सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वीनस स्कूल की निधि का बेडमिंटन में स्टेट के लिए हुआ चयन

   ब्लॉक निरमंड और समेज का था आपसी मुकाबला!  लोकेन्द्र सिंह वैदिक,                                 लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,                                निथर: बिलासपुर में होगी राज्य स्तरीय प्रयोगिता । "कहते हैं बेटी हैं अनमोल " वीनस स्कूल नित्थर की निधि का चयन राज्य स्तरीय अंडर 19 टॉर्नामेंट के लिए हुआ है । बंजार में खेले गये जिला स्तरीय बेडमिंटन खेल में फाइनल में खेले गये मैच में ब्लॉक  निरमंड की ओर से खेलते हुए, अपनी कला और हुनर दिखाते हुए वीनस पब्लिक स्कूल नित्थर की निधि ने ब्लॉक के साथ साथ स्कूल का नाम रोशन किया । इसके साथ साथ निरमंड ब्लॉक की  मोना और रीतिका का चयन हुआ है निधि ने इसका श्रेय वीनस स्कूल के शरीरिक शिक्षा के अध्यापक परमार सिंह ठाकुर और साथ ही साथ बंजार मे हुए टूर्नामेंट में बैडमिंटन के कोच देव राज डी पी ई ( देओगी) को दिया हैं । निधि की इस कामयाबी से खुशी का माहौल हैं! विद्यालय के प्रधानाचार्य बबलेश ठाकुर, चेयरमैन सुरेश ठाकुर ने निधि की कामयाबी पर शुभकामनाएँ दी।

बिजय कुमार पटेल अध्यक्ष व रविन्द्र कुमार पाण्डेय बनाए गए महामंत्री प्रेस क्लब रिहंद(बीजपुर) के।

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बीजपुर/सोनभद्र: 18 जुलाई। सोमवार को अपराह्न बीजपुर के सम्मानित व युवा पत्रकारों की एक बैठक  वरिष्ठ व सम्मानित पत्रकार डी एस त्रिपाठी व रामबली मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में सम्पन्न की गई। जिसमें बीजपुर क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट व सोसल मीडिया के कुल 20 पत्रकारों ने भाग लेकर पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले पर चिंता व्यक्त किया। तथा समाजसेवी पत्रकार चंद्रमणि शुक्ला के आकस्मिक मौत को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय छति बताते हुए दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया।   अगली कड़ी में प्रेस क्लब रिहंद(बीजपुर) के पदाधिकारियों का चयन 2022-23 के लिए किया गया। 21 सदस्यों वाली कमेटी में डी एस त्रिपाठी  व राम बली मिश्रा को सर्वसम्मति से इस कमेटी का संरक्षक बनाया गया। साथ ही साथ युवा पत्रकार विजय कुमार पटेल को कमेटी का अध्यक्ष व रविन्द्र कुमार पाण्डेय को महामंत्री चयनित किया गया। अन्य पदाधिकारियों में  विजय कुमार सोनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,  मुकेश कुमार अग्रवाल, विशाल गुप्ता  व अशफाक कुरेशी को  उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया।  संदीप राय को कोषाध्यक्ष,  जयचं

तिलक राज शर्मा ने दी राहत राशि

  विजयराज उपाध्याय, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बिलासपुर: पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष  तिलक राज शर्मा ने ग्राम पंचायत कुमझवाड में पिछले दिनों भारी बारिश व बादल फटने के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। इन मौके तिलक राज शर्मा बादल फटने से प्रभावित परिवारों का कुशल क्षेम और उनको 5000 रुपये की राहत राशि प्रदान की। इस मौके पर संदीप ठाकुर और सेवानिवृत्त डॉ लक्षण कौशल व अन्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने कहा की जिला प्रशासन और सरकार को प्रभावित लोंगो की हर सम्भव सहायता करनी चाहिए और यदि बादल फटने से प्रभावित लोग को किसी अन्य वस्तु, सामान और कोई अन्य सहायता चाहिए हो तो उसके लिए जिला कांग्रेस सेवादल हमेशा ततपर रहेगा।

फॉरएवर 21 ने लुधियाना में अपने नए फ्लैगशिप स्टोर का अनावरण किया

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,   लुधियाना: फॉरएवर 21, जिसे भारत और साफ्टा देशों में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड द्वारा लाइसेंस प्राप्त है, ने लुधियाना में ग्रैंड सिटी वॉक के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर अपने नए फ्लैगशिप स्टोर का अनावरण किया। यह बिल्कुल नया फॉरएवर 21 स्टोर आरामदायक कपड़ों में नवीनतम वैश्विक रुझान प्रदान करता है। ग्रैंड सिटी वॉक में 4,500 वर्ग फुट की जगह में फैला, स्टोर ट्रेंडिंग स्टाइल प्रस्तुत करता है जिसमें हैप्पी डेज़, हैलो किट्टी और एवरलास्ट रेंज शामिल है। पुरुषों के लिए समर वियर कलेक्शन में ग्राफिक टीज़, कारगो डेनिम, शॉर्ट्स, प्रिंटेड शर्ट और महिलाओं के कपड़े, बॉडीसूट, सुपर क्रॉप, को-ऑर्ड्स, जैकेट, साटन और रूमाल टॉप, पॉप-कलर्ड एक्सेसरीज़ और फुटवियर शामिल हैं। लॉन्च पर बोलते हुए, श्री मुकेश सोनी, बिजनेस हेड (इंडिया), फॉरएवर 21 ने कहा कि हम लुधियाना के प्रमुख शॉपिंग लोकेशन पर अपने सभी नए फ्लैगशिप फॉरएवर 21 स्टोर्स को पेश करके रोमांचित हैं। फॉरएवर 21 हमारे हॉलमार्क स्वीट प्राइसिंग पर लॉस एंजिल्स से युवा फैशन परस्तों के लिए नवीनतम रनवे और कैटवॉक ट्रेंड लाता है

ये है फेसबुकिया नेता सुरेंद्र शौरि की विकास के दावे की कहानी।आम जनता की परेशानी।

  लोकेन्द्र सिंह  वैदिक, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बंजार:  राष्ट्रीय राजमार्ग 305 बंजार जलोड़ी सड़क के हाल कुछ इस तरह है। यहां ये पता नहीं चलता, सड़क में गढ़े हैं या गढ़ों में सड़क। हालांकि य कागजों में ही 2017 से राष्ट्रीय राजमार्ग दर्ज है।धरती पर ये दस फुट चौडी सड़क ही है। आप पूरा देश घूम आओ,शायद आपको इतना घटिया और बेकार राष्ट्रीय राजमार्ग आपको कहीं और नहीं मिलेगा। घयाघी से सोझा तक तो ये राष्ट्रीय राजमार्ग इतना खराब है कि सफर में ही ज्यादातर लोग डर जाते हैं। इसी कारण हर साल न जाने इस क्षेत्र में कितनी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। बहुत सारे लोग यहां जान भी गवा चुके हैं। ऐसी स्थिति में इस राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था। लेकिन क्या करे जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि चुनावों से पहले बड़े-बड़े वादे जरूर करते हैं।लेकिन चुनाव जीतने के बाद यहां कोई सुध लेने तक नहीं आते। अगर हमारे पास विधानसभा सदस्य, लोकसभा सदस्य अच्छे चुनकर आए होते, तो यह राष्ट्रीय राजमार्ग 2017 तक सिर्फ कागजों में ही तयार नहीं करना पड़ता,बल्कि धरती पर भी बनकर तयार हो गया होता। पर क्या करे हमारे नेताओं को धरत

विधायक है या राजा का चमचा।रामपुर कांग्रेस में घमासान,तीसरा फायर सराहन में।

  पन्द्रह सालो से विधायक नन्दलाल गुमशुदा। लोकेन्द्र सिंह वैदिक,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, रामपुर: रामपुर बुशहर l कांग्रेस संघर्ष समिति रामपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक सराहन के एक निजी होटल में आज संपन्न हुई l जिस की अध्यक्षता कांग्रेस के अनुचित जाति बिभाग के पूर्ब अध्यक्ष चुन्नी लाल जिंटा ने की l बैठक में कांग्रेस हाईकमान से आगामी विधान सभा चुनाव में नंदलाल को रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट न देने की मांग जोरदार ढंग से उठी l बैठक में कहा गया कि इस निर्वाचन क्षेत्र के 28 फीसदी कोली समाज के लोगो को नजरअंदाज करके दो प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करने वाले को प्राथमिकता दी जा रही है l कहा गया है कि रामपुर क्षेत्र के लोग वर्तमान विधायक की 15 वर्षों से चली आ रही निष्क्रियता के कारण खफा है lवह आगामी चुनाव में उनका विरोध करने के लिए मुखर हो चुके हैं l यह भी कहा गया की प्रदेश कांग्रेस हाईकमान से भी बार-बार आग्रह किया गया है कि वर्तमान विधायक नंदलाल को आगामी विधानसभा का टिकट ना दिया जाए l बैठक में आगामी विधानसभा क्षेत्र रामपुर से कांग्रेस का टिकट देने के लिए तीन लोगों के नामों का प्रस्

प्रसासन और लारसन एण्ड टरबों कम्पनी की टीम ने किया गोविद सागर झील का सयुक्त निरिक्षण

  विजयराज  उपाध्याय,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद सागर झील में समा चुके बिलासपुर के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिरों को पुनर्स्थापित करने के लिए 1400 करोड़ की परियोजना बनाई गई है। उन्होने कहा कि इस योजना को कार्यन्वित करने के लिए आज लार्सन एण्ड टबरो कम्पनी( एलएण्डटी) की टैक्नीकल टीम द्वारा प्रसासन  के साथ सयुक्त रूप से इस योजना को अन्तिम रूप देने के लिए सभी सम्भावनाओ को तलासते हुए गोविन्द सागर झील और इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए सभी चिन्हित स्थानों का निरिक्षण किया।   उन्होने कहा इस योजना कोे तीन चरणों में कार्यान्वित करने का प्रस्ताव है। माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार इस परियोजना को अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। परियोजना के पहले चरण में इन मंदिरों को नाले का नौण में पुनर्स्थापित करने का प्रस्ताव है। इसी परियोजना के दूसरे चरण में सांडू के मैदान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। तीसरे चरण में मंडी भराड़ी के पास बैराज बनाकर मंदिरों के आस-पास एक जलाशय बनाया जाएगा। इसमें रिवर फ्रंट और वॉकवेज इ

खरगा स्कूल में " किशोर स्वास्थ्य दिवस " पर बच्चों को किया जागरूक!

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा(15/20)  मे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर दिवस पर  बच्चों को जागरूक किया गया!इस अवसर पर हेल्थ एजुकेटर निरमंड  श्री मनसा राम जी विशेष रूप से उपस्थित रहे! उनके साथ आशा वर्कर श्रीमती अनिला कौशल भी कार्यक्रम में शामिल रही! यह जानकारी देते हुए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक श्री अजीत डोगरा ने बताया कि निरमंड खंड की दुर्गम पंचायत खरगा के रा०व०मा० विद्यालय मे स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का  सराहनीय असर रहा! हेल्थ एजुकेटर निरमंड श्री  मनसाराम जी ने  बच्चों को  नशे के दुष्प्रभाव तथा  संतुलित आहार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी! इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, भाषण प्रतियोगिता में महक प्रथम  रोहित द्वितीय व दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया! चित्रकला प्रतियोगिता में रोहित ने पहला संध्या ने दूसरा व हिमानी डोगरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया! सभी विजेताओं को प्रधानाचार्य महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य  श्री रमेश चंद संख्यान ने ब

सुभाष ठाकुर ने किया पटेर में 41.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास

विजयराज उपाध्याय, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बिलासपुर: विधानसभा क्षेत्र सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत पटेर में 41.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में 350 करोड रुपए के विभिन्न सड़कों के कार्य प्रगति पर है। 9.50 करोड़ रुपए से बनोहा से नालटी सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। कुठेरा से तलवाड़ा सड़क पर 13.50 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। जोल पलाखी सड़क पर 4.50 करोड़ की लागत से काम चल रहा है। टिक्कर कसौलियां सड़क पर 3.15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे जिसका दोबारा टेंडर कर 1.5 करोड रुपए खर्च कर इसे तैयार किया जाएगा। सुभाष ठाकुर ने ग्राम पंचायत मैहरी काथला में दो लाख से निर्मित किए जाने वाले महिला मंडल भवन लुहणू तथा 1.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले टीन शेड बाबा नाहरसिंह मंदिर लुहनू का शिलान्यास तथा 3 लाख से निर्मित किए जाने वाले कयिलू मंदिर शैड का शिलान्यास भी किया। विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने उप स्वास्थ्य केंद्र पटेर के लिए भूमि दान करने तथा क्षेत्र

