सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्लम बॉडीलोविन ने अनन्या पांडे को बनाया ब्रांड एंबेसडर

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़: प्लम द्वारा पेश बेहद पसंद किया जाने वाला बाथ एंड बॉडी ब्रांड प्लम बॉडीलोविन ने बॉलीवुड अभिनेता और स्टाइल आइकन अनन्या पांडे को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस स्टार को ब्रांड के चेहरे के रूप में देखा जाएगा, जो अपनी सुगंध श्रेणी - बॉडी मिस्ट, परफ्यूम और डिओडोरेंट्स को मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक अभियानों में बढ़ावा देगी। प्लम बॉडीलोविन का लक्ष्य युवा भारत के लिए बॉथ और बॉडी का पसंदीदा ब्रांड बनना है, और उस पर सबसे मजेदार और आनंददायक है, जिसमें हवाईयन रूंबा, वेनिला वाइब्स, ट्रिपिन मिमोसा और ऑर्किड-यू-नॉट जैसे सिग्नेचर खुषबू हैं। अनन्या पांडे आज की युवा महिलाओं के लिए इन सुगंधित बॉडी स्प्रे और परफ्यूम को पसंद करने के लिए आकर्षण और चंचलता का सही मिश्रण लेकर आई हैं! अनन्या के व्यक्तित्व और ब्रांड के जीवंत, हल्के-फुल्के, विचित्र और आनंदमय होने के डीएनए के बीच एक तत्काल, सहज जुड़ाव है, जो साझेदारी को एक स्वाभाविक बनाता है। इस घोषणा पर कमेंट करते हुए प्लम के सीईओ और संस्थापक शंकर प्रसाद ने कहा कि हम आज भारत की सबसे होनहार अभिनेत

प्लम बॉडीलोविन ने अनन्या पांडे को बनाया ब्रांड एंबेसडर

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़: प्लम द्वारा पेश बेहद पसंद किया जाने वाला बाथ एंड बॉडी ब्रांड प्लम बॉडीलोविन ने बॉलीवुड अभिनेता और स्टाइल आइकन अनन्या पांडे को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस स्टार को ब्रांड के चेहरे के रूप में देखा जाएगा, जो अपनी सुगंध श्रेणी - बॉडी मिस्ट, परफ्यूम और डिओडोरेंट्स को मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक अभियानों में बढ़ावा देगी। प्लम बॉडीलोविन का लक्ष्य युवा भारत के लिए बॉथ और बॉडी का पसंदीदा ब्रांड बनना है, और उस पर सबसे मजेदार और आनंददायक है, जिसमें हवाईयन रूंबा, वेनिला वाइब्स, ट्रिपिन मिमोसा और ऑर्किड-यू-नॉट जैसे सिग्नेचर खुषबू हैं। अनन्या पांडे आज की युवा महिलाओं के लिए इन सुगंधित बॉडी स्प्रे और परफ्यूम को पसंद करने के लिए आकर्षण और चंचलता का सही मिश्रण लेकर आई हैं! अनन्या के व्यक्तित्व और ब्रांड के जीवंत, हल्के-फुल्के, विचित्र और आनंदमय होने के डीएनए के बीच एक तत्काल, सहज जुड़ाव है, जो साझेदारी को एक स्वाभाविक बनाता है। इस घोषणा पर कमेंट करते हुए प्लम के सीईओ और संस्थापक शंकर प्रसाद ने कहा कि हम आज भारत की सबसे होनहार अभिनेत

तीर्थन घाटी की बदहाल सड़कों को सुधारने और जानमाल की सुरक्षा हेतु स्थानीय लोग लामबंद।

