सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा महिला मोर्चा प्रदेश संगठन महामंत्री उत्तर प्रदेशकोमल पांडेय जी ने प्रदेश मंत्री सिंधु शुक्ला की पुत्री माही को उनके जन्मदिन की बधाई दी।

  नीरज देव पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। सिंधु शुक्ला जी ने  सभी उपस्थित लोगों के साथ अपने बेटी माही  का जन्मदिन मनाया। मोहित शुक्ला जी  जिन्हें लोग संगठन में सलाहकार की दृष्टि से देखते हैं, ने जन्मदिन की बधाई पर सभी का आभार जताया है। इस मौके पर  प्रदेश संगठन प्रचारक  देव पांडेय जी ने बताया की सिंधु मोहित शुक्ला जी अपने परिवार और मित्रों को एकजुट बनाकर रखे हुए हैं। उनकी अनुशासित जीवनशैली से युवा पीढ़ी ज्ञान अर्जित कर सकती है। सभी के साथ प्रेमभाव से बात करने और अपने विचारों से लोगों का मार्गदर्शन करना उनकी खासियत है। कोमल पांडेय जी ने कहा कि सिंधु शुक्ला जी संगठन की एक मजबूत स्तंभ हैं और समाज हित में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की इस अवसर पर जिला महासचिव प्रदुम्न चौबे , नीरज शुक्ला , कृष्ण पंडित नेहा पांडेय , नीतू पांडेय उपस्थित रही

भारत रक्षा मंच की मासिक बैठक सिंचाई डाक बंगला में हुई सम्पन्न

  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । भारत रक्षा मंच की मासिक बैठक सिंचाई डाक बंगला में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता काशी प्रान्त के प्रांत मंत्री सत्यम पांडेय ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में काशी प्रान्त के माननीय  प्रांत संगठन मंत्री अश्विनी शुक्ल जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन का विकास,विस्तार व हिन्दू समाज शारिरिक ,मानसिक ,बौद्धिक ,आर्थिक,आध्यात्मिक उन्नति करने के लिए भारत रक्षा मंच उसी के प्रति कटिबद्ध है । प्रत्येक हिन्दू समाज को हिन्दू समाज के प्रति समर्पित भाव से अपना योगदान करना चाहिए ।जनसँख्या के विषय पर विषय रखते हुए जनसँख्या कानून लाने के लिए सभी समाज को एक हो के सरकार से यह मांग करनी चाहिए । संगठन के विस्तार करते हुए महिला मंच कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मीरा सिंह ,युवा मंच जिला महामंत्री रोशन शुक्ल , युवा मंच नगर अध्यक्ष अंकित मिश्रा ,युवा मंच घोरावल ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ,युवा मंच चतरा ब्लाक  अध्यक्ष सौरभ पटेल को बनाया गया बैठक का संचाल विभाग संगठन मंत्री बृजेश शुक्ल ने किया।  बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता जिला उप

गांव गांव में जा कर किसान आन्दोलन का जाएजा लिया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बभनी,सोनभद्र । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी माननीया श्रीमती प्रियंका गांधी जी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के हर ब्लाक में गांव गांव जाकर किसान आंदोलन व किसानों से मिलकर उनका मौके पर हाल-चाल जानने व चौपाल कार्यक्रम के क्रम में आज बभनी ब्लाक अंतर्गत डुमरहर ग्राम पंचायत भवन पर सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्याओं को राहुल प्रियंका गांधी सेना के जिला अध्यक्ष माननीय बीके मिश्रा ने ग्रामीणों की जब जुबानी उनकी आपबीती कहानी सुना कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में राहुल प्रियंका गांधी सेना के सोशल मीडिया प्रभारी श्री रमेश रोशन जी जिला महासचिव रोशन जहां जी दुद्धी ब्लाक उपाध्यक्ष विनोद कुमार चंद्रवंशी के अलावा डूमर हर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान रामप्रताप भारतीय राम जग नित्या नेटिया शाहनवाज खान इरफान खान प्रजापति गॉड गॉड सूरज देव गॉड सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ग्रामीणों की स

यूपी बिहार के बीच चल रहे महिला मैच में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने की शिरकत

रामराज  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।शाहगंज मे जंग बहादुर इंटर कालेज मे खेले जा रहे महिला मैच जो बिहार व यूपी के बीच खेला गया ।  बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री व राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा महिला मोर्चा  प्रदेश संगठन महामंत्री  कोमल पांडेय व प्रदेश संगठन प्रचारक  देव पांडेय,जिला महासचिव प्रद्युम्न चौबे  जिलाध्यक्ष विजय शंकर पांडेय  का जाना हुआ। वहां उपस्थित सभी गणमान्य बंधुओं सहित टुर्नामेंट कमेटी को राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा टीम ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। 

