सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी थाने में तहरीर कर लगाई न्याय की गुहार

  संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत म्योरपुर बाजार स्थित कुछ नेताओं द्वारा पत्रकार को अगवा कर जान से मारने की मिल रही धमकी  पत्रकार तवर अब्बास ने बताया कि किसी मामले को लेकर खेल मैदान म्योरपुर के पास  23 /01/2023 सोमवार को 3 बजे के आस पास बात चीत हो रही थी इसी दौरान  बीजेपी के नेता विष्णु कांत दुबे ने पत्रकार को अगवा कर जान से मार देने की धमकी दे डाली पत्रकार डरा सहमा किसी तरह वहा से चला गया लेकिन पत्रकार को डर है की कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है पत्रकार ने बताया कि अगर मेरे साथ कोई भी घटना होती है तो  इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के नेता विष्णु कांत दुबे की होगी  उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से गुहार लगाई है की जांच करा कर ऐसे दबंग नेताओ के खिलाफ   कारवाई करने की कृपा करे ताकि प्रार्थी का जान बच सके इस मामले को लेकर पत्रकारों ने रोष व्याप्त है।

सभापति की ओर से नवगठित प्रधान सभा का अधिवेशन दोपहर मालवीय धाम में हुआ आहूत

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। श्री गंगा सभा चुनाव की प्रक्रिया के तहत पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज 17 जनवरी को सभापति की ओर से नवगठित प्रधान सभा का अधिवेशन दोपहर मालवीय धाम में आहूत हुआ। बैठक में सर्वप्रथम सभापति की आज्ञा से 11 सम्मानित सदस्यों के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई  जिसके तहत सदन में सर्वसम्मति से 11 सम्मानित सदस्यों का चयन हुआ चयनित सम्मानित सदस्यों में अश्वनी कुमार जगता जगदीश अत्री श्री मोहन अधिकारी अंशुल श्रीकुंज राजेश शर्मा सराय वाले राज शर्मा त्रिपाठी शिवांश सिखौला अंकित झा प्रवीण मलके अनिल सिखोला रामकृष्ण प्रधान सम्मानित सदस्य चुने गए तत्पश्चात चुनाव नामांकन की प्रक्रिया से पूर्व सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार ने अपना दायित्व आगे की कार्यवाही संचालन के लिए वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पंडित जगदीश शास्त्री को अपना पदभार सौपा अब  गंगा सभा का चुनाव आयोग चुनाव संपन्न होने तक सभापति का दायित्व संभाल रहे पं जगदीश अत्री की देखरेख में 18 जनवरी को होने वाले चुनाव मतदान का सभी कार्य संपन्न करेगा वही आगे बैठक में चुनाव नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें तीनों खेमो की ओर से सद

"केंद्रीय विद्यालय रिहंद नगर में धूमधाम से मनाया गया GRANDPARENTS दिवस"

प्रभा पांडेय लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर। 29/11/2022 को  केंद्रीय विद्यालय रिहंद नगर में "दादा-दादी, नाना-नानी" दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री लालसा साह, मैडम ममता साह, वरिष्ठ शिक्षक डाॅ गुलाब सिंह और प्राथमिक विभाग के सभी शिक्षक मौजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य श्री लालसा साह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। सर्वप्रथम स्वागत गीत के माध्यम से सभी दादा-दादी, नाना-नानी का स्वागत किया गया। बच्चों ने लघु नाटिका, नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। प्राथमिक शिक्षक श्री पंकज कुमार नें बच्चों के जीवन में दादा- दादी के महत्व को बताया। संंगीत शिक्षक श्री प्रकास व्यास ने सभी बच्चों को नृत्य और गीत कार्यक्रम के लिए तैयार किया। Grandparents की ओर से संस्मरण और विचार व्यक्त किया गया। दादियों और नानियों की तरफ से सोहर और भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर लिया। वरिष्ठ शिक्षक डॉ गुलाब शंकर सिंह ने दादी और नानी के योगदान के बारे में बच्चों को बताया और उनका हमारे जीवन में, हमारे बच्चों के जीवन में क्या महत्व है इस

जनजाति गौरव दिवस पर सीएम योगी ने सोनभद्र को दी बड़ी सौगात, किया 575 करोड़ की 233 लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण

  संतोष दयाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र।  भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस पर सेवा कुंज आश्रम के बिरसा मुंडा वनवासी विद्यापीठ के प्रांगण भव्य "बनवासी समागम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम योगी ने जनपद सोनभद्र में 575 करोड़ की 233 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं लोकार्पण/ शिलान्यास किया। इस अवसर मुख्यमंत्री के स्वागत में गोरखपुर से वनटगियाँ जनजाति की टीम, चित्रकूट से कोल जनजाति की टीम, बहराइच पीलीभीत लखीमपुर से थारू जनजाति की टीम, बुंदेलखंड की टीम व सोनभद्र से खरवार गोड़ घसिया, धाँगर, चेरो, बैगा की टीम ने अपने अपने कला का प्रदर्शन किया।  वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद के लिए गौरव की बात है कि उत्तर प्रदेश में सूची बद्ध 15 जन जातियों में से 13 जनजातियां निवास करती हैं।  उन्होंने कहा कि देश के आज़ादी के आंदोलन में भगवान बिरसा मुण्डा का विशेष योगदान रहा अजादी के आंदोलन में उन्हों

देव दीपावली के अवसर पर 11लाख दीपों से जगमगाया संगम तट

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  प्रयागराज । देव दीपावली के अवसर पर प्रयागराज संगम तट पर पूरे जिले से विभिन्न विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षको एवं छात्र छात्राओं द्वारा 11 लाख दीपों से पूरा संगम तट जगमग कर दिया।  सोमवार को संगम तट पर विभिन्न आकृतियो में स्वास्तिक, ओम, रंगोली और विभिन्न प्रकार के स्वरूप में दिए जलाए गए। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों,  समस्त विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों , बेसिक एवं माध्यमिक के शिक्षको एवं  विभिन्न स्कूल कालेजों के छात्र छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।  इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ लेज़र लाइट शो और विहंगम आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया।  पूरे कार्यक्रम को 11 सेक्टरों में बांटा गया था जिसमें प्रत्येक ब्लाक में विभिन्न अधिकारियो को जिम्मेदारी दी गई थी।  बेसिक शिक्षा विभाग के बीएसए प्रवीण तिवारी और प्रत्येक ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों ने प्रत्येक सेक्टर में एआरपी और शिक्षको के साथ दीप प्रज्जवलित करवाया।  प्रता

एक से बारहवीं तक पहला मान्यता प्राप्त कॊ एड कॉलेज बना किसान निर्मल इंटरमीडिएट कॉलेज

  अरविंद कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नगवाँ ।किसान निर्मल इंटरमीडिएट कॉलेज अति पिछड़ा और नक्सलवादी क्षेत्र में कक्षा 1 से 12 तक मान्यता मिल गया यह यह नगवा ब्लाक का पहला विद्यालय है जो 12th  के तक  मान्यता प्राप्त हो गया। विद्यालय मान्यता प्राप्त पत्र है सभी अध्यापक की बहुत खुशियों हर्षोल्लास के साथ प्रसन्न हुए अनुभवीअध्यापकों के द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाती है। किसान निर्मल इंटर कॉलेज खलियारी, नगवा, सोनभद्र को उत्तर प्रदेश शासन एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता जारी होने की खबर सुनते ही कालेज के शिक्षक, बच्चे , अभिभावक और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। नगवा ब्लाक में यह दूसरा इंटर कॉलेज और कोएजुकेशन में पहला इंटर कॉलेज। इस कॉलेज के संस्थापक श्री अरुण यादव ने बताया कि शिक्षा की समस्या को दूर करने के लिए अगस्त 2012 में स्वर्गीय श्री राम दुलारे पांडे जी इंटर कॉलेज खोलने हेतु अपनी जमीन किसान निर्मल शिक्षा एवं लोक कल्याण समिति करही को बैनामा किए तथा 4 फरवरी 2013 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कथा सुन कर भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू हुआ। शेड लगाकर 1 जुलाई 2013 से 175 बच्च

शारदा अस्पताल ने दवा सुरक्षा पर केंद्रित रोगी सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ग्रेटर नोएडा। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (17 सितंबर) के उपलक्ष्य में शारदा अस्पताल ने रोगियों के अधिकारों और सुरक्षा के महत्व पर एक सप्ताह का शिविर शुरू किया। शारदा मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ डॉक्टरों, चिकित्सकीय और गैर-चिकित्सकीय कर्मचारियों ने शिविर के दौरान पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता, रोगी परामर्श और एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। दवा सुरक्षा के प्रति जागरूकता के महत्व को संबोधित करते हुए, शारदा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. आदेश के. गडपयेले ने कहा, "दवा सुरक्षा अक्सर सबसे मौलिक सुरक्षा प्रोटोकॉल होता है, फिर भी रोगियों द्वारा इसकी सबसे ज्यादा अनदेखी की जाती है। यह आदत के कारण है। अक्सर लोग किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने के बजाए स्वयं दवाई लेने लगते हैं, जिससे स्वास्थ्य समस्या ज्यादा जटिल हो जाती है। इस पूरे सप्ताह के दौरान, हमारी टीम ने अन्य चिकित्सा सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच हमारे रोगियों के साथ बात कर उन्हें चिकित्सक की सलाह से ही दवाई लेने के महत्व के बारे में जानकारी दी।  हमने

16 श्राद्ध क्या है?

पं विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   हरिद्वार। श्राद्ध की 16 तिथियां होती हैं, पूर्णिमा, प्रतिपदा, द्वि‍तीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्टी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी और अमावस्या। उक्त किसी भी एक तिथि में व्यक्ति की मृत्यु होती है चाहे वह कृष्ण पक्ष की तिथि हो या शुक्ल पक्ष की।                                                     पितरों को क्या दान करते हैं? शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष में पितरों के पहनने योग्य वस्त्र जैसे धोती, कुर्ता और गमच्छा आदि का दान करना चाहिए. इस दौरान वस्त्रों का भी विशेष महत्व है. इस दौरान जूते, चप्पल, छाते का भी दान भी किया जा सकता है, और पितृपक्ष के दौरान इनका दान शुभ माना जाता        पितरों को प्रसन्न करने के लिए क्या करें? Pitru Paksha 2022 शास्त्रों में पितृ पक्ष के दौरान तर्पण श्राद्ध कर्म और पिंडदान का विधान है। पितरों को तर्पण और श्राद्ध कर्म करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। इस मौके पर पितृ अपने परिजनों को आशीर्वाद देते हैं। -अगर सपने में पितृ हंसते हुए दिखाई देते हैं, तो इसका मतलब यह है कि पितृ आपसे प्रसन्न हैं। 

ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग व्यक्ति ने कोर्ट में दी अर्जी,लगाई सुरक्षा की गुहार

  शिवम गोयल,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगते हुए हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपनी व अपने होने वाले बच्चे की जान को हिफाजत की गुहार लगाई। साथ ही अपने साथ हो रही ज्यादितियो को लेकर सुसरालियो पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग भी की। थाना पथरी अन्तर्गत गांव भगतनपुर, आबिदपर उर्फ इब्राहिमपुर निवासी शाहनजर पुत्र नवाब ने प्रार्थना पत्र देते हुए कोर्ट को बताया कि उसका विवाह वर्ष 2019 में जैदी पुत्री जमील के साथ हुआ। शादी बिना किसी दहेज के हुई। बताया कि विवाह के बाद से ही उसकी पत्नी अपने मायके वालों के प्रभाव मेे आकर उसके विरूद्ध चली आ रही है। आरोप है कि मायके वालों के बहकाने में आकर आये दिन झूठे तथ्यों के आधार पर प्रार्थी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करती रहती है। जिसमे उसके परिवार वालों ने प्रार्थी को कानूनी कार्यवाही का भय दिखाकर उससे नगद राशि, भूखंड व एक मकान भी अपने नाम करा लिए। इन सबके बावजूद भी उसकी पत्नी व उसके परिवार वाले प्रार्थी को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देते रहते है। कई बार प्रार्थी के मनाने के बावजूद अब उ

अश्लील हरकते व राह चलते लोगो से इशारे करती चार महिलाओ को शहर कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार बस अड्डे के बाहर से हिरासत मेे लिया

    शिवम गोयल,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  राह चलते लोगो से अश्लील हरकते व इशारे करती चार महिलाओ को शहर कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार बस अड्डे के बाहर से हिरासत मेे लिया। सभी आरोपी महिलाओ का पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया हरिद्वार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ महिलाएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर आते जाते लोगो से अश्लील हरकतें कर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त महिलाओ को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आईं। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं, इससे पहले भी कई बार इस तरह की महिलाओ को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़ी गई महिलाओ मेे एक मूल रूप से कोलकत्ता व पंजाब की है जबकि दो स्थानीय है। चारों महिलाओ का पुलिस ने धारा 294 के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया।

पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल पर 158 लोगों को नियमों को ताक पर रख नियुक्ति देने के लगे गंभीर आरोप

