सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिल्ली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुभाषनगर में पार्क के सौंदर्यकरण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: इसअवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास को दृढ़ संकल्पित है क्षेत्र की सड़कें, नालिया व पार्को का निर्माण व सौंदर्यकरण हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि सुभाष नगर में यह पार्क दर्शनीय होगा, पार्क की चारों तरफ से बाउंड्री, हॉर्टिकल्चर, झूले, ट्रैक, हाई मास्ट लाइट आदि कार्य करवाए जाएंगे। पार्क के सौंदर्यकरण के बाद सभी को घूमने तथा बच्चों को खेलने की जगह मिलेगी। इस अवसर पर स्थानीय सभासद बबीता चौधरी , अरुणा चौधरी ,सुमन देवी, रीना तोमर ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई , युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला महामंत्री अंशुल शर्मा उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर , मंत्री सोनिया अरोरा , उपाध्यक्ष पवनदीप,अरुण पंडित , सुभाष चौधरी ,पवन शर्मा , महावीर चौधरी,सुरेश मोहन ,विशाल सिंह ,रोहित चौहान, हनी सिंह , सोनू सैनी, सौरभ सक्सेना ,मनीष कुमार ,नवीन ,भरत, उमेश ,मनोज नेगी ,सतनाम,जसवंत नेगी, अर्जुन रावत,चमन लाल,पाल सिंह,बलदेव सिंह,जे पी शर्मा, गुलशन,बाबूराम,श्रीमती विष्णु सिंह ,श्रीमत

सुबोध उनियाल के प्रदेश की जनता को हरामखोरी की आदत को बताया दुर्भाग्यपूर्ण किया पुतला दहन

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: आम आदमी पार्टी ने राष्टीय चैनल की डिबेट में  कृषि मंत्री और सरकार के  शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल द्वारा फ्री की सुविधाओं को जनता के लिए हरामखोरी बताने पर विरोध जताते हुए भगत सिंह चौक पर पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने बताया कि एक  टीवी चैनल की डिबेट में सुबोध उनियाल का बयान प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात है। हम सुबोध उनियाल के बयान की निंदा करते है । सुबोध उनियाल विधायक ही नही बल्कि सरकार के शासकीय प्रवक्ता भी हैं इसलिए उनका ये बयान बीजेपी का बयान है।बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है । इनके विधायक , मंत्री स्वयं फ्री का लाभ लेते है ।पर जब यही सुविधाएं जनता को मिलती है तो इनको साँप सूंघ जाता है । दोनों प्रमुख पार्टियो ने जनता का दोहन करने का काम किया है। ऐसे नेताओं को जनता चुनाव में सबक सिखाने जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि बीजेपी के नेता अपना खोता जनाधार देखकर बौखला गए है इसलिए अन्तर्गल बयानबाजी कर रहे है। 60 पार का नारा देने वाली बीजेपी अपने विधा

उत्तराखंड को कलंकित कर रहा सरकार का कार्यकाल- विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा

  *खनन को लेकर मंत्रियों की मनमानी से अधिकारियों में विद्रोह जैसी स्थिति: नरेश शर्मा,विधानसभा प्रभारी,हरिद्वार ग्रामीण* *भ्रष्टाचार और अवैध खनन हीं इस सरकार की उपलब्धि*  *उत्तराखंड को कलंकित कर रहा सरकार का कार्यकाल:नरेश शर्मा* शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार पर खनन प्रेमी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सरकार में बैठे लोग अपने राजनैतिक और निजी हित साधने के लिए अधिकारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं जो अधिकारी मंत्रियों और भाजपाइयों के मन मुताबिक गलत काम करने से मना कर देते हैं उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। मंत्रियों की मनमानी के चलते प्रदेश में सरकारी मशीनरी में विद्रोह जैसी स्थिति है जो कि राज्य में पहली बार देखने को मिल रहा है। एक बयान में सरकार की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि लैंसडौन प्रभाग के डीएफओ को पिछले दिनों हटाए जाने का मामला प्रदेश की सरकार को अपने आप ही कटघरे में खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्भ