  ग्राम पंचायत पेखड़ी के उपप्रधान विरेन्द्र भारद्वाज की अगुवाई में विभागीय अधिकारियों से मिला प्रतिनिधि मंडल। गुशैनी पेखड़ी सड़क पर निकासी नालियों को खोलने और शीघ्र ही सुरक्षा दीवार लगाने बारे शासन प्रशासन को सौंपा ज्ञापन। बंजार क्षेत्र की सभी सड़कें होंगी दुरुस्त, गुशैनी पेखडी सड़क पर शीघ्र लगेगी सुरक्षा दीवारें-चमन सिंह ठाकुर. परस राम भारती, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बावजूद ग्रामीण सम्पर्क सड़कों की दुर्दशा बद से बदतर होती जा रही है।  विभागीय उदासीनता और लापरवाही के कारण लोग अपने जानमाल का नुकसान उठाने तथा जोखिम भरा सफर करने को मजबूर है।  तीर्थन घाटी में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली अधिकांश सम्पर्क सड़कें अपनी दुर्दशा को व्यान कर रही है। गुशैनी पेखडी सड़क मार्ग पर बन्द पड़ी निकासी नालियां डेढ़ दशक बाद भी नहीं खुल पा रही है। जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ रहा है और इस बरसाती मौसम में जानमाल के खतरे का अंदेशा बना हुआ है। विभाग और शासन प्रशासन से बार बार आग्रह करने के बावजूद भी इस सड़

राजधानी दिल्ली में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कटा 41 हजार रुपए का चालान

  सद्दाम अली खान, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, दिल्ली:  राजधानी दिल्ली में बुधवार को मनोज तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एक दम डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे थे बुलेट पर बैठे तिवारी माथे पर भगवा गमछा लपेटे नजर आ रहे थे सांसद महोदय का हेलमेट कहां है हाल मनोज तिवारी बगैर हेलमेट के तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया मनोज तिवारी कोतवाली सर्कल के टीआई भूप सिंह ने मनोज तिवारी को बगैर हेलमेट देखा तो उन्हें रोका बुलेट गाड़ी के कागज चेक किए प्रदूषण की कमी और भी नंबर प्लेट सारे चालान मिलाकर 41000 का चालान कांटा गया  जब से टीआई भूप सिंह कोतवाली सर्कल में आए हैं ट्रैफिक में काफी सुधार आया है ट्रैफिक जाम का मस्ला काफी हद तक खत्म हो गया है रिश्वत खोरी काफी हद तक खत्म हो गई है

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता के प्रान्त संगठन मंत्री के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

  प्रवीण कुमार, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया , बीजपुर: विश्व हिन्दू परिषद जिला रेणुकूट की बीजपुर संगम कल्याण केन्द्र में जिला योजना बैठक दिनांक 31 जुलाई को माननीय जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।      बैठक में प्रान्त संगठन मंत्री श्रीमान मुकेश जी द्वारा आगामी छः माह के कार्यक्रम व विशेष 6 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलने वाले हित चिंतक अभियान की योजना बनायी गयी।              इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री सतीश जी एंव विभाग मंत्री राजेश सिंह जी के द्वारा संगठन की रचना एवं आगामी कार्यक्रमों के विषय पर योजना बनायी गयी।  बैठक का संचालन जिला मंत्री श्री वीरेंद्र सोनी जी द्वारा सम्पन्न हुयी।      बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बजरंग दल जिला संयोजक संदीप गुप्ता, विभाग संयोजिका मंजू जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, जिला सेवा प्रमुख संजय गुप्ता, जिला सहमंत्री पीयूष जी, जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह, जिला संयोजिका सिमा उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष बसंतलाल पासवान, जिला सह संयोजक आलोक जायसवाल, प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रखण्ड उपाध्यक्ष मनीष सिंह, प्रखण्ड संयोजिका मीरा सिंह के साथ जिले व सभी प

वनों को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण जरूरी : किशोरी लाल सागर

