सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जिला में 1625 पोलिंग बूथ होंगे स्थापित: डीसी

 मतदाताओं की कुल संख्या 13 लाख 28 हजार 516 स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त गौरव सूद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  धर्मशाला ।  विधानसभा चुनाव-2022 में जिला के 15 विधानसभा क्षेत्रों में 1625 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे।  जिसमें 291 अतिसंवेदनशील तथा 158 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं।यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में कहीं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 1328516 है।  जिसमें पुरूष मतदाता छह लाख 78 हजार 28, महिला मतदाता छह लाख 50 हजार 488 मतदाता हैं। 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 34926 है,  जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10692 है। अस्सी वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 35,575 है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला के सिद्वबाड़ी पोलिंग स्टेशन में सबसे अधिक 1475 मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2022 प्रक्रिया निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं, जिसमें काूनन व्यवस्था के लिए एसपी कांगड़ा तथा एसपी नुरपुर, स्वीप के लिए एडीसी, ईवी

पौने पांच सालों में मंत्री मार्कंडेय को नहीं दिखी लाहुल स्पीति की प्यास-संजय कटोच

कांग्रेस महासचिव बोले, चुनाव नजदीक आते ही हवा में किए जा रहे करोड़ों रुपयों के शिलान्यास कांग्रेस नेता ने स्थानीय भाजपा के मंत्री पर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के जड़े आरोप राजेंद्र कुमार  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  केलांग। लाहुल स्पीति के विधायक एवं जयराम सरकार में मंत्री डा० रामलाल मार्कंडेय को पौने पांच साल में लाहुल स्पीति में ग्रामीणों की पानी की दिक्कत नजर नहीं आई, लेकिन विधान सभा चुनाव नजदीक आते ही वे अब घाटी के लोगों को गुमराह करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में करोड़ों रुपयों की लागत से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजनाओं का जहां शिलान्यास कर रहे है, वहीं क्षेत्र के लोगों की मजबूरी का भी फायदा उठा रहे हैं। यह बात रविवार को लाहुल स्पीति कांग्रेस के महासचिव संजय कटोच ने मीडिया को जारी अपने बयान में कही है। उन्होंने कहा कि हैरानी तो इस बात की है कि बिना बजट के ही मंत्री द्वारा अधिकतर योजनाओं का हवा में ही शिलान्यास कर दिया गया है, जो सरासर लाहुल स्पीति के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। संजय कटोच ने कहा है कि लाहुल स्पीति में विधान सभा चुनाव से ठिक पहले मंत्री डा० रामलाल मार्कं

एक से बारहवीं तक पहला मान्यता प्राप्त कॊ एड कॉलेज बना किसान निर्मल इंटरमीडिएट कॉलेज

  अरविंद कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नगवाँ ।किसान निर्मल इंटरमीडिएट कॉलेज अति पिछड़ा और नक्सलवादी क्षेत्र में कक्षा 1 से 12 तक मान्यता मिल गया यह यह नगवा ब्लाक का पहला विद्यालय है जो 12th  के तक  मान्यता प्राप्त हो गया। विद्यालय मान्यता प्राप्त पत्र है सभी अध्यापक की बहुत खुशियों हर्षोल्लास के साथ प्रसन्न हुए अनुभवीअध्यापकों के द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाती है। किसान निर्मल इंटर कॉलेज खलियारी, नगवा, सोनभद्र को उत्तर प्रदेश शासन एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता जारी होने की खबर सुनते ही कालेज के शिक्षक, बच्चे , अभिभावक और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। नगवा ब्लाक में यह दूसरा इंटर कॉलेज और कोएजुकेशन में पहला इंटर कॉलेज। इस कॉलेज के संस्थापक श्री अरुण यादव ने बताया कि शिक्षा की समस्या को दूर करने के लिए अगस्त 2012 में स्वर्गीय श्री राम दुलारे पांडे जी इंटर कॉलेज खोलने हेतु अपनी जमीन किसान निर्मल शिक्षा एवं लोक कल्याण समिति करही को बैनामा किए तथा 4 फरवरी 2013 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कथा सुन कर भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू हुआ। शेड लगाकर 1 जुलाई 2013 से 175 बच्च

