सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

काम करने वाले 65 प्रतिशत लोग नींद से संबंधित समस्याओं से गुजर रहे है और योग व मेडिटेशन का सहारा ले रहे है - डा. दीपक मित्तल

 प्रिया पटवाल,

लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,


 

होशियारपुर: वेलनेस रिट्रीट और रिसर्च सेंटर- डिवाइन सोल योगा (डीएसवाई) का मानना है कि लगभग 65 प्रतिशत कामकाजी प्रोफेसनल्स इस समय नींद से संबंधित समस्याओं को मैनेज करने के लिए योग और मेडिटेशन पर ध्यान दे रहे हैं। डीएसवाई रिट्रीट में रिस्टोरेटिव थैरेपी का लाभ उठाने वाले 70 प्रतिशत कामकाजी लोग हैं, और इस समय उनमें से कम से कम 65 प्रतिशत लोग तनाव और अपनी गतिहीन लाइफस्टाइल के कारण नींद से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

डीएसवाई स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने में योग और मेडिटेशन जैसे प्राचीन रिस्टोरेटिव थैरेपी की प्रभावकारिता को साबित करने के लिए व्यापक अध्ययन करता है।  इस तरह के अध्ययन के निष्कर्ष इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि कैसे थैरेपी तनाव को कम करने में मदद करती है।  वे इस बात पर भी जोर देते हैं कि कैसे ज्यादा काम करने वाली आबादी जो गतिहीन लाइफस्टाइल जीते है, उन्हे नींद से सम्बंधित समस्या होती है तो उन्हे इन समस्याओं से कैसे निजात दिलाई जाए। इसके अतिरिक्त डीएसवाई के वेलनेस प्रोग्राम हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड, पीसीओडी, डायबिटीज, अनिद्रा और पीठ और जोड़ों के दर्द से पीडि़त लोगों की मदद करते हैं।  

डिवाइन सोल योगा के फाउंडर डॉ दीपक मित्तल ने कहा कि डिवाइन सोल योगा हमेशा से इस बात पर जोर देता रहा है कि हमारे द्वारा चुने गए रिक्युपेरेटिव थैरेपी का उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन में बदलाव लाया जा सके। हमने अध्ययन किया है कि हमारे पास जो भी लोग आते हैं उनमें से 70 प्रतिशत कामकाजी होते हैं। अब हमें यह भी पता चला है कि इस आबादी का लगभग 65 प्रतिशत हिस्सा नींद से संबंधित विभिन्न समस्यायों से पीडि़त है। ये पीडि़त लोग 25 से 50 वर्ष के आयु वर्ग के है। इनमे से 30 प्रतिशत महिला और 70 प्रतिशत पुरुष हैं। उनकी समस्या का मूल कारण तनाव और नींद संबंधी डिसऑर्डर हैं। ये समस्याएं उनकी डेस्क-बाउंड लाइफस्टाइल से उत्पन्न होती हैं। पर्याप्त मात्रा में नींद न लेने के कारण कई लोग अत्यधिक थकान और चिड़चिड़ेपन का अनुभव करने लगते हैं। इस वजह से उनकी याददाश्त, संज्ञानात्मक कार्य, स्मृति और काम करने के तरीके में भी बाधा पहुंचती है। 

डीएसवाई की रिस्टोरेटिव थैरेपी की वजह से इस थैरेपी में हिस्सा लेने वाले लोगों को उनके तनाव और नींद संबंधी समस्याओं पर काबू पाने में मदद की है। इन रिट्रीट प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले लोगों की मानसिक और शारीरिक शक्ति को योग, लाफ्टर थैरेपी और रिक्युपेरेटिव थैरेपी के सावधानीपूर्वक अभ्यास से बढ़ाया जाता है। ये थैरेपी प्रत्येक व्यक्ति को मन, शरीर और आत्मा के पूर्ण संतुलन में मदद पहुंचाते हैं और ज्यादा सहज महसूस करते हैं।

डॉ दीपक मित्तल ने आगे कहा कि नींद से सम्बंधित समस्या से पीडि़त लोगों के लिए योग निद्रा थैरेपी अद्भुत रूप से काम करती है। यह थैरेपी एक अनूठी रिस्टोरेटिव तकनीक है जिसमें नींद का उपयोग हीलिंग प्रोसेस के लिए मेडिटेशन प्रक्रिया के रूप में किया जाता है। ये योग आसन न केवल आरामदायक नींद प्रदान करते है बल्कि तनाव को भी कम करते है। जब इस थेरेपी को अन्य रिस्टोरेटिव थैरेपी के साथ किया जाता है, तो इसे करने वालो को माइंडफुलनेस प्राप्त होता हैं और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता हैं। हम उन्हें सोने से पहले कुछ घंटों के लिए फोन और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों से दूर रहने की भी सलाह देते हैं क्योंकि इन उपकरणों से निकलने वाली नीली रोशनी आरामदायक नींद को आने में बाधा डालती है। हम यह भी सलाह देते हैं कि लोग सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे स्क्रॉल करने से बचें क्योंकि अब लोग लगभग पूरे दिन डिजिटल रूप से समाचार, फिल्में और हिंसक शो को देखते हैं जिससे उनकी नींद की गुणवत्ता प्रभावित होती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे