सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तीर्थन घाटी में कर्मा चैरिटेबल सोसाइटी फरीदाबाद के बच्चे दे रहे हैं पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का सन्देश

  दो वर्ष पुर्व भी इन्ही बच्चों ने घाटी में छेड़ा था स्वच्छता और पौधारोपण अभियान घूमने फिरने का आनंन्द लेने के साथ ही करते है उस स्थान की साफ सफाई। तीर्थन घाटी में बढ़ता कचरा चिन्ता का विषय, की जाएगी सख्ती- मोहन ठाकुर. परसराम भारती  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थंन घाटी , गुशैनी , बंजार । जिला कुल्लू में उपमण्डल बंजार की तीर्थन घाटी पर्यटन की दृष्टि से अभी तक सबसे साफ और सुन्दर वैली के रूप में उभर कर सामने आई है। जिसका श्रेय स्थानीय लोगों के साथ यहां पर आने वाले पर्यटकों को भी जाता है जो घूमने फिरने के साथ साथ यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य और साफ सफाई को बनाए रखने के लिए अपना भरपुर योगदान दे रहे है। कुछ ही वर्षों पहले तीर्थन घाटी में पर्यटन की शुरुआत हुई है जिससे यहां के लोगों को इसका आर्थिक लाभ जरूर मिला लेकिन पर्यटन के आने के साथ ही यहां पर कूड़ा कचरा भी बहुत आने लगा। तीर्थन घाटी के संरक्षण और पर्यटन को सुचारु रूप से चलाने के लिए यहां पर तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन का गठन किया गया। इस एसोसिएशन के सदस्य समय समय पर घाटी के संरक्षण और पर्यटन विकास को लेकर सफाई अभियान, पौधरोपण, प्रश

यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम घोषित, 24 अप्रैल से शुरू होंगे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने बुधवार को वर्ष 2021 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई तो खत्म होंगी।  हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्यदिवसों में संपन्न होकर 10 मई को समाप्त होंगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्यदिवसों में संपन्न होकर 12 मई को खत्म होंगी। परीक्षा में कुल 56,03,813 विद्यार्थी शामिल होंगे।  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को वर्ष 2021 की यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 24 अप्रैल को शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 12 कार्यदिवसों पूरी कराकर 10 मई को खत्म हो जाएंगी।  परीक्षा में कुल 56,03,813 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें हाइस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। दोनों परीक्षाओं में कुल 31,47,793 बालक और 24,56,020 बालिकाएं पंजीकृत हैं।  उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि परीक्षा क

स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम आने तक छात्र संघ चुनाव स्थगित

  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा  में दिनाँक 22 फरवरी 2021 को सत्र 2020-21 का छात्रसंघ निर्वाचन होना था।चुकी स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2019-20 के संस्थागत व भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नही किये गया है।अतः दिनाँक 22 फरवरी 2021 को होने वाले छात्र-संघ निर्वाचन को स्थगित कर दिया गया हैं साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के उपरान्त नये सिरे से अधिसूचना लाते हुए छात्र संघ निर्वाचन कार्यक्रम की तिथियां घोषित की जाएंगी।उक्त आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने दी।

राज राम का और काज.........

अवैध निर्माण के साथ साथ गंगा जमुनी को कही तबाह तो नहीं कर रही वनाधिकारी की मौजूदगी।  स्थानीय लोगो  में चर्चा का विषय  राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बीजपुर।   सोनभद्र में वन  विभाग  की कीमती जमीन पर हो रहे मकान निर्माण कार्य की खबर लगातार सुर्खियों में छाई हुई है फिर भी विभाग  के अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई दिखाई नही दे रही हैं।  टीन  टप्पड़  से ढक कर दो तल्ला मकान निर्माण कार्य प्रगति पर साफ दिखाई दे रहा है। स्वेतवशन अधिकारियों के आड़ में यह पूरा  निर्माण कार्य प्रगति पर है। आस पास के लोगो में चर्चा का विषय हैं कि  किसी विशेष समुदाय के लोगो को उनके ही समुदाय के किसी वनाधिकारी की छत्रछाया मिल रहे हैं वरना कमल फूल का झंडा लगाकर निर्माण कार्य करने वाले  लोगो का मकान दो दिन पहले वन  विभाग  की टीम द्वारा ध्वस्त  करा दिया गया था। तो अब आप खुद समझिये कि  राम राज हैं या ........ 

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में भारतीय लेखा परीषद, मिज्रापुर शाखा ने सात दिवसीय प्रबंध लेखांकन वेबीनार का किया आयोजन

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में सात दिवसीय प्रबंध लेखांकन वेबीनार का आयोजन भारतीय लेखा परीषद, मिज्रापुर शाखा के  ततवाधान में किया गया।  जिसके आयोजक सचिव डॉक्टर विकास कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ने कहा कि यह  वेबीनार  एम कॉम व एमबीए के छात्रों के लिए बहुत उपयोगि व निशुल्क है। इसके प्रथम दिन काशी हिंदू विश्वविद्यालय  के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर डॉ एच के सिंह मुख्य  अतिथि के रूप में पधारे और प्रतिभागियों को जे आई टी (जस्ट इन टाइम) का कांसेप्ट समझाते हुए बताया कि 21वीं सदी में प्रबंधकीय लेखांकन अति महत्वपूर्ण लेखांकन की विधाओं में से एक है तथा आयोजक सचिव डाॅ विकास कुमार  को इस वेबीनार के आयोजन के लिए बधाई दी। वहीं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने आयोजक सचिव व उनकी पूरी टीम को वेबीनार के लिए बधाई दी व कहा कि कठिन  समय को  देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को जोड़कर जानकारी देना बहुत ही अच्छा कदम है।  इसके बाद पहले दिन के वक्ता व विषय विशेषज्ञ डॉ शैलेश द्विवेदी जी ने

हजार किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही दिन में अवैध खनन कर रहे बालू माफियाओ के ट्रैक्टरो की गूँज , आखिर डीएम साहेब तक क्यों नहीं पहुंची

  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  महुली, सोनभद्र। वन और खनन माफियाओ की गिरफ्त में तो पूरा जनपद हैं और वो किस बेख़ौफ़ अंदाज में काम कर रहे हैं इसका अंदाजा महुली में दिन में ही गूँज रही ट्रैक्टरो की गड़गड़ाहट हैं।  मजला हैं कि  कोई अधिकारी इनको रोक ले। आपको बता दे कि महुली में अवैध खनन जोरों पर हैं और  दिन में ही ट्रेक्टरों कि गड़गड़ाहट से ग्रामीण परेशान हैं।  पूरा मामला बीजपुर थाने के महुली ग्राम सभा का है जहाँ पूरे दिन ट्रेक्टरों से नदी नालों के सुंदरता को खत्म करने का काम बालू माफियाओ द्वारा अनवरत जारी हैं राम मंदिर निर्माण के लिए जुटाए जा रहे रामभक्तो के चंदे के अभियान जैसा। अब अगर कोई यह बोले कि यह पूरा कार्यक्रम  वन प्रशासन व पुलिस के मिली भगत से किया जा रहा है  तो जायज या नाजायज यह तो आप मुझसे बेहतर जानते हैं।  यह वन भक्षी लगातार खनन  और वन संपदा को नष्ट कर रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो कुछ वर्षों पहले इन जंगलों की सुंदरता मनमोहक थी लेकिन खनन कर्ताओ द्वारा इसे आज बेरंग बना दिया गया हैं।  ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना कई बार विभाग  को दी गयी लेकिन विभाग ने कार्रवाई बाद में की पहले

वनदारोगा को मलाईदार रेंज से प्रेम , ट्रांसफर आदेश कूड़ेदान में

  राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र। जरहा वन रेंज में तैनात एक वन दारोगा पिछले साल से अबैध खनन को लेकर सुर्खियों में है। खनन की मलाई में सराबोर चर्चित वन दारोगा का स्थानांतरण पिछले 20 अक्टूबर 2020 को विंढमगंज रेंज में डीएफओ रेनुकूट एमपी सिंह द्वारा किया गया था । लेकिन पाँच महीने व्यतीत होने के बाद भी दारोगा साहब जरहा रेंज में ही अंगद की तरह जमे हुए हैं। मजेदार बात तो यह है कि उक्त दमदार वनदारोगा के आगे डीएफओ द्वारा किया गया ट्रांसफर आदेश रद्दी की टोकरी में  रेंज कार्यालय में धूल फांक रहा है। सूत्रों की माने तो वन रेंज अधिकारी के कृपा पात्र और उनके विशेष सलाहकार इस दारोगा को जरहा और बीजपुर जैसे दो सेक्सन का चार्ज दिया गया है। बताया जाता है कि जरहा के अजीरनदी, बिच्छी, निमडाड, मोहारे , छुहियारी, गजरीडाड, रजमिलान, तथा बीजपुर सेक्शन में नकटू वन चेक पोस्ट से आगे ननियागढ़ के खूनी नाला, सिरसोती बरननाला, रिहंद जलाशय , मिटिहिनि , के आस पास से बड़े पैमाने पर पत्थल और बालू का अबैध खनन तथा परिवहन दारोगा की सह पर रात के अंधेरे में धड़ल्ले से संचालित कराया जा रहा है। जनचर्चा पर गौ

