सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

किस्मत हुई बुलन्द"

" किस्मत हुई बुलन्द" "गजब के उत्साह"शिक्षकों को सशक्त बनाने की पहल" तथा मिडिया की निगाहों के बीच "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ" राबर्ट्सगंज,ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ गठन!  अद्भुत प्रतिभा के धनी"मनीष शर्मा"बने  जिला सोनभद्र सदर के ब्लाक अध्यक्ष!    साधना द्विवेदी लोकल न्यूज आफ इंडिया राबर्ट्सगंज, सोनभद्र ।"शिक्षक सम्मान"को नई ऊंचाई पर ले जाने के उम्मीद तथा उज्जवल भविष्य के आशा की किरण के बीच आज दिनांक 20/08/2020 को 'उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक' संघ जिला कार्यकारणी सोनभद्र द्वारा शिक्षक संघ कार्यालय में रॉबर्ट्सगंज (सदर)ब्लॉक कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में "मनीष शर्मा" को चुना गया l 'फौलादी संकल्प' तथा उपलब्धियों की लम्बी फेहरिस्त में कार्यकारिणी द्वारा सदर ब्लाक हेतु निम्न चुनें पदाधिकारियों का भी परचम हुआ बुलन्द- ब्लाक अध्यक्ष - श्री मनीष शर्मा  वरिष्ठ उपाध्यक्ष-  श्री गोविंद मिश्र उपाध्यक्ष - श्री विनोद देव पांडेय संयुक्त मंत्री- श्री दिलीप सिंह संगठन मंत्री -अनिल कुमार

11 साल से अधर में लटके एकलव्य मॉडल विद्यालय व आईटीआई विद्यालय की जांच करने पहुंचे डीएम एस राज लिंगम

11 साल से अधर में लटके एकलव्य मॉडल विद्यालय व आईटीआई विद्यालय की जांच करने पहुंचे डीएम एस राज लिंगम सूर्यमणि कनौजिया लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कचनारवा,कोन,सोनभद्र ।कोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरखाड में बने  जनजाति एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय पीपरखाड़ व आईटीआई  विद्यालय पीपरखाड़ की जांच करने पहुंचे सोनभद्र जिला अधिकारी  एस राज लिंगम । जांच के दौरान घोटाले को लेकर एक जांच कमेटी बैठाने का निर्देश दिया है तथा बिजली पानी की व्यवस्था कर आईटीआई विद्यालय  घोड़बचवा और जनजाति एकलव्य मॉडल विद्यालय डिलवाहा पिपरखाड़ को जल्द से जल्द संचालित कराने का आदेश दिया है और उन्होंने कहा है कि अगर जांच के दौरान समाज कल्याण निर्माण निगम अधिकारी सोनभद्र अगर दोषी पाए जाते हैं तो उनके ऊपर कड़ी से कड़ी  करवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद एस राज लिंगम जिला अधिकारी सोनभद्र के साथ-साथ आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के  साथ साथ तमाम प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे।

कैनविन फाउंडेशन ने करवाए दो और प्लाज्मा डोनेट

कैनविन फाउंडेशन ने करवाए दो और प्लाज्मा डोनेट अब तक करवाए जा चुके हैं 9 प्लाज्मा डोनेट कैनविन ने प्लाज्मा डोनेशन की प्रेरणा को शहर में लगाए हैं बोर्ड   शक्ति राज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में जनता को सहयोग करने के साथ सुविधाएं पहुंचाने में अग्रणी रही कैनविन फाउंडेशन अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करवाने में अहम भूमिका निभा रही है। गुरुवार को भी दो लोगों से यहां कादीपुर स्थित रोटरी ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेट करवाया गया।  कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल ने बताया कि गुरुग्राम में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत होने के साथ ही संस्था ने कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों के प्लाज्मा डोनेट करवाने शुरू कर दिए थे। उसके बाद लगातार संस्था के वॉलंटियर प्लाज्मा डोनेशन के काम में लगे हुए हैं। गुरुवार को भी सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, उप-सिविल सर्जन डा. अनुज गर्ग, डा. सुनील की मौजूदगी में कैनविन की टीम से संदीप शर्मा व विवेक शर्मा के नेतृत्व में दो युवकों अभिनव नागपाल व नीरज शर्मा से प्लाज्मा डोनेट करवाया गया। ये दोनों य

उच्च शिक्षा के लिए संस्कृति विवि ने किए हैं बेहतर इंतजाम, कोराना से उपजी चुनौतियों का डटकर कर रहे सामनाःसचिन गुप्ता

उच्च शिक्षा के लिए संस्कृति विवि ने किए हैं बेहतर इंतजाम,कोराना से उपजी चुनौतियों का डटकर कर रहे सामनाःसचिन गुप्ता संस्कृति विश्वविद्यालय के चेयरमैन सचिन गुप्ता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मथुरा। कहते है जहाँ  चाह वहाँ राह. यह कहावत संस्कृति विश्वविद्यालय के चेयरमैन सचिन गुप्ता की आत्म विश्वास से भरी शिक्षा की अलग अलग आयाम स्थापत्य की मुहिम  में साफ़ झलकती है।  जहा एक ओर पूरी कायनात कोरोना के कहर से कैद में हैं वही सचिन गुप्ता के नेतृत्व में विश्विद्यालय शिक्षा को नए नए माध्यमों से ना सिर्फ सुचारु रूप से संचालित कर रहा है बल्कि उसको तरास भी रहा है।  शिक्षा को व्यवसाय ना समझ संस्कृति उद्भव का एकमात्र निमित्त मानने वाले सचिन गुप्ता से हमारे साथी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह ने ख़ास मुलाक़ात की। प्रस्तुत हैं संस्कृति विवि के चेयरमैन सचिन गुप्ता से हुई विस्तृत बातचीत के अंश- आप दिल्ली से हैं, आपने इस क्षेत्र में ही विश्वविद्यालय बनाने के बारे में क्यों सोचा? देखिए दिल्ली में बहुत भागम-भाग है, जमीन मिलना भी कठिन था। लेकिन इससे परे यह सोच थी कि कहीं ऐसी जगह युनिवर्सि

बेसिक शिक्षा मंत्री के प्रभार वाले जिले का हाल

बेसिक शिक्षा मंत्री के प्रभार वाले जिले का हाल नीरज पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । शिक्षा विभाग को सुधारने के लिए सीएम योगी लगातार प्रयास व नए प्रयोग कर रहे हैं ताकि शिक्षा के गुणवत्ता में निखार आ सके । मगर शिक्षा विभाग में तैनात अधिकारी से लेकर शिक्षक तक कैसे विभाग को पलीता लगा रहे हैं, इसका खुलासा सीनियर आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अपने फेसबुक एकाउंट में एक ऑडियो पोस्ट ने कर दिया। आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के इस पोस्ट के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है । अमिताभ ठाकुर ने ऑडियो पोस्ट करने के साथ लिखा है कि मुझे दी गयी जानकारी के अनुसार ये सुरेंद्र प्रताप, खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ब्लाक, सोनभद्र है। एक अध्यापिका के किसी सरकारी काम हेतु ₹10,000/- की बात स्वीकार कर रहे हैं । मुझे बताया गया कि वहां ऐसी बहुत शिकायतें हैं। उन्होंने इस पोस्ट को जिले के डीएम, बीएसए से लेकर चीफ सेक्रेटरी व राज्य के मुख्यमंत्री तक को भेजा है। 24 जुलाई को किये गए इस पोस्ट के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है । जिलाधिकारी ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। पि

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर  के  ब्लॉक अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का किया विस्तार

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर  के  ब्लॉक अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का किया विस्तार ब्लॉक संरक्षक/संयोजक ब्रह्म देव तिवारी के अनुमोदन उपरांत 22 लोगों के नाम पर अंतिम मुहर  आनंद चौबे महामंत्री व बसंत यादव बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शुक्ला  उपाध्यक्ष व निवेदिता बनी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष संगठन मंत्री महिला मोर्चा का कमान मधु यादव ने संभाला प्रशांत त्रिपाठी बने संयुक्त मंत्री   सूर्यमणि कनौजिया  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  म्योरपुर,सोनभद्र ।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इकरार हुसैन ने आज अपनी कमेटी का गठन किया और बताया कि  कई नए चेहरों को नई जिम्मेदरियां दी गईं।आनंद चौबे महामंत्री का पद संभालेंगे, वहीं महिला मोर्चा की टीम में निवेदिता को उपाध्यक्ष और मधु यादव संगठन मंत्री तथा सुगिता कुमारी को प्रचार मंत्री का दायित्व सौंपा गया।बसंत यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनोज शुक्ला,सर्वेश त्रिपाठी,मनीष कुमार सिंह,व नारायण दास गुप्ता को उपाध्यक्ष,राघवेन्द्र पांडेय  आधिकारिक प्रवक्ता/संगठन मंत्री,अवनीश यादव ,विवेक पांडे,अजय कुमार गुप्ता संगठन मंत्री, एवम् प्रचार मंत्री पद हेतु व

हम अखबार ही तो है कोई सरकार थोड़े ही , जो आठ महीने से लापता शिक्षक के मिलने पर सब ठीक ठाक कर लेंगे वो भी मजबूत शिक्षा अधिकारियों और राजनीतिक प्रतिनिधियों व बड़े पत्रकारों के सामने 

हम अखबार ही तो है कोई सरकार थोड़े ही , जो आठ महीने से लापता शिक्षक के मिलने पर सब ठीक ठाक कर लेंगे वो भी मजबूत शिक्षा अधिकारियों और राजनीतिक प्रतिनिधियों व बड़े पत्रकारों के सामने    विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  म्योरपुर, सोनभद्र । जिला सोनभद्र अपार पर्यटन की सम्भावनाओ से भरा हुआ और खनन माफियाओ के साथ साथ कलम माफियाओ के चंगुल में फंसा हुआ अच्छे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिलाधिकारी व् कप्तान के होने के बावजूद भी आज लकवा ग्रस्त जैसा सा ही है खासकर शिक्षा के मामले में।  मामले को घुमाकर पकड़ने की तो मुझे आदत है नहीं,  क्योकि हम हैं लोकल सीधी सपाट अपनी बात रखने के आदी।  मामला हमारी पुरानी खबर को पढ़कर आप जानते ही होंगे बाकी नहीं पता होगा तो यूटुब पर  मेरी फालतू की बकवास सुन लीजियेगा लापता गुरूजी से और खंड शिक्षा अधिकारी जी से बात चीत के आधार पर   आपके लिए लिंक..  खैर अब खबर के बाद गुरूजी अवतरित हो गए है,  वो भी नए कलेवर और तेवर में ,नयी दलीलों के साथ।  क्योकि विभागीय खानापूर्ती अब शायद हो गयी होगी और उनका अवकाश भी अपने विभागीय अधिकारों के तहत रजिस्टर में चढ़ भी गया होगा।  क्योकि प्रिंसि