इतिहास के पन्नों से कुल्लु की कहानी

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  कुल्लु:  कभी इस तरह खूबसूरत होता था कुल्लू के अखाड़ा बाजार के साथ लगता #टापू। टापू : हैरत की बात है न!  कुल्लू शहर के अखाड़ा और रामशिला के बीच बहती व्यास नदी के बीचोबी एक टापू हुआ करता था, और नाम भी #टापू ही था। यह स्थानीय उत्पादों का बिक्री स्थल हुआ करता था। दूर दूर गाँव से किसान अपनी दालें, सब्जी आदि यहाँ बेचने के लिए लाया करते थे।  रोचक बात यह थी कि न यह नगर परिषद में था और न ही साथ लगती पंचायत में। दोनों गाहे वगाहे इस पर अपना दावा करते थे। इसकी अलग ही दुनियां थी, स्थानीय कच्ची दारू यहाँ छिपते छिपाते आम मिल जाया करती थी। काफी लोगों की रोजीरोटी चलती थी इस टापू में।  यहाँ उत्तर की ओर एक शिवलिंग था बिजली महादेव (प्रमुख देव) दशहरे के लिए जब आते थे तो यही पड़ाव होता था महादेव का। दक्षिण में हनुमान जी की वाटिका हुआ करती थी। आज भी हनुमान जी की आदमकद शिला यहाँ है।  पर्यावरण से मानव जाति के युद्ध ने यह रमणीय टापू दो चरणों में 1993 व 1995 की भयंकर बाढ़ में हमसे छीन गया। आज भी खंडहर रूपी बची जगह को विकास रूपी राक्षस हड़पने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा

खाद्य आपूर्ति मंत्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला सिविल सप्लाई सीमेंट किराया बढ़ोतरी हेतु बीडीटीएस सभा का प्रतिनिधिमंडल

  मुख्यमंत्री ने सभा की बात सुन दिए , शीघ्र बैठक बुलाने के आदेश मिलेगी ऑपरेटरों को राहत विजयराज उपाध्याय, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बिलासपुर:  एशिया की सबसे बड़ी बीडीटीएस सभा बरमाना के 4 हजार ऑपरेटरों को सिविल सप्लाई सीमेंट किराया बढ़ोतरी के असार बढ़ते नजर आ रहे हैं वीरवार को सभा बरमाना का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला में मिला  बीडीटीएस सभा के प्रधान जीतराम गौतम ने अपनी टीम के साथ खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किराया बढ़ोतरी के लिए अपना पक्ष रखा इन्होंने बताया डीजल हाइक व अन्य कलपुर्जे इत्यादि रूटीन बढ़ोतरी के चलते सभा बरमाना के ऑपरेटर को एसीसी फैक्ट्री से सरकारी सिविल सप्लाई सीमेंट ढलान कार्य में ट्रकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.. खाद्य आपूर्ति मंत्री ने भी सभा का पक्ष रखते हुए मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत करवाया मुख्यमंत्री ने सभा का पक्ष सुनते हुए ऑपरेटरों की समस्या का हल करने के लिए तुरंत आदेश दिए   शीघ्र ही खाद्य आपूर्ति मंत्री के नेतृत्व में बैठक बुला विभाग उचित कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी किए ताकि ऑपरेट

