सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े रहें - सत्य पाल जैन

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़:  चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद श्री सत्य पाल जैन ने कहा है कि हमें अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने देश एवं अपनी संस्कृति पर गर्व महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की असली शक्ति उस का धर्म एवं संस्कृति ही होती है। श्री जैन कल सांय सैक्टर 46 के सनातन धर्म मंदिर में श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह महोत्सव के प्रथम दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के नाते जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। आचार्य श्री विवेक जोशी जी महाराज ने व्यास पीठ से श्री भागवत् भगवान जी के महत्व को बताया तथा भक्ति मार्ग की दिव्यता बताई।  श्री हरि सिमरन सेवा समिति की मुख्य संरक्षक श्रीमति पूनम कोठारी दाश ने बताया कि प्रतिदिन सुबह के समय में निशुल्क पितृ पूजन किया जाएगा तथा दोपहर 3 बजे से श्री मद्भागवत कथा का आयोजन होगा।  इस अवसर पर श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ से पूनम कोठारी दाश, नरेश गर्ग, अनिल कोठारी, सुभाष कोठारी, प्रीति, धीरज कुमार दाश, मुस्कान, शिवानी, हर्ष, अभिषेक तथा आरती शर्मा भी उपस्थ

रामपुर बुशहर के रचोली में लड़कियों के साथ घटी घटना बहुत ही शर्मनाक - राणा द वाइपर

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल:  हिमाचल की देवभूमि को खराब किया जा रहा है जो की दिल्ली की साक्षी हत्याकांड व मणिपुर जैसे मामले को दे सकती अंजाम। रामपुर बुशहर में दिन-प्रतिदिन अपराधिक मामले, छेड़छाड़, मर्डर काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं अभी पिछले कल रामपुर बुशहर के समीप रचोली गांव में किन्नौर की दो लड़कियों के साथ वहां के स्थानीय युवाओं द्वारा छेड़छाड़, मार पिटाई, अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया। और साथ ही साथ वहां के स्थानीय लोग तमाशा देख रहे थे जो कि एक शर्म की बात है। हिमाचल प्रदेश के फिटनेस यूट्यूबर राणा द वाइपर उर्फ कमलकांत राणा जो कि हमेशा ही किसी भी सामाजिक घटना पर समय-समय पर आवाज उठाते रहे हैं उनका कहना है कि रामपुर बुशहर में आज के समय में इस तरह के मामले बिल्कुल आम बात बन चुकी है इसकी मुख्य वजह है यहां पर बढ़ता हुआ नशा यहां का युवक- युवती नशे में बहुत ज्यादा सवार है कोई चिट्ठा ले रहा है तो कोई शराब ।लोग इस नशे के प्रति आगे नहीं आ पाते हैं।इस नशे को खत्म करने के लिए मिलकर आगे आना होगा और इस तरह के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी होगी ।नहीं तो हमारी देवभूमि

नशाखोरी, उपद्रव, अशलीलता, लड़ाई-झगड़ें, चोरी व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की उठाई मांग

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, युवक मंडल, महिला मंडल रचोली, महिला मंडल सरलाप्रोग, व्यापारी वर्ग कर्मचारी, छात्र एवम प्रबुद्ध जनता रचोली, पिप्टी, सरलाप्रोग आप का ध्यान आये दिन उपरोक्त क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था कि और केंद्रित करना चाहते है। जिसका विवरण विस्तार पूर्वक क्रमवार निम्नलिखित है। 1) नशाखोरी- उपरोक्त क्षेत्र में नशाखोरी दिन प्रति दिन बडती जा रही है जिस कि चपेट में न केवल युवा वर्ग बल्किन स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षा व प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राये भी पूरी तरह से संलिप्त हो रहे है जिस से आने वाली युवा पीढ़ी का भविष्य नष्ट होता दिख रहा है और अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है उक्त क्षेत्र में इन नशाखोरो द्वारा न केवल उपद्रव अश्लीलता व लड़ाई-झगड़ें बल्किन आये दिन वाहनों में चोरी तोड़-फोड़ व घरो के ताले तोड़कर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। 2) यातायात व्यवस्था - राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 गौरा मशनु संपर्क सड़क से सरलाप्रोग तक आये दिन घंटों लगने वाले जाम से न केवल छात्र एवम कर्मचारी वर्ग परेशान है बल्किन आम जनता वृद्ध व मरीजों क

किनौर ज्ञाबूंग में नवनिर्मित बौद्ध मन्दिर का लोकार्पण

  अजीत सिंह नेगी, लोकल न्यूज ओफ इंडिया, किन्नौर: किन्नौर के ज्ञाबुंग गांव में स्थित नवनिर्मित बौद्ध मन्दिर देशेग छोईलिंग का प्रतिष्ठापन व लोकार्पण देवता दुम्बुर बारा सावनी जी व परम पूजनीय छोगोन रिन्पोछे जी कर कमलों के द्वारा किया गया, इस अवसर पर बौद्ध धर्म के परम पूजनीय छोगोन रिनपौछै जी विशेष रूप उपस्थित थे, क्यूं कि जिला किनौर में किसी भी मन्दिर या कोई भी अच्छे कार्य किया जाता है तो यहां की मुख्य विशेषताएं हैं कि यहां अपने ईष्ट देवी देवताओं द्वारा या लामा के द्वारा शुभारंभ किया जाता है कहते हैं अच्छे कार्य में अगर देवी देवताओं और लामा का आशीर्वाद मिला तो वहां पर कभी विघ्न या बादा नहीं आती देव भूमि किनौर