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, कुल्लू:  विकासखंड निरमंड की ग्राम पंचायत दुराह में युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला कुल्लू के निर्देशानुसार युवा मंडल दुराह द्वारा वन विभाग के साथ सराहर बीट के दुराह खड़ में पौधारोपण अभियान चलाया गया । इस अभियान में युवा मंडल, महिला मंडल दुराह और महिला मंडल दुराह-1के सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और देवदार के 250 पौधे रोपित किये। इस उपलक्ष पर आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर विशेष रूप से उपस्थित रहे और स्वयं पौधा रोपित करके वन संरक्षण का संदेश दिया।  विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि यदि जंगल रहेंगे तो मानव जीवन अस्तित्व में रहेगा इसलिए सभी सामाजिक संस्थाओं और लोगों को चाहिए कि मानसून के समय में पौधारोपण जरूर करें। पौधारोपण के साथ-साथ जंगलों को आग से बचाने के लिए भी लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है क्योंकि वन वायु गुणवत्ता में सुधार करते हैं, जलवायु में सुधार करते हैं, पानी का संरक्षण करते हैं, मिट्टी का संरक्षण करते हैं, वन्य जीवन का समर्थन करते हैं, सूखे को कम करते हैं और मिट्टी के कटाव और प्रदूषण को रोकते हैं। ऐसे

कुल्लू पुलिस की साईबर सैल ने आईटीआई कुल्लू नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा आयोजित साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम में दी साईबर क्राईम की जानकारी।

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, कुल्लू: नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई कुल्लू में किया गया  । साइबर सैल के हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार तथा कास्टेंबल श्री भगत राम ने साइबर अपराध के बारे में निम्न जानकारी दी l अगर आप सोशल मीडिया के यूजर हैं तो कृपया दी जा रही जानकारी को  समझे और अपने आप को साइबर खतरे से सुरक्षित रखे* 1. किसी भी ऑफर के झांसे में न आवे, पहले उस ऑफर के बारे में पूर्णतया जान ले | 2. अपने बैंक खाते से जुड़ी खुफिया जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ सांझा ना करें | 3. किसी भी होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और अन्य किसी लोन या दिवाली ऑफर के लिए कोई कॉल आता हैं तो उसका रेस्पॉन्स ना दे जब तक की उस ऑफर की कोई ऑफिसियल जानकारी न हो | 4.आपका बैंक आपसे कभी भी OTP, CVV ,DOB और ATM पिन नहीं मांगता हैं अगर कोई फ़ोन कॉल पर बैंक का अधिकारी बताकर आपसे इन सभी कि जानकारी मांगता हैं तो ऐसे फ़ोन कॉल का जवाब ना दें | 5.ATM कार्ड का प्रयोग सुरक्षित ATM में करें तथा अपना ATM कार्ड किसी अनजान को ना दे

अतुल्या हैल्थकेयर ने उत्तर भारत में अपनी पैठ मजबूत की

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़:  अतुल्या हैल्थकेयर जबरदस्त गति से बढ़ रहा है और उसने उत्तर भारत में अपने अगले विस्तार की योजना बनाई है। अतुल्या हैल्थकेयर चंडीगढ़, फरीदाबाद, मुक्तसर, जम्मू, श्रीनगर, जालंधर, मोहाली, पंचकुला, गाजियाबाद, प्रयागराज और अमृतसर में शाखाओं के साथ उत्तर भारत में सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक श्रृंखला है। अतुल्या हैल्थकेयर ने बेहद लोकप्रिय और बहुमुखी अभिनेता जसविंदर भल्ला को अपना कॉर्पोरेट ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस अवसर पर बोलते हुए जसविंदर भल्ला ने कहा कि मैं अतुल्या हैल्थकेयर के साथ जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं और अतुल्या हैल्थकेयर की हर भारतीय परिवार के लिए उच्च गुणवत्ता वाली डायग्नोस्टिक सेवाओं को सुलभ रूप से उपलब्ध करवाने की प्रतिबद्धता का सम्मान करता हूं। उत्तर भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने के अतुलया हेल्थकेयर के उद्देश्य के अनुरूप, वे विशेष रूप से भारत के टियर टू और टियर थ्री शहरों में अनुभवी अभिनेता की लोकप्रियता का लाभ उठाना चाहेंगे ताकि अतुलया हेल्थकेयर को एक घरेलू नाम के रूप में स्थान दिया जा सके। अतुल्या हैल्थकेयर के डायरेक्टर श्री अनुज गुप्ता ने

बिट्स पिलानी के दुबई कैंपस के भारतीय छात्रों ने फॉर्मूला स्टूडेंट में बड़ी जीत हासिल की

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़:  बिट्स पिलानी के दुबई परिसर के भारतीय छात्रों ने फॉर्मूला स्टूडेंट नीदरलैंड्स 2022 प्रतियोगिता (एफएसएन) में प्रतिष्ठित तीसरा स्थान हासिल किया है।  टीम अल फुरसान, जिसमें बिट्स दुबई मोटरस्पोर्ट्स क्लब के 14 भारतीय छात्र शामिल हैं, एम.ए.एच.ई खुरी एंड कंपनी एलएलसी के सहयोग से, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र से फॉर्मूला स्टूडेंट नीदरलैंड 2022 के लिए चुनी गई एकमात्र टीम थी, जिसने तब दुनिया भर की कुछ बेहतरीन विश्वविद्यालयों की 18 टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा की थी।    एफएसएन दुनिया की सबसे बड़ी छात्र इंजीनियरिंग प्रतियोगिता का डच संस्करण है, जो छात्रों को फॉर्मूला-स्टाइल रेसिंग कार को समझने, डिजाइन करने और विकसित करने की चुनौती देता है।  यह आयोजन 11-14 जुलाई को एसेन टीटी सर्किट में हुआ, जो अपने हाई-स्पीड कॉर्नर, लॉन्ग स्ट्रेट्स और मोटोजीपी और डीटीएम जैसे विश्व स्तरीय इवेंट्स के लिए जाना जाता है।    डॉ. श्रीनिवासन मदापुसी, निदेशक, बिट्स पिलानी दुबई कैंपस ने कहा, “बिट्स पिलानी, दुबई कैंपस को अलग करने वाले सबसे बड़े कारकों में से एक शिक्षा की कर

सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों का शिवालयो में जल चढ़ाने के लिए उमड़ा भीड़।

  प्रवीण कुमार, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर:  बीजपुर थाना क्षेत्र में सावन माह के दूसरे सोमवार को भगवान शिव को जल अर्पण करने के लिए भक्तों में भारी- भीड़  सुबह से ही उमड़ रही है चाहे गांव में शिव मंदिर हो या शहर में हर जगह भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है उतना ही नहीं सोनभद्र बीजपुर जरहां में अजीरेश्रर महादेव मन्दिर जरहा समेत एनटीपीसी रिहंद के आवासीय परिसर के शिव मंदिर पर भगवान शिव को जल -अर्पण करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और पुरुषों के साथ -साथ महिलाएं एवं बच्चों को भी देखा जा रहा है  भगवान शिव को जल -अर्पण करने के लिए बहुत ही उत्सुक है सुरक्षा के दृष्टि से थाना प्रभारी भैया एसपी सिंह पुलिस बल के साथ शिव मंदिरों पर चक्रमण करते नजर आए।

दिमागी हालत से कमजोर युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द क्या

  अरशद अली,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  कोतवाली लक्सर में नियुक्त कां0 अजीत तोमर की नज़र गश्त के दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक पर पड़ी।काफी पूछताछ के बाद भी नाम पता न बता पाने पर अजीत द्वारा उक्त युवक को सुल्तानपुर चौकी पर लाकर खाना खिलाया। काफी प्रयासों के बाद ऋषिकेश में मजदूरी का कार्य करने वाले युवक के चचेरे भाई प्रियेश को चौकी बुलाकर चम्पारण बिहार निवासी प्रभात को उनके सुपुर्द किया गया।  युवक के परिजन द्वारा अपने पुत्र को वापस पाकर हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

