सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिल्ली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रानीपुर विधानसभा के घास मंडी वाल्मीकि बस्ती में आप नेता ने बांटे गारंटी कार्ड

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज दिनांक 25जुलाई 2021 को हर घर 300 यूनिट बिजली मुफ्त के तहत रानीपुर विधानसभा के घास मंडी वाल्मीकि बस्ती के वार्ड 42,43,44 में राकेश लोहट जी के नेतृत्व मे लोगो को गारंटी कार्ड वितरित किये गए और जनता को उत्तराखंड में  केजरीवाल मिशन के बारे में बताया गया लोगो मे गारंटी कार्ड के लिए उत्साह देखने को मिला और लोगो ने केजरीवाल जी को वोट देकर उत्तराखंड में लाकर राजनीति बदलने की बात कही। जिसमे  उपस्तिथ रहे वरिष्ठ नेता राकेश लोहट,वसीम ,दीपक कुमार,आशु लोहरे,विकास डॉन आदि ने सहयोग कर केजरीवाल जी के मिशन को कामयाब करने के लिए अपना भरपूर सहयोग दिया।

ज्वालापुर में सावन के पवित्र माह में मांश की बिक्री बंद कराये सरकार-प्रशासन-अंकित राठौर

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। ह म सभी जानते है कि हरिद्वार एक धर्म स्थल है जहां माँ गंगा, माँ मंशा माँ चंडी ओर भगवान भोलेनाथ की ससुराल दक्ष महादेव विराजमान है। इस सभी देवी देवताओं के कारण हरिद्वार को देश विदेशों में जाना जाता है जिसके कारण हरिद्वार में दूर-दूर से लोग माँ गंगा में स्नान करने और बहुत सारे मंदिरों में भगवान के दर्शन करने आते है। लेकिन अब हालात ऐसे हो गए है कि हरिद्वार में माँ गंगा की पवित्रता को लोग दूषित कर रहे है। कुछ लोग हरिद्वार की साफ छवि को धूमिल करने का काम रहे है। जिस पर अब पुलिस प्रशाशन काफी तेजी से कार्यवाही कर रहा है। वो  अलग बात लेकिन अब सभी जानते है की देवो के देव महादेव का  बहुत ही पवित्र, निर्मल सावन सुरु हो चुका है। ये वो सावन है जिसके व्रत करने से भगतो की मनोकामना पूर्ण होती है।ये सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है। जिसके लिए शिव भक्त दूर दूर से  कावड़ लेने आते है  जिसमे शिवलिंग पर चल, बेलपत्र,दूध,दही सहद ओर भी काफ सारी चीजें है जिनसे भोलेबाबा खुस होकर अपने भगतो की इच्छा पूर्ण करते है।दो साल से कोरोना के कारण शिवभक्त हरिद्वार से जल नह

फिल्मों, वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो, विज्ञापन फिल्मों, लघु फिल्मों और पोर्टफोलियो शूट का नया ठिकाना होगा अब Dee Kay's Production

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नोएडा। Dee Kay's  Production नोएडा सेक्टर 63 में एक नया प्रोडक्शन हाउस लॉन्च हुआ है, बिग बॉस फेम आशुतोष कौशिक जो बिग बॉस सीजन 2 और रोडीज सीजन 5 के विजेता हैं,  डी के प्रोडक्शन के लॉन्च पर, Chairman/MD Mr. Dee Kay ने बताया कि  हमारा प्रोडक्शन हाउस सार्थक कन्टेंट वाली फिल्मों, वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो, विज्ञापन फिल्मों, लघु फिल्मों और पोर्टफोलियो शूट के लिए काम करेगा Dee Kay's Production में आए सभी लोगों ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उपरोक्त आपको एक  बहुत प्रगति।  Dee Kay's Production में कोई भी कार्य करने या करवाने के लिए आप इस दिए गए नंबर 9650863842 पर संपर्क कर सकते हैं।

शान्ति पूर्वक धरना दे रहे कर्मचारियों को पुलिस ने जबरन उठाया, पुलिस का क्रूर चेहरा आया समाने, देंखें

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । गरीब मजदूरों, श्रमिकों की आवाज को बुलन्द करने वाले भाई अम्बरीष कुमार जी की कल असमय मृत्य के तुरंत बाद उत्तराखंड सरकार, स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन का क्रूर चेहरा उस सामने आ गया जब सत्यम ऑटो से निष्कासित कर्माचारी व उनके परिजन पिछले कई दिनों से कार्य बहाली को लेकर धरने पर बैठे थे, उन्हें आज सुबह हरिद्वार पुलिस जबरन उठाकर कहीं अज्ञात स्थान पर ले गयी। धरना दे रहे सत्यम ऑटो के निष्काषित कर्मचारियों और उनके परिजनों का कहना है कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा लोकतंत्र की हत्या करते हुए उन्हें जबरन भारी पुलिस बल द्वारा उठाया गया है। निष्कासित धरनारत प्रदर्शनकारियों के कहना है कि इस लोकतंत्र विरोधी कार्य से जाहिर हो गया है कि सरकार पूंजीपतियों के हाथ का खिलौना बनकर रह गयी है और पूंजीपतियों के सामने सरकार, शासन व प्रशासन भी नतमस्तक है।

उत्तराखंड का एक और लाल हुआ शहीद , शादी की चल रही थी तैयारी , आ गई बुरी खबर

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चमोली ।उत्तराखंड का एक और सुपूत मातृ भूमि के लिए अपनी जान कुर्बान कर गया है। जहां जवान के घर में शादी की तैयारियां चल रही थी इसी दौरान आज सुबह यानि गुरुवार की सुबह काल लेकर आई। सुबह सुबह मिली जवान की शहादत की खबर ने परिवार को तोड़ दिया। बेटे की शहादत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। 26 वर्षीय सचिन कंडवाल चमोली के नारायणबगड़ ब्लॉक के रहने वाले थे। सचिन की शहादत की खबर से गांव में मातम पसर गया है। आपको बता दें कि भारतीय सेना में सेवारत चमोली जिले के पिंडरघाटी नारायणबगड़ कंडवाल गांव का लाल गलवान घाटी में तैनात था। बताया जा रहा है कि प्रयागराज से दिल्ली आते वक्त एक सड़क दुर्घटना में 55 बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत जवान सचिन कंडवाल शहीद हुए हैं। सचिन कंडवाल अभी कुछ वक्त पहले ही घर आए थे। उनका परिवार देहरादून जनपद के राजीव नगर में धर्मपुर में किराए पर रहता है। बताया जा रहा है कि छुट्टियां पूरी होने के बाद वो वापस ड्यूटी जॉइन करने गए थे। एक साल पहले ही शहीद की सगाई हुई थी। अब कुछ महीनों में शादी की तैयारी थी, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। शहीद सचि

मुफ्त बिजली गारंटी योजना के तहत सैकड़ो लोगो को रजिस्ट्रेशन करवाती आम आदमी पार्टी

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  आम आदमी पार्टी रानीपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता राकेश लोहट व दीप्ति चौहान जी द्धारा ग्राम औरंगाबाद व अननेकी में मुफ्त बिजली गारंटी योजना के तहत आज सैकड़ो लोगो को रजिस्ट्रेशन करवा कर साथ साथ गारंटी  कार्ड दिए गए। इसी में राकेश लोहट ने बताया कि 17 जुलाई को शुरू हुए इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर तक मुफ्त बिजली गांरटी कार्ड को पहुचायेंगे ओर इस योजना से सहमति जताने वाले ग्रामीणों से फार्म भरवाकर गारंटी कार्ड बाटे,  युवा मोर्चा अध्यक्ष गगन वर्मा ने लोगो मे केजरीवाल जी के 300 यूनिट बिजली केम्पेन के बारे में समझाया ओर लोगो ने उनकी बात को सुनकर  उत्साह देखने को मिला ओर लोगो ने पार्टी से जुड़ने के लिए अपनी सहमति दी, आज कर्यक्रम में उपस्थित राकेश लोहट,गगन वर्मा,दीप्ति चौहान , वीरेंद्र प्रजापति ,आकाश चौहान ,सोमराज आदि रहे।

गुरु नानक अकैडमी सेक्टर 2 भेल हरिद्वार में लगाया गया सामूहिक रूप से रक्तदान शिविर

ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार, शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर, उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार, श्री अग्रवाल सभा ज्वालापुर एवम रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल की साझा मुहिम   शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  आज दिनांक 217 2021 को ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार, शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर, उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार, श्री अग्रवाल सभा ज्वालापुर एवम रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल द्वारा सामूहिक रूप से एक रक्तदान शिविर गुरु नानक अकैडमी सेक्टर 2 भेल हरिद्वार में लगाया गया। शिविर में  रक्त दाताओं द्वारा 117 यूनिट रक्तदान किया गया । ब्लड वोलेंटियर्स हरिद्वार के संयोजक अनिल अरोड़ा ने कहा की वर्तमान में सभी ब्लड बैंक्स में रक्त की कमी देखी जा रही है। जिस प्रकार से बीमारियां बढ़ रही हैं। उस प्रकार से ब्लड बैंक में रक्त की मांग भी बढ़ रही है जिसको देखते हुए समय-समय पर हरिद्वार की सामाजिक संस्थाएं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है जिससे रक्त की कमी से किसी को जीवन ना त्यागना पड़े। आज के शिविर में सीओ सिटी श्री अभय प्रताप सिंह एवं हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव श्री ललित नारायण मिश्रा जी न

हरिद्वार से दुःखद खबर,नहीं रहे गरीबो की आवाज कांग्रेसी नेता अंबरीश कुमार

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार अम्बरीश कुमार का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पिछले चुनाव में उन्होंने उत्तराखंड में कांग्रेस प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा वोट हासिल किया था। वह जमीनी स्तर पर हरिद्वार और राज्य की जनता से जुड़े हुए थे। सेवा भाव उनके मन में कूट-कूट कर भरा था। जानकारों का मानना हैं उनके निधन से हरिद्वार ने कमजोर वर्ग का एक मुखर प्रवक्ता और कांग्रेस ने व उत्तराखंड राज्य ने अपना एक बहुत ही लोकप्रिय और जमीनी दिग्गज नेता खो दिया है।

ज्वालापुर पुलिस ने डिजिटल वालंटियर के सहयोग से खोये बच्चे को परिजन से मिलाया, बच्चे की माँ ने जताया आभार

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।   डिजिटल वालियंटर राजकुमार वाधवा जो समाजसेवी के रूप मे भी अपनी पहचान रखते हैं, द्वारा SHO ज्वालापुर को सूचना दी गई की लगभग 03 वर्षीय बच्चा जो संभवतः अपने परिजनों से बिछुड़ गया है, उन्हे रानीपुर मोड़ पर मिला है व बच्चे के साथ कोई अनहोनी न हो इसलिए बच्चे को उन्होंने अपने पास रखा है।             SHO ज्वालापुर के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर चेतक कर्मचारीगण द्वारा बच्चे के परिजनों की तलाश की गई तो पतंजलि योगपीठ हरिद्वार निवासी महिला द्वारा उन्हें बताया कि रानीपुर मोड़ पर शॉपिंग करते समय उनका बच्चा कहीं चला गया है और मिल नही रहा है। मामले की तस्दीक के उपरांत चेतक कर्म० गण द्वारा बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया गया। बच्चे की मां द्वारा श्री राजकुमार वाधवा जी और पुलिस का आभार प्रकट किया गया।           हरिद्वार पुलिस का जनता से अनुरोध है कि यदि आपको इस प्रकार से कोई परिजन से खोया बच्चा मिलता है तो कृपया श्री रामकुमार वाधवा जी के क्रियाकलाप का अनुसरण करते हुए निकटतम थाना या चौकी पुलिस से सम्पर्क करें। ऐसा कार्य निश्चित ही आपको पुण्य का भागी भी

हरिद्वार नगर आयुक्त जय भारत सिंह का ज्वालापुर मार्केट में छापा

  आस मोहम्मद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। हरिद्वार नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने ज्वालापुर मार्केट में छापा मार कर एक बड़ी कार्रवाई की हैं.  और पर्यावरण को नुकसान पहुचाने वाली प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामान से भरा छोटा  हाथी मौके पर बरामद किया गया.

नगवा ब्लॉक प्रमुख का हुआ शपथ ग्रहण

  अंगद दीवाना  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया नगवा ब्लाक ।आज दिनांक 20/7/ 2021 को निदेशक राम शिरोमणि  ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह जी को शपथ दिलाई निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ब्लाक प्रमुख ने संयुक्त रूप से पद को गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के पूर्व शपथ ग्रहण समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदन विधायक भूपेश चौबे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल पूर्व सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार और पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह जी  मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत की।  जिसके बाद सदस्यों को और बीडीसी को अपना शपथ ग्रहण दिलाया।

आगामी मंडल कार्यसमिति के संदर्भ में रानीपुर चौक बाजार मंडल कार्यकारिणी की हुई बैठक

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। भाजपा रानीपुर चौक बाजार मंडल द्वारा आगामी 25 जुलाई   को होने वाली मंडल कार्यसमिति के संदर्भ में रानीपुर चौक बाजार मंडल कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें होने वाली कार्यसमिति की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक की  अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री आशुतोष चक्रपाणि जी के द्वारा की गई तथा संचालन मंडल महामंत्री प्रिंस लोहट जी व आलोक चौहान जी के द्वारा किया गया। इस बैठक में भाजपा रानीपुर चौक बाजार मंडल के सभी पदाधिकारी व सभी मोर्चां के अध्यक्ष व महामंत्री तथा सभी स्थानीय पार्षद उपस्थित रहे।  रानीपुर चौक बाजार मंडल द्वारा धड़ा पंचायत 1200 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री उमाशंकर वशिष्ट जी तथा नवनिर्वाचित महामंत्री श्री सचिन कौशिक जी का फूल माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।

सीएम कल 8 बजे जाएंगे केदारनाथ , पुनर्निर्माण कार्यों का लेंगे जायजा

  पंडित विनय शर्मा /शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी मंगलवार 20 जुलाई को प्रातः 8 बजे केदारनाथ धाम जाएंगे। वे केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों  व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न 11:40 बजे जीएमवीएन  विश्राम गृह तिलवाड़ा (रुद्रप्रयाग) मे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से लाभ वितरण किया जाएगा। दोपहर 2 बजे लाटा बाबा गैस्ट हाउस, तिलवाड़ा में पार्टी कार्य समिति की बैठक/कार्यकर्ताओं से भेंट  करेंगे। अपराह्न 4 बजे जीएमवीएन विश्राम गृह में  विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के साथ बैठक और अपराह्न 4:30 बजे जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बुधवार 21 जुलाई को मुख्यमंत्री गोपेश्वर, चमोली जाएंगे। प्रातः 10:20  बजे गोपीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। जिला संघ कार्यालय गोपेश्वर, चमोली में प्रातः 10:35 बजे विविध संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जबकि 11 बजे भाजपा जिला कार्यालय कोठियालसँण, चमोली में जिला

थाना श्यामपुर की सतर्कता से बची 04 मजदूरों की जान

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार.  अब से कुछ घंटे पहले सुबह लगभग 6:00 बजे इंचार्ज श्यामपुर को सूचना मिलने पर कि पीलीनदी पुल थाना श्यामपुर में NHAI का पुल निर्माण का कार्य चल रहा है  जिसमे 04 मजदूर रात को नदी के बीच मे टापू पर सोये हुए थे परंतु रात में अचानक बारिश होने से नदी का जल स्तर बढ़ जाने पर मजदूर वहीं फंस गए हैं,  जिसपर तुरंत श्यामपुर थाना इंचार्ज अनिल चौहान न सिर्फ मय फोर्स के मौके पर पहुंचे बल्कि SDRF एवं कंट्रोल रूम को भी स्थिति से अवगत कराया परन्तु मौके पर समय का अभाव होने और लगातार बढ़ते जल स्तर के कारण स्वयं के लगातार प्रयास से यथाशीघ्र NHAI की क्रेन बुलाकर बिना देरी किए अथक परिश्रम से समय रहते सभी मजदूरों को सकुशल नदी से बाहर निकाला लिया, अनहोनी होने से बच गई।  नाम पता मजदूर-- 1 .सरजीत खान पुत्र शब्बीर खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश  2 .सलमान पुत्र अख्तर खान निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश 3. फिरोज पुत्र मौसम खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश  4 .शोएब पुत्र हसनैन निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश

शोकाकुल पुलिस परिवार द्वारा कल हुई सड़क दुर्घटना में स्वर्गीय कॉन्स्टेबल धीर सिंह को सती घाट कनखल में दी गई सम्मान अन्तिम विदाई, भावुक पल