   त्रिलोक रावत, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, उत्तराखण्ड:  विधानसभा में अपनों अपनों के लिए नौकरी का जुगाड़  जो  कुंजवाल  नें किया वही प्रेमचंद   अग्रवाल कर गए....   स्पीकर रहते गोविंद सिंह कुंजवाल पर 158 लोगों को नियुक्ति देने के लिए  नियमों को ताक पर रख  गंभीर आरोप लगे... थे ओर तो ओर गोविंद सिंह कुंजवाल की पुत्रवधू स्वाति का नाम भी इन 158 नियुक्तियों की सूची में शुमार था... उस दौरान  कुंजवाल पर आरोप लगे कि  उन्होंने  पहले 131 लोगों को उपनल के माध्यम से विधानसभा सचिवालय में तैनाती दिलवाई, फिर चुनाव आचार संहिता से पहले 16 दिसंबर को इन सभी 131 कर्मियों का उपनल से सामूहिक इस्तीफा कराया और जल्द ही सभी को विधानसभा में तदर्थ नियुक्ति दे दी।  उपनल से सामूहिक इस्तीफे हुए 131 कर्मियों के और तदर्थ नियुक्तियां करा दी गई 158 लोगों की। ओर उस दौरान ये 27 खिलाड़ी उनके थे जिनको कुंजवाल के जंगलराज की हवा  लग चुकी  थी. तब तत्कालीन स्पीकर कुजवाल  ने बाते बाहर  ना आये  इस  फेर मे अन्य 27 लोगो के  सगे-संबंधी भी  नौकरियां पा  गए  कुजवाल  के समय भी  तत्कालीन वित्त सचिव अमित नेगी ने इन 158 तदर्थ नियुक्ति वाले कर्मिय

भव्य दिव्य रामलीला का वर्णन करेगा श्री रामलीला रंगमंच मायापुर - सुनील सेठी

                  शिवम गोयल, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  श्री रामलीला रंगमंच मायापुर पर आज सभी पदाधिकारीयो और पात्रों ने मिलकर भूमि पूजन किया और भगवान श्री गणेश जी, श्री राम जी, सभी देवी देवताओं से श्री रामलीला रंगमंच मायापुर के इस 47वे वार्षिकोत्सव में सभी कार्यों एवम रामलीला मंचन के निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना पण्डित श्री पोखरियाल जी ने मंत्रोचारण द्वारा की। जिसमे अध्यक्ष एडवोकेट राजीव त्यागी , संरक्षक सुनील सेठी संरक्षक चोखेलाल , कार्यवाहक अध्यक्ष नीरव साहू , महामंत्री कमल अग्रवाल, मुख्य संयोजक जितेंदर चौरसिया , कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ,महेश वैश्य , पूर्व कोषाध्यक्ष अशोक गौतम , मुख्य दिग्दर्शक गौरव कालरा , उपाध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल , अनिल कुमार शर्मा , पूर्व पार्षद अशोका शर्मा , पार्षद राजीव भार्गव ,उपमंत्री दिनेश शर्मा , मंच संचालक नाथी राम सैनी , शिवम त्यागी , सुनील मनोचा , संगीत दिग्दरशक चंद्र मनी शर्मा , मंच साज सज्जा प्रमुख देवेंदर गुप्ता , संजीव बोरी , मिडिया प्रभारी मयूर उप्रेती , मॉल मंत्री प्रवीन कुमार , मनोज गोस्वामी , उमेश चौधरी , आशीष भारद्वाज,गौरव बग्गन,

हरिद्वार की पल्लवी अरोरा बनाई गई हरिद्वार की प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा स्नातक संघ

   शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार । उत्तराखंड मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय जी ने उत्तराँचल महिला मोर्चा संघ के उपाध्यक्ष पद कि जिम्मेदारी पल्लवी अरोरा को दी है।  प्रदेश प्रभारी ने यह जिम्मेदारी उनके राष्ट्रीय और सामाजिक कार्यों को देखते हुए दी है। इस प्रोग्राम में श्रीमती कविता कुमारी जी अध्यक्ष, महिला मोर्चा संघ, बिहार, श्रीमती दीप्ती  पारासर जी अध्यक्ष, महिला मोर्चा संघ, उत्तराखंड एवं श्री उमा शंकर सिंह जी, महानगर अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्नातक संघ, गाज़ियाबाद महानगर उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन का आभार जताया और उन्होंने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का वे पूरा प्रयाश करेंगी। आपको बता दें कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ एक गैर राजनितिक स्नातकों का संगठन है जो स्नातकों कि समस्याओं पर कार्य कर रही है। जैसे रोजगार, स्वरोजगार, स्किल डेवलोपमेन्ट, लीडरशिप डेवलेपमेंट और शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर कार्य कर रही है। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं कि