बेरोजगारी से युवासाथियो त्राहि त्राहि परेशान है

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  रेनुकुट,सोनभद्र।। राहुल प्रियंका गांधी सेना के व इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस सोनभद्र के जिलाध्यक्ष माननीय वीके मिश्रा ने दुद्धी विधानसभा के माननीय विधायक हरीराम चैरो जी के उस ऐक्सन और बयान का भरपूर समर्थन किया है जब जिला योजना की बैठक को द्रवित मन से छोड़कर सभागार से बाहर आकर संवाददाताओं से कहा कि पूरे-पूरे विश्व में एल्युमिनियम,कैमिकल, कोल,सिमेंट और विद्युत के क्षेत्र में जनपद का नाम रौशन करने वाले तथा समूचे उत्तर प्रदेश में दूसरे नंबर का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले जनपद सोनभद्र के आदिवासियों वनवासियों किसानों मजदूरों को भूंख के लिये यदि देश के विभिन्न प्रांतो में जाना पड़ता है, बाल बच्चों से बालश्रम करवाने के लिये मजबूर होना पड़ता है, राशनकार्ड गिरवी रखना पड़ता है तोहहह्.... मतलब साफ है कि जैसे मोदीजी अडानी अंबानी के चक्कर में किसानों मजदूरों व बेरोजगारों का शौदा किया है ठीक उसी तरह जनपद सोनभद्र के सांसदों विधायकों को भी विश्व प्रसिद्ध उद्योगपतियों के सुप्रसिद्ध खानशामों के हाथों से बने लजीज वेज/नानवेज के नशे में न कुछ दिखाई पड़त

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक दुद्धी में शिक्षक विचार संगोष्ठी सम्पन्न

सुनीता चौधरी  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  सोनभद्र ।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सोनभद्र (प्राथमिक संवर्ग) के तत्वाधान में दिनांक 07 अगस्त 2020  को ब्लॉक दुद्धी में शिक्षक विचार संगोष्ठी का आयोजन हुआ ।  जिसमें मण्डल मीरजापुर के संयोजक अखिलेश 'वत्स' जी, सोनभद्र जनपद के सहसंयोजक डेविड कुमार मौर्य जी, सुमित कुमार ओझा जी व अरुण कुमार अवस्थी जी का स्वागत पुष्पराज सिंह ,हृदय नारायण गिरी , अनिल सिंह , कर्मपाल सिंह , राजेश पटेल ने किया। बैठक की अध्यक्षता  पुष्पराज सिंह व संचालन  सुमित कुमार ओझा ने किया । अखिलेश    वत्स महासंघ के आदर्श विचार तथा महासंघ द्वारा शिक्षा व शिक्षक हित में जनपद तथा प्रदेश की गतिमान तथा आगामी कार्ययोजना को शिक्षक साथियों के साथ साझा किया। संगोष्ठी में शिक्षक साथियों की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से आकांक्षी जनपद से स्थानान्तरण, गोपनीय आख्या, स्वास्थ्य बीमा, E.L.,पर तथा श्री सदानन्द मिश्र जी द्वारा शिक्षक के कार्य एवं दायित्व तथा अधिकारों पर चर्चा  की गई ।   संगोष्ठी में शिक्षकों के मूलभूत व व्यक्तिगत समस्याओं का जनपद कार्यालय से शीघ्र निराकरण के लिए जनपद सं

बेड़िया मंदिर बैठक में विशाल जन जागरण पद यात्रा की रणनिति हुई तैयार

प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया   बेडिया मंन्दिर,बीजपुर, सोनभद्र।   एक अति आवश्यक विचार परिवार की बैठक श्री श्री बेड़ियां हनुमान मंदिर के प्रांगण में रखी गई है । जिसमें श्री राम मंदिर निर्माण से संबंधित चल रहे महा अभियान के विषय में कुछ अति महत्वपूर्ण बातों पर विचार विमर्श किया गया।    यह जन जागरण पद यात्रा  दिनांक 7/2/2021 समय 10:00 बजे बीजपुर स्वागत द्धार  NTPC  गेट बीजपुर से रवाना  होगी।    सभी दायित्व वान पदाधिकारी तथा  नागरिकों  ने इस बैठक में  उपस्थित उपेन्द्र सिंह, संदीप गुप्ता, संदीप उपाध्याय , श्यामकार्तिक दुबे, अरविंद सिंह ,अनिल त्रिपाठी , सुरेन्द्र, नंन्दलाल, ईश्वरी प्रसाद, प्रदीप जायसवाल पवन गर्ग, सुभाष  गुप्ता, सेरा, और साथियो ने  बैठक कर पद यात्रा की  रूपरेखा तैयार की। 

