सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ज्यूरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के मजदूरों की इंटक ने सुलझाई समस्या

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल नयूज ऑफ इंडिया, रामपुर बुशहर: इंटक के राज्य उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी ने रामपुर में कहा, हर वर्ग एवं क्षेत्र के मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए उनका संगठन कर रहा काम। इंटक राज्य उपाध्यक्ष ने कहा ज्यूरी हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के मजदूरों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को इंटक के प्रयासों से  पूर्ण किया गया। इंटक के राज्य उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी ने आज रामपुर में पत्रकार वार्ता कर बताया ज्यूरी हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के मजदूरों की लंबे समय से वेतन संबंधित समस्या थी जिन्हें इंटक के हस्तक्षेप से सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इंटक विभिन्न निर्माण क्षेत्र और संगठनों में काम कर रहे मजदूरों के हकों  को दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है । बिहारी सेवगी ने कहा राज्य सरकार से भी इस बात को ले कर विरोध है कि, अगर निजी क्षेत्र में जल विद्युत परियोजनाओं पर समझौता हुआ है तो उन में वेतनमान  हिमाचल बिजली बोर्ड के बराबर हो। निजी क्षेत्र की जल विद्युत परियोजनाओं को भी समान काम का समान वेतन देना होगा। वे  हिमाचल सरकार से इस मांग को गंभीरता से उठाएंगे निजी कंपनियां परिय

वैली ब्रिज मनाली की भार क्षमता 20 टन से बढ़कर होगी 30 टन: गिरधारी लाल

15 से 20 दिनों में वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से तैयार होगा पुल                                                    राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मनाली ।  वैली ब्रिज मनाली जल्द ही फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार हो जाएगा । मनाली में बढ़ते टूरिस्ट फ्लो को देखते हुए विभाग द्वारा जल्द ही इसे रिपेयर कर वाहनों के लिए खोल दिया जायेगा । वैली ब्रिज की रिपेयर का काम आज शुरू हो गया है । गत पाँच से छे महीनों से ये पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था । मनाली की जनता के अनुरोध व मनाली में बढ़ते वाहनों के फ्लो को देखते हुए स्थानीय विधायक के प्रयासों से दोबारा पुल को अपग्रेड, स्ट्रेंथन और रिपेयर किया जा रहा है। जिसमें अपग्रेड लोडिंग के लिए सिंगल स्टोरी से डबल स्टोरी किया जा रहा है और साथ में पुल पर बिछी डक प्लेटों को भी बदला जा रहा है । पुल रिपेयरिंग का सामान कोलकाता से गार्डन रिच शिप बिल्डर्स इंजिनियरस द्वारा तैयार किया गया है ।  लोक निर्माण विभाग मैकेनिकल डिवीजन शमशी के अधिशासी अभियंता गिरधारी लाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां पहले इस वैली ब्रिज की भार

हरिद्वार के प्रसिद्ध दक्ष मंदिर सहित कुछ मंदिरों में दर्शन के लिए ड्रेस कोड लागू

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  हरिद्वार के प्रसिद्ध दक्ष मंदिर सहित कुछ मंदिरों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।अब इन मंदिरों में केवल मर्यादित वस्त्रों में ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। अखाड़ा परिषद ने इसका स्वागत किया है। जिसके बाद मंशादेवी मंदिर और हरकीपैड़ी पर भी इससे जुड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हर की पौड़ी क्षेत्र को पूरी तरह जूते-चप्पल से मुक्त करने का प्रयास जिलाधिकारी की पहल पर शुरू होने जा रहा है।इसके लिए हरकीपैड़ी के हर प्रवेश द्वार पर जूता स्टाल बनाने की तैयारी है।  फिलहाल हर की पौड़ी के ब्रह्म कुंड में ही जूते-चप्पल पहनने पर रोक है। इसके साथ साथ गंगासभा भी हरकीपैड़ी तीर्थ क्षेत्र में तीर्थ की मर्यादा के अनुरूप आचरण और व्यवहार के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए जरूरी निर्देश जारी करने जा रही है। इसमें श्रद्धालुओं से गंगा की गरिमा का ध्यान रखते हुए स्नान करने,चमड़े की वस्तुओं को घाटों पर न लाने, क्षेत्र में लागू मांस मदिरा निषेध का पालन एवं मर्यादित आचरण की अपेक्षा श्रद्धालुओं पर्यटकों से की जाएगी। महामंत्री गंगासभा तन्मय वशिष्ठ ने बताया क

