सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लोकल साथी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट की बैठक, भव्य होगा हनुमान मंदिर

  शक्ति राज लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया नई दिल्ली:  मथुरा में प्रस्तावित श्री हनुमान मंदिर को लेकर दिल्ली के करोल बाग कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में श्री मंगल सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित मंदिर निर्माण का पहला डिजाइन प्रस्तुत कर सदस्यों की राय ली गई। बैठक में श्रीमंगल सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकमी चंद गौतम ने मंदिर निर्माण की रूपरेखा और आगामी कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। गौतम ने बताया कि मंदिर का डिजाइन तैयार कर लिया गया है, सभी की सहमति होने पर डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मथुरा में बनने वाला श्री हनुमान मंदिर से मथुरा को एक ओर पहचान मिलेगी।     इस बैठक में  श्री मंगल सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष सुदेश सोनकर,  पी एस गिल,  मनमोहन अग्रवाल, सुनील कुमार आर्य,  विनय यादव,  आरती शर्मा, मानस यादव, विशाल अरुण मिश्रा, मदनलाल, वैद व्यास, सुमित त्रिपाठी, सुमित गोहर व अन्य सदस्य शामिल रहे।

देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित समूहों हेतु दिशा निर्देश की विशेषज्ञ कमेटी में प्रतिनिधित्व करेगा डॉ. अम्बेडकर विश्वविद्यालय

  *डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान के प्रो. डी.के. वर्मा उच्च शिक्षा संस्थानों में सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित समूहों हेतु दिशा निर्देश की विशेषज्ञ कमेटी शामिल*   प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया महू:  देश के समस्त विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और उच्च शिक्षा के संस्थानों में सामाजिक आर्थिक रूप से वंचित समूहों के लिये दिशा निर्देश तैयार करने एवं इन वर्गों के लिए संवेदनशीलता, नीति क्रियान्वयन, निगरानी और शिकायतों के निवारण हेतु एसइडीजी सेल के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने के निमित्त विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पांच विषेशज्ञ समिति का गठन किया गया है। समिति में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं संकायाध्यक्ष प्रो. डी.के. वर्मा का नाम शामिल है। समिति में विश्वविद्यालय, महू के प्रो. दीपक कुमार वर्मा के अलावा भारतीय विद्यापीठ, पुणे के कुलपति प्रो. माणिक सालुंखे, टाटा इंस्टिटयूट ऑफ सोशल साइंस, मुम्बई के प्रो. अवथी रमैया, नेशनल इंस्टिटयूट ऑफ एम्पावरमेंट एंड विजिुअल डिसेबिलिटीज़, देहरादून के निदेशक डॉ. हिमांशु दास ए

कुंभ के दौरान सफाई कर्मचारियों के भुगतान के नाम पर घोटाले की एसआईटी जांच की मांग करते हुए वर्तमान पालिकाध्यक्ष दे अपने पद से इस्तीफा:- आप

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  हरिद्वार आम आदमी पार्टी ने कुंभ के दौरान हुए सफाई कर्मचारियों के भुगतान के नाम पर हुए घोटाले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोश प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर पालिकाध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि कुंभ करोड़ो श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है । परंतु कुंभ मेले के दौरान सरकारी धन की जमकर लूट की गई । चाहे वह कुंभ कोरोना टेस्टिंग घोटाला हो या फिर कृतिम घास घोटाला   या फिर चौराहों के शौन्दर्यकरण के नाम पर घोटाला हो । आम आदमी पार्टी पहले से ही मुखर थी। और बार बार जनता की कमाई की लूट की बात कर रही थी। अब  शिवालिक नगर पालिका में कुंभ के दौरान हुए  फर्जी सफाई कर्मचारियों की नियुक्तियां दिखाकर भुगतान प्राप्त कर लिया गया । जो कि दस्तावेजो में नही है। जिसमे बड़े पैमाने में भरस्टाचार हुआ है जिसकी जांच अभी तक पूरी नही हो पाई है । इसमें पालिकाध्यक्ष से लेकर पालिका अधिकारी सहित अहमदाबाद की कंपनी संलिप्त है जो जांच में सहयोग नही कर रही

