सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड-बिहार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

असली नकली के फेर में फंसा शंकराचार्य पद ; होगी धर्म संसद में चर्चा

  गणेश वैद/ पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  द्वारिका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी से उनके कनखल स्थित आश्रम में लोकल न्यूज ऑफ इंडिया की खास मुलाकात -  जिसमे शंकराचार्य जी से हमारे उत्तराखंड ब्यूरो गणेश वैद द्वारा धर्म संसद ,असली नकली शंकराचार्य में भेद ,महामंडलेश्वर जैसे पदों पर अयोग्य व्यक्तियों की न्युक्तियो और सनातन धर्म सम्बंधी पूछे गए प्रश्नों पर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी का जवाब सुनिए - आदि शंकराचार्य जी ने सनातन धर्म को पुनः स्थापित करने के पश्चात आगे भी कोई बाधा ना आए इसके लिए चारो पीठ की स्थापना की,उन्होंने बताया कि महाअनुशास्न में ये व्यवस्था दी गई की प्रत्येक युग में एक जगत गुरु होगा । जिसमे सतयुग में ब्रह्मा जगतगुरू थे ,त्रेता में गुरु वशिष्ठ ,जब द्वापर आया तो व्यास जी हुए और कलयुग में आदि शंकराचार्य जी ने कहा कि में स्वयं हू । अब प्रश्न ये उठता है कि कलयुग की आयु लंबी है  अतः आदिशंकराचार्य केवल  32 वर्षों तक ही इस धरा धाम में रहे । अतः ये जो चार पीठ मै बना रहा हू उनमें जो भी योग्य सन्यासी बैंठे उन्हें मेरा स्वरूप समझा जाए । इसलिए उन्होंने

कुम्भ संदेश यात्रा सामाजिक, शैक्षिक विसंगतियों की ओर जनजागरण का प्रयास : एम.श्रीनिर्वासन रेड्डी

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कन्या कुमारी से भ्रमण करते हुए हरिद्वार पहुंची कुम्भ संदेश यात्रा को लेकर पत्रकार वार्ता के माध्यम से इस आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए मिशन इक्यावन-इक्यावन के कार्यकारी अध्यक्ष एम श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि ग्रामोदय संस्था के तत्वावधान में कुम्भ संदेश यात्रा का आयोजन भारत की प्राचीन संस्कृति, मान्यताओं और व्यवस्थाआंे के पुनर्जागरण का अभियान हैं। जिसके अन्तर्गत हम कन्याकुमारी से सात हजार किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली पहुंचे। वहां से हरिद्वार पद यात्रा करके पहुंचे हैं। उन्होने कहा कि हमे आजाद हुए 72 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन हम आज भी अग्रेजी कलैंडर के अनुसार चल रहे है। जबकि हमारा भारतीय पंचांग हजारों वर्ष प्राचीन है। कुम्भ संदेश यात्रा इसी प्रकार की सामाजिक, शैक्षिक विसंगतियों की ओर जनजागरण का प्रयास है। ए मधुसूदन और डी वसंत ने कहा कि भारत की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था आत्मनिर्भर भारत की सशक्त तस्वीर पेश करती थी। जिसका दो सौ वर्षो की गुलामी में पतन हो गया है। हम उसी आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करना चाहते हैं। कुम्भ संदेश यात्र