जनता पर प्रतिबंध लगाने से पहले राजनीतिक रैलियों कार्यक्रमो पर रोक लगाए सरकारें - सुनील सेठी राष्ट्रपति को लिखा पत्र

शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार : सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बढ़ते कोरोना के दृष्टिकोण राजनीतिक कार्यक्रमो रैलियों पर रोक लगाने की मांग की। सुनील सेठी ने पत्र में लिखा कि राज्यो में रात्रि कर्फ्यू लगाए जा रहे है भविष्य में ओर पाबंदियों पर भी सरकारें निर्णय ले सकती है लेकिन उससे पहले कोरोना का विस्फोट होने की जगह राजनीतिक रैलियों पर कार्यक्रमो पर रोक लगनी चाहिए। सिर्फ आम जनता को व्यापार को प्रतिनबन्ध कर सरकारें दोहरी मानसिकता का परिचय दे रही है जो कि सरासर गलत है पूर्व लोकडाउन में भी व्यापार आमजनमानस पर रोक के बावजूद राजनीतिक कार्यकम चलते रहे रैलियां चलती रही बिना मास्क मंत्री सांसद बेकोफ घूमते रहे । सभी नियम आमजनमानस व्यापारियों के लिए ही लागू होते है जैसे कोरोना वही से फैलता है। रात्रि को कोरोना को रोकने की जगह रैलियों में रोका जा सकता है इसलिए पहले राजनीतिक कार्यक्रमो पर रोक लगनी चाहिए जिसके लिए हम राष्ट्रपति से गुहार लगाते है पत्र लिखने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम

कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस टीम द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया उत्तराखंड:  श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे महोदया द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत दिनांक 27 -12- 2021 को  अभियुक्त कैलाश चंद्र पुत्र श्री परमानंद निवासी ग्राम मैखुरा कोतवाली कर्णप्रयाग जनपद चमोली को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसका थाना हाजा पर मुकदमा एफ आई आर नंबर 47/ 21 धारा 60 EX act पंजीकृत किया गया   पुलिस टीम 1- उप निरीक्षक गगन मैठाणी 2-कांस्टेबल मुकेश राणा पुलिस स्टेशन जनपद चमोली

बाल बाल बची राहगीरों की जान

   अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  आज सुबह-सुबह तड़क के समय हरिद्वार की ओर से दिल्ली की ओर जा रहा नेशनल हाईवे पर एक ट्रक जिसका नंबर  HR 38 V 0934 है रानीपुर झाल के पुल पर पहुंचकर अचानक ट्रक के आगे वाले दोनों पहिए कमानी सहित टूटकर पीछे जाने के कारण ट्रक हाईवे पर पलट गया । जिस कारण ट्रक के आसपास से निकलती हुई गाड़ी बाल बाल ट्रक की चपेट में आने से बची ।

मेयर अशोक शर्मा के वीडियो वायरल पर AAP ने उठाया सवाल

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार पार्टी कार्यालय धनपुरा में एक प्रेस वार्ता कर हाल में ही मेयर पति अशोक शर्मा के वीडियो वायरल पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया। आप हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा ने इस पर चुटकी लेते हुए इसे शर्मसार बताते हुए इसकी निंदा की । हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा में कहा कि मेयर की शह पर मेयर पति ने फूलो का काम करने वाले एक आदमी से फूलो का टेंडर दिलवाने के नाम से 1 लाख रुपये की रिश्वत ली, जब टेंडर किसी और को मिल गया तो अंबाला वाले आदमी को धमका कर पैसे देने से मना कर रहे है। ऐसा पहला मामला नही है इससे पूर्व भी मेयर पति पर निगम के कार्यो में दखल के आरोप लगते रहे है । नगर आयुक्त द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है । मेयर पति का दखल इस कदर है कि कोई भी काम उनकी स्वीकृति के बिना मेयर हस्ताक्षर नही करती । विवादों से मेयर पति का पुराना नाता रहा है।जिस तरह मेयर पति का ऑडियो वायरल हुआ है । इसकी जांच होनी चाहिए निच्छित तौर पर कई और भ्रष्टाचार के मामले उजागर होंगे पूरे शहर को दलाली का अड्डा बनाने वाले मेयर प्रतिनिधि व म

