सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

महिनों से ट्रान्सफार्मर खराब ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल्द मरम्मत की उठाई माँग

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर/ दुद्धी:  दुद्धी विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत झारो खुर्द के खुर्शी टोला में ट्रान्सफार्मर महिनों से खराब पडा़ है ग्रामीणों जिससे गर्मी के मौसम में पेयजल संकट, घरों में अन्धेरा, विषैले जानवरों से भय, पठन - पाठन इत्यादि समस्याओं से ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों द्वारा शिकायत पत्र के माध्यम से मुख्य अभियन्ता दुद्धी व अन्य सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत  की फिर भी कोई असर नहीं होने से ग्रामीणों ने रोष व्याप्त है जिससे रविवार को सांकेतिक प्रदर्शन कर  ग्रामीणों ने ट्रान्सफार्मर मरम्मत करवाकर विद्युत बहाली करने की माँग की ग्रामीणों में राम प्रसाद, अशोक, शंकर, हरिकिशुन, सोनकुवँर, गुलाब, कलावती देवी, चन्द्रमणि,राम किशुन इत्यादि ने कहा कि शादी विवाह इत्यादि में भी बिजली न होने से विभिन्न समस्याऐ हो रही है ग्रामीणों ने तत्काल समस्या समाधान की माँग की/

एबरलोर ने अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के साथ पेश किया द क्वेस्ट

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ: - एबरलोर द्वारा प्रस्तुत द क्वेस्ट कलात्मक प्रदर्शन की जटिलताओं का पता लगाने की दिशा में एक प्रयास है। इस प्रख्यात अभिनेता ने मुंशी प्रेमचंद की उत्कृष्ट कृति शतरंज के खिलाड़ी को अपने अनूठे अंदाज से पढ़कर वहां उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कहानी शतरंज के खेल पर आधारित है जिसे अवध दरबार के दो निरर्थक दरबारी खेलते हैं, इस कहानी को एक रूपक के रूप में इस प्रकार पस्तुत किया गया है कि किस तरह अंग्रेजों ने भारतीय शासकों को मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया था। शाह के पढ़ने से इस क्लासिक शॉर्ट स्टोरी का हास्य और तीखी विडम्बना सामने आई। वाचन के बाद नसीरूद्दीन शाह और अनुभवी पत्रकार अंकिता मुखर्जी के बीच प्रेमचंद की कहानी और स्क्रीन और मंच पर साहित्यिक पात्रों को निभाने की जटिलताओं और पेचीदगियों पर चर्चा की गई। उन्होंने अपनी कुछ क्लासिक जैसे जुनून, मासूम, मिर्च मसाला और इस्मत चुगताई और सआदत हसन मंटो के लेखन पर आधारित नाटकों में काम करने का अपना अनुभव साझा किया। चर्चा के दौरान नसीन के श्याम बेनेगल सहित अन्य दिग्गजों के साथ काम करने के कई किस्से सामने

एसबीआई कार्ड ने एसबीआई कार्ड माइल्स लॉन्च किया

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लुधियाना  :- एसबीआई कार्ड ने ट्रैवेल पर आधारित अपने पहले ट्रैवेल-फ़ोकस कोर क्रेडिट कार्ड, एसबीआई कार्ड माइल्स के तीन वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इस कार्ड का उद्देश्य हर तरह के यात्री के लिए भरपूर यात्रा लाभ मुहैया करवाना है, फिर चाहे वे सफ़र करने की चाह रखने वाले हों, लगातार उड़ान भरने वाले हों या फिर यात्रा करने के शौकीन हों। एसबीआई कार्ड माइल्स आकर्षक फ़ीचर्स का ऑफ़र देता है जिनमें ट्रैवल क्रेडिट को एयर माइल्स और होटल पॉइंट्स में बदलने के साथ-साथ हर ट्रैवेल बुकिंग पर ऐक्सेलरेटेड रिवॉर्ड और एयरपोर्ट लाउंज ऐक्सेस शामिल हैं। यह कार्ड रीडेम्पशन के पूर्ण विकल्प के साथ कार्डहोल्डर्स को सशक्त बनाते हुए एयर विस्तारा, एयर इंडिया, स्पाइसजेट, एयर फ़्रांस-केएलएम, एतिहाद एयरवेज़, एयर कनाडा, थाई एयरवेज़, क्वांटास एयरवेज़, आइटीसी होटल, आइएचजी होटल और रिज़ॉर्ट्स सहित 20 से ज़्यादा एयरलाइन और होटल ब्रैंड्स के साथ पार्टनर हैं, जिनमें ऐकॉर भी शामिल है। लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ श्री अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि हमारे ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण ने हमेशा हम

सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता बीजद छोड़कर भाजपा में हुए शामिल

  जोगेश कुमार बेहरा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भुवनेश्वर:   गुरुवार 25 अप्रैल को रणपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए । प्रदेश चुनाव प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर , वरिष्ठ नेता सुरमा पाढ़ी , राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा , प्रदेश प्रवक्ता सज्जन शर्मा ने पुरी लोकसभा रानापुर में बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नए सदस्यों का उत्तरी पहनाकर स्वागत किया । विधानसभा मंडली की विभिन्न पंचायतें- गोपालपुर, बादीपोरदा, नरेंद्रपुर, बारासाही, हरिहरपुर और बलभद्रपुर बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिश्रण महोत्सव में बलभद्रपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य शरत कुमार प्रधान अपने समर्थकों के साथ श्री प्रधान प्रदीप कुमार सामंत्रे के साथ आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गये। भीमसेन प्रधान ,  अर्जुन प्रधान ब्रुंदावन प्रधान संजय साहू समिति सदस्य विभूति भूषण बारिक, पूर्व सरपंच दीनबंधु पांडा बिश्वनाथ साहू कृष्णचंद्र मुदुली , अनंत प्रधान ,  गोपबंधु बिस्वाल प्रमुख बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। गोपालपुर ग्राम पंचायत के बीजद के सं

कांग्रेस जॉन बागीपुल की बैठक सफलतापूर्वक हुई संपन्न

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  विधानसभा क्षेत्र आनी के अंतर्गत बागीपुल जोन में कांग्रेस पार्टी की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।बैठक यूपेंद्र कांत मिश्रा के मार्गदर्शन के अनुसार की गई जिसमें जोन अध्यक्ष नीरत बरामटा और छाया ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की और अन्य सभी कार्यकारिणी सदस्यों भी उपस्थित रहे। जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर  चर्चा की गई कि किस तरह से हमने अपनी पार्टी को मजबूत करना है। इस बैठक में विशेष रूप से गंगा राम, संदीप, रूपा, संजय, संजीव, बालकृष्ण, धर्मदास, हीरा लाल, कमल भारती, नरेश कुमार आदि ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

एनसीसी यूनिट कशोली ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली,एनसीसी यूनिट ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस धूमधाम से मनाया! यह जानकारी देते हुए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अजीत  डोगरा ने बताया कि खंड निरमंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली के एनसीसी यूनिट द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस अवसर पर  प्रवक्ता हिंदी भारती वर्मा ने एनसीसी कैडेट व सभी बच्चों को भारत में पंचायती राज व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा ग्राम पंचायत  में होने वाले विकास कार्य, मनरेगा व अन्य योजनाओं के बारे में  महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की!  इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया! सभी कैडेट ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई  भी की! इस अवसर पर विद्यालय के लिपिक महेंद्र शुक्ला ने अपने संबोधन में  कहा कि  भारत में पंचायती राज व्यवस्था के बारे में सभी एनसीसी कैडेट्स  को जानकारी हासिल करनी चाहिए, और साथ में पंचायत के माध्यम से होने वाले विकास कार्य के बारे में भी जानका

हंस फांउडेशन ने ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल शिवान मे लगाया स्वास्थ्य शिविर।

  सुशील कश्यप, लोकल न्युज आफ इंडिया, द हंस फाउंडेशन संस्था द्वारा कुमारसैन के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल शिवान में निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य  जांच शिविर का आयोजन किया गया ।  इस दौरान स्कूल के छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों सहित 133 का स्वास्थ्य जांचा । इस दौरान बच्चों के एच् बी टेस्ट भी किये गए तथा निःशुल्क दवाओं कावितरण भी किया गया।  सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार  ने जानकारी देते हुए बताया कि द हंस फाउंडेशन रामपुर ब्लॉक के  विभिन्न दुर्गम  क्षेत्रों में घर द्वार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही है तथा साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करवा रही है ।इस शिविर  में इकाई के चिकित्सक डॉ रोहित रतन, फार्मासिस्ट अंजली, लैब तकनीशियन कैलाश तथा पायलट कृष्ण सहित स्कूल प्रबंधन मौजूद रहा। हंस फांउडेशन ने ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल शिवान  मे लगाया स्वास्थ्य शिविर। लोकल न्युज आफ इंडिया। सुशील कश्यप। द हंस फाउंडेशन संस्था द्वारा कुमारसैन के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल शिवान में निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य  जांच शिविर का आयोजन किया गया ।  इस दौरान स्कूल के छात्रों, श