सक्षम बिटिया अभियान की कल्पना, जरूरत एवं उद्देश्य पर सार्थक चर्चा से एक सकारात्मक सामाजिक ढाँचे के निर्माण की शुरुवात

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र। गूगल मीट के माध्यम से ARP अखिलेश देव पाण्डेय,विनोद कुमार , रजनीश श्रीवास्तव एवं ब्लॉक के तकरीबन 60 शिक्षक संकुल एवं शिक्षकों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी एस. पी. सहाय की अध्यक्षता में सक्षम बिटिया अभियान पर चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत  खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ने शिक्षकों के उत्साहवर्धन के साथ-साथ उनके द्वारा तमाम शिक्षा संबंधी कोशिशों के लिए नमन करके किया। उनका यह कहना कि एक सक्षम बिटिया ही एक शशक्त समाज की नींव होती है,इस बात को दर्शाता है कि वह खुद इस अभियान से कितना जुड़े हुए है। उन्होंने दो बातों पर मुख्य रूप से बल दिया कि सक्षम बिटिया अभियान को सफल बनाना पूरे ब्लॉक की जिम्मेदारी है और सभी लोग इसमें अपना पूर्ण सहयोग देंगे। और दूसरा की रीड अलोंग ऍप को नामित स्वयं सेवियों की सहायता से ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुँचाया जाएगा जिससे बच्चों की भाषा कौशल सुदृढ़ हो सके। वहीं मौजूद ए.आर.पी अखिलेश जी ने सक्षम बिटिया अभियान को सफल बनाना, म्योरपुर ब्लॉक की प्राथमिकता बताया ताकि ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं का विकास हो सके।     PPT के माध्यम से पीरामल फ

सड़क सुरक्षा माह के दौरान महाविद्यालय में रंगोली व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   ओबरा,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के उपलक्ष्य में नगर स्थित  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को सड़क सुरक्षा विषय पर रंगोली एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिया का आयोजन किया गया।प्रतियोगता में राष्ट्रीय सेवा योजना सहित महाविद्यालय के तमाम छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा से सम्बंधित ट्रैफिक सिग्नलों का रंगोली बनाया एवं स्लोगन राईटिंग के माध्यम से संदेश दिया कि ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करें एवं नशे में होकर वाहन ना चालाये।रंगोली प्रतियोगिता में बीकाम द्वितीय की हिमांशी सिंह ने प्रथम स्थान, बीएससी द्वितीय की रिंकी यादव ने द्वितीय स्थान,बीएससी द्वितीय की श्रेया वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  वही स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बीकॉम द्वितीय की हिमांशी सिंह ने प्रथम स्थान,बीएससी द्वितीय की फातिमा खातून ने द्वितीय स्थान,बीएससी द्वितीय की अंशिका भारती ने तृतीय स्थान एवं बीए तृतीय की कु रुमी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।  प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के र

पीजी कालेज ओबरा में छात्र संघ निर्वाचन की अधिसूचना जारी, छात्रसंघ नामांकन 12 फरवरी एवं मतदान 22 फरवरी को

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र।  नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में छात्र संघ निर्वाचन 2020-21 की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई।जिसमें बताया गया कि 12 फरवरी को नामाँकन पत्र जमा किया जायेगा एवं 22 फरवरी को मतदान एवं चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र संघ संरक्षक डॉ प्रमोद कुमार ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि प्रत्येक पद हेतु नामाँकन पत्रों की बिक्री 10 फरवरी को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक, नामाँकन पत्र जमा करने की तिथि 12 फरवरी को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक,नामाँकन पत्र जांच करने की तिथि 13 फरवरी पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 4 बजे तक,बैध नामाँकन पत्रों की घोषणा 13 फरवरी को अपराहन 4 बजे के बाद, नामाँकन पत्रों की वापसी 17 फरवरी को पूर्वाहन 10 बजे से 1 बजे तक,प्रत्याशियों के नामो की अंतिम सूची 17 फरवरी अपराहन 4 बजे के बाद,प्रत्याशी योग्यता एवं परिचय सभा 18 फरवरी पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक,मतदान की तिथि 22 फरवरी को प्रातः 8 बजे से अपराहन के 1 बजे तक एवं मतगणना एवं परिण