अलाव की व्यवस्था एवं रैन बसेरों पर उचित व्यवस्था करें नगर निगम- सुनील सेठी

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। नगर आयुक्त एवं नगर निगम मेयर को सोपा ज्ञापन।।नगर आयुक्त ने आज से 21 स्थानों पर अलाव जलाने का दिया आश्वासन सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनधिमण्डल के साथ नगर आयुक्त एवं मेयर को ज्ञापन सौपकर भीषण सर्दी का प्रकोप जारी होने पर शहर में चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने एवं रैन बसेरों पर समुचित व्यवस्था की मांग की सुनील सेठी ने कहा कि भीषण सर्दी शीत लहर का प्रकोप होने पर भी अभी तक अलाव की समुचित व्यवस्था न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है बाहर भरी सर्दी में रात गुजारने वाले लोग सर्दी का शिकार हो रहे है कोई सुध लेने वाला नही इसलिए तत्काल प्रभाव से समुचित व्यवस्था होनी चाहिए महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि हर वर्ष अलाव की व्यवस्था होती आई है लेकिन इस बार शायद सर्दी निकल जाने का इंतजार नगर निगम कर रहा है बहार रात बिताने वाले असहाय लोगो से पूछो कि सर्दी में राते कैसे कटती है लेकिन असहाय लोगो की सुध लेने वाला कोई नही यही स्तिथि रैन बसेरों की है वहाँ भी

पूर्व शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी की सनातन धर्म में घर वापसी पर धर्म संसद में भैरव सेना स० के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्बारा फूलों से स्वागत

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। हरिद्वार में निकेतन आश्रम मे हो रही तीन दिवसीय धर्म संसद मे पूर्व शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी की सनातन धर्म में घर वापसी पर जितेंद्र सिंह नारायण त्यागी जी का धर्म संसद में भैरव सेना स० के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्बारा फूलों की मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। भैरव सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिले एवं भैरव सेना के पदाधिकारियों ने जितेंद्र नारायण त्यागी को हर तरह की सुरक्षा सहयोग देने का संकल्प लिया एवं किसी तरह धर्म देश के लिए भैरव सेना कार्यरत रहेगी। सनातन धर्म को मानने वाले एवं हर हिंदूवादी विचार धारा वाले व्यक्ति के साथ खड़ी रहेगी। भैरव सेना संरक्षक बाबा रामदास महाराज जूना अखाड़ा बाबा जय हिंद गिरी राष्ट्रीय सलाहकार निपुण भारद्वाज राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान राष्ट्रीय महासचिव सोनू राज उपाध्याय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उदित भारद्वाज उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय पश्चिम अध्यक्ष शक्ति राणा अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सर्वधर्म समभाव और हर समय गरीब गुरबत की लड़ाई लड़ने को तैयार रहते थे अम्बरीष कुमार

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। यूनियन भवन मायापुर में स्व पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार जी की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर स्व अम्बरीष कुमार जी की पत्नी डा प्रतिमा कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । सभा को संबोधित करते हुए अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर और हाईडल यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक टंडन ने कहा कि अम्बरीष कुमार जी की विचारधारा सर्वधर्म समभाव की थी वो हर समय गरीब गुरबत की लड़ाई लड़ने को तैयार रहते थे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और भेल ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष देवाशीश भट्टाचार्य ने कहा कि अम्बरीष कुमार हरिद्वार की राजनीति के अपरिहार्य थे पक्ष , विपक्ष के सब लोग उनकी राजनीति का लोहा मानते थे उनके साथ जिन्हें उन्हें राजनीति का एबीसीडी सिखाया वो आज हर राजनीतिक पार्टी में है मेयर पति अशोक शर्मा और यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण बालियान ने कहा कि अम्बरीष कुमार जी का व्यक्तित्व संर्धषशील रहा है हरिद्वार के हित हर आन्दोलन में उनकी भूमिका होती थी इसलिए हर तबके का व्यक्ति उनसे जुड़ा रहता था पार्षद राजीव भार्गव और धर्मपाल ठेकेदार ने कहा कि अम

उधमसिंहनगर पुलिस चोरी की 07 मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्त किच्छा पुलिस ने किए गिरफ्तार