तेज गति से आ रहे कावडिये बैलेंस बिगड़ने के कारण बाइक सहित गिरे रोड पर

  अरशद अली, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  आजकल हरिद्वार में डाक कांवड़ का जोर है  ऐसे में एक कांवड़िए की मोटरसाइकिल जो अपने साथी के साथ जल लेने हरिद्वार की तरफ काफी तेज गति से आ रहा था  उसका बैलेंस बिगड़ा और धड़ाम से रोड पर गिर गया । गति तेज थी इसलिए काफी चोट आई ।   सूचना पर गश्त कर रहे  थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे । और जिस कावड़िए को हल्की चोट थी उसको स्कूटी से और गंभीर चोट वाले कावड़िए को अपने सरकारी वाहन से  बहादराबाद बाईपास रोड पर जया मेक्सवैल अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद डॉक्टर ने बताया कि अब वह खतरे से बाहर है  डॉक्टर ने कहा कि सर की चोट थी अगर ज्यादा देर होती तो पेशेंट गंभीर स्थिति में पहुंच सकता था । कावड़िये ने पुलिस की प्रशंसा की । और धन्यवाद बोला

भवनाथपुर डी ए वी स्कूल का छात्र स्वापनिल द्विवेदी ने 98.8% अंक प्राप्त कर लहराया परचम।

  प्रवीण कुमार,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  भवनाथपुर:  डीएवी पब्लिक स्कूल,सेल भवनाथपुर टाऊनशिप  गढ़वा झारखंड। के दसवी कक्षा के छात्र- छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया है। इस विद्यालय में प्रथम स्थान पर स्वापनिल द्विवेदी पुत्र अनिल कुमार द्विवेदी भवनाथपुर निवासी 98.8%    ,दूसरे स्थान पर छात्रा  कुमारी आकृति पुत्री प्रदीप कुमार नगर उंटारी स्टेशन रोड  98.4% ,और तीसरे स्थान पर सार्थक जायसवाल पुत्र डॉ अजय जायसवाल 94.4% लाकर स्कूल गोरवान्वित किया।   विद्यालय के  प्राचार्य श्री आर के सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय कामना की है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के संकर्ष काल में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने अथक प्रयास किया।

संघर्षों से भरा रहा है महामहिम द्रौपदी मुर्मू का जीवन: नवीन गोयल

  द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर मनाई गई खुशी नवीन गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के बीच बांटी गई मिठाई प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  देश की दूसरी महिला और पहली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के नेतृत्व में खुशी मनाई गई। उन्होंने कहा कि उनकी रिकॉर्ड जीत हमारे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है। सेक्टर-38 में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं, राहगिरों को मिठाई बांटी गई। उन्होंने कहा कि श्रीमती द्रौपदी मुर्मू गांव, गरीब, वंचितों के साथ-साथ झुग्गी-झोपडिय़ों में भी लोक कल्याण के लिए सक्रिय रहीं हैं। आज वे उनके बीच से निकल कर सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंची हैं। यह भारतीय लोकतंत्र की ताकत का प्रमाण है। यह विजय अन्त्योदय के संकल्प को चरितार्थ करने वाली है। निश्चित रूप से उनका राष्ट्रपति बनना जनजातीय समाज के सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर है। उनके निजी जिंदगी की बात करें तो वह काफी दुखों, संघर्षों और समर्पण से भरी रही है। पति और दो बच्चों की मौत के बाद उनकी जिंदगी काफी संघषपूर्ण रही है। एक