मनाली में पुलिस ने किया रशियन महिला का रेस्क्यू

  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली । डीएस पी मनाली के डी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मनाली थाना में समय करीब  साढ़े आठ बजे शाम को सुचना मिली कि एक रशियन महिला वारा लिट्विनोव अपने विदेशी दोस्त लुरी लारोवोई के साथ ओल्ड मनाली से बिना लोकल गाईड़ के खोह वाटरफाल के लिये रवाना हुई थी  लेकिन विदेशी महिला पैर फिसलने की वजह से 50 मीटर गहरी ढांक में गिर गई है जिस के कारण उसे बहुत गम्भीर चोटें आई है, और उसे सहायता की आवश्यकता है । सुचना मिलते ही पुलिस थाना मनाली से ए एस आई प्रकाश चंद, पी एस आई इशान्त सेन, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार , आरक्षी गोविंद, महिला आरक्षी रुवीना तथा स्थानीय बचाब दल एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स और एसोसिएशन कुल्लू मनाली जिसका नेतृत्व  जोगी कर रहे थे और यह रेस्क्यू दल विदेशी महिला का रैस्क्यु करने के लिए रवाना हुए । ओल्ड मनाली से लगभग 2-दो-तीन घण्टे का पैदल ट्रैक करने के बाद पुलिस टीम व स्थानीय बचाव दल मौका पर पहुंची, जहां से  विदेशी महिला वारा लिट्विनोव को स्टेचर की मदद से मिशल अस्पताल मनाली लाया गया है । विदेशी महिला की स्थिति गम्भीर  है, जिसका ईलाज मिशन अस्पता

मनाली के साथ लगते गांव धराणु में भालू का आतंक,सेब के पेड़ों को पहुंचाया नुकसान

राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली । मनाली के साथ लगती चचोगा पंचायत के धराणु गांव क्षेत्र में भालू ने आतंक  मचा रखा है । जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी देते हुए गुड्डू ठाकुर ने बताया की धराणु गांव के साथ लगते इलाके में एक मादा भालू और उसके बच्चों ने आतंक मचा रखा है। जिससे लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है साथ ही पालतू पशुओं को भी खतरा बना हुआ है । ठाकुर ने बताया की वह मनु शर्मा के सेब के बाग की देख भाल करते हैं मंगलवार की शाम एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ बगीचे में आई और सेब और प्लम के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया । गुड्डू ने बताया कि वह मादा भालू अपने बच्चों के साथ इसी स्थान पर घूम रही है जिससे पशुओं के लिए  घास काटने वाले लोग भी डर - डर केघास काटने के लिए बगीचे में जा रहे हैं । उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से मादा भालू और उसके बच्चों को पकड़ने और सुरक्षित स्थान पर ले जाने का आग्रह किया है ।

रावमा पाठशाला बाहंग में अंडर 14 छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

                                 राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली ।  रावमा पाठशाला बाहंग  में अंडर 14 छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने खेलों का विधिवत शुभारंभ किया। खेलों का शुभारंभ करने के बाद विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पाठशाला में नव निर्मित वनस्पति वाटिका का शुभारंभ किया तथा वाटिका में पौधरोपण भी किया। विधायक ने छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दी और खेल की भावना से खेलने की बात कही। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व में गुणात्मक शिक्षा पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर भाग लें। इससे पहले स्कूल आने पर प्रधानाचार्य आशा नेगी ने मुख्य अतिथि विधायक भुवनेश्वर गौड़ का स्वागत किया और उन्हें स्कूल की समस्याओं बारे अवगत करवाया। भुवनेश्वर गौड़ ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता के मार्च पास्ट में नग्गर ब्लोक में रावमा पाठशाला कटराई स्कूल विजेता रहा। रावमा पाठशाला के उप प्रधानाचार्य एवं मंच संचालक पन्ना लाल ठाकुर ने कहा कि अडंर 14

माउंट युनुम चोटी को फतह करेंगे एनसीसी के कैडेट्स

  देशभर के 19 कैडेट पहुंचे मनाली, लेंगे पर्वतारोहण का प्रशिक्षण राज अग्रवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, मनाली:  6111 मीटर ऊंचाई पर हिमाचल के लाहुल स्पीति में स्थित माउंट युनुम चोटी को फतह करने के लिए देशभर से एनसीसी के कैडेट मनाली पहुंच गए है। एनसीसी की ओर से पर्वतारोहण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 6111 मीटर ऊंची माऊंट युनुम चोटी को फतह किया जाएगा। इस टीम मे 19 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। जिनमे 11 लड़कियां शामिल है। इस टीम का नेतृत्व कर्नल अमित विष्ट (सेना मैडल) कर रहे हैं। अभियान के  पहले पड़ाव मे यह कैडेट्स मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मे दस दिनों का विशेष प्रशिक्षण लेंगे। अमित बिष्ट ने बताया कि इस टीम मे पांच अफसर, 19 कैडेट्स, और 14 स्टाफ शामिल हैं।  17 मई को इस टीम को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने डीजी एनसीसी गुरवीर पाल सिंह की उपस्थिति मे हरि झंडी दिखाकर रवाना किया था। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान में प्रशिक्षण लेने के बाद यह टीम 15 जून को माउंट युनुम को फतह करने के लिए रवाना होगी।  बोक्स,,,, माउंट युनुम चोटी को फतेह करने के लिए ट्रेक भरतपुर से शुरू