अरशद अली लोकल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  उत्तराखंड:  दिनांक 8/12/21 को थाना किच्छा क्षेत्रान्तर्गत मंगला राईस मिल किच्छा के सामने से एक मोटर साईकिल स्पैलण्डर प्लस रजि० नं0 UK06 AQ 4714 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे। जिस पर थाना किच्छा पर वादी अनिल कुमार पुत्र नेमचन्द निवासी ग्राम बखपुर थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर की तहरीर पर FIR No 406/21 U/S 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर के दिशा निर्देश, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सितारंगज व प्रभारी निरीक्षक किच्छा के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन किया गया। उ.नि. कैलाश नगर कोटी मय पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल से लेकर रूद्रपुर तथा आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। दिनाक 15/12/21 को उ0नि0 कैलाश चंद्र मय हमराही कानि0 50 सन्तोष कुमार, कानि0 391 प्रदीप कुमार व कानि 1035 संजय जलाल कानि0 616 बृजमोहन व कानि0 597 रामेश्वर के पिपलिया चौराहे पर वाहन चैकिंग में कर रहे थे तो मुखवीर खास द्वारा सू

उत्तराखंड में सरकार आने पर स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किए जाएंगे, बाबा साहेब आंबेडकर के विचार:राजेंद्र पाल गौतम,कैबिनेट मंत्री,दिल्ली सरकार

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भगवानपुर/कलियर:  अपने दो दिवसीय दौरे पर रुड़की पहुंचे दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का आप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का भगवान पुर पहुंचते ही आप कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया । इसके बाद उन्होंने भगवान पुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते ही कहा,  बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा भारतीय संविधान में आम आदमी को वोट देने का अधिकार दिलाया है। इस उत्तराखंड प्रदेश को बने लगभग 20-21 वर्ष हो गए हैं। पिछले 21 सालों में यहां पर 5 वर्ष भाजपा तो 5 वर्ष कांग्रेस की सरकारें राज करती आई हैं। दोनों सरकारों ने राज्य को लूटने का कार्य किया है। राज्य में इन सरकारों द्वारा न तो अच्छी शिक्षा न अच्छे इलाज की व्यवस्था न युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था कर पाई । कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गौतम ने वहां जनसभा में मौजूद लोगों से पूछते हुए कहा, कि आप लोग स्वयं बताइए उत्तराखंड की भाजपा व कांग्रेस सरकारों ने आपके लिए जब कुछ किया ही नहीं तो फिर क्यों आप इन्हें वोट दे रहे हैं। उन्होंने कहा, उनके नेताओं न

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ज्वालापुर मंड़ल द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता का 75वें वर्ष का अमृत महोत्सव

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ज्वालापुर मंड़ल द्वारा स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। मालवीय धाम ज्वालापुर में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों सैनिकों तथा शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को पुष्प माला पहनाकर व शाल ओढा कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्वालापुर के वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री शिवकुमार भक्त जी ने की तथा मुख्य वक्ता के रुप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के श्रीमान कलीराम जी विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख रहे, मुख्य वक्ता ने कहा कि राष्ट् को सर्वोपरि रखते हुए सभी क्षेत्रवासियों देशवासियों को अपना आचरण रखना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन श्रीमान गुरमीत सिंह जी नगर कार्यवाह हरिद्वार नगर सेवा प्रमुख श्री मान संजय शर्मा जी व मंड़ल कार्यवाह ज्वालापुर विकास कुमार जैन एडवोकेट ने की । भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।  इस कार्यक्रम में अनेक स्वयं सेवकों तथा संघ के अनुषांगिक संगठनों तथा क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।