डी ए वी स्कूल की छात्रा अंशिका मिश्रा ने 96.4%अंक प्राप्त कर लहराया परचम।

  प्रवीण कुमार, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर: डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर के दसवीं के विद्यार्थियों ने भी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल किया है। विद्यालय के शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।बीजपुर बाजार निवासी अरविंद कुमार मिश्रा की पुत्री अंशिका मिश्रा ने 96.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दुद्धी निवासी श्रीकांत मौर्या के पुत्र अविनाश कुमार मौर्या ने 95.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा डोड़हर निवासी विनोद केशरी की पुत्री निशा केशरी ने 94.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त की है। आपको बताते चलें कि बारहवीं कक्षा में भी सीआईएसएफ के अधिकारी रोहित गंगवार की पुत्री ने 96.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान  तथा धर्मवीर कुमार सिंह की पुत्री कोमल सिंह ने 94.8%अंक प्राप्त कर बालिका सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया है। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय कामना की है।

कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल एरिया कमेटी रामपुर की बैठक संम्पन्न

  गब्बर सिंह वैदिक,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, रामपुर:  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल एरिया कमेटी रामपुर की बैठक आज चाटी कार्यालय मे संम्पन्न हुई।बैठक मे सी.पी.एम. राज्य कमेटी के सचिव डॉ ओंकार शाद उपस्थित रहे।     बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही मे जो सभी आवश्यक वस्तुओं जिसमें चावल, गेहूं, दूध पर हाल ही में जीएसटी बढ़ोतरी के माध्यम से लोगों पर लादे गए अभूतपूर्व बोझ से आम जनता पर मंहगाई की मार पढ़ेगी।पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। खाद्य वस्तुओं पर जी एस टी लगने के बाद दे बाजार में खाने पीने की वस्तुओं के दाम कई गुना बढ़ चुके हैं जिस कारण गरीब आदमी को अपना परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा।     उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों पर औपनिवेशिक ब्रिटिश सरकार की कर नीति को स्वतंत्र भारत ने  त्याग दिया था।  इन पिछले 75 वर्षों में चावल, गेहूं, दाल आदि जैसे खाद्य पदार्थों और दही, पनीर, मांस, मछली, गुड़ जैसी दैनिक आवश्यक वस्तुओं पर कभी भी कर नहीं लगाया गया।  'आजादी का अमृत महोत्सव'  वर्ष में यह भारतीय लोगों को मोदी सरक

जुलाई और 30 जुलाई को मनाया जायेगा बिजली महोत्सव -गौरव चौधरी।

    विजयराज उपाध्याय, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बिलासपुरः आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उज्जवल भारत उज्जवल  भविष्य कार्यक्रम के अर्न्तगत 75 वर्षों में बिजली क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों पर देश भर में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला बिलासपुर में भी 25 जुलाई और 30 जुलाई को बिजली महोत्सव मनाया जा जायेगा। इसकी पूर्व तैयारियों को लेकर आज सहायक आयुक्त गौरव चौधरी की अध्यक्षता मेे बैठक की गई।               उन्होंने कहा जिला प्रशासन बिजली बोर्ड़ ,एसजेवीएन और जन भागीदारी के साथ जिला में 25 जुलाई को जिला स्तरीय बिजली महोत्सव किसान भवन  बिलासपुर में मनाया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री राजेन्द्र गर्ग करेंगे तथा 30 जुलाई को इसका समापन समारोह शिवा बी0एड0 कालेज घुमारवीं में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय करेंगे।     श्री गौरव चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बिजली क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों के वृत्त चित्र और हिम उर्जा बिजली बोर्ड़ द्वारा प्रदर्शकियां लगाई जायेंगी तथा

उलूल जुलूल बयान बाजी कर रहे है कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर -- रणधीर शर्मा