पेप्सी ने पेप्सी ब्लैक के लिए एक ब्रांड अभियान शुरू किया

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,   चण्डीगढ़: स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ग्राहकों के लिए अधिक सकारात्मक विकल्प लाने के इरादे से पेप्सी ने पहली बार अपने जीरो-कैलोरी वैरिएंट पेप्सी ब्लैक के लिए एक ब्रांड अभियान शुरू किया है। नया मैक्स टेस्ट विद जीरो शुगर कैंपेन स्वाद और स्वास्थ्य के संतुलन को सेलिब्रेट करता है। इस विज्ञापन अभियान को बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज के साथ पेप्सी के सबसे प्रतिष्ठित सिंडी क्रॉफर्ड विज्ञापन को नए सिरे से बनाया गया है। फिल्म को एक सुनसान विंटेज गैस स्टेशन के सेट पर शूट किया गया है जहां दो युवा लड़के अपने टैंक भरते नजर आते हैं। तभी एक बाइक पर सवार लड़की गैस स्टेशन पर आ जाती है। फिर वह अपनी बाइक पार्क करती और अपना हेलमेट हटाती हुई दिखाई देती है, जिससे केवल यह दिख सके कि बाइक सवार लड़की जैकलीन फर्नांडीज है, जो स्पोर्टी कट-ऑफ जींस शॉट्र्स और सफेद टैंक टॉप पहनी हुई है। फिल्म में जैकलीन को पेप्सी ब्लैक कैन से एक बड़ी घूंट लेते हुए दिखाया गया है। लड़कों को अचंभित दिखाया जाता जाता है, और फिल्म आपको यह अंदाज लगाने देती है कि वे जैकलीन की उपस्थिति से या फिर नए पेप

काम करने वाले 65 प्रतिशत लोग नींद से संबंधित समस्याओं से गुजर रहे है और योग व मेडिटेशन का सहारा ले रहे है - डा. दीपक मित्तल

  प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,   होशियारपुर: वेलनेस रिट्रीट और रिसर्च सेंटर- डिवाइन सोल योगा (डीएसवाई) का मानना है कि लगभग 65 प्रतिशत कामकाजी प्रोफेसनल्स इस समय नींद से संबंधित समस्याओं को मैनेज करने के लिए योग और मेडिटेशन पर ध्यान दे रहे हैं। डीएसवाई रिट्रीट में रिस्टोरेटिव थैरेपी का लाभ उठाने वाले 70 प्रतिशत कामकाजी लोग हैं, और इस समय उनमें से कम से कम 65 प्रतिशत लोग तनाव और अपनी गतिहीन लाइफस्टाइल के कारण नींद से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं। डीएसवाई स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने में योग और मेडिटेशन जैसे प्राचीन रिस्टोरेटिव थैरेपी की प्रभावकारिता को साबित करने के लिए व्यापक अध्ययन करता है।  इस तरह के अध्ययन के निष्कर्ष इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि कैसे थैरेपी तनाव को कम करने में मदद करती है।  वे इस बात पर भी जोर देते हैं कि कैसे ज्यादा काम करने वाली आबादी जो गतिहीन लाइफस्टाइल जीते है, उन्हे नींद से सम्बंधित समस्या होती है तो उन्हे इन समस्याओं से कैसे निजात दिलाई जाए। इसके अतिरिक्त डीएसवाई के वेलनेस प्रोग्राम हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड, पीसीओडी, डायबिटीज, अनिद्र

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकताओं ने सावन में मांस बिक्री पर रोक लगाने हेतु प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।

  प्रवीण कुमार,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बीजपुर:  बीजपुर थाना में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जिला रेणुकूट प्रखण्ड बीजपुर के समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रावण मास के पवित्र पावन पर्व के शुभ अवसर पर कांवर यात्रा व जलाभिषेक के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के मुख्य मार्ग अवैद्य रूप से बसे मांस मछली की दुकानों को एक माह की लिए पूर्ण रूप से बंद कराने के सन्दर्भ में बीजपुर थाना प्रभारी महोदय जी को एक सूचना पत्र दे कर अवगत कराया गया।  जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ता बजरंग दल जिला संयोजक संदीप गुप्ता, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख उपेंद्र प्रताप सिंह , जिला बौद्धिक प्रमुख  अनिल त्रिपाठी, प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रखण्ड सह संयोजक अजय गुप्ता, प्रखण्ड विद्यार्थी सम्पर्क प्रमुख ऋतिक चौबे, गणेश देव पांडेय, नगर संयोजक अरविंद गुप्ता , प्रखण्ड गौरक्षा प्रमुख रतन सिंह गोंड, पप्पू गुप्ता, आनंद गुप्ता, रामखेलावन पनिका, एंव नवनीत पांडेय के साथ नगर की अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी का आरव भारतीय टीम में चयनित

