सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

"इंडिया स्टार इंडिपेंडेंट अवार्ड 2020"  से सम्मानित हुए भानियावाला देहरादून निवासी वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव 

"इंडिया स्टार इंडिपेंडेंट अवार्ड 2020"  से सम्मानित हुए भानियावाला देहरादून निवासी वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। "इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड "ने भानियावाला देहरादून निवासी वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव को विगत कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाजसेवा एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए 74वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड से चयनित कर "इंडिया स्टार इंडिपेंडेंट अवार्ड 2020" से सम्मानित किया । योगेश राघव को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है। उनके द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सैकडों जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु कई संस्थाओं और संगठनों ने कोरोना योद्धा के सम्मान से भी पुरस्कृत किया है । योगेश राघव हमेशा अपने क्षेत्र की जनता के लिए और जनहित के कार्यों के लिए अपनी  आवाज़ बखुबी बुलन्द करते हुए सक्रिय रहते है , इसलिए वह अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिए सदैव चर्चा का बिषय बने रहते हैं । योगेश राघव ने कहा कि वह सदैव समाज के उत्थान और जनहित में कार्य करते रहे हैं और भविष्य मे

क्या आपको पता है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सहसों इलाहाबाद  शाखा में मोदी जी के आने से कई बरस पहले ही प्रचलन में आ गया था जनधन खाता 

क्या आपको पता है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सहसों इलाहाबाद  शाखा में मोदी जी के आने से कई बरस पहले ही प्रचलन में आ गया था जनधन खाता  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली ।जैसा की मोदी सरकार ने आने के बाद लगभग एक के बाद एक सरकारी संस्थाओ को निपटाते हुए उनका निजीकरण कर दिया और हाल में ही जब बीएसएनएल ने बिलकुल चीन सीमा के पास अपना टावर खड़ा किया तो मानो ऐसा लगा की मोदी जी ने शायद इसके प्राइवेटाइजेशन की योजना गलत बना ली हो।  पर शायद इन सबसे अलग लीग कायम करते हुए भारतीय स्टेट बैंक और उसकी योगी के रामराज में मौजूद आजके प्रयागराज की शाखा सहसों में मोदी जी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी से करीब सात साल पहले ही जनधन योजना लागू करके एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था जो आज भी कायम है।  ज़रा सोचिये ऐसे और कितने रिकॉर्ड बने होंगे इस बैंक के द्वारा और आज यह इतना अग्रणी है की इसकी शाखा के बंद पड़े नंबर अब भी मौजूद है शायद जिसकी जानकारी सभी फ़ोन करने वालो को होगी पर भारतीय स्टेट बैंक की इस शाखा को कभी इसको वहा से हटाने की कोई जरूरत महसूस नहीं हुई।  बाकी लीन  मार्क करके खाते से पैसा जब्त करके लगभग चालीस पैतालीस

योग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षित करते - योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक

योग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षित करते - योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ज्ञानेश मिश्रा  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  ओबरा ।दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट एवं  सोनांचल सेवा मंच की के संयुक्त प्रयास से अमृता योगा इंस्टिट्यूट में योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी के माध्यम से युवाओं को योग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान के साथ साथ स्वास्थ्य उत्तम करने की विधि के बारे में नियमित कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है अमृता योगा इंस्टिट्यूट के प्रबंधक राजन जी ने कहा कि योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक द्वारा बच्चों को योग आयुर्वेद के साथ-साथ योग में पहचान के साथ-साथ समाज में रोगमुक्त राष्ट्र की संकल्पना के प्रति जो युवाओं को प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं वह अति सराहनीय और राष्ट्रहित में सर्वोत्तम कार्य है आचार्य अजय कुमार पाठक सैकड़ों लोगों को योगा का प्रशिक्षण देकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जन जागरूकता फैलाकर कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए छोटी-छोटी शिविर लगाकर जागरूक किया जा रहा है विद्यार्थियों के द्वारा और समाज में उत्कृष्ट पहचान बनाने में भी योग शिक्षक स

सोनभद्र जिले में कोरोना का कहर जारी

सोनभद्र जिले में कोरोना का कहर जारी सुनीता चौधरी  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  सोनभद्र ।जिले में आज 28 कोरोनावायरस के नये मामले और मिले। इस प्रकार कोरोनावायरस की संख्या जिले में 1154 पहुंच गई है। जो कोरोना पाजिटिव के मरीज पाये गये राबर्टसगंज, चोपन, म्योरपुर ब्लाक से हैं।

बाइक सवार युवक को धक्का मार पिकअप हुआ फरार

बाइक सवार युवक को धक्का मार पिकअप हुआ फरार सूर्यमणि कनौजिया लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कचनारवा कोन,सोनभद्र ।थाना कोन क्षेत्र के अंतर्गत गौरासिंहा मे पिकअप ने बाइक सवार कमलेश शर्मा s/o राम लखन शर्मा निवासी हरनाकछार विंधमगंज को धक्का मारते हुए फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पिकअप और मोटरसाइकिल दोनों ही विंढमगंज से आ रहे थे और कोन की तरफ जा रहे थे। उनकी गाड़ी जैसे ही गौरासिंगा के पास पहुंची तो वहां पर खराब रोड की वजह से पिकअप ने ब्रेक लगाया जिससे बाइक सवार युवक आने अनियंत्रित होकर पिकअप  से जा टकराया और घायल होकर वहीं गिर पड़ा। ग्रामीण लोगों ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए कचनारवा डॉक्टर राजेश कुमार के पास भेज दिया जिससे डॉक्टर राजेश ने घायल युवक को प्रथम उपचार के बाद डालटेनगंज के लिए रेफर कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस  अरविंद यादव (थानाध्यक्ष), लल्लन यादव ने लोगों से पूछताछ कर  पिकअप का पता लगाने में जुटी। LNI न्यूज़ से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पी डब्ल्यू डी की लापरवाही और रोड की खराब स्थिति की वजह से आए दिन दुर्घटना होती रहती है जिसकी शिकायत पी डब्ल्यू डी के ठेकेदार क

आख़िर कब तक यूँ ही मरते रहेंगे तस्करी कर ले जा रहे पशु 

आख़िर कब तक यूँ ही मरते रहेंगे तस्करी कर ले जा रहे पशु  अरविंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। नगवा ब्लाक थाना रायपुर के खलियारी के पास दर्मा मोड़ की घटना है जहां पर पिकअप तस्कर पशु को  लेकर जा रहे थे। रास्ते में दर्मा मोड़ के सामने गाड़ी की चक्का फस गया और इसी कारण 4 पशुओं की जान चली गई। यह बेजुबान पशुओं को पता नहीं कब छुटकारा मिलेगा? चंद रुपयों के लिए पशु तस्करी का बाजार कब खत्म होगा? बेजुबान पशुओं को  कब छुटकारा मिलेगा? लोग  पैसों के लिए इतने अंधे हो गए हैं कि बेजुबान पशु को जान से मार दे रहे हैं। देखिए आगे क्या होता है योगीराज में? आप देखकर समझ सकते हैं कि यह बेजुबान पशु कैसे मर गए हैं।

पर्यटन  का पावर सेंटर बन सकता है सोनभद्र 

पर्यटन  का पावर सेंटर बन सकता है सोनभद्र  सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर सोनभद्र। सोनभद्र जिला चार प्रान्तों से सटा  हुआ है देखा जाये तो जिला सोनभद्र #प्राकृतिक_सौंदर्य के असंख्य खूबसूरती से भरा पड़ा है । जहां इंसान पहुच गये वहा क्षेत्रीय भ्रमण स्थल बन गया जहाँ नही पहुचे वहाँ ना जाने कितने प्राकृतिक खूबसूरती भरे झरने अनोखे पेड़ पौधे जड़ीबूटियां विभिन्न प्रजातियों के पंक्षी इन सोनभद्र के पहाड़ों जंगलों में हम और आपसे #छिपी हुई है ।कहा जाये तो #सोनभद्र की प्राकृतिक सौंदर्य को लेकर #पर्यटन के असीमित #अवसर है। जिसके बढ़ने से स्थानीय आदिवासी बेरोजगारों को #रोजगार से लेकर आम जनमानस को अन्य पहाड़ी इलाको के #पर्यटन_स्थल जैसा ही खूबसूरत माहौल उपलब्ध कराया जा सकता है। लेकिन बेहद अफसोस कि बात है कि वर्षो से अबतक पर्यटन विभाग सोनभद्र में पर्यटन विकास के क्षेत्र में आगे नही बढ़ा और सोनभद्र हमेशा से उपेक्षित रहा । हमने कई पर्यटन स्थल का भ्रमण किया वहा पर्यटन विभाग द्वारा बने गेस्ट हाउस भी देखे लेकिन मुझे उन पर्यटन स्थलों में ऐसा कुछ विशेष नही दिखा। जो सोनभद्र के वर्षो पुराने #विजयगढ़ और अगोरी