सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली

  जयचंद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया लीलाडेवा/बीजपुर सोनभद्र: स्थानीय थाना बीजपुर अन्तर्गत लीलाडेवा गांव में मनरूप पुत्र स्व0 विशुन गोंड़ ने कल  संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा लिया।फांसी लगाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय थाना बीजपुर पुलिस को सूचना दे दिया गया है।फांसी लगाने के बाद भी उक्त मनरूप का     पैर जमीन से छू रहा है इस प्रकार के फांसी से मनरूप का मौत हो ही नहीं सकता ।प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में आपसी कलह हुआ था।स्थानीय पुलिस स्टॉप द्वारा लाश पोस्टमार्टम हेतु कल ही भिजवा दिया गया है परन्तु अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।इस प्रकार क्षेत्र में आये दिन फांसी की घटना संदिग्ध परिस्थितियों में होता रहता है और फांसी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाता है।इतना सरलता से फांसी लगा लेना और कारण स्पष्ट न होना यह एक बहुत ही गम्भीर समस्या है जिसका समाज पर काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

जायसवाल समाज की बैठक हुई सम्पन

श्रवण कुमार  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  नेमना (नवाटोला ) सोनभद्र बीजपुर:  रविवार को जायसवाल युवा शक्ति संगठन का तीसरा बैठक प्रथमिक विघालय नेमना नवाटोला में कृष्णनंन्द जायसवाल के अध्यक्षता में मिटिंग सम्पन्न हुआ जिसमे उपस्थित जायसवाल समाज के सभी लोगों ने अपना अपना विचार विमर्श को रखा सर्व प्रथम जायसवाल समाज ने अपने भगवान स्वरूप सहस्त्रार्जुन भगवान के अदभुत कहानी संप्क्षित मे बताया गया जायसवाल समाज के महापुरुष स्व डाँ काशी प्रसाद जायसवाल जी के जीवन काल में जीवन वर्णन अपने जीवन में समाज के प्रति जागरुप निष्ठावान थे आज उनके बाताए गए रास्ते पर हमारा समाज जागरूप हो रहा है जायसवाल युवा शक्ति संगठन के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित होकर समाज के प्रति संघर्ष करने का संकल्प लिया कि हमारा समाज ऊचा स्तर तक जाने का काम करेगा जिला प्रदेश देश में संगठन को मजबूत करना है जिसमें बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित श्री सतेश्वर प्रसाद जायसवाल, श्री उदयनारायन जायसवाल श्री प्रदीप जायसवाल, श्री खड़ानंन्द जायसवाल, श्री अरविन्द जायसवाल, श्री कृष्णा भाई ऊर्फ (किसान) जायसवाल श्री प्रवीण जायसवाल, श्री इन्द्रश जायसवाल, श्री

घोरिया अस्पताल संचालन को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश प्रदेश सरकार के आदेश के बाद भी सीएमओ द्वारा किया जा रहा हिला हवाली

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोनभद्र:  राज्य के चुनिंदा जिलों में सबसे ज्यादा राजस्व देने में अपना अहम योगदान देने वाले सोनभद्र जिले में सुविधाओं की कमी अक्सर देखने को मिलती है। जबकि जिले के राजस्व से ही जिले का विकास हो सकता है। स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर सोनभद्र ज़ीरो ही माना जाता है। अगर सोनभद्र में भी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ानी हो तो उसके लिए शासन को ईमानदारी से काम करना होगा। नए काम को तो छोड़िए पुराना कार्य ही पूर्ण नहीं हो रहा और पैसों का बंटरबाट हो रहा। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है जनपद सोनभद्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विकास खण्ड चोपन के घोरिया ग्राम पंचायत में अनिमितता देखने को मिली है।क्षेत्र की जनता की समस्याओं को देखते हुये करोड़ों की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरिया शासन द्वारा स्वीकृति किया गया था। जो 6 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी आज तक अद्धनिर्मित अस्पताल व भवन निर्माण कार्यदायी संस्था और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही तथा प्रशासकीय उदासीनता के कारण अधूरा पड़ा हुआ है। आज तक अस्पताल संचालित न हो सका। बड़े भ

कोंग्रस के सचिव प्रभारी दुद्धी व उनके सहयोगियों द्वारा बखरीहवा मंदिर पर ध्वजा रोहण कर राष्ट्रीयगान के बाद निकाली गई पद यात्रा

  मसूर आलम  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र। बुधवार दोपहर के 1:00 बजे बखरीहवा मंदिर से पद यात्रा रामाशंकर यादव सचिव प्रभारी दुद्धी के नेतृत्व मैं कार्यक्रम किया गया जिसमें डी०एन सिंह ,किसान कोंग्रस के जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान, किसान कोंग्रस रामचंद्र पनीका ,ब्लॉक अध्यक्ष म्योरपुर, प्रकाश चंद्र अगरहरि, डॉ० गिरजा शंकर पांडे, रामबिलास अग्रवाल, सीताराम शर्मा के साथ सहयोगी गड पद यात्रा में मौजूद रहे  उसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के शासन काल में बढ़ रहे महंगाई को लेकर कुछ ऐसा तंज कसा जैसे बढ़ रही युवा की बेरोजगारी व कालाबाजारी को लेकर लोगों ने भाजपा भगाओ देश बचाओ के नारे लगा रहे थे।

ग्राम पंचायत नधिरा में 200 ग्रामीणों को कोविशिल्ड का लगा पहला और दूसरा डोज का टीका

जय चंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नधिरा,बीजपुर,सोनभद्र ।देश व प्रदेश में आम जनमानस में कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार औऱ उत्तर प्रदेश सरकार के वृहद कोरोना टीकाकरण अभियान  के क्रम में आज  स्थानीय थाना बभनी अन्तर्गत ग्राम पंचायत नधिरा में प्राथमिक विद्यालय पर  200 ग्रामीणों को  कोविशिल्ड का    प्रथम व द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। टीकाकरण कार्यक्रम में आशा संगिनी इन्दु शर्मा तथा ए एन एम मन्जु मैडम के द्वारा तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ टीकाकरण किया गया।टीकाकरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नधिरा के ग्राम प्रधान तथा कुछ समाजसेवियों की भूमिका सराहनीय रहा तथा ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।तथा इस मौके पर पत्रकार साथी भी उपस्थित थे।

कंपोजिट विद्यालय कानोरिया छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया रानी झांसी का जन्म दिवस

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र:  जनपद सोनभद्र के कंपोजिट विद्यालय कानोरिया में आज झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस को मनाते हुए छात्र छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा चौबे ने सभी छात्राओं को कार्यक्रम की मदद से रानी लक्ष्मीबाई की तरह वीर और साहसी बनने की प्रेरणा दी। महिला शिक्षक संघ सोनभद्र की जिला अध्यक्ष शीतल दहलान ने सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

अलग अलग मामले में 6 लोगों को चलान कर भेजा गया मा0 न्यायलय।

प्रवीण कुमार लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर : बीजपुर थाना क्षेत्र के 1. अमरशाह पुत्र श्यामलाल उम्र 32 वर्ष नि0 महरीकला थाना बीजपुर सोनभद्र 2. अजंनी केशरी पुत्र गुलाब चन्द्र उम्र 30 वर्ष, 3.सोनू पुत्र बाबू लाल उम्र-19 वर्ष, 4. राजकुमार पुत्र सुखलाल उम्र-19वर्ष समस्त निवासीगण जरहा चेतवा थाना बीजपुर सोनभद्र 5- भोला नाथ यादव पुपत्र शिवनरायन यादव उम्र 40 वर्ष 6 बबलू यादव पुत्र शिवनरायन यादव नि0 गण ग्राम नेमना थाना बीजपुर सोनभद्र ।ये सभी 6 अलग अलग मामले में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय द्वारा गुरुवार को चालान के अन्तर्गत धारा-151,107,116 जा0फौ0 मा0 न्यायालय भेजा गया ।

निधि अर्पण धर्म रक्षा विश्व हिन्दू परिषद ने किया शुभारंभ

  प्रवीण कुमार लोकल न्यूज़ इंडिया   बीजपुर ।बीजपुर थाना क्षेत्र के  विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने शनिवार को शाम 8 बजे  पंचायत भवन बीजपुर में बैठक कर धर्म रक्षा निधि अर्पण का सभी कार्यक्रम प्रखण्ड के दायित्वान कार्यकर्ताओं द्वारा शुभारंभ किया गया,और बीजपुर प्रखण्ड के अध्यक्ष मनोज सिंह के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता का सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।  जिसमें मुख्य रुप से , जिला बैद्धिक प्रमुख अनिल त्रिपाठी, प्रखंड सह मंत्री चंदन गुप्ता, प्रखंड संयोजक अजय गुप्ता, नगर मंत्री सोनू गुप्ता, नगर गौरक्षा प्रमुख सूरज जयसवाल , रितिक चौबे ,विष्णु गुप्ता ,आकाश केसरी ,  एस कुमार , राहुल जयसवाल के साथ सभी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

विराट गोवर्धन पूजा समारोह

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी (नगराज) सोनभद्र । बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला (नगराज) दिनांक 14/11/2021 ,दिन रविवार कार्यक्रम स्थल ग्राम पंचायत पिण्डारी (नगराज)सोनभद्र  कार्यक्रम, (पूजा प्राराम्भ) सुबह 10 बजे (समेल्न), दोपहर 2.00 बजे से (सांस्कृतिक कार्यक्रम )रात्रि 8.00 बजे से (गायक) गाजीपुर विरहा  सम्राट सुपर स्टार विजय लाल यादव , (गायिका) सोना सुहानी प्रताप गढ इलाहाबाद निवेदक गोबर्धन पूजा समिति नगराज पिण्डारी (चमत्कारी बाबा) राजेन्द्र पंथी चंन्दौवली विराट गोबर्धन पूजा समिति के (अध्यक्ष) माननीय श्री प्रमोद कुमार यादव  (उपाध्यक्ष) श्री  बासदेव यादव (कोषाध्यक्ष) श्याममनोहर यादव( मंत्री) श्री दयाराम (महामंत्री) श्री प्रमानंन्द यादव (सांस्कृतिक मंत्री) श्री असरफीलाल  (संचालक मंत्री) रवि यादव (संगठन मंत्री)श्री जगदीस यादव (मिडिया प्रभारी )श्री प्रदीप कुमार जायसवाल (सूचनाप्रसारण मंत्री) श्री अमित  (संयुक्त मंत्री) श्री दयाराम पुजारी मोहन यादव ओमप्रकाश, प्रभु, अयोध्या, गौतम (संरक्षक) श्री बनवारी  यादव, श्री ना

आँगनबाड़ी केन्द्र का उद्धघाटन किया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी सोनभद्र । न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे  (सेवकाडाड बस्ती) आँगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाघाटन किया गया जिसमे मुख्य रूप से  जल समिति अध्यक्ष माननीय सोहनलाल जायसवाल के अध्यक्षता में यह केन्द्र का उद्घाघाटन किया गया पिण्डारी मे यह आँगनबाड़ी चौथा केन्द्र जो कि इसके पहले तीन केन्द्र था जनसंख्या के अधार पर यह चौथा केन्द्र बनाने के लिए बजट पास किया गया है   प्राथमिक विघालय सेवकाडाड उपस्थित अवधेश (अध्यापक) अजय (अध्यापक) सुनीता (आँगनबाड़ी ) अन्य गांव के सम्मानित व्यक्ति के मौजुदगी मे उदघाटन किया गया।

क्षत्रिय धर्म की रक्षा से जुड़ी है सहस्रार्जुन जयंती

  श्रवण कुमार   लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सेवकामोड,जरहां सोनभद्र ।सहस्रार्जुन जयंती आज यानी11 नवम्बर को है। यह जयंती क्षत्रिय धर्म की रक्षा और क्षत्रियों के उत्थान के लिए मनाई जाती है। कार्तिक शुक्ल के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सहस्रबाहु जयंती मनाई जाती है। इस बार सहस्त्रबाहु जयंती 11 नवंबर को है। भागवत पुराण में भगवान विष्णु व लक्ष्मी  द्वारा सहस्रबाहु महाराज की उत्पत्ति की जन्मकथा का वर्णन है साथ ही सहस्त्रबाहु के बल और शौर्य की गाथाएं भी लिखी गई हैं।  जायसवाल युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में सेवकामोड तिराहे पर आज पहली बार सहस्रबाहु भगवान का जन्मोत्सव जयन्ती मनाया गया। सहस्रबाहु भगवान के चित्र पर पुष्प और अगरबत्ती से सहस्रबाहु भगवान को पूजा अर्चना  किया गया। फिर जायसवाल समाज के महापुरुष स्व डाँ काशी प्रसाद जायसवाल के बारे में  बताया गया। आपको बता दे कि सहस्त्रबाहु ने भगवान की कठोर तपस्या करके 10 वरदान प्राप्त किए थे। इसके बाद उन्होंने चक्रवर्ती सम्राट की उपाधि धारण कर ली। सहस्त्रबाहु को भगवान विष्णु का 24वां अवतार माना गया है।   चंद्रवंशी क्षत्रियों में हैहय वंश सर्वश्रेष्ठ उच्च कुल

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने की छठ मैया की पूजा अर्चन की

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी,सोनभद्र। महापर्व छठ के पावन अवसर पर बुधवार की सायं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर व्रती महिलाओं ने आस्था के साथ नदियों, सरोवरों के घाटों पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंच कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की।इस दौरान दीप प्रज्ज्वलित होने के बाद घाट रोशन हो उठे व्रती महिलाओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग पूजा  देखने और मत्था टेकने के लिए पहुंचे थे सड़कों से लेकर नदियों और तलाबों के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आयी।और व्रती महिलाओं ने अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए दीप जलाकर बिधि बिधान से छठी मैया की पूजा अर्चना किया। व्रती महिलाओं ने जल में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। हर तरफ छठ्ठी माई के मंगल गीत से समूचा इलाका नदी घाट, बाजार , चट्टी , चौराहा गुंजायमान हो गया।घर से लेकर घाट तक चारो तरफ मेले जैसा माहौल रहा सिर पर दउरा लेकर पहुंची व्रती महिलाओं ने छठी माता की वेदी पर साष्टांग दंडवत कर दीप जलाया तो किसी ने आंचल से रास्तों की धूल बटोर कर अपनी श्रद्धा से दीप प्रज्वलित किया स्वच्छ घाटो पर मे

भाइयों की लम्बी उम्र की कामना के लिए बहनों ने भाई दूज का पर्व मनायी

  प्रवीण कुमार/प्रतिमा कुमारी  लोकल न्यूज़ इंडिया  बीजपुर। बीजपुर थाना क्षेत्र के शनिवार के दिन बीजपुर सहित अन्य स्थानों पर  बड़े धूमधाम से बहनों द्वारा भाई दूज का पर्व मनाया गया ।आपको बता दें कि यह पर्व बहन भाई का प्रेम का प्रतीक मानाया जाता है ।पूजा अर्चना के साथ होने वाला यह पर्व बहनों के लिए भाइयों के प्रति मन्नत भी माना जाता है।भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं बहन भाई दूज के दिन बहन अपने भाई की खुशहाली और लंबी आयु की कामना करती है। भाई भी अपनी बहन से सदैव रक्षा करने का वादा करते हैं। मान्यताओं अनुसार इस दिन मृत्यु के देवता यमराज अपनी बहन यमुना के अनेकों बार बुलाने के बाद उनके घर गए थे। यमुना ने यमराज को भोजन कराया और तिलक कर उनके खुशहाल जीवन की प्रार्थना की। प्रसन्न होकर यमराज ने बहन यमुना से वर मांगने को कहा। यमुना ने कहा आप हर साल इस दिन मेरे घर आया करो और इस दिन जो बहन अपने भाई का तिलक करेगी उसे आपका भय नहीं रहेगा। यमराज ने यमुना को आशीष प्रदान किया। कहते हैं इसी दिन से भाई दूज पर्व की शुरुआत हुई। बहनों द्वारा थाली में सिंदूर, फूल, साबुत चावल के कुछ दाने, चांदी का सिक्का, पान

एन टी पी सी परिसर के NH3 में upl रिहन्द के सदस्यों ने गोवर्धन पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया

  प्रवीण कुमार /प्रतिमा कुमारी  लोकल न्यूज़ इंडिया   बीजपुर। बीजपुर थाना क्षेत्र के एन टी पी सी रिहन्द परिसर में NH3 में upl रिहन्द के सभी सदस्यों द्वारा गोवर्धन पूजा बहुत ही हर्सोल्लास के साथ पूजा अर्चन की ।गोबर्धन पूजा के बारे में upl के अमित तोमर जी ने बताया कि मैं मथुरा निवासी ,गोवर्धन पूजा करने के पीछे धार्मिक मान्यता है कि जब इंद्रदेव जी गुस्सा होते थे तो सिर्फ बारिश ही करते थे और फसल नुकसान करते थे तब श्रीकृष्ण  भगवान ने गोकुल वासियों को गोवर्धन पर्वत अपनी छोटी अंगुली से उठाकर इन्द्र से रक्षा की थी और भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के  अहंकार को नाश किया था तभी से गोवर्धन पूजा मनायी जाती है।गोवर्धन पूजा में उपस्थित सदस्य अमित तोमर, महेंद्र, विकास, आर के सिंह, रजनीश सिंह के साथ साथ upl परिवार के सभी सदस्य लोग मौजूद रहे।

कन्हैयालाल यादव बने रॉबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष , समाजवादी युवजन सभा

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। छात्र जीवन से. क्रिकेट टीम कप्तान, क्रिकेट आयोजन के कई बार अध्यक्ष, यादव महापरिषद के ब्लाक अध्यक्ष, पत्रकारिता, इण्टर कॉलेज में विज्ञान अध्यापक, जनसेवक, छात्र नेता कन्हैयालाल यादव के ऊपर समाजवादी युवजन सभा ने सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया हैं.   यह नियुक्ति समाजवादी युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के निर्देश से सोनभद्र जिलाध्यक्ष बबलू धांगर ने नियुक्ति पत्र जारी किया . युवाओ में ख़ासे लोकप्रिय और सामाजिक लोक चार को पत्रकारिता करने वाले कन्हैयालाल यादव को मिली इस जिम्मेदारी से कार्यकर्ताओं में जोश और खुशी का माहौल हैं.

मैं स्वयं व हमारे पदाधिकारी शिवसैनिक सामूहिक रूप से पार्टी की पदस्थता व सदस्यता दोनो से इस्तीफा दे रहा हूँ - सत्यम पांडेय, जिला अध्यक्ष शिव सेना , सोनभद्र

शिव सेना के जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी में कुछ निष्कर्ष नही निकल रहा है इसी लिए अपने पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ- सत्यम पांडेय  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। सोनभद्र के  शिव सेना जिलाध्यक्ष ने अपने पदों से दिया इस्तीफा प्रदेश के कार्यकारिणी के बर्ताव  एवं मानसिकता से मेरा विश्वास उठ गया है।  अतः मैं स्वयं व हमारे पदाधिकारी शिवसैनिक सामूहिक रूप से पार्टी की पदस्थता व सदस्यता दोनो से इस्तीफ़ा दे रहा  हूँ  .दी गयी प्रेस विज्ञप्ति के हिसाब से  पिंटू सिंह पटेल,अशोक पाण्डेय,माईकल, आशीष,सोनू सिंह,आंनद शुक्ला,सन्तोष कुमार पांडेय,कपिल जायसवाल,मनीष तिवारी,अतुल तिवारी,विशेष पाण्डेय आदि लोगो ने भी अपना पद छोड़  दिया हैं। 

बीजपुर व्यवसाई का विदाई समारोह का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज़ इंडिया    बीजपुर। बीजपुर थाना क्षेत्र के बीजपुर बाजार के व्यवसायी श्री नाथी राम मंगला समाजसेवी जो 36 वर्षों से बीजपुर क्षेत्र में व्यवसाय करते थे उसके साथ साथ समाजसेवी भी थे ।इन्होंने इस बीजपुर के अंदर दूधअइया मन्दिर ,बेड़िया हनुमान और बीजपुर रामलीला मैदान में दुर्गा माता का मंदिर बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही और इस बीजपुर बाजार की जनता का दुःख सुख में बखूबी इन्होंने जी जान से उनका साथ निभाये शादी विवाह से लेकर पैसे तक इन्होंने  मदद की ।इनके साथ साथ इनका बड़ा पुत्र  विकाश मंगला भी अपने पिता की तरह समाजसेवा के कार्य मे महत्वपूर्ण भूमिका रही ।   आज इनका पूरा परिवार को बीजपुर की सभी व्यवसाई ,एन टी पी सी कर्मी,स्कूल कर्मी और बजरंग दल/विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता,बीजपुर के सभी पत्रकार बन्धु और गण्यमान्य जनता सभी लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए विदाई समारोह मे समिलित हो कर बीजपुर व्यवसाई श्री नाथी राम मंगला ,विकाश मंगला के परिवार का विदाई समारोह का कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया गया ।आज तक इस बीजपुर में एन टी पी सी कर्मचारियों का ही रिटार्यड मेन्ट के