  अंडर 20 कनिष्ठ पुरुष ऐशियन चैंपियनशिप में में लगा भाग बेहरीन में होगी 15 से 24 जुलाई तक चैंपियनशिप  कोच स्नेह व हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी ने दी बधाई विजयराज उपाध्याय,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल में लड़कियों के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ साथ अब लड़कों में भी एक युवा खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारतीय टीम में चयनित हुआ है। जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी  ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के मोरसिंघी में चल रही मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी का खिलाड़ी आरव चौहान का अंडर 20 कनिष्ठ पुरुष वर्ग की ऐशियन चैंपियनशिप में हुआ है। यह चैंपियनशिप आगामी 15 जुलाई से 24 जुलाई तक बेहरीन में होगी। आरव चौहान आज बेहरीन के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना हो गया। आरव चौहान के भारतीय अंडर 20 पुरुष कनिष्ठ ऐशियन चैंपियनशिप चयनित होने पर हैंडबॉल जगत में खुशी है। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने अपनी नर्सरी के खिलाड़ी आरव का भारतीय टीम में चयन होने पर खुशी व्यक्त की है व उम्मीद जताई है आरव प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन

गंगा मैया की अर्चना के साथ कांवड़ मेला-2022 की सकुशल सम्पन्नता की DM और DIG/SSP ने संयुक्त रुप से की कामना

  पंडित विनय शर्मा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  कांवड़ मेला-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु परंपरानुसार DM विनय शंकर पाण्डेय व श्रीमान DIG/SSP हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा संयुक्त रुप से हर की पैड़ी पर विधिवत गंगा जी  की पूजा अर्चना की गंगा सभा के सानिध्य में हुआ। जिसमें गंगा के अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम और तीर्थ पुरोहित समाज उपस्थित  सभी के द्वारा इस भव्य मेले को निर्विघ्न/ सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मां गंगा मां की प्रार्थना की जा रही है । क्योंकि इस बार कावड़ यात्रा 2 साल बाद हो रही है जिसमें की करोड़ों शिव भक्त हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है 15 दिन का यह मेला कुंभ मेरे से भी ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं इस मेले पर उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार खुद कमान संभाले हुए हैं कल देर रात भी उन्होंने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया

ट्रूकॉलर ने ओपन डोर्स के लॉन्च की घोषणा की

प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़:  ट्रूकॉलर ने बेहद सुरक्षित एवं गोपनीय तरीके से ऑडियो बातचीत के लिए बिल्कुल नए ऐप ओपन डोर्स को लॉन्च किया। स्टॉकहोम और भारत की एक विशेष टीम ने साथ मिलकर कई महीनों की मेहनत के बाद इस ऐप को तैयार किया है। लोगों के डिजिटल लाइफ को सुरक्षित बनाने वाले ऐप, ट्रूकॉलर और लोगों की निजी सुरक्षा के लिए मुफ़्त में उपलब्ध ऐप, गार्जियन को बनाने वाली स्वीडन की कंपनी ने अब एक नए लक्ष्य को हासिल करने की योजना बनाई है जिसका उद्देश्य लोगों को बातचीत का मजेदार एवं गोपनीय साधन उपलब्ध कराना है। लोग मुफ़्त में ओपन डोर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे, और यह ऐप पूरी दुनिया में गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। यह ऐप दोनों तरह के स्मार्टफोन प्लेटफॉर्म पर बिना किसी रुकावट के काम करता है। इस मौके पर नामी ज़रिंगहलम, सह-संस्थापक, ट्रू सॉफ्टवेयर स्कैंडिनेविया एबी, ने कहा कि ट्रूकॉलर पिछले 13 वर्षों से इस व्यवसाय का संचालन कर रहा है, और इस दौरान हमने लोगों के संवाद करने के तरीके के बारे में सीखने में काफी समय बिताया है। हमारे नए ऐप ओपन डोर्स का जन्म एक साधारण सवाल से

बेअंदाज नौकरशाहों को सबक सिखाएंगे सीएम योगी!