महामंडलेश्वर बनने जा रहे विधायक जी पेशवाई में दिखे पत्नी संग

  रविदास आचार्य सुरेश राठौर की निकली पेशवाई पत्नी संग दिखे रथ पर सवार पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कुंभ में महामंडलेश्वर बनने जा रहे विधायक से रविदास आचार्य सुरेश राठौर का अभी भी गृहस्थी से मोह नहीं छूट पा रहा इसकी एक झलक तब देखने को मिली आज जब वह पेशवाई लेकर निकले तो रथ में उनके बगल में उनकी धर्मपत्नी भी साथ थी । इससे एक गृहस्थी का सन्यास मार्ग पर कितना पालन होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है । कुंभ में जिस प्रकार महामंडलेश्वर पद बांटे जा रहे है उनको लेकर जगह जगह चर्चाओं का बाजार गर्म है इसी क्रम में कुछ दिनों से एक विधायक को महामंडलेश्वर के पद पर बिढ़ाए जाने की चर्चा जोरों पर थी जिसको लेकर खुद संत समाज के ही कई वर्गो में विरोध भी हो रहा है । अब उसी विधायक के पट्टा भिशेख की तैयारिया चल रही है । लेकिन उससे पूर्व आज उनकी पेशवाई निकाली गई जिसमे वो एक रथ पर अपनी पत्नी संग सवार दिखे ।

पूजा अर्चना के साथ श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़ा की धर्मध्वजा स्थापित

  प. विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अणि अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अणि अखाड़ा की ओर से आयोजित धर्मध्वजा स्थापना कार्यक्रम में मेलाधिकारी दीपक रावत व पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल  भी शामिल हुए, जहां उन्होंने धर्मध्वजा स्थापना के दौरान साधु-संतों के साथ पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि, अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़ा के अध्यक्ष श्री महंत राजेंद्र दास जी, श्री पंच दिगम्बर अणि अखाड़े के श्री महंत रामजी दास, श्री पंच निर्वाणी अखाड़े के श्री महंत कृष्णदास जी, बाबा हठयोगी, श्री महंत धर्मदास जी, श्री महंत मोहनदास जी आदि उपस्थित थे।

श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण की धर्मध्वजा स्थापित

  प.विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण के धर्मध्वजा स्थापना में मेलाधिकारी दीपक रावत आईं जी संजय गुंज्याल सहित कई बड़े अधिकारी उपस्थित थे जहा उन्होंने पूजा-अर्चना की तथा महंत महेश्वरदास जी, महंत दुर्गादास जी, महंत दामोदर दास जी, महंत प्रेमदास जी आदि संतों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसके बाद संतों व मेलाधिकारी ने धर्म ध्वजा का विधि-विधान से मोरपंख, रूद्राक्ष की माला, तिलक, चंदन, रोली आदि से पूजा-अर्चना की तथा हर हर महादेव के जयघोष और बैंडबाजों की धुन पर धर्म ध्वजा स्थापित की गई। इस दौरान धर्म ध्वजा स्थापना स्थल पर हेलीकाॅप्टर से पुष्पवर्षा की गई। श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण राजघाट, कनखल के महंत दामोदर दास, प्रेमदास व प्रमुख संतों ने मेलाधिकारी दीपक रावत का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर महंत कैवल्यानंद जी, महंत रघुमुनि जी, महंत अद्वैतानंद जी, कोठारी जयेन्द्र मुनि जी, महंत निर्मलदास जी, कोठारी निरंजन दास जी, कोठारी दर्शनदास जी, महंत दुर्वेशदास जी, महंत मुरलीदास जी, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, वर

आजादी का अमृत महोत्सव में शामिल ना करना स्वतंत्रता सेनानी के परिवारो का अपमान

  प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेंद्र रघुवंशी ने आजादी का अमृत महोत्सव में किसी भी स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्यों को शामिल ना करने पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इससे स्वतंत्रता सेनानियों की भावनाएं आहत हुई है जबकि फिल्मी एक्टर, खिलाड़ी एवं अन्य नामचीन हस्तियों को शामिल किया गया है जिन्हें स्वतंत्रता के बारे में कुछ भी नहीं पता है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा गठित वर्तमान स्वतंत्रता सेनानियों की एमिनेंण्ट कमेटी में सेनानी परिवारों के लिए संघर्षरत किसी भी संगठन को कमेटी में सम्मिलित ना करके सरकार ने सैनानी परिवारों का अपमान किया है। इस उपेक्षा, अपमान से देशभर के स्वतंत्रता सेनानी, शहीद संगठन आक्रोशित है।। शुक्रवार को प्रेस क्लब (हरिद्वार) में पत्रकार वार्ता करते हुए जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की ओर से मांगों को लेकर राष्ट्रपति को भेजा गया है । जिसमें स्वतंत्रता सेनानी संग्रह स्मारक की स्थापना, संवैधानिक संस्थाओं में मनोनयन, स्वतंत्रता सेनानी परिवार आयोग क