  विजयराज उपाध्याय, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बिलासपुर:  भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने कहा कि जो आदमी खुद भ्रष्टाचार में सम्मिलित  हो उसको दूसरा भी भ्रस्टाचारी लगता है उन्होंने प्रदेश के एक मंत्री की तुलना लालू प्रसाद यादव से करने के लिए नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर पर जवाबी हमला किया है।जो कांग्रेस विधायक ने भी स्वीकार कर लिया है कि लालू यादव घोटालों में संलिप्त रहे हैं। वह यूपीए सरकार में मंत्री भी रहे थे। जाहिर है कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पूरी तरह से हावी था। वैसे जो खुद भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे हों, उन्हें दूसरे भी अपने जैसे ही नजर आते हैं। जहां तक मंत्री पर लगाए गए आरोपों की बात है तो झूठ बोलने के बजाए विधायक को या तो इसका प्रमाण देना चाहिए या फिर मंत्री से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर अपनी पार्टी में ही अलग-थलग पड़ चुके हैं। वह मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देखते रहते हैं, लेकिन उनका नेता प्रतिप

15 दिनों से पीने का पानी नहीं... संदीप सांख्यान

  15 दिन बाद आए गदले पानी से गंभीर बीमारियों को निमंत्रण... संदीप सांख्यान विजयराज उपाध्याय, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बिलासपुर: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने आज जल शक्ति विभाग बिलासपुर की कार्य प्रणाली पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा है कि जल शक्ति विभाग का पीने के पानी की योजनाओं पर कोई नियंत्रण नहीं है, बिलासपुर के बहुत से इलाको में पीने का पानी पिछले 15 दिनों से नहीं है रहा है। जो जलआ भी रहा इतना मटमैला और गंदला है कि उसको पीना तो दूर, कपड़े भी नहीं धोए जा सकते हैं और यह गंभीर बीमारियों को भी सीधा-सीधा निमंत्रण है। वर्तमान समय मे जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली सुचारू नहीं है और संदेहास्पद भी है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद बिलासपुर के क्षेत्र और जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, नौणी के गाँव मानवा, खनसरा, रामपुर तवाड़ी, मंडी- भराड़ी, ग्राम पंचायत सिहड़ा, बंदला, बिनोला में पेज जल की व्यवस्था चरमरा चुकी है। पिछले माह 18 जून से बरसात की शुरुआत हुई थी और बरसात हर वर्ष आती है जो क्यों नहीं जल शक्ति विभाग ऐसी सुचारू योजनाओं को अमलीजामा पहना देत

जिला परिषद सदस्य चुनाव से पहले बैठक में चुनाव की रणनीति बनाएंगे भारत मजदूर किसान संगठन

  महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, रामपुर: रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत  झाकडी वार्ड में जिला परिषद सदस्य चुनाव की  रणनीति बनाएंगे, भारत मजदूर किसान संगठन मंडल अध्यक्ष एवम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रिपोर्ट महेन्द्र पटेल !          भारत मजदूर किसान संगठन मंडल अध्यक्ष महेन्द्र पटेल चुनाव से पहले बैठक प्रदेश अध्यक्क्षा विमल कांता जी की अध्यक्षता में मुख्य रूप से होगी , इस बैठक में भारत मजदूर किसान संगठन मंडल  के सभी कार्यकर्ता व युवक मंडल,महिला मंडल, भी मौजूद रहेंगे, झाकडी वार्ड के सभी किसान , नौजवान युवा, महिलाएं, सभी कार्यकर्ता के साथ विशेष बैठक  होगी ,  भारत मजदूर किसान संगठन के सभी कार्यकर्ता ने इस चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है, यह विधानसभा चुनाव से पहले जिला परिषद सदस्य का चुनाव मे  एक परिणाम देखने को मिलेगा, कि भारत मजदूर किसान संगठन मंडल की ताकत का भी उमीदवार के ध्यान रखते हुए उन उम्मीदवारों को प्रयास करेंगे जो विकास कार्य और जनता के लिए दिन रात मेहनत करते हुए जनता का पूरा सहयोग देगा, ऐसे उम्मीदवार को  झाकडी वार्ड के लिए भारत मजदूर किसान संगठन मंडल जिला परिषद सदस्