सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जिला शिमला रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत झाकडी वार्ड के उप चुनाव का परिणाम घोषित !

कांग्रेस से झाकडी वार्ड से जिला परिषद सदस्य झाकडी वार्ड प्रत्याशी बीमला शर्मा जी को कुल मतदान हुआ 3570 भाजपा से जिला परिषद झाकडी वार्ड  जिला परिषद सदस्य  प्रत्याशी सीमा मानटा जी कुल मतदान हुआ 3098 माकपा से जिला परिषद झाकडी वार्ड से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी एडवोकेट रुचिका वजीर जी को कुछ मतदान हुआ  909  नोटा में 68 कुल मतदान हुआ है महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर, बुशहर। कांग्रेस ने रामपुर बुशहर में अपनी सीट बचाई बताया जा रहा है कि यह वोटिंग पार्टी के विचारधारा से नहीं बल्कि प्रत्याशी देख कर चुनाव में मतदान हुआ और भाजपा कार्यकर्ता जो नाराज हुए जो 40,50 वर्ष से पार्टी में काम कर रहे उन का मान सम्मान नहीं मिलने पर भी यह चुनाव भाजपा को हार का अनुमान लगाया जा रहा है, कांग्रेस में जीत के साथ सभी कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई दें रहें हैं   बीमला शर्मा जी को जीत हुई कुल मतों से 472 शानदार जीत हुई।

आनी विधानसभा रिपोर्टर:-आम आदमी पार्टी ने आनी विधानसभा मे किया संगठन विस्तार।

वेद जोशी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   जैसे जैसे हिमाचल मे चुनावी हलचल तेज़ हो रही है आनी विधानसभा क्षेत्र मे आम आदमी पार्टी ने संगठन का विस्तार करके संगठन को मजबूती देने का काम किया है। सोशल मीडिया संयोजक आनी विधानसभा क्षेत्र अनिल आर्य ने बताया कि आम आदमी पार्टी आनी विधानसभा सहित पूरे हिमाचल मे चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।  विधानसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए संगठन को मजबूत करने मे शीर्ष नेतृत्व कोई कमी नहीं छोड़ना चाह  रहा है । संगठन ने गुरबचन सिंह ( सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम) को ट्रांसपोर्ट विंग का राज्य संयुक्त सचिव, सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार, काशीं राम को जिला संयुक्त सचिव बाबासाहेब आंबेडकर विंग,सुरेन्द्र को राज्य उपाध्यक्ष यूथ विंग, संजीव चीता को जिला संयुक्त सचिव चन्द्र मोहन को किसान विंग अध्यक्ष, महेंद्र को बाबा साहेब अम्बेडकर विंग अध्यक्ष, विनोद नेगी को लीगल विंग मे राज्य संयुक्त सचिव, दीपू को जिला संयुक्त सचिव यूथ विंग, प्रदीप स्नेही को अम्बेडकर विंग मे जिला संयुक्त सचिव,भागचंद ठाकुर को किसान विंग उपाध्यक्ष आनी विधानसभा का दायित्व दिया गया है। अनि

हाउसिंग बोर्ड बद्दी के फेस 2 में पती ने पत्नी की गला रेत कर की हत्या, फिर खुद फंदा लगा की खुदकुशी

पत्नी को मारने के बाद खुद को लगाया फंदा मौत के कारणों का अभी तक नहीं हुआ खुलासा पुलिस पहुंची मौके पर जांच में जुटी पंकज गोल्डी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बद्दी । बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेस दो में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर किराए के मकान में रहने वाले प्रवासी व्यक्ति जोकि उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर के रहने वाले ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद खुद को पंखे से लटका कर फंदा लगा लिया, अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति रिंकू और उसकी पत्नी प्रिया बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेस 2 में अपनी दो बेटियों के साथ किराए के मकान में रहते थे  आज उन्होंने नालागढ़ जाने के बहाने से अपने दोनों बच्चों को पड़ोस में किसी के घर में छोड़ दिया। कुछ समय बीत जाने के बाद जब मृतक रिंकू अपनी बच्चियों को वहां से लेकर नहीं गया तो उन्होंने उसको फोन किया और फोन भी नहीं उठाया। जिसके बाद पड़ोसी उनकी दोनों बेटियों को लेकर उसके किराए के कमरे में गया। जब वहां पर जाकर देखा तो रिंकू पंखे से लटका हुआ था और उसकी पत्नी बेड पर मृत अवस्था में पड