सत्ता में आने पर आप देगी महिलाओ को 1000 रुपये प्रतिमाह,मिठाई बांटकर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी द्वारा कल काशीपुर में हुई विशाल जनसभा में केजरीवाल की चौथी महत्वपूर्ण घोषणा  महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने पर मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई । इस अवसर पर पार्टी की जिला मीडिया प्रभारी हेमा भण्डारी ने कहा कि कल पार्टी के राष्टीय संयोजक एवम मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार द्वारा चौथी महत्वपूर्ण घोषण के तहत परिवार में 18 वर्ष से ऊपर हर महिलाओ को 1000 रुपये प्रतिमाह देगी । जिससे महिलाओ में इस  योजना को लेकर काफी उत्साह है। आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं द्वारा पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में घर घर जाकर  योजना की जानकारी दी जा रही है और मिष्ठान  वितरण कर रही है। इसके अलावा प्रदेश में आप की सरकार आने पर 5   जिले बनाएं जाएंगे जिसमे कपकोट, डीडीहाट, काशीपुर , कोटद्वार और रुड़की जिले बनाये जाएंगे। इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति सदस्य अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, सोमवीर सिंह, रघुवीर सिंह पंवार, दिनेश  कुमार एवं शाह अब्बास सम्मिलित रहे।

संत समाज द्वारा सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश के लिए बिलकेश्वर मंदिर में की महादेव की पूजा

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार :  हरिद्बार बिल्केश्वर मंदिर में भैरव सेना स० संरक्षक व जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर हिंदू धर्म की शान आदरणीय पूजनीय यति नरसिंहानंद गिरि जी, बलराम मुनि महाराज, परमानंद महाराज ,अमृतानंद महाराज, विनोद गिरि जी महाराज ,पंडित अधीर कोशिश जी,अन्य संत समाज द्वारा सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश के लिए बिलकेश्वर मंदिर में  महादेव की पूजा की गई जिसमें भैरव सेना के पदाधिकारियों व अन्य हिंदू उपस्थित रहे और साथ में धर्म की रक्षा करने हेतु स्वामी यती नरसिंहानंद जी के द्वारा एक छोटी सी सभा को संबोधित करते हुए हिंदूवादियों को प्रेरित किया गया कि धर्म संसद में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है और सभी को अपने रिश्तेदारों मित्रों को लेकर आना है अगर अपने धर्म का अस्तित्व बचाना है तो एक होकर लड़ना होगा और जिहादियों को चुन चुन कर मिटाना होगा और सभी हिंदू वादियों को धर्म की रक्षा हेतु करने संगठित होने के लिए 17 18 19 दिसंबर को धर्म संसद में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया। उपस्थित भैरव सेना स० पदाधिकारी भैरव सेना संरक्षक व जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहान

काशी विश्वनाथ की तर्ज पर हो हरिद्वार का कायाकल्प - सुनील सेठी

पंडित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार: प्रधानमंत्री को लिखा पत्र दिया हरिद्वार आने की करी अपील सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि हरिद्वार मां गंगा भी काशी की तरह आपको बुला रही है जिस प्रकार काशी में भव्य कॉरिडोर का निर्माण काशी विश्वनाथ का कायाकल्प पूर्ण हुआ वैसा ही देवो की नगरी हरिद्वार का भी होना चाहिए सुनील सेठी ने पत्र में लिखा कि हरिद्वार में कुम्भ के करोड़ो रूपये के बजट के बाद भी स्तिथि कई सालों से जस की तस है कई सरकारें आई गई लेकिन किसी ने हरिद्वार मां गंगा की पवित्र नगरी को वो स्वरूप देने की कोशिश नही की जो मिलना चाहिए था जिस प्रकार काशी विश्वनाथ में कायाकल्प हुआ वो काबिले तारीफ है ऐसा ही भव्य दिव्य कायाकल्प हरिद्वार का करने का संकल्प प्रधानमंत्री को लेना चाहिए काशी की तरह हरिद्वार माँ गंगा भी अब आपको बुला रही है पत्र लिखकर मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया महामंत्री नाथीराम सैनी ,राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, दीपक मेहता, मु

बुराई और पीछे धकेलने की प्रवृत्ति से दूर रहकर जनसेवा के कार्यों में सभी करें प्रतिभाग: पूर्व मेयर मनोज गर्ग