जायसवाल समाज का बैठक सम्पन हुआ

 म प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सेवकामोड पिण्डारी,सोनभद्र ।आज पूरे भारत देश मे हर समाज अपना अपना संगठन तैयार कर रहे हैं उसी तरह जायसवाल समाज अपना पूज्यनीय सहस्त्रबाहु भगवान को श्रर्व श्रेष्ठ भगवान मानते हैं जायसवाल समाज के महापुरुष स्व डाँ काशी प्रसाद जायसवाल वैभव श्रर्वश्रेष्ठ के रूप में मानते हैं  आज दिनांक 25/10/2021 को आनन्द जायसवाल के यहा सेवकामोड (बाजन्डीह) में जायसवाल युवा शक्ति संगठन का बैठक आहुति कि गई जिसमे समाज को संगठित करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई जिसमे समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित थे  माननीय श्री राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य  श्री सतेश्वर प्रसाद जायसवाल  श्री आनन्द जायसवाल  श्री भोलाप्रसाद जायसवाल  श्री राजेश कुमार जायसवाल  श्री विजय बहादुर जायसवाल  श्री रामदास जायसवाल  श्री महेन्द्र जायसवाल  श्री षडानंन्द जायसवाल  श्री उदयनारायन जायसवाल  श्री ओमप्रकाश जायसवाल  श्री प्रदीप कुमार जायसवाल  श्री उमासंकर जायसवाल  श्री गुलाबचंन्द जायसवाल  श्री ध्रुव प्रसाद जायसवाल

गरीबों में निशुल्क दवा,तथा मास्क वितरण तथा कोरोना महामारी से लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले का आयोजन

जय चंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   जरहा/ बीजपुर/सोनभद्र ।जनपद सोनभद्र के जरहा न्याय पंचायत के चेतवा टोला में निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी के डॉ आजाद राय, डॉ हेमलता,डॉ आजाद की अगुवई में सी एच् ओ श्रीमती प्रिया व सविता  तथा फार्मासिस्ट मुन्ना पटेल व LT अमित कुमार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री  स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।इस मेले का उद्देश्य गरीबों में निशुल्क दवा,तथा मास्क वितरण तथा कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को जागरूक करना था ।तथा लोगों को दवा वितरण के साथ साथ माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के सभी को निशुल्क कोरोना के सभी डोज़ के टीके समय पर लगवाने की हिदायत दी गयी। इस स्वास्थ्य मेले में ग्राम पंचायत जरहा,रजमिलान, डोड हर,महुली,बीजपुर ,लीलाडेवा, सहित गांवों के भारी संख्या में लोग बढ़ चढ़ कर उपस्थित होकर मेले में सरकार के जनहित स्वास्थ्य सम्बन्धी योजना का लाभ उठाया।इस स्वास्थ्य मेले में ग्राम पंचायत जरहा के प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती के साथ साथ अन्य  ग्राम प्रधान गण तथा स्थानीय थाने के प्रशासन की भूमिका सराहनीय रहा।

करवाचौथ बडे ही धूमधाम से मनाया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी,सोनभद्र । करवाचौथ पर सुहागिन महिलाए अपनी पति को दीर्घायु की कामना करती है करवाचौथ के इस व्रत को करवा चतुर्थी दशरथ चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है इस दिन करवा माता के साथ माँ पार्वती भगवान शिव और गणेश जी का पूजा करते हैं इस दिन सुहागन स्त्रियों को व्रत का वर्ष भर इंतज़ार करती है  इस अवसर पर ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुण्डा़ मे ध्रुव प्रसाद जायसवाल के पत्नी सावित्री देवी, महेन्द्र जायसवाल के पत्नी कौशिल्या, विष्णु दयाल के पत्नी रीना सैकडो महिलाओ ने अपने पतिव्रता के लिए हमेसा उज्जवल कमना करती है इस अवसर पर उपस्थिति रामदुलार, रामसहाय, भानू प्रताप, ज्ञान चन्द यादव, चन्दुलाल जायसवाल उपस्थिति थे।