रक्षाबन्धन पर पूर्णतः शास्त्रसम्मत निर्णय

कब मनाए रक्षाबंधन, जानिये शुभ मुहूर्त  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  "भद्रायां द्वे न कर्तव्ये श्रावणी फाल्गुनी तथा ।।" अर्थात श्रावणी (रक्षाबंधन) तथा होलीपर्व कदापि भद्रा में नही मनाने चाहिये, चाहे भद्रा का निवास कहीं भी हो। तो रक्षाबन्धन कब मनायें आइये पूरी तरह शास्त्रीय दृष्टि से निर्णय करते हैं। सबसे पहले जानते हैं कि यदि भद्रा के समय कोई अति आवश्यक कार्य करना हो तो भद्रा की प्रारंभ की ५ घटी जो भद्रा का मुख होती है, अवश्य त्याग देना चाहिए। भद्रा ५ घटी मुख में, २ घटी कंठ में, ११ घटी ह्रदय में और ४ घटी पुच्छ में स्थित रहती है। अब जानते हैं भद्रा के प्रमुख दोष :- • जब भद्रा मुख में रहती है तो कार्य का नाश होता है। • जब भद्रा कंठ में रहती है तो धन का नाश होता है। • जब भद्रा हृदय में रहती है तो प्राण का नाश होता है। • जब भद्रा पुच्छ में होती है, तो विजय की प्राप्ति एवं कार्य सिद्ध होते हैं। तो आइये शास्त्रसम्मत निर्णय की ओर चलते हैं कि रक्षाबन्धन पर्व कब और किस समय मनायें ?         रक्षाबन्धन पर्व में भद्राकाल रहित अपराह्न व्यापिनी पूर्णिमा ग्रहण करनी चाहिये। यदि पूर

बंद हो गया प्रचार, 10 अगस्त को वोटिंग

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गोपालपुर। झाकडी वार्ड से जिला परिषद चुनाव प्रचार में बीमला शर्मा,झाकडी वार्ड में और उच्ची शहा मझेवली शिगला शनेरी,  सीमा मानटा जी भी 1बजे झाकडी रत्नपुर, शरनपुर, और पूर्व प्रत्याशी पूर्व कैलाश फैटरेशन अध्यक्ष बृज लाल जी बसाहरा रतनपुर सनारसा गौरा, गोपालपुर, रुचिका वजीर जी झाकडी वार्ड खडकाग, झाकडी 2 में सभी उम्मीदवारों ने 4 बजे तक चुनाव प्रचार अभियान जोर शोर से अति दिन में ठीक 4 बजे प्रचार समाप्त हुआ। जिला परिषद चुनाव प्रचार अभियान अन्तिम दिन में समाप्त हुआ 4 बजे जिला शिमला रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत झाकडी वार्ड में चुनाव प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है,बीमला शर्मा जी सुबह झाकडी,मझेवली कोशगर उची शाह और शिगला शनेरी में इसी के साथ उन के पति एडवोकेट पूर्व प्रधान कई बार रहें देव कुमार शर्मा जी शरनपुर,रतनपुर, करतोट चांदपुर डोंबी गोपालपुर उनके ब्लाक कांग्रेस जोन गोपालपुर के प्रभारी पूर्व उप प्रधान विनोद चौहान जी, युवा सचिव ओम् प्रकाश नेगी जी पदम भाटिया अन्य कार्यकर्ता ने बीमला शर्मा जी के लिए वोट मांगे और जीत शानदार की दावेदारी कर रहे हैं

जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सीमा मानटा जी के पक्ष में चुनाव प्रचार में उतरे ण

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर ।जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी बीमला शर्मा जी के पति एडवोकेट पूर्व प्रधान कई बार रहें देव कुमार शर्मा जी चुनाव प्रचार में उतरे सनारसा पंचायत, गोपालपुर पंचायत में उधर पूर्व प्रत्याशी पूर्व कैलाश फैटरेशन के अध्यक्ष बृज लाल कांग्रेस विधायक नन्द लाल जी और माकपा के जिला परिषद प्रत्याशी एडवोकेट रुचिका वजीर जी के घर पर पहुंचे चुनाव प्रचार में जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सीमा मानटा जी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए जीत के लिए तैयार करते हुए! जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर पंचायत में जिला परिषद चुनाव प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है,  जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी बिमला शर्मा जी के समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता सनारसा, रतनपुर, शरशापट,बसाहरा डोंबी गोपालपुर ,करतोट चांदपुर, पाटी बसाहरा का  डोर टू डोर चुनाव प्रचार बिमला शर्मा जी के लिए वोट मांगे, देवता बसाहरू दत्तात्रेय दत्तमहाराज जी के दर्शन भी की, उन्हें सभी कार्यकर्ता ने कहा कि बिमला शर्मा जी को वोट दे, और जीत के बाद युवक मंडल, महिला मंडल जैसे का सहयोग और अपने फंड से युवक मंडल और म

विधानसभा मुख्यालय बंजार में बंजार कांग्रेस का केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

पूर्व कैबिनेट मंत्री खीमी राम शर्मा ने हल्ला बोल कार्यक्रम में लिया भाग बंजार पहुंचने पर बंजार कांग्रेस ने किया पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत दुष्यंत ठाकुर की अगुवाई में विस बंजार की अनदेखी पर 26 मदो पर आधारित ज्ञापन भेजा महामहिम राज्यपाल को निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बंजार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत विधानसभा मुख्यालय बंजार में बंजार  कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई बेरोजगारी सेना में अग्निपथ योजना आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी और रसोई गैस पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के् खिलाफ बीसीसी अध्यक्ष की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन कर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान की गई अनदेखी पर आधारित 26 नाकामयाबियो का स्थाई हल निकालने के लिए एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय के कर्मचारी के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा  जिसमें विस वंजार में सड़कों की बदहाली बसों की कमी एनएच 305 की दुर्दशा बाईपास का ना वनना विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी सिविल अस्पताल बंजार  सीएचसी सैंज मैं विशेषज्ञ चिकित्सकों की त