सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाढ़ शरणालय का निरीक्षण, प्रशासन ने दिया आश्वासन

  नरेंद्र सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया मथुरा. जिला अधिकारी ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए बनाए गए लक्ष्मी गार्डन मैरिज होम शरणालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शरण लिए हुए लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भोजन और अन्य व्यवस्थाओं की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं भोजन की जांच की और उपस्थित परिवारों से संतोषजनक प्रतिक्रिया प्राप्त की। प्रभावित परिवारों ने अपनी व्यथा साझा की और मदद की आवश्यकता पर बल दिया। जिलाधिकारी ने सभी को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मथुरा उनकी सेवा में हर समय तैयार हैं । उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा की इस घड़ी में किसी को भी अकेला नहीं छोड़ा जाएगा और राहत व पुनर्वास कार्य लगातार जारी रहेंगे। इस निरीक्षण से बाढ़ पीड़ितों को जहां राहत की उम्मीद जगी है, वहीं प्रशासन की ओर से संवेदनशीलता और तत्परता का स्पष्ट संदेश भी गया है।

सनकी युवक ने धारदार हथियार से किया एक बेजुबान गौ वंश की हत्या : गिरफ्तार

  अरबिंद गुप्ता  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  बीजपुर /सोनभद्र.  मामला थाना क्षेत्र बिजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बघाडू के टोला पर्वबतवा का है जहां एक युवक ने मानवता को शर्मसार करते हुए बेजुबान गौ वंश के साथ क्रूरता भरी कारनामे को अंजाम दिया है। पुत्र के इस कारनामे से नाराज पिता बिहारी लाल ने पुलिस को तहरीर दे कर बताया कि उनका 28 वर्षीय पुत्र रामजियावन जंगल से एक लावारिस बछिया पकड़ कर घर लाया और धारदार हथियार से काट कर शव को ठिकाने लगा दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक और उनके नेतृत्व में गठित टीम तत्काल सक्रिय हुई और मौका मुआयना कर जाँच पड़ताल शुरू कर दिए आरोपी की तलाश जारी थी कि इसी दौरान आरोपी रामजियावन मौका देख कहीं भागने की फिराक में चौक चौराहे का चक्कर काट रहा था कि अचानक पुलिस की नजर पड़ गई और सक्रिय पुलिस के जवानों ने बगैर देर किए युवक को धर दबोचा और पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और बछिया की हत्या में उपयोग किए गए विभिन्न वस्तुओं को भी छिपा कर रखा था अभियुक्त की निशानदेही पर धारदार हथियार जैसे कुल्हाड़ी और नरकुल की रस्सी भी बरामद कर ली गयी। पुलिस ने...

नव युवक मंगल दल (बुड़ा) पिण्डारी श्री श्री दुर्गा पूजा का बैठक संपन्न हुआ : भव्य आयोजन का तैयारी तेज

अरविन्द गुप्ता  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  बीजपुर/ सोनभद्र थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुडा़ में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 03/09/2025 दिन गुरुवार को नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर जायसवाल जी के अध्यक्षता मे बैठक रखा गया जिसमे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन महापर्व पर भव्य दुर्गा पूजा के आयोजन कराने की चर्चा की गई जिसमें सर्व सम्मति  से श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के (अध्यक्ष) श्री प्रदीप जायसवाल को चुना गया व (प्रधान अध्यक्ष) श्री अरविन्द जायसवाल व श्री संदीप जायसवाल (उपाध्यक्ष) श्री प्रवीण जायसवाल श्री अश्वीन जायसवाल (कोषाध्यक्ष) श्री गुलाब चंद जायसवाल उपकोषाध्यक्ष श्री आशुतोष जायसवाल श्री अमन जायसवाल (संचालक मंत्री) श्री भुनेश्वर प्रसाद जायसवाल श्री अवधेश जायसवाल श्री रविन्द्र जायसवाल (उपसंचालक मंत्री)   श्री ओमप्रकाश जायसवाल अरविंद जायसवाल (मंत्री) श्री अनिल जायसवाल श्री जिलेदार जायसवाल श्री दीपक जायसवाल (महामंत्री) श्री सतानंन्द जायसवाल श्री विष्णु दयाल जायसवाल (संगठन मंत्री) श्री सुभाष चन्द्र जायसवाल...

पोषाहार वितरण में लापरवाही की शिकायत पर मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारी : आंगनवाड़ी हुई कार्य मुक्त

अरविन्द गुप्ता  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  बीजपुर/सोनभद्र: विकास खण्ड म्योरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा टोला दिघुल में तत्कालीन आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमति जावित्री दुबे द्वारा नियमित पोषाहार वितरण नहीं किए जाने की शिकायत पुष्टाहार विभाग को लंबे समय से मिल रहा था कि एक बार पुनः दिघुल के लाभार्थियों व ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत विभाग को भेजा गया जिसकी शिकायत पर 31अगस्त दिन रविवार पूर्वाह्न 11 बजे विभागीय अधिकारी (सी.डी.पी.ओ.म्योरपुर) औचक निरीक्षण के लिए उनके जरहा 5 आंगनबाड़ी केंद्र बरडाड पर पहुंचे तो मौजूदा लाभार्थियों ने इनकी घोर लापरवाही का पूरा दस्तूर सुनाया तथा मौके पर अधिकारी ने देखा कि आंगनबाड़ी जावित्री दुबे द्वारा बरडाड केंद्र पर वितरण हो रहा चने के दाल में पूरी तरह से घुन लगे हुए थे सी. डी. पी. ओ. ने रजिस्टर चेक किए तो रजिस्टर में वितरित नाम 48 थे जबकि मौके पर 38 लाभार्थी ही मिले जिस पोषाहार को शासन द्वारा कुपोषण से बचाने के लिए बच्चों व गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क वितरण कराया जाता रहा है वही पोषाहार जमीनी स्तर से पशुओं को खाने के योग्य भी नहीं पाया गया जिससे विभागीय...