युवा संवाद के लाइव प्रसारण से सामूहिक रूप से जुड़ा डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया महू: युवा संवाद के लाइव प्रसारण का सामूहिक आयोजन डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय किया गया। इसके माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से संवाद किया। इस कार्यक्रम में 24 लाख से अधिक युवा वर्चुअली जुड़ें। 6 अप्रैल को प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के सभी यूनिवर्सिटी और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश भर के 24 लाख से अधिक विद्यार्थी वर्चुअल और लाइव ब्राॉडकास्टिंग माध्यम से जुड़ें। कार्यक्रम का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम शामिल होने के लिए यूनिवर्सिटी और महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन पंजीकरण कराये गए थे। कार्यक्रम में 1300 से अधिक शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को जोड़ा गया। कार्यक्रम को दूरदर्शन, यूटयूब, ट्विटर, फेसबुक के माध्यम से विद्यार्थी देखा। एनआईसी के माध्यम से 52 जिला मुख्यालयों

जिला एवं सत्र न्यायलय कुल्लु, उपमंडल स्तरीय विधिक सेवा समिति, मनाली और बन्जार में 14 मई को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित

निखिल कौशल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया कुल्लू :  सचिव एवंम् अतिरिक्त मुख्यान्यायिक दंडाधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुल्लू अमरदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला एवं सत्र न्यायलय कुल्लु, उपमंडल स्तरीय विधिक सेवा समिति, मनाली और बन्जार में 14 मई, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला कुल्लु के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा आपसी समझौतों के आधार पर किया जाएगा। इस  दौरान अपराधिक कंपाउंडेबल अपराध, एनआई एक्ट के मामलों, धन वसूली के मामलों आदि की सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना क्लेम के मामले, श्रम विवाद के मामले, बिजली-पानी और टेलीफोन के बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण के मामले, वेतन और भत्तों तथा सेवानिवृति से संबधित मामलों का भी निपटारा किया जाएगा। जो मामले न्यायालय में अब तक दायर नहीं हुए हैं, उनका निपटारा भी लोक अदालत में किया जा सकता है। इस तरह के सभी मामलों को निपटाने के इच्छुक लोग 14 मई, 2022 तक जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, कुल्लु के कार्यालय

भारत सरकार ने ठाना, हर घर पेंशन पहुंचाना

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए वरदान साबित योजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में 3,165 पात्र व्यक्ति पंजीकृृत निखिल कौशल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया कुल्लू : भारत सरकार ने ठाना है-हर घर पेंशन पहुंचाना है। इसी लक्ष्य व उद््देश्य  को गति प्रदान करते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना जिला कुल्लू में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिला मेंयोजना के तहत अब तक 3,165 पात्र श्रमिकों ने योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण किया है तथा अधिक से अधिक पात्र लोग योजना के तहत पंजीकरण करवाने के लिए आगे आ रहे हैं।  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक पेेंशनदायी योजना है जो 5 मार्च, 2019 को शुरू की गई थी। स्वैच्छिक और अंशदायी इस पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु प्राप्त होने पर 3 हजार रूपए की मासिक न्यूनतम पेंशन सुनिश्चित की गई है। इस योजना में नामांकन सामान्य सेवा केन्द्रों के माध्यम से किया जाता है जिसका देशभर में 4 लाख से अधिक केन्द्रों का अपना नेटवर्क है। इसके अतिरिक्त योजना का लाभ उठाने

बडे आंदोलन की तैयारी में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा

  कोर कमेटी की बैठक में बडे विकल्पों पर बनी सहमत चक्का जाम से लेकर भारत बंद बुलाने तक की विकल्पों पर हुई चर्चा सरकार के उदासीन रवैये से जबरदस्त रोष में है यादव समाज प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया मानेसर: भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर गुरुग्राम के खेड़कीदौला में चल रहे आंदोलन को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा कुछ बडा करने की तैयारी में है। इसके लिए बाकायदा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा बैठकों का दौर जारी है। दरअसल मोर्चा की अगुवाई में पिछले 61 दिन से धरना दे रहे यादव समाज की मांग पर सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। केंद्र में सत्तासीन भाजपा के कुछ मंत्रियों व सांसदों ने अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर समर्थन तो दिया है लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस आश्वासन देने से बचते रहे है। वहीं जैसे-जैसे समय बीत रहा है, समाज की तरफ से भी दबाव बनना शुरू हो गया है। दरअसल शांतिपूर्वक आंदोलन के 61 दिन पूरे होने के बाद भी सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर चर्चा तक करना जरूरी नहीं समझना अब यादव समाज को अखरने लगा है। विशेषकर समाज की युवा शक्ति इस मामले को लेकर ज्यादा

