सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिल्ली की साहित्यकार मानद उपाधि से सम्मानित ।श्री नाथद्वारा प्रभु के चरणों में

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  श्री भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति समारोह  6जनवरी-2023 को साहित्य मण्डल श्री नाथद्वारा ने शताधिक कलमकारों के मध्य राष्ट्र भाषा हिन्दी के कलमकारों के साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु नाथद्वारा में आयोजित भव्य समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित रचनाकारों को मानद उपाधि से सम्मानित किया । दिल्ली से आरती तिवारी सनत को "साहित्य  सौरभ मानद '' उपाधि से विभूषित किया। साहित्यिक प्रतिष्ठान के प्रधान श्री श्याम देवपुरा व उनके सहयोगियों द्वारा प्रशस्तिपत्र, श्रीनाथ जी का चित्र, शाल, श्रीफल ,कलम व दुप्पटा भेंट किया। साहित्यिक प्रतिष्ठान के प्रधानमंत्री श्री श्याम प्रकाश देवपुरा अपने पिता स्मृतिशेष श्री भगवती देवपुरा द्वारा रोपित साहित्य के वट वृक्ष की पिछले कई दशक से हिंदी साहित्य की देखभाल कर रहे हैं।

निरमंड की नमिता ठाकुर ने राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

निरमंड की नमिता ठाकुर ने राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान  अब राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता में लेंगी भाग गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता जीती तो दिल्ली की संसद में होने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेगे एवं भाषण देने का मिलेगा मौका । नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने नमिता को दी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ । नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार के द्वारा 7 जनवरी 2023 को आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस विषय पर भाषण प्रतियोगिता में गाँव जलोडी खंड निरमंड की नमिता ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका में धनेश गौतम प्रधान प्रेस क्लब कुल्लू ,डॉ रूपा ठाकुर प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय कुल्लू ,प्रतिभा शर्मा अध्यक्ष प्रतिभा वोमेन वेलफेयर एसोसिएशन रहे ।वही आज दिनांक 9 जनवरी 2023 को राज्य स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलो से जिला स्तर पर प्रथम

इस बार फिजी में होगा 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन

गिरमिटिया देश में बजेगा हिंदी का डंका लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  विश्व हिंदी सम्मेलन हिंदी भाषा का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन है, जिसमें विश्व भर से हिंदी विद्वान, साहित्यकार, पत्रकार, भाषा विज्ञानी, विषय विशेषज्ञ तथा हिंदी प्रेमी जुटते हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करने, समय-समय पर हिंदी की विकास यात्रा का आकलन करने, लेखक और पाठक दोनों के स्तर पर हिंदी साहित्य के प्रति सरोकारों को और दृढ़ करने, जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहन देने तथा हिंदी के प्रति प्रवासी भारतीयों के भावुकतापूर्ण व महत्त्वपूर्ण रिश्तों को और अधिक प्रगाढ़ बनाने एवं मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से 1975 में विश्व हिंदी सम्मेलनों की श्रृंखला आरम्भ की गई थी। अंग्रेज जिस फिजी देश में भारतीयों को बंधुआ-मजदूर बना कर ले गए, वही गिरमिटिया लोग वहां मातृभाषा हिंदी का डंका बजाते रहे। उसी फिजी देश में 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन होने जा रहा है। 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में  अनुराधा पांडेय   ने विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव रवीन्द्र जायसवाल  से

मामा शिवराज के राज में तड़प रही हैं आराध्या,मूक दर्शक बने हुए हैं जन प्रतिनिधि

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  सीधी। पंकज तिवारी की  बेटी आराध्या तिवारी मेजर थैलीसीमिया से पीड़ित है। लिहाजा उसको हर 15 दिन में जान बचाने के लिए अ पॉजिटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ना चाहिए। जिला चिकित्सालय सीधी के ब्लड बैंक में थैलीसीमिया से पीड़ित आराध्या पंजीकृत है। उसके लिए संबंधित ग्रुप के ब्लड का रिजर्व स्टॉक की व्यवस्था बनाकर रखना चाहिए। विडंबना यह है कि बीच-बीच में इस तरह की दिक्कतें थैलीसीमिया के मरीज के सामने आती है और उसकी ब्लड चढ़वाने के लिए पिता को जगह-जगह मित्रते करनी पड़ती है। अभी जिला चिकित्सलय सीधी में 4 दिन से भर्ती मेजर थैलीसीमिया से पीड़ित बेटी आराध्या तिवारी  को जिसकी की हर 15-15 दिन में ब्लड चढ़ाना पड़ता है  जिससे उसकी सांसे चलती रहें ।  तब इस विषम परिस्थिति में बेटी के पिता ने सभी से मदद की गुहार लगाई हैं।  सोचने वाली बात हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार और उसके नेताओ को यह गुहार सुनाई क्यों नहीं पड रही।  आपको बता दे कि जिले के कमर्जी निवासी पंकज तिवारी की  बेटी आराध्या बचपन से ही मेजर थैलीसीमिया से पीड़ित हैं। उसको यदि 15 दिन में ओ पॉजिट