हरतालिका तीज पर महिलाओं को मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान, शुभ मुहूर्त में करें इस पूजा विधि का पालन

हर्ष वत्स  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  वाराणसी । हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हर साल भाद्रपद महीने की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. यूं तो यह पर्व सुहागिनों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है लेकिन कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत का पालन करती हैं. इस साल हरतालिका तीज 30 अगस्त 2022, दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. हरतालिका तीज का व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस दिन महिलाएं व्रत रख पूर्ण विधि विधान के साथ महादेव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं और अपने सुहाग की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं.  हरतालिका तीज 2022 शुभ मुहूर्त हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद महीने की तृतीया तिथि के दिन रखा जाना है. ऐसे में तृतीया तिथि का आरंभ 29 अगस्त, दिन सोमवार को शाम 3 बजकर 20 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन 30 अगस्त, दिन मंगलवार को शाम 3 बजकर 33 मिनट पर होगा.  वहीं, प्रातः काल के पूजा मुहूर्त की बात करें तो यह सुबह 5 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर 8 बजकर 31 मिनट तक रहने वाला है. इसके अलावा, संध्या काल का पूजा मुहूर्त शाम 6 बजकर 33 मिनट से आरंभ होकर रात को 8

कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वैज्ञानिकों ने किया फसल प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण

अमित कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंदौली।  कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वैज्ञानिकों द्वारा फसल प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण किया गया जिसमे एक तरफ जिले के किसान भाई जहां सूखे की समस्या से ग्रसित है वहीं दूसरी तरफ फसलों एवं विभिन्न प्रकार की सब्जियों में जैसे लौकी,करेला की फफूदी से रोगग्रस्त फसल में कवकनाशी के प्रयोग की जानकारी दी गई ऐसे में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया जिसमें पैटुआ (कटारिया )  एवं तेतरिया गांव  में फसल प्रदर्शन प्रक्षेत्र मैं आदम चीनी और स्वर्णा 7029, HUR-917, तेलंगाना सोना प्रक्षेत्र भ्रमण के अंतर्गत प्रगतिशील किसान अनुज, हरिशंकर यादव  अशोक कुमार यादव, सुरेन्द्र  सिंह एवं महावीर सिंह यादव  एवं प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार यादव एवं वैज्ञानिक कृषि प्रसार डॉ अमित कुमार सिंह समेत गांव के दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

बंजारा बिरादरी ने बनाया अपना सदर

  अरशद अली,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  ज्वालापुर पांवधोई मोहल्ला ईदगाह रोड पर बंजारा समाज की अहम बैठक हुई जिसमें बंजारा समाज के लोगों ने बिरादरी के अहम मुद्दों पर लंबी चर्चा की । और युवाओं को नई ऊर्जा प्राप्त करने के साथ सभी बंजारा समाज के वरिष्ठ लोगों ने सहमति जताते हुए डॉक्टर मैहरबान को अपना सदर बनाया । बैठक में मौजूद शौकत बंजारा,टीपू बंजारा,असलम बंजारा,रईस बंजारा,आजम बंजारा,सानू बंजारा,सद्दाम बंजारा,नसीम बंजारा, इरफान पॉली बंजारा, मोहसीन बंजारा,सलीम बंजारा,इकराम बंजारा, इस्लाम बंजारा,शहजाद टीटू, अफजल पोली,हाफिजुर्रहमान,डॉक्टर फरमान,एडवोकेट सलमान

कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया प्रक्षेत्र भ्रमण

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  एक तरफ जिले के किसान भाई जहां सूखे की समस्या से ग्रसित है,वहीं दूसरी तरफ फसलों में विभिन्न प्रकार के रोग एवं पोषक तत्व की कमी प्रदर्शित हो रही है ऐसे में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया जिसमें बरौनी खुर्द गांव के विभिन्न प्रक्षेत्रों में धान की फसल में खैरा रोग के लक्षण प्रदर्शित हुए वैज्ञानिकों की तरफ से खैरा रोग उपचार में यूरिया के साथ जिंक सल्फेट की 12-15 किलोग्राम मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से टॉप ड्रेसिंग के रूप में प्रयोग करने की सलाह दी गई साथ ही साथ वैज्ञानिकों द्वारा अरहर फसल के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया गया जिसमें पत्ती छेदक कीटों का प्रकोप दिखा जिस की रोकथाम के लिए क्लोरोपायरीफास (20 ईसी) 1.5-2.0 लीटर दवा 500 से 600 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें प्रक्षेत्र भ्रमण दौरान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ अभय दीप गौतम,‌ डॉ हनुमान प्रसाद पांडे, डॉ प्रतीक सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह समेत गांव के दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

नशेड़ी पिकप चालक ने महुली गाँव मे बिजली का दो पोल उखाड़ा, दलालों ने पैसा ले लेकर छोड़ा

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर(सोनभद्र ) सोमवार की शाम एक नशेड़ी पिकप चालक ने महुली गाँव मे सड़क किनारे धक्का मार कर बिजली के दो पोल उखाड़ दिया। बताया जाता है कि शराब के नशे में पिकप चालक अनियंत्रित हो गया और देखते ही देखते दो पोल तोड़ कर भागने लगा। इसी बीच कुछ लोगों की नजर पड़ी तो दौड़ा कर पकड़ लाए और उसको बीजपुर पुलिस स्टेशन लेकर जाने लगे।  उसके बाद चालक ने वाहन स्वामी के मालिक को फोन किया उसके बाद मालिक आया स्थानीयों का कहना है कि सतवंत सिंह नाम के ब्यक्ति से वाहन स्वामी की बात हुई कुछ लोगों ने बताया कि  पिकप मालिक से सेटिंग गेटिंग कर  25 हजार रुपये सतवंत सिंह नामक ब्यक्ति ने लेकर उसको रास्ते में ही छोङ दिया स्थानीयों ने इसकी जानकारी फोन कर दी । मौके पर पहुँचे लाइनमैन सन्दीप और विकेश ने जब चालक को थाने चलने को कहा तो पता चला वही का एक दलाल ब्यक्ति 25 हजार रुपये पोल की कीमत ले लिया है। बताया कि अब दो पोल और तार टूटने के बाद महुली, , सहित अन्य इलाके की आपूर्ति बंद हो गयी है। उधर मामले की सूचना पर अवर अभियंता महेश कुमार भी मंगलवार सुबह मौके पर पहुँच कर नुकसानी का जायजा स्थानीयों से बात कर जान

लीलापुरवा निवासी बाइक सवार की सड़क दुर्घटना मे मौत

शेषमणि  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  मंसूराबाद.  प्रयागराज अंतर्गत आनापुर में सकरदहा मार्ग पर हुए भीषण दुर्घटना में दो पहिया चालक की गुजरती हुई ट्रक के टक्कर मारने मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने व्यक्ति की शिनाख्त पड़ोस ग्राम सभा समही के मजरा लीलापुरवा निवासी के रूप में की जो कि अपने साले के साथ किसी रिश्तेदार के यह जा रहा था ।

"किसान हमारे स्वाभिमान" कार्यशाला का समापन,जल,जंगल व जमीन से जुड़ी समस्याओं पर हुआ मंथन

*प्रकृति के प्रति नहीं चेते तो भावी पीढ़ी पानी को तरसेगी:पद्मश्री रावत। पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  जलशक्ति मंत्रालय, नामामि गंगे व राष्ट्रीय स्वच्छ मिशन के सहयोग से नौला फाऊंडेशन द्वारा चलाए गए राज्यस्तरीय सामुदायिक जागरूकता कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम मेे मुख्य अतिथि के रूप में मैत्री आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत मौजूद रहे। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने वर्तमान में हो रही ग्लोबल वार्मिंग के चलते पानी के भावी संकट व जल जंगल जमीन को बचाने के प्रयासों पर रोशनी डाली। कल्याण सिंह रावत ने कहा कि आज जिस तरह से जंगल काटे जा रहे है और पहाड़ों मेे हमारे परम्परागत पानी के स्रोत सुख रहे है उससे निकट भविष्य में पानी का बहुत बड़ा संकट खड़ा होने वाला है। उन्होंने कहा कि यदि हम समय रहते प्रकृति के प्रति नहीं चेते तो वह दिन भी दूर नहीं जब हमारी भावी पीढ़ी पानी को तरसती नजर आएगी। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि वेदों में जल जीवन के महत्वप