बैरागियों संतो की भीड़ ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह से की धक्कामुक्की

  व्यवस्थाओं से नाराज़ बताए जा रहे है बैरागी संत गणेश कुमार वैद/ प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । अभी अभी वैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही आणि अखाड़े में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह के साथ बैरागी संतो की भीड़ ने धक्कामुकी की जिसमे हरबीर सिंह जमीन पर गिर गए जिसमे उनके चश्मे का ग्लास टूट गया जिससे उनकी आंखे से खून निकलने लगा । वहीं मौजूद पी आर डी का जवान पनीराम बेहोश हो गया । घटना के बाद मेला दीपक रावत व आईं जी संजय गुंज्याल मौके पुलिस बल के साथ मौके पार पहुंच गए । विदित हो कि कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर बरागी संत मेला प्रशासन से नाराज चल रहे थे। जिसके तहत बीती रात मेलाधिकारी दीपक रावत,आईं जी गुंज्याल व अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह सहित तमाम अधिकारियों से बैरागी अखाड़ों के प्रतिनिधि दुर्गादास व बाबा हठयोगी सहित तमाम संतो से वार्ता भी हुई थी जिसमे व्यवस्थाओं को ठीक कराने का भरोसा भी दिया गया था । लेकिन शांत स्वभाव के हरबीर सिंह के साथ आज ये घटना घटित हो गई  हालांकि आईं जी गुंज्याल कह रहे है कि हमला बाहरी लोगो द्वारा हुआ संतो ने नहीं कि

असली व नकली के फेर में उलझा शंकराचार्य पद पर धर्म संसद करेगी विचार

  हरिद्वार कुंभ से सीधे भेजी जा रही खबरे प.विनय शर्मा /गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । चतुष्पद की मांग : शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने हरिद्वार कुंभ में धर्म संसद आयोजित करके उसमें चतुष्पद बनाए जाने की मांग कर रखी है। उनका मानना है कि इसमें चार शंकराचार्यो को बसाया जाए जिससे लोगों को यह जानकारी हो सके कि कौन शंकराचार्य असली हैं और कौन नकली हालांकि उनकी इस मांग पर बखेड़ा भी हो चुका है । इस बात को लेकर आज गंगा पार मीडिया सेंटर के पास स्थित शंकराचार्य जी के शिविर में पहुंचे जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद जी ने बताया कि आज लोगो को पता होना चाहिए कि असली शंकराचार्य कौन है और नकली कौन । साथ ही रेवड़ियों की तरह से बांटे जाने वाले महामंडलेश्वर पदों को लेकर भी कोई नियम स्पष्ट नही है ऐसे विषयों पर भी जब धर्म संसद होगी तो निश्चित इस विषय पर भी चर्चा होगी । सुनिए

कुंभ में श्रृद्धालुओ को रोकने का पाप बंद करे : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

  धार्मिक उत्सवों पर पाबन्दियां तो राजनीतिक जलसो पर रोक क्यों नहीं ? प.विनय शर्मा / गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद जी आज गंगा पार मीडिया सेंटर के पास स्थित शंकराचार्य जी एकके शिविर में पहुंचे । जहा उनके साथ उनके कई शिष्य व भक्तजन भी पहुंचे । अविमुक्तेश्वरानंद जी ने शिविर में पहुंचे पत्रकारों से वार्ता करते हुए वर्तमान में चल रहे कुंभ मेले पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुंभ मेला प्रशासन के द्वारा केंद्र व राज्य सरकार कुंभ पर्व को तहस नहस करने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कुंभ पर्व को लूट का पर्व बताते हुए कहा कि   कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की आड़ में रोकने का पाप किया जा रहा है उन्होंने सख्त लहजो में कहा कि आप लोगो को हरिद्वार आने से तन से रोक सकते है मन से नहीं ,वर्तमान में जिस प्रकार से कुंभ आयोजित हो रहा है उसमे सिर्फ तीर्थ श्रृद्धालुओ को हरिद्वार में आने से रोकने का काम किया जा रहा है और ऐसा करके ये बहुत बड़ा पाप कर रहे है । उन्होंने कोरोना को लेकर जारी एस.ओ.पी की बाध्यता पर तंज क