रामपुर पुलिस ने धरा नकली सीबीआई ऑफिसर, पंचायतों में खंगालता था रिकॉर्ड

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर में एक बड़ा ही रोचक मामला देखना को मिला है। यहाँ एक काशपाट निवासी व्यक्ति नकली सीबीआई ऑफिसर बन पंचायतों में जाकर रिकॉर्ड खंगाल खूब धौंस जमाता। बीती रात मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उक्त तथाकथित नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर दिया, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह नकली सीबीआई अधिकारी काफी लंबे समय से रामपुर और निरमंड क्षेत्र में सक्रिय था। उक्त व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय चरणदास गांव काशपाट तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज निरमंड क्षेत्र के अरसू पंचायत के उपप्रधान उमेश कुमार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर चरणदास पंचायत कार्यालय आया और उनसे पंचायत रिकॉर्ड मांगा। इसके पश्चात बीते रोज चरणदास ने पंचायत उपप्रधान उमेश कुमार को रामपुर स्थित सर्किट हाउस अपने पंचायत रिकार्ड के साथ बुलाया था। जिसपर उमेश को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। बताते चले कि चरणदास अपने गले मे सीबीआई का आईकार्ड लटकाकर रामपुर व निरमंड क्षेत्र की पं

गूंज उठा तराना..रंग लाई मेहनत..चल गया जादू..

"बदलाव के जबरदस्त उपक्रम के बीच स्वर्णिम संभावनाओं के शिखर पर फिर पहुंचा"उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर" साधना द्विवेदी  लोकल न्यूज़ आफ इन्डिया म्योरपुर,सोनभद्र ।आज का दिन बेसिक शिक्षा विभाग म्योरपुर के लिए सिर्फ ऐतिहासिक ही नहीं वरन् गौरवपूर्ण भी रहा, जहां एक तरफ सिद्धांत,त्याग,समर्पण,व भब्य कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ व्यापक रणनीति से समृद्ध,मजबूत व विकसित तन्त्र निर्माण में माहिर,बेसिक शिक्षा विभाग म्योरपुर की मूलभूत व्यवस्था व मानिटरिंग से चमत्कारिक कायाकल्प की लगातार अलख जगाने में समर्पित युवा, ऊर्जावान खंड शिक्षा अधिकारी देवमणि पांडेय तो दूसरी तरफ विलक्षण प्रतिभा के धनी परंपरा,प्रतिष्ठा व अनुशासन के साथ-साथ शिक्षक समाज से सामंजस्यपूर्ण निरंतरता बनाए रखते हुए कर्तव्य पालन के साथ-साथ भब्य व मजबूत संगठन के साथ साफ-सुथरी छवि की सिर्फ नई तस्वीर ही नहीं वरन् व्यवस्था निखारने की भव्य कवायद के बीच पवन शुक्लेश (अध्यक्ष),सर्वेश गुप्ता (संरक्षक),बब्बन प्रसाद गुप्ता (महामंत्री),अनिल कुमार द्विवेदी (वरिष्ठ  उपाध्यक्ष),हीरामणि विश्वकर्मा(अध्यक्ष शिक्षामित्र संघ)अवधेश

बिल्डिंग माफिया के हौसले बुलंद, भाजपा कार्यकर्ता पर बरसाई गोली

लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया दिल्ली । एमसीडी के नियमों को ताक पर रखकर बन रही इमारतों की संख्या दिनोदिन दिल्ली की आबोहवा को निगल रही हैं तो इन इमारतों को सभी नियम कानून ताक पर रखकर बनाने वाले इन बिल्डरों को मानो पुलिस और सिस्टम को जेब के रखकर घूमने की आजादी मिल गई हो वर्ना दिल्ली जैसे इलाके में वो भी आश्रम जैसा इलाका जहां सरेआम एक भाजपा कार्यकर्ता गौरव शर्मा पर जिनका पारिवारिक विवाद इस बिल्डर के साथ  चल रहा हैं उस पर हवा में गोलियां चलाकर जान से मारने की धमकी दी जिसकी लिखित तहरीर सनलाइट थाने में देने के बाबजूद अब तक उसके खिलाफ कोई एफआईआर भी नही दर्ज होती। इस गोलीबाजी की घटना से रिहायशी लोग दहशत में हैं और पुलिसिया रवैए पर उंगली भी उठाने को मजबूर। अब देखना यह हैं कि भाजपा कार्यकर्ता के ऊपर गोलीबाज़ी का संज्ञान दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी कैसे लेते हैं और इस बिल्डर पर कितनी जल्दी कार्रवाई करते हैं ?