सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मोदी सरकार के सारे फ़ैसले किसानों के हित में: अनुराग ठाकुर

  ममता राज में बंगाल में ना महिलाएँ सुरक्षित हैं ना मीडिया: अनुराग ठाकुर  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   नई दिल्ली:  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से किसान आंदोलन और संदेशखाली पर बातचीत की। किसान आंदोलन पर पूछे गए प्रश्नों के जवाब में श्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "किसान को समृद्ध, सशक्त व उन्हें आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए मोदी सरकार ने हर ज़रूरी कदम उठाए हैं, आगे भी निर्णय किसानों के हित में ही लिया जायेगा। अभी पहले चार चरणों की बातचीत में मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण चंडीगढ़ जाकर किसानों से मिल बैठकर विस्तृत और सकारात्मक परिचर्चा कर चुके हैं। मोदी सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आगे भी हम चर्चा के लिए हमेशा तैयार हैं। हम सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए कि हिंसा, आगजनी ना हो और किसी को भी जान माल का नुकसान ना पहुंचे।" श्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि हमने कल ही गन्ने की कीमत 315 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल की है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 8% की बढ़ोतरी है जिस पर

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने डेलॉइट की ग्लोबल लग्जरी रैंकिंग में 19वां स्थान हासिल किया; भारत में लिस्ट में टॉप पर

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, दिल्ली:   लीडिंग ज्वेलरी रिटेलर में से एक, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ग्लोबल पॉवर्स ऑफ लग्जरी गुड्स 2023 रैंकिंग में 19वां स्थान हासिल किया है। ब्रांड ने देश के लग्जरी मार्केट में अपने प्रभुत्व की पुष्टि करते हुए भारत में टॉप पोजिशन हासिल की है। डेलॉइट ग्लोबल पॉवर्स ऑफ़ लग्जरी गुड्स रैंकिंग लिस्ट ज्वेलरी, ऐपरल्स, वॉचेस और ब्यूटी प्रोडक्ट की ग्लोबल सेल और ब्रांड वैल्यू का आकलन करके बनाई जाती है। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के ग्लोबल सेल्स और ब्रांड मूल्य में शानदार परफॉर्मेंस ने इसे इस विशिष्ट सूची में पहुंचा दिया है, जो ब्रांड के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। डेलॉइट की रिपोर्ट भारत के ज्वेलरी रिटेल सेक्टर में डायनेमिक बदलावों पर प्रकाश डालती है, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, जहां मलाबार गोल्ड एंड डायमंड फ्रंट रनर के रूप में उभरा है। उत्कृष्टता के तीस वर्षों का जश्न मनाते हुए, ब्रांड कंटेम्प्रेरी और ट्रेडिशनल दोनों  ज्वेलरी स्टाइल का का व्यापक संग्रह पेश करता है। विश्वसनीयता और प्रामाणिकता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता ने मलाबार गोल्ड एंड डाय

गढ़वा से लापता बालक ओबरा में मिला, उसके पिता को किया सुपुर्द।

  नित्यानंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, ओबरा,सोनभद्र:  ग्राम-  सोनपुरवा, जिला-गढ़वा, झारखण्ड से दिनांक 18-02-2024 को लापता बालक प्रियशु कुमार गिरी पुत्र नवल गिरी उम्र 12 वर्ष भटक कर किसी तरह ओबरा में आ गया था।जिसकी खोजबीन उसके पिता द्वारा की जा रही थी।उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना गढ़वा में दर्ज कराई थी।जिसके संबंध में उनको सूचना मिली कि उनका लड़का थाना ओबरा अंतर्गत मिला है जो कि से०8 निवासी पुष्पा देवी के पास सुरक्षित है।यह जानकर पिता नवल गिरी ओबरा थाने पे अपने बेटे को लेने पहुँचे और उसे साथ ले गए।इस नेक कार्य के लिए सबका बहुत आभार प्रकट किया।मौके पर पुष्पा देवी और सभासद अरशद मौजूद रहे।

युवक ने लगाया मौत को गले

  अनिल गुप्ता लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सम्भल:   रजपुरा थानान्तर्गत ग्राम केसरपुर में रात्री में रोहित कुमार  आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र सिंह गौतम निवासी ग्राम केसरपुर ने केसरपुर हैमदपुर गांव के बीच जंगल में शीशम के पेङ पर लटक कर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली, जंगल में आवारा गौवंसीय पशुओं से गेंहू की फसल रखाने पहुंचे तो एक किसान ने शीशम के पेङ पर लाश लटकी हुई देखी तो आसपास के और किसान आ गए तथा डायल 112 पुलिस को फोन किया। रात्री 11 बजे केसरपुर के किसी किसान ने पहचान कर रोहित कुमार के परिवार वालों को फोन किया तो परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए तथा परिवार वालों ने रोहित को किसी ने मारकर आत्महत्या का रूप देने को पेङ पर लाश लटका दिया है। रजपुरा थाना पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम को भेज दी गई है और जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार वालों ने आज दिनांक 19/02/2024 को रोहित कुमार का अंतिम संस्कार अनूपशहर गंगाघाट पर सायं 6 बजे कर दिया है रोहित चार भाईयों में सबसे छोटा था शादी की बात चीत चल रही थी। इस घटना से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

