए सभी चिन्हित स्थानों का निरिक्षण किया।   उन्होने कहा इस योजना कोे तीन चरणों में कार्यान्वित करने का प्रस्ताव है। माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार इस परियोजना को अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। परियोजना के पहले चरण में इन मंदिरों को नाले का नौण में पुनर्स्थापित करने का प्रस्ताव है। इसी परियोजना के दूसरे चरण में सांडू के मैदान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। तीसरे चरण में मंडी भराड़ी के पास बैराज बनाकर मंदिरों के आस-पास एक जलाशय बनाया जाएगा। इसमें रिवर फ्रंट और वॉकवेज इ

खरगा स्कूल में " किशोर स्वास्थ्य दिवस " पर बच्चों को किया जागरूक!

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा(15/20)  मे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर दिवस पर  बच्चों को जागरूक किया गया!इस अवसर पर हेल्थ एजुकेटर निरमंड  श्री मनसा राम जी विशेष रूप से उपस्थित रहे! उनके साथ आशा वर्कर श्रीमती अनिला कौशल भी कार्यक्रम में शामिल रही! यह जानकारी देते हुए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक श्री अजीत डोगरा ने बताया कि निरमंड खंड की दुर्गम पंचायत खरगा के रा०व०मा० विद्यालय मे स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का  सराहनीय असर रहा! हेल्थ एजुकेटर निरमंड श्री  मनसाराम जी ने  बच्चों को  नशे के दुष्प्रभाव तथा  संतुलित आहार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी! इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, भाषण प्रतियोगिता में महक प्रथम  रोहित द्वितीय व दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया! चित्रकला प्रतियोगिता में रोहित ने पहला संध्या ने दूसरा व हिमानी डोगरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया! सभी विजेताओं को प्रधानाचार्य महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य  श्री रमेश चंद संख्यान ने ब

सुभाष ठाकुर ने किया पटेर में 41.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास

विजयराज उपाध्याय, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बिलासपुर: विधानसभा क्षेत्र सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत पटेर में 41.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में 350 करोड रुपए के विभिन्न सड़कों के कार्य प्रगति पर है। 9.50 करोड़ रुपए से बनोहा से नालटी सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। कुठेरा से तलवाड़ा सड़क पर 13.50 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। जोल पलाखी सड़क पर 4.50 करोड़ की लागत से काम चल रहा है। टिक्कर कसौलियां सड़क पर 3.15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे जिसका दोबारा टेंडर कर 1.5 करोड रुपए खर्च कर इसे तैयार किया जाएगा। सुभाष ठाकुर ने ग्राम पंचायत मैहरी काथला में दो लाख से निर्मित किए जाने वाले महिला मंडल भवन लुहणू तथा 1.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले टीन शेड बाबा नाहरसिंह मंदिर लुहनू का शिलान्यास तथा 3 लाख से निर्मित किए जाने वाले कयिलू मंदिर शैड का शिलान्यास भी किया। विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने उप स्वास्थ्य केंद्र पटेर के लिए भूमि दान करने तथा क्षेत्र

इतिहास के पन्नों से कुल्लु की कहानी

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  कुल्लु:  कभी इस तरह खूबसूरत होता था कुल्लू के अखाड़ा बाजार के साथ लगता #टापू। टापू : हैरत की बात है न!  कुल्लू शहर के अखाड़ा और रामशिला के बीच बहती व्यास नदी के बीचोबी एक टापू हुआ करता था, और नाम भी #टापू ही था। यह स्थानीय उत्पादों का बिक्री स्थल हुआ करता था। दूर दूर गाँव से किसान अपनी दालें, सब्जी आदि यहाँ बेचने के लिए लाया करते थे।  रोचक बात यह थी कि न यह नगर परिषद में था और न ही साथ लगती पंचायत में। दोनों गाहे वगाहे इस पर अपना दावा करते थे। इसकी अलग ही दुनियां थी, स्थानीय कच्ची दारू यहाँ छिपते छिपाते आम मिल जाया करती थी। काफी लोगों की रोजीरोटी चलती थी इस टापू में।  यहाँ उत्तर की ओर एक शिवलिंग था बिजली महादेव (प्रमुख देव) दशहरे के लिए जब आते थे तो यही पड़ाव होता था महादेव का। दक्षिण में हनुमान जी की वाटिका हुआ करती थी। आज भी हनुमान जी की आदमकद शिला यहाँ है।  पर्यावरण से मानव जाति के युद्ध ने यह रमणीय टापू दो चरणों में 1993 व 1995 की भयंकर बाढ़ में हमसे छीन गया। आज भी खंडहर रूपी बची जगह को विकास रूपी राक्षस हड़पने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा

खलियारी मार्केट मैं दो पत्रकारों पर चली गोली

  अंगद दीवाना, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, सोनभद्र:  सोनभद्र जिले का रायपुर थाना अंतर्गत खलियारी बाजार में सरेआम बाइक सवार दो बदमाश दो पत्रकारों को गोली मारते हुए भाग निकले। सूचना पाकर इस्पेक्टर रायपुर प्रणयप्रसून श्रीवास्तव तुरंत मौके पर जा पहुंचे। गोली लगने से दोनों पत्रकार एक दैनिक जागरण के पत्रकार हैं दूसरे अमर उजाला के पत्रकार हैं गंभीर घायल हो गए। लोगों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां, दोनों घायलों को ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस किस वजह से घटना हुई और घटना में कौन लोग शामिल थे का पता लगाने में जुटी हुई है। सूचना पाकर एडिशनल एसपी नक्सल विद्या कांत मिश्र भी मौके पर पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर जहां प्राथमिक उपचार हुआ था डॉक्टर से विस्तृत जानकारी ली। एडिशनल एसपी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। गौरतलब होगी खलियारी बाजार में करीब शाम 8:00 बजे इस तरह की वारदात को अंजाम देना पहली घटना है। सूत्रों की माने तो गोली चलाने वाले बाहर के हो सकते हैं । बावजूद इसके पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है कि

खाद्य आपूर्ति मंत्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला सिविल सप्लाई सीमेंट किराया बढ़ोतरी हेतु बीडीटीएस सभा का प्रतिनिधिमंडल

  मुख्यमंत्री ने सभा की बात सुन दिए , शीघ्र बैठक बुलाने के आदेश मिलेगी ऑपरेटरों को राहत विजयराज उपाध्याय, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बिलासपुर:  एशिया की सबसे बड़ी बीडीटीएस सभा बरमाना के 4 हजार ऑपरेटरों को सिविल सप्लाई सीमेंट किराया बढ़ोतरी के असार बढ़ते नजर आ रहे हैं वीरवार को सभा बरमाना का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला में मिला  बीडीटीएस सभा के प्रधान जीतराम गौतम ने अपनी टीम के साथ खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किराया बढ़ोतरी के लिए अपना पक्ष रखा इन्होंने बताया डीजल हाइक व अन्य कलपुर्जे इत्यादि रूटीन बढ़ोतरी के चलते सभा बरमाना के ऑपरेटर को एसीसी फैक्ट्री से सरकारी सिविल सप्लाई सीमेंट ढलान कार्य में ट्रकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.. खाद्य आपूर्ति मंत्री ने भी सभा का पक्ष रखते हुए मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत करवाया मुख्यमंत्री ने सभा का पक्ष सुनते हुए ऑपरेटरों की समस्या का हल करने के लिए तुरंत आदेश दिए   शीघ्र ही खाद्य आपूर्ति मंत्री के नेतृत्व में बैठक बुला विभाग उचित कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी किए ताकि ऑपरेट