कुंभ मेले के सफलता को मां गंगा के तट पर पहुंचा मेला प्रशासन,साथ ही मां मनसा और चंडी देवी के भी किए दर्शन

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए मेलाधिकारी दीपक रावत व पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला संजय गुंज्याल मां गंगा के तट पर पहुंचे , जहा उन्होंने पूजा अर्चना की तथा मां गंगा से कुंभ मेले की सफलता का आशीर्वाद मांगा । आज सुबह कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत व आईं जी कुंभ मिला संजय गुंज्याल सबसे पहले हर की पौड़ी पहुंचे जहा उन्होंने मा गंगा की पूजा अर्चना कर कुंभ मेले की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा उसके पश्चात वह मां मनसा देवी और चंडी देवी भी गए । इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह एक बहुत बड़ा धार्मिक आयोजन है साथ ही चुनौतीपूर्ण काम भी है जिसमे श्रृद्धालुओ ,स्थानीय लोगों के साथ साथ मीडिया का भी सहयोग जरूरी है हम मिलकर ही इसको सफल आयोजित कर पाएंगे । इस अवसर पर गंगा सभा की ओर से आचार्य अमित शास्त्री ने मेलाधिकारी,आईं जी व एस एस पी को प्रसाद व गंगाजलि भेंट की ,मौके पर उनके साथ अन्य कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे ।

माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चो के रिपोर्ट कार्ड रोके गए-योगेश राघव

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  नैशनल एसोसिएशन फाॅर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेंस्ट्स राइट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश राघव ने बताया माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चो के रिपोर्ट कार्ड रोके ।  राघव ने बताया स्कूल के द्वारा वार्षिक पी टी एम का आयोजन किया गया था जिसमे जब अभिभावक जब पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने अभिभावको को बच्चो के रिपोर्ट कार्ड देने से मना कर दिया और कहने लगे आपकी फीस जमा नही है इसलिए आपको बच्चे के रिपोर्ट कार्ड नही मिलेंगे इसके लिए आप स्कूल की प्रिसिंपल से बात करे बच्चो के रिपोर्ट कार्ड उनके ऑफिस मे है । तब सभी अभिभावक उनके ऑफिस मे गये तो प्रिसिंपल ने रिपोर्ट कार्ड देने से मना किया और कहा पहले आप फीस जमा करे उसके बाद ही आपको बच्चो के रिपोर्ट कार्ड मिलेगे तो भी सभी अभिभावको की एकजुटता और हंगामा कर दिया यह हंगामा लगभग तीन घन्टे तक चलता रहा ,बड़ी मशक्कत के बाद मे स्कूल की प्रिसिंपल ने स्कूल प्रबंधक से फोन पर बातचीत कर अभिभावको को रिपोर्ट कार्ड  दिये । योगेश राघव ने बताया हद तो तक हो गई जब  बड़ी मशक्कत के बाद जब मरे बेटे

संघ प्रमुख मोहन भागवत का संभावित हरिद्वार दौरा 4अप्रैल को

  प.विनय शर्मा/गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर.एस.एस) प्रमुख मोहन भागवत का संभावित हरिद्वार दौरा 4 अप्रैल का है जिसमे वह अमरापुर घाट, सनातन साक्षी घाट और स्वामी सर्वानंद घाट का लोकार्पण करेंगे । संघ प्रमुख के आगमन की सूचना पर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है । कल से विधिवत रूप से कुंभ प्रारंभ होने जा रहा है ऐसे में कई वी.आईं व वी.वी.आईं.पी की मूमेंट बढ़ सकती है हालांकि पूर्व में भी कई बड़े वी.वी.आईं.पी के दौरे रद्द भी हो चुके है जिनमे महामहिम राष्ट्रपति का हरिद्वार दौरा भी शामिल था । चूंकि कोरोना संक्रमण के मामले पुनः बढ़ रहे है उसे देखते इन बड़े नेताओं के हरिद्वार आगमन के कार्यक्रम रद्द किए जा रहे है ऐसे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का दौरा यदि होता है तो यह निश्चित ही किसी नेता का बड़ा दौरा होगा । अभी तक की को सूचना है उसके अनुसार मोहन भागवत 4 और 5 अप्रैल को हरिद्वार प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान वह अमरापुर घाट और स्वामी सर्वानंद घाट जैसे कुछ अन्य घाटों का भी लोकार्पण करेंगे।

भूमिगत विद्युत लाइन परियोजना का हुआ लोकार्पण ; हरिद्वार व उत्तराखंड के लिए गौरव की बात

  बनारस के बाद हरिद्वार बना दूसरा शहर गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  भारत सरकार द्वारा एकीकृत विद्युत विकास योजना के अंतर्गत हरिद्वार नगर के कुम्भ क्षेत्र की विद्युत प्रणाली को भूमिगत किये जाने के कार्य परियोजना वर्ष 2018 में स्वीकृत योजना का आज उद्घाटन मा. मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत तथा हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक ने किया। मुख्यमंत्री, मुख्य केंद्रीय राज्य मंत्री उर्जा श्री आर0 के0 सिंह, मुख्य सचिव उत्तरखण्ड श्री ओमप्रकाश, सीएमडी पीएफसी भारत सरकार वर्चुअल माध्यम से ऋषिकुल आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम जुडे़। श्री मदन कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत कुम्भ क्षेत्र में पूर्ण हुए भूमिगत विद्युत लाइन परियोजना का लोकार्पण एक महत्वपूर्ण अवसर है। बनारस के बाद हरिद्वार दूसरा शहर है जिसे भारत सरकार द्वार अंडरग्राउंड के

कुंभ में आने वाली की ज्यादा से ज्यादा कोवीड टेस्टिंग हो : हाईकोर्ट

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नैनिताल । हाईकोर्ट ने हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में रोजाना कम से कम 50 हजार कोविड टेस्टिंग करने व घाटों के समीप जल पुलिस की तैनाती करने, अस्पतालों की कमियां दूर करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने मुख्य सचिव व मेलाधिकारी को 13 अप्रैल तक कमियां दूर कर शपथपत्र के माध्यम से जानकारी देने को कहा है। अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगीं। इसके साथ ही कोर्ट ने मेला पार्किंग और गंगा घाटों के पास मोबाइल चिकित्सा वाहन तैनात करने का आदेश भी दिया है। वहीं कोर्ट ने कहा है कि कुंभ मेला के दौरान एसओपी का सख्ती से पालन किया जाए। कहा है कि मेला क्षेत्र में क्वालिफाइड चिकित्सकों की तैनाती हो।    कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई है, उनके लिए भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। कुंभ क्षेत्र में भी वैक्सीनेशन किए जाए। गंगा घाटों और कुंभ मेला क्षेत्र में जल पुलिस की तैनाती करें। केंद्र की एसओपी का सख्ती से पालन करें। इस संबंध में कोर्ट ने 13 अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी

कोरोना से लड़ने का उपाय ट्रेकिंग,टेस्टिंग, ट्रीटमेंट का मंत्र दे गए अश्वनी कुमार चौबे

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे आज कुंभ नगरी आए हुए थे जहा वह प्रखर महाराज द्वारा कुम्भ क्षेत्र में शुरू किये जा रहे हॉस्पिटल के उद्घाटन पर पहुँचे । केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे बताया कि कुम्भ में कोविड की रोकथाम के लिये केंद्र और राज्य सरकार की बड़ी टीम कार्य कर रही है। होस्पिटल के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी रश्मि रावत भी मौजूद रही। केंद्र सरकार में राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे आज हरिद्वार पहुँचे जहाँ वे सबसे पहले प्रखर महाराज की ट्रस्ट द्वारा कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फ्री हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। हॉस्पिटल के उद्धघाटन के अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के स्पष्ट आदेश है कि कोरोना की दवाई के साथ ढिलाई नही, कोरोना की दवाई भी कढ़ाई भी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु कुम्भ में आत्म अनुशासन के साथ कोरोना से परहेज करें, लापरवाही ना बरते। कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा उपाय टेस्टिंग, ट्रीटमेंट ओर ट्रेकिंग है इसी आधार पर ही

किस संत ने कहा कि कुंभ में शरीर छोड़ दूंगा : देखिए

  प.विनय शर्मा/ गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । गंगा में हो रहे अवैध खनन के मुद्दे पर एक बार फिर से मातृसदन मुखर हुआ , मातृ सदन प्रमुख ने केंद्र सरकार से अपेक्षित हो शरीर त्यागने की बात भी कही । मातृसदन के परमध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने कहा कि अवैध खनन को रूकवाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से कई पत्राचार किए परन्तु आश्वासनों के सिवा आजतक कुछ भी हासिल नहीं हुआ । अवैध खनन को रूकवाने की अपनी कोशिशों में रुकावट का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को जमकर कोसा उन्होंने कहा कि वह इसका खामियाजा भुगत रहे है और अभी और भुगतेगे । यहां तक की उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी नहीं बख्शा उन्होंने कहा कि यदि वह खनन बंद करवाने में नाकाम रहते है तो एक संत से किया वादा तोड़ने का उन्हें मूल्य चुकाना होगा ।अंत में उन्होंने कहा कि वह एक संत है और वह गंगा की सेवा के लिए उसमे हो रहे खनन व सरकार की अपेक्षित नीतियों के चलते कुंभ में अपना शरीर भी त्याग देंगे । लोकल न्यूज ऑफ इंडिया को दिए साक्षात्कार में मात

ताज होटल के बाद गंगा कुटीर में भी 32 कोरोना पाजीटिव

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कोरोना संक्रमण महाराष्ट्र,केरल,पंजाब के बाद अब उत्तराखण्ड में भी कोरोना ने फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है । ऋषिकेश के ताज होटल में 82 लोगो के पॉज़िटिव पाए जाने  के बाद मंगलवार को हरिद्वार के गीता कुटीर में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक ही जगह पर एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। उत्तराखंड में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से फैल रहे हैं। हरिद्वार में एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद कुंभ मेला प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है। क्योंकि आने वाले दिनों में कुंभ के शाही स्नानों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। इसके अलावा पिछले पांच दिनों में ऋषिकेश के पास व्यासी स्थित ताज होटल में भी 82 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे।

दरोगा है या दलाल, अधिकारीयों की फटकार के बाद ट्रांसफर के बाबजूद जबरिया जमीन पर कब्ज़ा दिलाने पहुंचा बिधुना थाना दरोगा लौटा बेरंग