कुमारसैन की ग्राम पंचायत शैहला के प्रगतिशील बागवान राकेश कंवर (बंटी) का युवाओं को संदेश।

  सुशील कश्यप, लोकल न्युज आफ इंडिया, तहसील कुमारसैन की ग्राम पंचायत करेवथी के गांव शैहला के प्रगतिशील बागवान राकेश कंवर ने अपने क्षेत्र में सेब की परंपरागत खेती को छोड़कर प्रेम चौहान शैनटू की तकनीक पर आधारित खेती  की शुरूआत कर क्षेत्र के लोगों के लिए एक मिसाल बन कर सामने आए है। उन्होंने इस सेब की   खेती का आरम्भ लगभग एक वर्ष पूर्व तीन बीघा जमीन पर  प्रेम चौहान की दिशा-निर्देश अनुसार शुरू किया। कंवर ने कहा कि सेब की इस खेती से कम जमीन में ,कम लागत पर ,अधिक पैदावार व अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने   अपने खेत में विभिन्न वैरायटी के सेब के पौधे सिडलिग पर लगा रखे है।उनका कहना है कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बागवानों के लिए यह तकनीक वरदान साबित होगी। कंवर नें युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ उन्हें बागवानी क्षेत्र में भी बड़चड़ कर भाग लेना चाहिए ,साथ ही साथ बागवानी को रोजगार के रुप में आगे लाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए व नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि  बागवानी के क्षेत्र में युवाओं को आपार उज्जवल भविष्य की संभावनाए व्याप्त है।

लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की प्रभावित पंचायतों के किसानों व मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर नीरथ मे किया विरोध प्रदर्शन

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल किसान सभा,सी आई टी यू ने संयुक्त रूप से अखिल भारतीय किसान संयुक्त किसान मंच व संयुक्त ट्रेड यूनियन के भारत बंद  के आह्वान पर लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की प्रभावित पंचायतों के किसानों व मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर नीरथ मे विरोध प्रदर्शन किया गया।इस प्रदर्शन में लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूर भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे।         इस विरोध प्रदर्शन को राकेश सिंघा,डॉ ओंकार शाद,किसान सभा जिला अध्यक्ष प्रेम चौहान,जिला महासचिव देवकी नंद,किसान सभा जिला सचिव पूर्ण ठाकुर,सीटू जिला कमेटी सदस्य रणजीत,लुहरी हाइड्रो प्रॉजेक्ट यूनियन के अध्यक्ष कपिल,देलठ पंचायत की पूर्व प्रधान कृष्णा राणा,हिमाचल उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दलीप कायथ,देहरा पंचायत की प्रधान सरोज वाला ने संबोधित किया।         वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट की प्रभावित पंचायत के लोग व लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण मे काम कर रहे मजदूर पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, इन मांगों को पहले भी कई

चुनावों में ओड़िशा पुलिस और सरकारी कर्मचारियों के बजाय हो पीठासीन और मतदान अधिकारियों की नियुक्ति:भारतीय विकास परिषद

  जोगेश कुमार बेहरा, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, भुवनेश्वर:   भारतीय विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुरेंद्र पाणिग्रही ने कहा कि ओड़िशा में आगामी 2024 चुनाव को स्वतंत्र , निष्पक्ष बनाने के लिए 8.11.23 को चुनाव आयोग, गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय से मांग की गई कि आगामी 2024 चुनावों में ओड़िशा में पुलिस और अन्य जिलों के सरकारी कर्मचारियों के बजाय पीठासीन और मतदान अधिकारियों की नियुक्ति की जाए , लेकिन 05.01.24 से गृह और कानून विभाग ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा ।  40 दिनों तक केंद्र सरकार ने कोई कार्रवाही नहीं की तो 15 दिनों के अंदर भारतीय विकास परिषद न्यायालय की शरण लेने को बाध्य होगी ।  पिछले चार आम चुनावों अर्थात् 2004, 2009, 2014 और 2019 की रिपोर्ट दी गई हैं । ओड़िशा के 30 जिलों में, सत्तारूढ़ बीजू जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हैं और पार्टी व्यवसाय में शामिल हैं । पार्टी के विधायक और सांसद टिकट के नामों की सिफ़ारिश कर रहे हैं और प्रस्तावित प्राथी से भारी रकम इकट्ठा कर रहे हैं ,   इतना ही नहीं सांसद और विधायक