गुड़गांव नागरिकों का मणिपुर घटना पर कैंडल मार्च

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुड़गांव: मणिपुर घटना का शर्मनाक वीडियो जब वायरल हुआ, तो लोगों के होश उड़ गएl महिलाओँ प्रति अत्याचार कई वर्षों से होते रहे हैं और शायद आगे भी होते रहेंगे लेकिन जिस तरह एक चुनिंदा सरकार और पूरा प्रदेश प्रशासन ढाई माह तक कोई कार्यवाही नहीं करता ये अविश्वसनीय हैl डॉ सारिका वर्मा ने बताया वीडियो देखकर मन इतना खराब हुआ और सोचा अपने आंसुओं को कैंडल मार्च के रूप में आक्रोश मैं बदलना ज़रूरी हैl समाजसेवी माइकल सैनी ने कहा महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तानl मुकेश डागर ने कहा मणिपुर सरकार को भंग करके तुरत प्रभाव से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए l  महिला नेत्री सुशीला कटारिया ने कहा "मोदी जी का गुजरात मॉडल चाहिए था , मणिपुर में गुजरात मॉडल का नमूना पेश कर दिया" अनुराधा शर्मा ने दुहाही दी कैसी गूँगी बाहरी और निकम्मी सरकार है जो 3 महीने से प्रदेश जल रहा है , घर उजड़ रहे हैं, महिलाएं अपमानित हो रही हैं और प्रधानमंत्री विदेश में फोटो खिंचने में मगन हैl  धीरज यादव, सतबीर यादव, मीनू सिंह, अंजलि राही, मंजू सांकला, वीणा हंस, सचिन शर्मा, पारस ज

इंडिया से नही पुलिसिया तंत्र से न हारे मोदी की भाजपा

विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मोदी जी जबसे दुनिया के नेता बने मानो विपक्षियों के लिए देश में नेतागीरी करने का मौका मिल गया। और भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर मंत्रिमंडल तक के सामने राहुल चालीसा के व्यंग्य बाण का पाठ सतत जारी रहा बजाय इसके की मोदी शाह जी की बनाई सत्ता को और मजबूत कैसे किया जाए और इसको बढ़ाया कैसे जाय। मोदी जी के नाम पर चुनाव लडना और जीतना जितना आसान बनता गया उतना ही कठिन बनता गया मोदी जी की मन की बात पर  काबिज रहना और यही एकमात्र वजह हैं कि कर्नाटका में भाजपा हारी मोदी नही और ऐसा ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान तक होगा क्योंकि वहां भी भाजपा हारेगी और मोदी जी जीतेंगे। मध्य प्रदेश जैसा राज्य जहां के सिंगरौली के सरई थाने का एक सिपाही सदन यादव जो पिछले कई सालो से उसी थाने में चिपक कर बैठा हैं और दस बीस हजार का घूस खाकर उसका पर्चा अपने कप्तान पर फाड़ता हो और उसी थाने का थानाध्यक्ष एक विकलांग का हक बार बार गिड़गिड़ाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने पर भी न कोई कार्रवाई कर पाता हो और ज्ञान मामा शिवराज सिंह चौहान की रक्षा करने का बघारता हो वहां शिवराज सिंह चौहान के पांव धुलने

हिमाचल दुग्ध उत्पादक संघ की बैठक विश्राम गृह निथर में हुई सम्पन्न

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया शनिवार को हिमाचल दुग्ध उत्पादक संघ की बैठक विश्राम गृह निथर में हुई।।इस बैठक मे दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं व मांगों पर चर्चा की गई तथा 31 जुलाई को दत्तनगर मे होने वाले प्रदर्शन को लेकर ही योजना बनाई गई।     इस मीटिंग को,हिमाचल दुग्ध उत्पादक संघ के संयोजक देवकी नंद सहसंयोजक कश्मीरी लाल विशेष रुप से उपस्थित रहे।    वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय मे सरकार की गलत नीतियों के कारण दूध पैदा करने वाले किसान बहुत दुखी हैं उनका शोषण हो रहा है।उन्हीने कहा कि जी भी सरकारें प्रदेश में आज से पहले और जो वर्तमान में सरकार हमारे प्रदेश में है इन सरकारों ने आजतक कोई स्थायी नीति दूध वालों के लिये नही बनाई है जिस कारण दूध उत्पादन भी घाटे का सौदा बन रहा है।        उन्होंने कहा कि आज भी सरकार द्वारा मिल्क फेडरेशन व निजी कंपनियों द्वारा किसानों को 22 रुपये से लेकर 30 रुपये तक दूध का दाम प्रति लीटर लिया जाता है,फीड,दवाई व चोकर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे कि दूध को पैदा करने की लागत दिनप्रतिदिन बढ़ रही है जिससे कि दुग्ध उत्पादकों को अपना परिवार चलाना भी म