सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बच्चों और अभिभावकों के साथ यह कैसा जातिगत भेदभाव कर रहा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देऊगी?

 


  • शिक्षा के क्षेत्र में नम्बर एक राज्य हिमाचल प्रदेश निरमण्ड खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देऊगी में खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान अनुसूचित जाति के बच्चों व अभिभावकों के साथ किया गया जातिगत भेदभाव।


लोकेन्द्र सिंह वैदिक/गब्बर सिंह वैदिक,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,



हिमाचल: जाति प्रथा समाज की एक विकट समस्या है। इसके कारण समाज में असमानता,एकाधिकार,विद्वेष आदि दोष उत्पन्न हो जाते हैं।जाति प्रथा की सबसे बड़ा दोष छुआछूत की भावना है। इसके कारण संकीर्णता की भावना का प्रसार होता है। और सामाजिक राष्ट्रीय एकता में बाधा आती है।


जाति प्रथा का अर्थ वर्ण व्यवस्था का प्रारंभिक आधार कर्म था।किन्तु कालान्तर में वर्ण कठोर होकर विभिन्न जातियों में परिणत हो गये। तथा जाति का आधार विशुद्ध रूप से जन्म हो गया।वैदिक साहित्य में जाति प्रथा का कोई उल्लेख नहीं मिलता।

जातिवाद के चलते व्यक्ति की निष्ठा अपनी जाति तक सीमित हो जाती है। वह जातीय हित को सामाजिक हित से श्रेष्ठ समझता है।जिसकी वजह से वह उसकी पूर्ति मे जायज या नाजायज ढंग से लगा रहता है। इससे समाज मे सामुदायिक भावना का ह्रास होता है। सामुदायिक भावना के ह्रास से सामाजिक एकता कमजोर होती है।


दुनिया चांद को छोड़कर आज मंगल ग्रह पर बसने की तैयारी में है।लेकिन भारतवर्ष आज भी जातिवाद,छुआछूत और भेदभाव की जड़ों में जकड़ा है।पूरे संसार मे सनातन धर्म(हिंदू धर्म)सबसे पुराना धर्म है।लेकिन रुढ़िवादिता,अंधविश्वास,जातिवाद और भेदभाव की वजह से आज अल्पसंख्यक के कगार पर है।ब्लड बैंक में रक्त लेते हुए,ना तो जाति पूछी जाती है।और ना ही धर्म पूछा जाता है।जब अपनी हवस मिटानी हो तो तब भी जाति और धर्म का कोई लेना देना नही होता।लेकिन जब बात शादी विवाह की आती है,तो तब धर्म,गोत्र और जाति का विशेष महत्व रहता है।


किसी भी राजनीतिक दल ने इसको मिटाने के लिए आजतक कोई भी ठोस कदम नही उठाये हैं।क्योंकि उन्होने अपने वोट बैंक के लिए ब्राह्मण समाज,क्षत्रिय समाज,अनुसूचित जाति मोर्चा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा आदि जाती के नाम पर कई संघठन चलाये हैं।इतिहास गवाह है,कि इन्ही व्याधियों की वजह से आज तक हिन्दू धर्म के लोगों ने धर्म परिवर्तन किए हैं।वो दिन दूर नही अगर इन कुरीतियों को ना मिटाया जाए,तो आने वाले समय मे हिंदू सिर्फ नाम मात्र रहेगा।


निरमंड खण्ड के अंतर्गत राहनु पंचायत के राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देऊगी में जातिवाद,भेदभाव और छुआछूत का मामला सामने आया है।जहां से देश निर्माण के लिए छात्र तैयार हो कर निकलेगा।वहाँ पर जातिवाद और छुआछूत की जड़ें और भी गहरी होती जा रही है।यहाँ पर अनुसूचित जाति के बच्चों के साथ भेदभाव किया जाता है।इन समुदाय के बच्चों को कभी टॉयलेट साफ करने लगाया जाता है।दूसरे समुदाय के लोगों को सब जगह छोड़ा जाता है।लेकिन अनुसूचित जाति के बच्चों को किचन आदि में नही जाने दिया जाता है।


जब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देऊगी में लड़कियों के अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खण्ड स्तर पर 5/07/2022 से लेकर 7/07/2022 तक किया गया।तो जातीगत भेदभाव धड़ल्ले से किया गया।पाठशाला के कुछ अध्यापकों द्वारा अनुसूचित जाति के बच्चों को मैस में जाने से रोका गया।जबकि दूसरे समुदाय के बच्चों व अभिभावकों को जाने दिया जा रहा था।


एस एम सी के मेम्बर और अभिभावक अगले दिन जब मैस की जांच करने गए तो अध्यापक महेन्द्र बिष्ट और हेमचन्द ने अनुसूचित जाति के लोगों को मैस में जाने से रोक दिया।जब मामला बहुत गरमाया तो इसे शांत करने की कोशिश बहुत की गई।अनुसूचित जाति के बच्चों व अभिभावकों को यह कहकर डराया गया,कि तुमने पढ़ने तो इसी पाठशाला में आना है।यह बयान और जानकारी स्थानीय जनता और बच्चों ने दी है।यह थी शिक्षा के क्षेत्र में नम्बर एक विद्यालय देऊगी स्कूल की दासतान जहाँ पर पढ़ाई के साथ जातिवाद,भेदभाव व छुआछूत भी परोसा जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे