सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

बजरंग दल हरिद्वार ने प्रत्येक प्रखंड केंद्रो पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की लगातार चुन चुन कर हो रही नृशंस हत्याओं से आहत बजरंग दल हरिद्वार ने आज जनपद हरिद्वार के प्रत्येक प्रखंड केंद्रो पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पुतला दहन विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर अपना विरोध और आक्रोश दर्ज कराया, इसी क्रम में चंद्राचार्य चौक, हरिद्वार में बजरंग दल, हरिद्वार ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरोध में उग्र धरना प्रदर्शन कर पाकिस्तान और जेहादी आतंकवादियों का पुतला दहन किया।  विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री अनुज वालिया ने कहा कश्मीर घाटी में दोबारा 1990 के दशक जैसे हिंदुओं की चिंहित कर हत्याएं की जा रही है, यह सब पाकिस्तान से प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। केंद्र सरकार जिहादी आतंकवाद पर नकेल कसने हेतु पाकिस्तान को करारा सबक सिखाए तथा हिंदुओं के पुनर्वास व घाटी में उनके स्वच्छंद विचरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे। हिन्दू समाज के पुनर्वास के बिना भी आतंकवाद पर लगाम मुश्किल है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A के हटने के बाद अब अफगानिस्तान में तालि

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ पुतला फूंक कर विरोध जताया

प्रतिमा कुमारी लोकल न्यूज़ इंडिया   बीजपुर ।बीजपुर थाना क्षेत्र के  बीजपुर बाजार स्थित तिराहे पर शनिवार को आतंकवाद के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंक विरोध जताया साथ ही आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन करते नजर आए। विश्व हिंदू परिषद /बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता ने बताया कि कश्मीर में एक बार फिर से 1990 के दशक जैसा चुन-चुन कर हिंदुओं की हत्या की जा रही है यह सब सीमा पार से पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादी द्वारा किया जा रहा है। साथ ही विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख संजय गुप्ता द्वारा कहा गया कि लगातार हो रहे हिंदुओं पर हमले के विरोध में बजरंग दल देशभर में प्रदर्शन कर रहा है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील किया कि ऐसे  अराजकता फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें तथा चुन चुन कर आतंकवादियों का खात्मा कराएं।  वही बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए के हटने के बाद अब अफगानिस्तान में तालिबान शासन के कारण आतंकवादियों का घटनाओं में वृद्धि हुई है बजरंग दल कश्मीर के हिंदू समाज के सा

एन टी पी सी रिहन्द परिसर के शिव मंदिर में अन्तराक्षरी प्रतियोगिता का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

  प्रवीण कुमार/प्रतिमा कुमारी  लोकल न्यूज़ इंडिया    बीजपुर  ।  बीजपुर थाना क्षेत्र के एन टी पी सी रिहन्द परिसर में शिवमंदिर में रात्रि अंताक्षरी प्रतियोगिता का कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से की गयी । जिसमें मुख्य रूप से 5 प्रतिभागी विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम प्रतिभागी विजेता रही गीता शुक्ला, दूसरा प्रतिभागी विजेता सरोज,सहित और प्रतिभागी बिजेता को पुरस्कृत किया गया।  जिसमें राजेन्द्र प्रसाद सिंह (CHP jr अभियंता),और कमल सिंह (O&M)के द्वारा सभी प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान की गई।और प्रसाद वितरण हरे राम सिंह सर के द्वारा की गई।

विधायक हरिराम चेरो ने आमंत्रण के बाद भी काटी कन्नी तो पूर्व विधायक विजय गौड़ ने की जोशीली शिरकत

जयचंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बकरिहवाँ,बीजपुर,सोनभद्र ।स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत अन्जानी के बकरिहवाँ में विगत 35 वर्षों से रामलीला दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है तथा प्रायः क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि बनाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाता है।इसी क्रम में रामलीला कमेटी बकरिहवाँ तथा लीलाडेवा के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो को आमन्त्रित किया गया।क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो बकरिहवाँ के कमेटी में आये परन्तु लीलाडेवा की जनता के लिये उनके पास समय नहीं बचा और बकरिहवाँ कि कमेटी के लोगों द्वारा स्वागत समारोह के लिये भी उनके पास समय नही बच सका। परन्तु दुद्धी विधान सभा से 1980 से 2007 तक लगातार 7 बार विधायक व  उत्तर प्रदेश सरकार में मन्त्री रह चुके विजय सिंह गोंड ने पूरे सम्मान के साथ कमेटी में शिरकत करते हुए उपस्थित जनता गण को सम्बोधित किया। जिससे पूरे रामलीला प्रांगण में तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा तथा सभी दर्शकों ने खुशी का इजहार किया।पूर्व मन्त्री विजय सिंह गोंड ने अपने वक्तव्य में राम और रावण के बीच युद्ध और बुराई पर  अच्छाई की जीत पर तथा

विजय सिंह गौड़ ने सदस्यता अभियान चला कर जनता का किया अभिवादन

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी,सोनभद्र ।ग्राम पंचायत पिण्डारी मे विजय सिंह गौड़ ने सदस्यता ग्रहण दीलाई पूर्व प्रधान धिरेद्र उर्फ मोनू जायसवाल व महरीकला के पूर्व प्रधान चतुरगुन, अयोध्या जायसवाल ,रामप्रसाद बैगा ,प्रहलाद भारती मथुरा विश्वकर्मा, सैकड़ों लोग समाजवादी पार्टी मे ज्वाइन किए पिण्डारी मे एक बहुत बड़ी समस्या को लेकर जनता ने पेश किया मनरहवाँ मे पुलिया का समस्या है जिसमे जनता का आवा गमन 25 हजार से 35 हजार तक जनता का आवा गमन है करीबन 8 वर्ष हो गया इस पुलिया पर कोई ध्यान नही दे रहा है  पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ ने कहा समाजवादी पार्टी कि सरकार बनेगी तो हम इस पुलिया को बनवाने का काम करेगे। इस मौके पर  समाजवादी पार्टी व्यापार सभा जिला सचिव संतोष शर्मा, जिला पंचायत सदस्य जनकधारी सिंह गौड, करहीया पूर्व प्रधान राजेन्द्र गौड साबुर हुसैन, कृष्ण विहारी, मजीब सेठ ग्राम पंचायत पिण्डारी के नवनिर्वाचित वार्ड मेम्बर सदस्य ध्रुव प्रसाद जायसवाल ,प्रमोद यादव, विजय गौड, बासदेव यादव आदि उपस्थित थे।

युवा जागृति शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने किया अमन सिखोला के सम्मान में आयोजन

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। युवा जागृति शक्ति संगठन की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नीतू चौहान जी महिलाशक्ति करन जी ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से विवेकानंदा मैग्जीन में स्थान मिलने के उपलक्ष्य में अपने निज निवास पर अमन सिखोला के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें राष्ट्रीय महिलाशक्ति करन अध्यक्ष पूनम चौहान जी मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा विपिन सैनी व माता बहन भाइयो के साथ अन्य पदाधिकारी सम्मलित रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नगर पालिका कार्यालय में त्योहारों की व्यवस्था के दृष्टिगत की समीक्षा बैठक

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। कल से प्रारंभ हो रहे नवरात्र तथा पर्वो के अवसर पर नगर पालिका क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पूरे क्षेत्र में मांस आदि की बिक्री पर सख्ताई के साथ प्रतिबंध रहेगा। नगर पालिका कार्यालय में त्योहारों की व्यवस्था के दृष्टिगत समीक्षा बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कर्मचारियों को इसके लिए विशेष निर्देश दिए। अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नवरात्र, दशहरा व दीपावली आमजन के लिए अति महत्व वाले मंगल पर्व हैं राजीव शर्मा ने कहा इन नवरात्र के विशेष दिनों में सभी प्रमुख मंदिरों के परिसर की नियमित सफाई तथा चूना छिड़कने का कार्य दशहरे तक निरंतर सुनिश्चित किया जाए। राजीव शर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में चल रही सभी रामलीला स्थलों पर भी साफ-सफाई ,चूना छिड़काव तथा रामलीला से पूर्व सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए। अधिशासी अधिकारी तथा अन्य कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि त्योहारी सीजन में कहीं मांस-मीट आदि की बिक्री ना हो इसके लिए रोज एक दस्ते को क्षेत्र में जांच के लिए भेजा जाए। उन्होंने कहा