रघुबीर सिंह राणा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया कुल्लू, 24 अगस्त। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान पूरण (आयु लगभग 45–50 वर्ष) के रूप में बताई जा रही है, जो नेपाली मूल का माना जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव कुल्लू शवगृह में सुरक्षित रखा गया है। मृतक की लंबाई लगभग 5 फीट 6 इंच है, शरीर सामान्य तथा बाल काले और सफेद मिश्रित बताए गए हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति शव की पहचान कर सके या उससे संबंधित कोई जानकारी रखता हो, तो तत्काल दूरभाष संख्या **01902-273766** पर सूचित करें।