शहर की बेटी हुई सम्मानित

  क्रिशा प्रजापति को मिला ओएमजी रिकॉर्ड ऑफ इंडिया इंदौर ने जन्म दिया प्रतिभाशाली हुनर को। देश विदेश में शहर का नाम गौरवान्वित कर रही है क्रिशा प्रजापति। 3 साल की बालिका ने छोटी सी उम्र में ओएमजी रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया। क्रिशा प्रजापति के ट्रेनर रवि राव ने बताया है कि यह अब तक कि मेरी सबसे यंगेस्ट स्टूडेंट है जिसने ओएमजी रिकॉर्ड प्राप्त किया है। ओएमजी बुक रिकॉर्ड देश के चौथे सबसे बड़े रिकॉर्ड कंपनी में जाना जाता है। ओएमजी रिकॉर्ड कंपनी कहती है कि रिकॉर्ड बनाना सिर्फ शोक या पैशन नहीं है बल्कि यह कैरियर से जुड़ा एक रास्ता होता है। क्रिशा प्रजापति ने 15 से 20 मिनट प्लैंक का रिकॉर्ड बनाया है और यह देखा जाए तो 3 साल की उम्र में ऐसी पहली बालिका है जिसने यह रिकॉर्ड प्राप्त किया है प्लैंक एक बॉडी एक्सरसाइज है जिसे सामान्य लोग 30 सेकंड भी नहीं कर पाते हैं। यह नन्ही सी बालिका प्लैंक के साथ-साथ हैंड स्टैंड 20 से 25 मिनट पुशअप, लेग और बॉडी मोबिलिटी, स्ट्रेचिंग अथवा और भी कई एक्टिविटीज कर लेती है। हमारे देश में ऐसे बहुत से बच्चे हैं जिनमें अलग-अलग तरह के हुनर होते हैं पर हमारे देश को रिकॉर्ड के

रामपुर में थांटी लहसा मार्ग पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त एक की मौके पर मौत दो घायल

  महेंद्र सिंह पटेल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर बुशहर। रामपुर मुख्यालय के साथ थांटी लहसा मार्ग पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने का मामला सामने आया है! पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात लगभग 10 बजे एक पिकअप नंबर एचपी06बी-2603 थांटी- लहसा रोड से लगभग 30 से40 मीटर नीचे गिर गया। जिसमें 03 व्यक्ति वाहन में बैठे थे।  दो व्यक्तियों के नाम राजवंत पुत्र श्याम दत्त गांव भामराला पीओ बहली तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 साल, दलीप सिंह पुत्र भाग चंद गाँव थड़ी पीओ देवनगर तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश आयु 31 वर्ष घायल हो गए! एक व्यक्ति विनोद कैथ पुत्र  शालिग राम गांव बशाड़ी पीओ नरेण तहसील रामपुर जिला शिमला  आयु 30 वर्ष की मृत्यु हो गई।  खबर की पृष्टी डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है! उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और घायलों का उपचार के लिए भेजा गया था! आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है!

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गौरा पंचायत में सफाई अभियान चलाया गया

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना। .. हमारी पंचायत धार गौरा के गांव  कापटी की समस्त महिलाओं के द्वारा आज अपने गांव को स्वच्छ रखने का और अपने गांव को आदर्श बनाने का कदम और प्रण  उठाया है और हर महीने मैं  1 पूरा दिन सफाई के लिए दिया और दिल से सफाई की जिसके साथ धार गौरा पंचायत आती है यह आदर्श पंचायत बनाना है   प्रधान ग्राम पंचायत धार गौरा अजय राणा ने कहा कि इस तरह सभी वार्डों में सफाई अभियान किया जाएगा, इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए महिला मंडल कापटी की सभी महिलाओं का बहुत बहुत धन्यवाद किया!

शरत गोयल और वशिष्ठ गोयल की मौजूदगी से पूर्ण हुआ वैश्य समाज का यह उत्सव

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  वैश्य समाज का यह उत्सव कयी मायने में अनूठा बन गया और आने वाले समय में वैश्य सामाजिक चेतना का परिचायक भी.क्योंकि नव ज़न चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल और शरत गोयल की मौजूदगी ने इसे राजनीतिक   की बजाय वैश्य समाज की अगुवाई वाला उत्सव बना दिया.  कुछ नया करने की, समाज -देश को नई दिशा देने की,ऐसी एक नई पहल हुई जिसने वैश्य समाज की चेतना को जागृत करते हुए अपनी विरासत को समझने का मौका दिया.  इस अवसर पर वशिष्ठ कुमार गोयल ने भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का वैश्य सम्मेलन में आने का जोरदार स्वागत किया और कहा कि जिस तरह से हमारे समाज की परंपरा रही है । कुछ नया करने की, समाज -देश को नई दिशा देने की। ऐसी एक नई पहल आज हुई है। इससे समाज के अन्य लोगों में भी यह संदेश जाएगा कि वह अपने सम्मेलन में समाज के अन्य भाइयों को जिसे वे उचित समझें, बुलाएंगे और अपने समाज को समझने का मौका देंगे । उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के नेता चाहे किसी भी पार्टी में रहे , वह सब की सेवा करें लेकिन अपनों को भी याद रखें। उन्होंने सम्मेलन का स्वागत करते हुए कहा की काश ऐसे अवसर आते  रहे ताकि सभी की भलाई करने वा