डीडीसीए खेल सचिव को उनके स्कूली खिलाडियों की एल्युमनी द्वारा किया गया सम्मानित

  सिद्वार्थ साहिब सिंह वर्मा और अमिता शर्मा को स्मृति चिन्ह दिए। पूर्व खिलाडियों ने अपने गुरू विजय कुमार का भी किसा सम्मान। डीडीसीए के खेल सचिव सिद्वार्थ साहिब सिंह वर्मा, पूर्व महिला टेस्ट क्रिकेटर  अमिता शर्मा एवं लूडलो कैसिल स्कूल एल्युमिनि प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, नई दिल्ली। डीडीसीए के खेल सचिव सिद्वार्थ साहिब सिंह वर्मा और पूर्व महिला टेस्ट क्रिकेटर अमित शर्मा को आज लूडलो केसिल स्कूल शंकराचार्य एल्युमनी द्वारा सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में पूर्व छा़त्रों ने अपने क्रिकेट कोच व गुरू विजय कुमार को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया।  मालूम हो कि सिद्वार्थ साहिब सिंह वर्मा ने अपने चार वर्ष आईपी कालेज के पीछे स्थित लूडलो केसिल स्कूल शंकराचार्य मार्ग पर बिताए थे। उस समय पर यह स्कूल शिक्षा और खेल मंे बहुत अव्वल हुआ करता था। इस दौरान लूडलो केसिल स्कूल शंकराचार्य एल्युमनी मंे शामिल पूर्व खिलाडियों ने सिद्वार्थ साहिब वर्मा और अंतराष्टृीय महिला क्रिकेट में छाप छोडने वाली तेज गेंदबाज अमित शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व क्रिकेटर व साफटबाल खिल

दुकान में आग लगने से लाखो की सम्पति जल कर हो गई खाक

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी में आज दिनांक 5/4/2022 करीबन 1 बजे अचानक एक दुकान में आग लगने से लाखो की सम्पति जल कर खाख हो गया प्रार्थी अंजनी कुमार जायसवाल  s/ स्व संतलाला जायसवाल प्रार्थी अंजनी कुमार ने तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान जी को सूचित किए फिर ग्राम प्रधान जी ने बीजपुर थाना मे सूचना दिए बीजपुर थाना अध्यक्ष भैया शिव प्रसाद सिंह ने फायर ब्रिगेड को लेकर आए आने के बाद आग बूझ चुका था कुल मिलाकर माना जा रहा है कि फायर ब्रिगेड आने मे काफी लेट कर दिए नही तो आग बूझ गया होता और प्रार्थी का क्षति न होता

आई आई टी कानपुर कर रहा है कोयले की खपत कम होने पर शोध

  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर सोनभद्र:  दक्षिणांचल में कोयले की खपत कम होने से मिल सकती है प्रदूषण में थोड़ी राहत-  देश का तीसरा सर्वाधिक प्रदुषित क्षेत्र में एक उर्जान्चल मे कोयले की खपत कम होगी तो लोगो पर उसका क्या असर होगा विश्व के विकसित और विकासशील देश इस बात को लेकर सहमत है कि कोयला आधारित विजली घरों को कम किये बिना मौसम परिवर्तन और प्रदूषण को कम करना कठिन है।लेकिन इसका असर क्षेत्र के  विस्थापितों  और कर्मचारियों  अधिकारियों पर क्या होगा।कानपुर आई आई टी का जेटीआरसी  विभाग इस मसले पर शोध कर रहा है।पिछले दिनों एक टीम भी यहां की जमीनी हकीकत से रुबरु होकर लौटी है। साथ ही चार दिन पूर्व  संस्थान ने देश के पत्रकारों, संपादकों, असर, और शोध छात्रो के साथ प्रोफेसरों के बीच दो दिन का परिचर्चा आयोजित  किया।पत्रकार और पर्यावरण कार्यकर्ता जगतनारायण विश्वकर्मा ,आनन्द गुप्ता ,युवा पत्रकार बाबू लाल शर्मा, प्रवीण पटेल  ने  परिचर्चा में उर्जान्चल की स्थिति पर बोलते हुए बताया कि  सिंघरौली परिक्षेत्र में 1954 से लेकर अब तक लोग चार बार विस्थापन झेल  चुके है।।विस्थापितों के जीवन मे सु

भारतीय हिंदू नववर्ष पूर्ण रूप से सार्थक एवम वैज्ञानिक: गौप्रेमी आचार्य मनीष

  भारतीय संस्कृति चिर पुरातन नित्य नूतन है  अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम:  भारतीय नववर्ष का प्रारंभ आज 02 अप्रैल दिन शनिवार को चैत्र नवरात्रि से हुआ है. हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत या नव संवत्सर कहते हैं. इसका प्रारंभ सम्राट विक्रमादित्य ने किया था, जो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरु होता है. आज भारतीय नववर्ष 2079 या विक्रम संवत 2079 का प्रारंभ हुआ है, भारतवर्ष ने विश्व को काल गणना का अद्वितीय सिद्धांत प्रदान किया है । सृष्टि की संरचना के साथ ही ब्रह्माजी ने काल चक्र का भी निर्धारण कर दिया । ग्रहों और उपग्रहों की गति का निर्धारण कर दिया । भारत का सर्वमान्य संवत विक्रम संवत है, ब्रह्म पुराण के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही सृष्टि का प्रारंभ हुआ था और इसी दिन भारत वर्ष में काल गणना प्रारंभ हुई थी। शास्त्र कहते है:-   चैत्र मासे जगद्ब्रह्म समग्रे प्रथमेऽनि शुक्ल पक्षे समग्रे तु सदा सूर्योदये सति। - ब्रह्म पुराण   चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा वसंत ऋतु में आती है। वसंत ऋतु में वृक्ष, लता फूलों से लदकर आह्लादित होते हैं जिसे मधुमास भी कहते हैं। इतना ही यह वसंत ऋतु समस्त चराचर को प

गोविंदपुर तिराहे पर प्रतिमा परिसर जिर्णोध्दार व हाई मास्ट लाईट का उद्घाटन

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर:  म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र के आश्रम मोड़ गोविंदपुर  तिराहे पर शनिवार को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न,उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा परिसर के पुनरुद्धार व हाईमास्ट लाइट के उद्घाटन कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि हिंडालको के सीओओ एन नागेश व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड़ ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि एन नागेश ने  कहा कि हमारा संस्थान क्षेत्र के ग्रामीणों के उत्थान के लिए सदैव से प्रयासरत है, संस्थान द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत तमाम तरह के कार्य कराए जाते हैं जिसके तहत इस उपेक्षित पंत प्रतिमा परिसर का जीर्णोद्धार किया गया है। साथ ही हाईमास्ट लाइट लगाकर रात्रि में स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों को प्रकाश देकर सुविधा देने का एक छोटा सा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी विकास से संबंधित प्रस्ताव होंगे उसे संस्थान द्वारा पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मान सि

हरकी पैड़ी से देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें गंगाजली व स्मृति चिन्ह भेंटकर बधाई दी

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  हरिद्वार हर की पौड़ी से बड़ी कठिनाइयों के साथ के मुख्यमंत्री आवास देहरादून तक विशाल चौहान अनिल शर्मा जी विपिन सैनी जी  तिरंगा पैदल यात्रा को पूर्ण रूप से सफल बनाकर जो हमने संकल्प लिया था कि श्री पुष्कर सिंह धामी जी उत्तराखंड के पुन: मुख्यमंत्री बने और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के लिए सहृदय गंगाजल और गंगा आरती दर्शन स्मृति चिन्ह भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे इस संकल्प को बड़ी मुश्किलो के साथ पूरा किया पूरा करते हुए बताया कि तिरंगा पैदल यात्रा का हम लोगों का उद्देश्य- आपके नेतृत्व में- उत्तराखंड प्रगति उन्नति प्रगति उन्नति के नए आयामों को प्राप्त कर प्रदेश में चौमुखी विकास का परचम पूरे देश में लहराए।