विजय शुक्ला  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया औरैया,दिल्ली।  यूपी हैं रामराज हैं यानी योगी राज हैं, वैसे तो योगी जी ने प्रदेश से गुंडों को तड़ीपार रहने का आदेश जारी किया था और पुलिसिया तंत्र को खुली छूट भी दी थी शायद इस भरोसे के साथ कि  उनकी पुलिस में सब पाक साफ़ हैं और वास्तव में उनके विकास , सुरक्षा और न्याय के एजेंडे पर काम कर रहे हैं ।  और शायद  योगी जी प्रदेश की सशक्त पुलिस व्यवस्था पर काफी घमण्ड करते है। इसके उलट योगी जी के सपनो की धज्जिया उड़ाता बिधूना  थाने का एक दरोगा जिसको अभी हाल में ही अपने साथियो के साथ ट्रांसफर कर दूसरे थाने में भेजा गया था  वो योगी जी को और अधिकारियों, उप जिलाधिकारी और न्यायालय  के आदेश को धता बताते हुए भूमाफियाओ के साथ मिलकर जबरिया जमीन कब्ज़ा ाकरने का काम कर रहा हैं पूरी पत्रकारिता वाले धर्म को निभाते हुए माफ़ी के साथ  लिखा अजय तो दलाली कर रहा हैं।  मामला कुछ यूं हैं , भटौली ग्राम में भूमाफियों द्वारा जमीन के कागजात न होने के बाबजूद भी जमीन मालिक धर्मेंद्र सिंह को बेबजह पुलिस द्वारा निरन्तर प्रताड़ित किया जा रहा है।उप जिलाधिकारी द्वारा और न्यायालय द्वारा आदेश हो चुका है

पांच हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान देने वाला पहला प्रदेश बन रहा यूपी: सीएम योगी

सीएम योगी बोले- आज से प्रदेश के पांच हवाई अड्डों से प्रमुख शहरों के लिए नई फ्लाइट, सोमवार से दो और, हवाई चप्पल पहनने वाले भी कर सकेंगे हवाई जहाज से यात्रा सीएम योगी का होली पर प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा, गोरखपुर से लखनऊ की पहली फ्लाइट को सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिखाई हरी झंडी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के विस्तार का हुआ शिलान्यास, 200 अतिरिक्त यात्रियों की बढ़ेगी क्षमता प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत चार सालों में प्रदेश में हवाई सेवा का तेजी से विस्तार हुआ है। उत्तर प्रदेश पांच हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा देने वाला देश में पहला प्रदेश बन रहा है। दो क्रियाशील हैं और तीन क्रियाशील होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी यात्री मिलेंगे, वहां से उड़ान की सुविधा दी जाएगी। इसी कड़ी में ललितपुर, झांसी, सोनभद्र, श्रावस्ती, अलीगढ़ और मुरादाबाद में हवाई सेवा शुरू करने का कार्य चल रहा है।  यह बातें उन्होंने महायोगी गोरक्षनाथ हवाई अड्डा गोरखपुर में एलाइंस एयर (एयर इंडिया) की गोरखपुर-लखनऊ पहली फ्

कोविड गाईडलाइन के साथ कुंभ को भव्यता देना जरूरी : मेलाधिकारी

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कुंम मेला के भव्य व लाइव कवरेज के लिए चंडीटापू पर बने मीडिया सेंटर में रविवार को हरिद्वार कुंभ मीडिया का बदलता स्वरूप-समाधान और चुनौतियां विषय पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग की ओर से किया गया जिसमे मुख्य अतिथि मेलाधिकारी दीपक थे । कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में मीडिया के समक्ष चुनौतियां बढ़ीं हैं। इन चुनौतियों के बीच कोविड अनुरूप आचरण करते हुए कुंभ को भव्यता भी देना है। कुंभ के अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के कवरेज, लाइव कवरेज के लिए जो भी सुविधाएं मौजूद होनी चाहिए वह मीडिया सेंटर में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी काम शेष रह गए हों वह भी जल्द करा दिए जाएंगे। मेलाधिकारी ने शाही स्नान के लिए मीडिया प्रतिनिधियों के कवरेज के लिए पास और कवरेज के दौरान सुविधाओं पर सुझाव मांगा। जिस पर मीडिया के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी। प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चैधरी ने कहा कि हर बारह वर्ष में आने वाले महाकुंभ के कवरेज के लिए देश-विदेश से आने वाले वरिष्ठ मीडिया