   स्वास्थ्य और लोकनिर्माण विभाग के नौकरशाहों पर जल्द गिरेगी गाज  सरकार ही छवि खराब करने वाले नौकरशाहों पर एक्शन लेंगे सीएम योगी   प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  लखनऊ:  उत्तर प्रदेश इन दिनों स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के आला नौकरशाहों (ब्यूरोक्रेट) की बेअंदाजी योगी सरकार के बेहतर कामकाज पर दाग लगा रही है. इन बेअंदाज नौकरशाहों द्वारा सरकार की नीति को ताक पर रखते हुए किये गए तबादलों की गड़बड़ी सूबे में चर्चा का केंद्र बन गई हैं. यही नहीं पशुपालन विभाग में बेअंदाज अफसरों द्वारा किए गए घोटाले को लेकर भी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तबादलों में गड़बड़ी और पशुपालन विभाग में हुए घोटाले पर कड़ा रुख अपनाया है. जिसके तहत उन्होंने सीनियर आईएएस अफसरों की कमेटी बनाकर पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर उसे दो दिनों में मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद यह कहा जा रहा है कि जल्दी ही स्वास्थ्य, लोक निर्माण और पशुपालन विभाग के आला अफसरों के खिलाफ सरकार एक्शन लेते हुए उन्हें महत्वहीन पदों प

एसपी बद्दी ने किया अपना बीबीएन ग्रीन बीबीएन का शुभारंभ

  आई.ई.सी. लगाएगा दस हजार पौधे पंकज गोल्डी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बद्दी:  अटल शिक्षा कुंज कालू झींडा स्थित आई.ई.सी.यूनिवर्सिटी में अपना बीबीएन ग्रीन बीबीएन कार्यक्रम के तहत वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी बददी मोहित चावला ने किया। यूनिवर्सिटी इस वर्ष जुलाई से अक्टूबर तक दस हजार पौधे लगाएगी। यूनिवर्सिटी परिसर के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अब पर्यावरण को लेकर हर नागरिक को जागरूक होने की आवश्यकता है। अन्य संस्थाओं व लोगो को  आगे आना होगा। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षा संस्थान रेगुलेटरी  कमीशन  के सदस्य प्रोफेसर शशि कांत शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए। परिसर का निरीक्षण भी किया तथा यूनिवर्सिटी के कार्यों की सराहना भी की। कार्यक्रम में एचपीएसआईडीसी के निदेशक बलबीर सिंह ने भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। सभी ने आज कुल मिलाकर परिसर में एक सौ से अधिक फलदार, छायादार व अन्य पौधे लगाए। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डॉ शमीम अहमद ने कहा कि

अब डंगा ही नहीं रहा तो बस चालकों के जान के रिस्क का खतरा भी खत्म।

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  रामपुर:  यह वही कण्डागई-कटाहर-निथर सड़क का डंगा है, जहां से होकर करीब डेढ़ साल तक जोखिम में बसें चलाई जाती रही, किसी भी वक्त अनहोनी का खतरा था, कभी भी जान/जानें जा सकती थी। बड़ी कोशिश की इस डंगे को लगवाने की,कई बार खबरें छापी,मजाल है किसी के कान पर जूं रेंगती। ऐसा लग रहा है मानो हमारा कोई रखवाला ही नहीं रहा, जो सुनवाई कर जनता की, जिससे विभागधिकारी ऐसी लापरवाही को लेकर डरें, जवाबदेह बनें। पर ऊपर वाला हमसे ज्यादा हमारी फिक्र करता है, उसे पता है पीडब्ल्यूडी के दलाश सबडिवीजन द्वारा डेढ़ साल में कुछ नहीं किया गया, तो अब उम्मीद भी क्या रखनी और परसों रात को यह डंगा ही गिर गया। अब शुक्र है यह डंगा पूरा ही गिर गया, कम से कम सड़क पूरी तरह बन्द तो हो गई, अब इसमें कोई बस चालक जोखिम नहीं उठा सकेगा।  पीडब्ल्यूडी का एस्टीमेट बन रहा होगा,फिर एक दो दिन दलाश में रहेगा, फिर निरमण्ड पहुंचेगा, फिर उस को टेंडर प्रक्रिया में डाला जाएगा।  इस बीच सेब का सीजन भी समाप्त हो जाएगा, वरना इस डंगे से सेब की लोड गाड़ी कहीं गुजर जाए, तो और नुकसान हो सकता था। लेखों अब न रहा बांस