सीएम पुष्कर सिंह धामी माँ पूर्णागिरी मंदिर में दर्शन कर पूजा पाठ की और प्रदेश वासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चैत्र नवरात्रि के अवसर पर चंपावत जिले के टनकपुर स्थित माँ पूर्णागिरी मंदिर में दर्शन कर पूजा पाठ की और प्रदेश वासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चैत्र नवरात्रि के अवसर पर चंपावत जिले के टनकपुर स्थित माँ पूर्णागिरी मंदिर में दर्शन कर पूजा पाठ की और प्रदेश वासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने पूर्णागिरी मंदिर हेतु लादीगाढ़ से पूर्णागिरी मंदिर तक लिफ्ट पेयजल योजना हेतु ₹4 करोड़ स्वीकृत हो जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को नंबर-1 बनाए जाने पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मां पूर्णागिरी धाम भारत का प्रसिद्ध धाम है, यहां देश के कोने कोने से श्रृद्धालु आते हैं। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं और संचार सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जाएगा। इस दौरान चंपावत विधायक श्री कैलाश गहतोड़ी, मंदिर समिति अध

नवरात्रि के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाला गया

प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया बीजपुर:  बीजपुर थाना क्षेत्र के बीजपुर में शुक्रवार को नव दिवसीय होने वाली कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा निकाल कर की गई कलश यात्रा बेडिया हनुमान मंदिर से रिहंद जलाशय तक निकाला गया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था मे प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह उप निरीक्षक बृजेश पांडे सहित पुलिस बल तैनात रहे यात्रा के दौरान कलश लिए श्रद्धालु महिलाएं बच्चियां एवं पुरुष बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ जय श्रीराम के नारे लगाकर इलाके को गुंजायमान कर दिया इससे समूचे इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया रिहंद जलासय पहुंच कर जल वैदिक मंत्रोचार के साथ आचार्य सुदर्शन व्यास जी महाराज मुख्य यजमान सहित सब पत्नी साथ ही सभी भक्तों ने भी जल भरकर मंदिर के पूजा पंडाल में विधि विधान के साथ स्थापित कराया शनिवार की सुबह आदिशक्ति मां दूधईया के मंदिर में नव दिन का कलस स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा अपराहन में संगीतमयी श्री राम कथा वृंदावन से पधारे चंदन कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा किया जाएगा जो नव दिन तक मां दूधईया देवी के प्रांगण में कथा होगा कथा समापन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर सम

कहानी मस्जिदों के इमामों की तंगी की, सरकार ही नहीं आम मुसलमान भी हैं जिम्मेदार

  आमिर अल्वी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, भोपाल:  हम आज बात करेंगे देशभर की मस्जिदों के इमामों की सूरते हाल पर, उनकी ज़िदंगी पर, जो रजिस्टर्ड मस्जिदें हैं जिनके इमामों और मोहज्जिनो को सरकार से सैलरी मिलती है उन्हें तो माली तंगी का समाना करना ही पड़ता है। लेकिन जो बस्तियों और आबादियों वाले इलाकों में मस्जिदे हैं उनके इमाम और मोहज्जिन के हालात तो और भी खस्ता हालत में है, ऐसे में सवाल सिर्फ़ सिस्टम और सरकार पर उठाना ही काफ़ी नहीं है बल्कि सवाल तो मुस्लिम क़ौम की अनदेखी पर भी उठेंगे, हमारी और आपकी गहरी नींद पर ही उठेंगे और इन सवालों का जवाब हमें देना होगा आख़िर उन इमामों के पीछे ही हम अपनी नमाज़ अदा करते हैं। क़ौम की तरक़्क़ी आखिर कब होंगी समाजसेवी आमिर अल्वी का कहना है कि पूरी क़ौम की रहनुमाई करने वाले जिनके पीछे हम नमाज़ पढ़ते हैं अगर यहीं मुफ़लिसी का शिकार होंगे तो क़ौम को तरक़्क़ी की राह कौन दिखाएगा, जब इमाम और मोहज्जिनो के बच्चे आला तालीम नहीं हासिल कर पाएंगे तो फिर क़ौम के बच्चों की तालीम की ताकीद कौन करेगा जब इमामों के घरों कि खस्ता हालात बोसीदा होंगे तो फिर क़ौम की तरक़्क़ी की हिकमते अम

सेवानिवृत्त हुए पुलिस जवान को अधिकारियों द्वारा दी गयी भावभीनी विदाई

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार:  मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी श्री पूरण सिंह का जन्म दिनांक 15.03.1962 को हुआ। भारतीय सेना में अपनी सेवा देने के पश्चात श्री पूरण सिंह दिनांक 06.12.2008 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुए। पुलिस विभाग में भर्ती होने के पश्चात श्री पूरण सिंह द्वारा जनपद हरिद्वार में 13 वर्ष 03 माह की अवधि तक अपनी सेवाएं दी गयी। इस दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये समय समय पर पुरस्कृत किया गया है। लंबे सेवाकाल के उपरान्त सेवानिवृत्ति के इस भावुक पल पर सेवानिवृत्त जवान को उपस्थित पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे ताउम्र उत्तराखण्ड पुलिस परिवार का अभिन्न हिस्सा रहेंगे। किसी भी प्रकार की जरुरत पड़ने पर पुलिस विभाग हर संभव मदद को साथ खड़ा रहेगा।

एक अभियुक्त को स्मैंक के साथ किया गिरफ्तार

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  SHO प्रमोद कुमार उनियाल के नेतृत्व में थाना सिडकुल पुलिस ने दिनांक 30-3-2022 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पिंकु निवासी ग्राम रावली महदूद को 4.67 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।  पुलिस टीम 1- SHO सिड़कुल प्रमोद कुमार उनियाल  2- SI दिनेश रावत 3- कां0 प्रदीप, 4- कां0 प्रदीप

अपराधियों की धरपकड़ है जारी

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार: माननीय न्यायालय से प्राप्त वारंट की तामील करते हुए  कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दिनांक 30/03/ 2022 को निम्नलिखित वारंटी गिरफ्तार किए-  1. धर्मेंद्र सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी जग्गू घाट लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार  2 सिराज पुत्र  बहराजुद्दीन मोहल्ला कैथवाडा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार  3-सोनी उर्फ टिल्लर पुत्र सुरेश पाल निवासी श्याम नगर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार  वहीं दूसरी ओर बीती रात कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने पर चांद निवासी इस्लामनगर व रिंकू निवासी चाकलान को गिरफ्तार किया। दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 151 CRPC के तहत कार्यवाही की गई।

बेतहाशा बढ़ती महंगाई ओर भाजपा सरकार की आम जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी ने किया संघर्ष का शंखनाद

शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार: विधानसभा चुनाव उपरांत लगातार बढ़ रहे गैस,पैट्रोल डीजल ओर खाद्य पदार्थो के बढ़ते दामो को को लेकर कांग्रेस पार्टी के "महंगाई मुक्त भारत अभियान" के तहत आज 26,भेल रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे राजबीर सिंह के कार्यालय से विरोध प्रदर्शन का आगाज किया गया।जिसमे बढ़ती महंगाई के विरोध में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया गया।इस विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए 26,भेल रानीपुर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रहे श्री राजबीर सिंह जी ने कहा कि आज जनता के सामने भाजपा सरकार का आम जन विरोधी चेहरा सामने आ चुका है।चुनाव के समय मंहगाई पर नियंत्रण का इनका वादा पूर्व की भांति एक छलावा ही सिद्ध हुआ है।लगातार बढ़ रही रसोई गैस,डीजल ,पैट्रोल ओर खाद्य वस्तुओं की कीमतें इनकी गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार विरोधी नीतियों की परिचायक है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ओर उसका एक एक कार्यकर्ता इसके विरोध में पुरजोर संघर्ष करेगा।पार्टी ने जो ये "मंहगाई मुक्त भारत अभियान" का जो आगाज किया है,उसके तहत भाजपा सरकार की नीतिय