समाजवादी पार्टी की दुद्धी विधानसभा की मासिक बैठक हुई संपन्न

संतोष दयाल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दुद्धी। समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र (403) दुद्धी की मासिक बैठक जुबेर आलम अध्यक्ष विधानसभा दुद्धी सपा के अध्यक्षता में रखी गई l इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में  विजय सिंह गौड़  पूर्व मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं से कहा की आप सब जनता से जुड़े जिसे जो  परेशानी हैं l उन सब को संबंधित अधिकारियों एवं मेरे पास लाकर उनकी समस्या समाधान करने का काम करें l इससे पार्टी मजबूत होगी तथा आपका जनता में पहचान बढ़ेगाl कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  जुबेर आलम ने अपने उद्बोधन में कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ है l मुझे अपने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के ऊपर पूरा भरोसा एवं विश्वास है की कार्यकर्ता पार्टी के रीति नीति को जन जन तक पहुंचा रहे हैं l   केदारनाथ यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी जिन्हें प्रत्याशी बनाएगी हम सब इमानदारी से जिताने का काम करेंl  अवध नारायण यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा 25 ,26, 27 को प्रशिक्षण में हम सब चले और पार्टी के नीतियों को जाने और जन-जन तक प्रचार क

साल भर में धराशायी हो गयी मोदी जी की स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय योजना , ग्राम प्रधान और सेक्रटरी की मिलीभगत से घटिया शौचालय की खुली पोल

ग्राम लीलाडेवा  में शौचालय घोटाले की खुली पोल  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर लीलाडेवा सोनभद्र।   विकास खण्ड  म्योरपुर के  न्याय पंचायत जरहा का  आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत लीलाडेवा में  प्रधानमंत्री  मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में ग्राम प्रधान  द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। वित्तीय वर्ष 2019 - 2020 में निर्मित शौचालय पूर्ण रूप से ध्वस्त हो जा रहा है मतलब सिर्फ एक वर्ष में ही शौचालय में शौच करने योग्य नहीं है। इस प्रकार शौचालय निर्माण में ग्राम प्रधान द्वारा गरीब आदिवासियों के साथ छल किया गया है।और माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों के योजना का सरेआम (12000) बारह हजार रुपये प्रति शौचालय के हिसाब से गमन किया गया।ग्राम पंचायत में निर्मित शौचालयों की  जांच अगर अन्य विभाग से करा दिया जाय तो पूरा सच का आईना सामने आ जायेगा। ऐसे घटिया शौचालय निर्माण से ग्राम पंचायत के समस्त जनमानस में आक्रोश व्याप्त है।ऐसे घटिया शौचालय निर्माण का जांच कराना अत्यंत आवश्यक व न्याय संगत है।ग्राम पंचायत लीलाडेवा के समस्त ग्रामवासी श्रीमान जिलाधि

करणी सेना भारत सोनभद्र जिलाध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह के पिता का हुआ आकस्मिक निधन

प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र।   करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष  राहुल प्रताप सिंह के पूज्य पिता सूरज सिंह  के आकस्मिक निधन से जनपद सोंनभद्र में शोक की लहर व्याप्त हो गयी।उनका निधन सोमवार 01/02/21 को इलाज के दौरान हो गई। उनके निधन की खबर सुनते ही उनके पैतृक निवास गढ़वा जिला प्रतापपुर पंचायत पतसा में शोक ब्यक्त करने वालो की भीड़ लग गयी।  शोक संवेदना ब्यक्त करने वालो में करणी सेना के जनपद सोंनभद्र के पदाधिकारियो व सदस्यों सहित तमाम शुभचिंतक उनके निवास पर पहुँचे थे।  85 वर्षीय दिवंगत सूरज सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। मजदूर यूनियन के जिलामंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कट्टर कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे।

सड़क सुरक्षा माह के दौरान महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के उपलक्ष्य में नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को सड़क सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिया का आयोजन किया गया। प्रतियोगता में राष्ट्रीय सेवा योजना सहित महाविद्यालय के तमाम छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं संयुक्त रुप से भाषण प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा सम्बंधित नियमों को बताया और कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियम पता रहते है फिर भी हम जल्दबाजी व लापरवाही के वजय से बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे देते है।इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमो को जानने के साथ साथ आत्मसात करना सबसे जरूरी हैं।  भाषण प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय की अन्विता पाण्डेय ने प्रथम स्थान,एमएससी प्रथम की सौम्या सिंह ने द्वितीय स्थान एवं बीएससी द्वितीय की सौम्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के सदस्य डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ विभा पाण्डेय,डॉ विनोद बहादुर सिंह उपस्थित रहें।  प्रतियोगिता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुई। प्