— टीम जीवन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर कराई प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  हरिद्वार में टीम जीवन के द्वारा कोरोना संक्रमण काल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित की गई प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को समारोह कर सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक कुंवर रोहिताश्व सिंह ने कहा कि टीम जीवन के द्वारा कोरोना कार्यकाल में किए गए कार्य बेहद सराहनीय रहे हैं। उन्होंने लोगों को जीवन देने का काम किया है।  रविवार को रानीपुर मोड पर एक होटल में टीम जीवन की ओर से आयोजित समारोह कार्यक्रम में जिला संघचालक कुंवर रोहिताश्व सिंह, टीम जीवन के संस्थापक मनोज गर्ग आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें जिला कार्यवाह डॉ अंकित सैनी, गरीब दासीय आश्रम के महंत स्वामी रविदेव शास्त्री, दिनेश शास्त्री ने कहा कि टीम जीवन ऐसे समय में लोगों की मदद की जब लोग घर से निकलने से भी घबरा रहे थे, उस समय टीम के सदस्यों ने आगे बढ़कर जरूरमंदों की मदद की। इन युवाओं से सभी को प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए। 

आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक

  आस मोहम्मद  लोकल न्यूज आफ इंडिया  हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम जट बहादरपुर एव अंबेडकर बस्ती मैं आजाद समाज पार्टी एव भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने 15 दिसंबर के लिए लोगों को किया जागरूक क्या दिसंबर को एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद रावण आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव भीम आर्मी के संस्थापक रुड़की है मैं आ रहे हैं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष धर्मेश मोरिया एव साथी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को 15 दिसंबर को होने वाले जनसभा के लिए जागरूक क्या और साथ ही हरिद्वार ग्रामीण वासियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रुड़की । चलो रुड़की मे दिनांक :15/12/2021 को नेहरू स्टेडियम रुड़की पहुँच कर भाई चंद्रशेखर आजाद जी के अति महत्वपूर्ण विचारों को सुनें समय 11 बजे

अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रघुनाथ शाखा में भारत माता की गायी गई आरती

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार । स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव के तहत आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रघुनाथ शाखा में भारत माता की आरती गायी गई व नगर सेवा प्रमुख संजय शर्मा जी व नगर संपर्क प्रमुख अमित शर्मा जी तथा मंडल कार्यवाह एडवोकेट विकास जैन जी, के द्वारा आजादी के आंदोलन में मां भारती के लिए अपना सर्वत्र बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया गया तथा सभी से अपील की कि भारत माता के प्रति निष्ठावान रहें तथा भारतवर्ष को निरंतर आगे बढाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहें।      इस अवसर पर ऋतिक, शिवम स्वयं सेवक, महिला मोर्चा की पदाधिकारी पूनम चौहान जी व चौक बाजार मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, सौरभ सक्सेना व अनेक बालक बालिका स्वयं सेवक तथा महिलाऐं व क्षेत्रवासियों उपस्थिति रहे।

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत सी डी एस विपिन रावत समेत दुर्घटना में शहीद सभी लोगो के लिये शोकसभा और प्रार्थना कर दी श्रद्धांजलि

हेमा भण्डारी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: आज दिनांक 09/12/2021 को पार्टी कार्यालय मॉडल कॉलोनी रानीपुर मोड़ में भारत की तीनो सेनाओं के प्रमुख CDS श्री विपिन रावत सहित अन्य जवानों की शहादत पर आम आदमी द्वारा शोक सभा का आयोजन कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाद्यक्ष और जिला मीडिया प्रभारी हेमा भण्डारी ने बताया कि CDS विपिन रावत जी के आकस्मिक निधन से पूरा देश हतप्रभ और दुखी है । उनके कार्यकाल में भारतीय सेना ने कई कीर्तिमान हासिल  किये। CDS के रूप में उनका 2 वर्षो का कार्यकाल बेहद  सफल  रहा।  उनके कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक और चीन सीमा बॉर्डर चीनी सेनाओं को मुँहतोड़ जवाब मिला। उनके आकस्मिक निधन से देश को अपूरणीय क्षति पहुँची है । उनके साथ उनकी पत्नी समेत अन्य  जाबाज ऑफिसरों की शहादत पर पूरे देश की आंखे नम है। आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में पार्टी कार्यालय पर आज शोक सभा एवम श्रधांजलि अर्पित कर रही है। पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय शोक रखा गया है। श्रद्धांजलि देने वालो में  जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया, हेमा भण्डारी, शिशुपाल सिंह नेगी, अर्जुन स