अपना दल एस छात्र मंच ने छात्र नेताओ के प्रति मजबूर होकर प्रर्दशन किया गया

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र ।छात्र संघ चुनाव को लेकर के प्रदेश सचिव अपना दल एस रविंद्र सिंह यादव जी ने ओबरा डिग्री कॉलेज के गेट पर किया विशाल प्रदर्शन और बताया कि कालेज प्रशासन ने छात्र नेताओं को चुनाव का आश्वासन देकर के अपने बातों से और अपने वादों से मुकर गए इसलिए छात्र नेता परेशान हुआ मजबूर होकर के किया प्रदर्शन और बताया कि कालेज प्रशासन जल्द से जल्द ओबरा डिग्री कॉलेज में चुनाव करवाए नहीं तो यह प्रदर्शन बहुत बड़ा हो सकता है । इसके जिम्मेदार कालेज प्रशासन व जिलाधिकारी महोदय होंगे प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से  अभिषेक सेठ परविंदर  यादव चंद्रशेखर साहनी रितेश जयसवाल जैसे सैकड़ों लोग उपस्थित थे

गुमशुदा बालिका कि तलाश, इस बिटिया को ढूंढने में मदद करे

सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  म्योरपुर।  म्योरपुर थाना क्षेत्र के फाटपखना  ग्राम पंचायत के सत्यनारायण की सुपुत्री सोनामती 12 दिनों से गायब है जो कक्षा -4 की छात्रा भी है  लड़की लाल फ्राक लाल स्वेटर पहनी है परिजन काफी परेशान है कहीं मिलने पर निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें 7460030552

पाँच दिवसीय रोवर्स रेंजर प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र। नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को रोवर्स रेंजर के पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय की छात्राओं वर्णिका राय, फलक,दीक्षा,साक्षी,पूजा के द्वारा माँ सरस्वती जी की वंदना व स्वागत गीत व संयुक्त रुप से भारत स्काउट गाइड झण्डा गीत व ध्वजारोहण के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने पाँच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के बारे में बताते हुए कहा कि शिविर के नियम राष्ट्र के प्रगति में सहायक होते है।रोवर्स रेंजर्स की सोच विषम परिस्थितियों में संजीवनी का कार्य करती है इसलिए शिविर में जो बातें सिखाई जाय उनका आत्मसात करें। वही वरिष्ठ प्राध्यापक राधाकान्त पाण्डेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण हमारे अन्दर सेवा भाव पैदा करते है इसलिए यह विशिष्ट व महत्वपूर्ण होते है जो जीवन के विकट परिस्थितियों में सहायक होते हैं। वही डॉ किशोर कुमार सिंह ने रोवर रेंजर के नीति,नियम,सिद्धांत को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से देश के प्रति प्रेम और

अभी-अभी रेणुकूट में फिर हुआ भीषण एक्सीडेंट अनियंत्रित टेलर ने कई छोटी बड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर

प्रेमप्रकाश गुप्ता  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  रेणुकूट। सोनभद्र के रेणुकूट में सड़क दुर्घटना का सिलसिला लगातार जारी है आज फिर करीब 3:30 बजे के आसपास एक टेलर का ब्रेक फेल होने के कारण हायर स्कूल गेट के सामने से ही रेणुकूट पुलिस चौकी  तक कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए जाकर रुकी।  गनीमत रही कि इस हादसे में किसी जान माल का नुकसान की खबर नहीं है। 

पंद्रह बरस बीत गए पर इस पानी की टंकी से ना टपकी एक बूँद , बिना पानी ही डकार गए निर्माण लागत वाला पैसा

कौन ग्राम प्रधान जी ना ना ना....... उन्होंने तो कागज पर खड़ी कर दी टंकी , विधायक जी वाली सरकार के पास पैसा है कहा? ऐसा हम नहीं ग्राम प्रधान जी का कहना हैं।  ताज्जुब हैं इस टंकी की आस में गाँव वाले उनको बनाते रहे हैं अब तक प्रधान और खुद पीकर जी रहे हैं गंदा दूषित पानी।    विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  जरहां,बीजपुर सोनभद्र।  लगभग हजार किलोमीटर दूर बैठा एक खबरिया तंत्र जिसने मुझको आज सैटेलाइट सम्पादन की सुविधा दे दी हैं आज जरहां के ग्राम सभा सेंदुर के धरतीडांड (वही महमड़  वाले गुरूजी श्रुतिदेव तिवारी जो आठ महीने बाद दीदार दे पाए थे सहाय जी के राज में ) के लोकल  लोगों ने गांव की समस्या को एक गूँज के रूप में मुझ तक पहुँचाया।  अब इसको  एक हजार किलोमीटर दूर लोगों का भरोसा लोकल न्यूज आफ इण्डिया पर कहकर अपने आप को खुश होने का मौका दे या पत्रकार बिरादरी की तरफ से माफ़ी मांगे की इतनी सुन्दर सुग्घड़ दिखने वाली टंकी जो की सीता मैया के मृग मारीच जैसी दिखती हैं उनको नजर ना आ पायी।  खैर आइये 15 साल पुरानी बानी  इस  सरकारी ग्रामीण विकास वाली जागीर यानी पानी की  टंकी से आपका परिचय करवाते हैं। मुझ तक पहु

सात दिवसीय प्रबंध लेखांकन वेबीनार के दूसरे दिन चर्चा पर मार्जिनल कास्ट एवं ब्रेक इवन पॉइंट

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा, सोनभद्र ।  ओबरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में आज सात दिवसीय प्रबंध लेखांकन वेबीनार के दूसरे दिन मार्जिनल कॉस्ट एवं ब्रेक इवन पव्यिंट के ऊपर चर्चा की गयी | आयोजन के संचालक के रूप में  श्री शशांक श्रीवास्तव  जी ने  दूसरे दिन के मुख्य वक्ता एवं विषय विषेशज्ञ डॉ मेघा अग्रवाल का स्वागत किया जिसके तत्पश्चात मुख्य वक्ता ने सभी प्रतिभागियों को अपने वक्तव्य से लाभान्वित किया ,और साथ ही साथ उन्होंने पीवीआर सिनेमा जैसे विभिन्न उदाहरणों सहित बताया कि मार्जिनल लागत क्या होती है और वैरियेबल लागत के क्या मायने हैं |  तकरीबन एक घंटे तीस मिनट चले उनके लेक्चर में उन्होंने विषय के ऊपर बहुत विस्तार पूर्वक चर्चा किया ।जिससे सभी प्रतिभागियों को ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिला।  कार्यक्रम में आयोजक सचिव डॉ विकास कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, एवं डॉ शैलेश द्विवेदी, असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर, ने सादर धन्यवाद दिया एवं आज के वक्तव्य की बहुत सराहना की।  इस आज के कार्यक्रम में प्रति

अमवार को हराकर म्योरपुर बना चैम्पियन

संतोष दयाल   लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर, सोनभद्र।   म्योरपुर 21 वीं अन्तर्राज्यीय कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय खेल मैदान म्योरपुर मे बुधवार को यंग ब्याज क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में  फाइनल मुकाबला अमवार व म्योरपुर की टीमों के बीच खेला गया।   फाईनल मैच में म्योरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर 146 रन बनाया जिसमें सुहैब खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुऐ 76 की पारी खेली।   दूसरी पारी में शुरुआती दो ओवरों में जोरदार शुरुआत अमवार की टीम द्वारा देखने को मिला, पर जब विकेट गिरना शुरू हुआ तो कोई खिलाड़ी विकेट पर टिक नहीं पाया।  पूरी टीम  सैकड़े के आकड़े को नहीं पार कर पायी और 73 रनों से अमवार की टीम को हराकर यंग ब्वॉय क्रिकेट क्लब म्योरपुर की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया।  मुकाबले  पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत व स्मृति चिन्ह् व अंग वस्त्रम् से सम्मान  किया गया तथा विजेता और उपविजेता टीमों को  ट्राफी प्रदान किया गया।  मैन आफ द मैच व सिरीज़ सुहैब खान को दिया गया।  तथा खिलाड़ीयों को पुरस्कृत किया गया।   विजेता और उपजेता टीमों को दुद्धी विधायक हरिराम चेर

कही ताला , तो कही हाजिरी का गड़बड़झाला , रामराज में पहले दिन स्कूल पर हाजिरी लगाता लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया

सरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाते परिषदीय  विद्यालय के अध्यापक,  स्कूल बंद अध्यापक मस्त राहुल तिवारी  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  जरहाँ, बीजपुर, सोनभद्र। पूरा मामला जरहा न्याय पंचायत का है जहाँ कोरोना काल जैसे वैश्विक महामारी के कारण सरकार द्वारा बच्चों का विद्यालय बंद किया गया था लेकिन अध्यापक का नहीं।उसके बाद भी अधिक्कतर स्कूल पर  ताला बंद मिला करता था, लेकिन आज से शासन  का आदेश जूनियर स्कूल खोलने का है, लेकिन स्कूल बंद हैं अध्यापक मस्त है, शासन  के आदेश का असर बेअसर दिख रहा हैं।  स्कूल पर  अध्यापक तो नही मिले लेकिन ताला लटकता  हुआ जरूर मिला है।  आज हमारी लोकल न्यूज आफ इण्डिया की टीम घूमते घूमते पहुँची इन स्कूलों पर  लेकिन अध्यापक नहीं पहुँचे है स्कूल, शायद  अभी भी अध्यापक सो रहे है गहरी नींद में।  आखिर गायब रहने वाले इन अध्यापको के सर पर किसका है हाथ ? कभी कभार आया करते है स्कूल और महीने भर की लेते है पगार। कोटा पिंडारी उच्च प्राथमिक विद्यालय: कोटा पिंडारी उच्च प्राथमिक विद्यालय केवल रंजना दूबे जी के भरोसे चलता हुआ मिला।  स्कूल खुलने के पहले ही दिन गायब मिली  रुचि सिंह,  संगीता  चौ