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कल दिनांक 16.07.2021 की प्रातः कोतवाली मंगलौर में तैनात 2002 बैच के सिपाही श्री धीर सिंह की रात्रि ड्यूटी के पश्चात पुलिस लाइन रोशनाबाद  स्थित अपने सरकारी आवास को लौटते समय वाहन के कोर इंजीनियरिंग कालेज, रुड़की के सामने हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के फलस्वरूप असमय मृत्यु हो गई। मूल रूप से पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रहने वाले स्वर्गीय धीर सिंह जी के माता-पिता देहरादून स्थित अपने मकान मे रहते हैं। स्व0 धीर सिंह अपने पीछे पत्नी, एक दिव्यांग बेटा और एक बेटी व बुर्जुग माता-पिता को छोड़ गये हैं। स्वर्गीय धीर सिंह अपने दोस्ताना व्यवहार और सकारात्मक कार्यशैली के लिए आम जनता एवं पुलिस विभाग में जाने जाते थे। अभी कुछ समय पहले सतीघाट कनखल में एसएसपी हरिद्वार श्रीमान सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी क्राइम प्रदीप कुमार राय, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ बुग्गावाला राकेश रावत, सीओ श्यामपुर बिजेंद्र दत्त डोभाल एंव अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण की उपस्थिति में सलामी गार्द द्वारा शोक सलामी व पुष्प च

टीचर नहीं करेंगे गैर शैक्षणिक काम बस आपदा-जनगणना और चुनाव में करेगें मदद -इलाहाबाद हाई कोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा टीचर्स से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करवाए जाएंगे कोर्ट ने संबंधित अथॉरिटी, प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करने के निर्देश दिए टीचर्स  से अब मिड डे मील बंटवाना, भवन और बाउंड्री वॉल का निर्माण, रंगाई पुताई, स्कूल के खातों का संचालन, आधार कार्ड बनवाने में मदद जैसे बहुत से गैर शैक्षणिक काम नहीं करवा पायेगे अधिकारी  गौरव शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   प्रयागराज ।टीचर्स से करवाए जा रहे गैर शैक्षणिक कामों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट  ने बड़ा आदेश दिया है. इसमें कहा गया है कि टीचर्स से गैर शैक्षणिक कार्य  नहीं करवाए जाएंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का जिक्र करते हुए आदेश जारी किया है. कोर्ट ने सभी डीएम को इससे जुड़ा निर्देश जारी कर दिया है. कोर्ट ने संबंधित अथॉरिटी, प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं. मिड डे मील और रंगाई पुताई से लेकर शौचालय साफ़ करवाते थे टीचर  बता दें कि टीचर्स से अब तक मिड डे मील बंटवाना, भवन और बाउंड्री वॉल का निर्माण, रंगा

विधायक आदेश चौहान ने विधानसभा रानीपुर की ग्राम पंचायतों को कूड़ा निस्तारण के लिए ई रिक्शा और सैनिटाइजर स्प्रे टैंकर मशीन विधायक निधि की भेंट

  विधानसभा रानीपुर की 6 ग्राम पंचायतों को कूड़ा निस्तारण के लिए 12 ई रिक्शा विधानसभा रानीपुर की 6 ग्राम पंचायतों को  6 सैनिटाइजर स्प्रे टैंकर मशीन  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  आज विकासखंड बहादराबाद परिसर में रानीपुर के  विधायक आदेश चौहान  ने विधानसभा रानीपुर की 6 ग्राम पंचायतों  को कूड़ा निस्तारण के लिए 12 ई रिक्शा और 6 सैनिटाइजर स्प्रे टैंकर मशीन  अपनी 36 लाख  की विधायक निधि से ये सामान ग्राम पंचायतों को भेंट किया ।

क्या मोरारका जी की मौत पर सवाल उठाने पर भारी पड़ेगी एफआईआर, आखिर क्या हैं राजेंद्र शर्मा -कमल मोरारका जी की बेटी और दामाद का बिकवाली प्लान

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली ।  कमल मोरारका जी की मौत पर सवालिया निशान का सिलसिला आगे बढे इससे पहले उनके द्वारा बनाये गए सभी संस्थानो को बेचने की फिराक में सक्रिय तिकड़ी चर्चा में हैं क्यों ? कैसे ? और किसके लिए अभी भी यह सब सवालिया निशान ही हैं एक हस्ती के गुमनाम मौत के राज की तरह।  अब भारतीय दंड संहिता 1860 की धाराओं ४२०,४०९,४६७,४६८,४७१, १२०-बी के तहत दर्ज एफआईआर की चर्चा हैं और इसी के साथ  मोरारका ऑर्गेनिक के ठिकाने लगाने और राजेंद्र शर्मा के शातिराना पहल में  उसकी बिकवाली की भी चर्चा जोरो से हैं।  अब यह सब आखिर राजेंद्र शर्मा कर क्यों रहे हैं ? क्या ऐसा करने के पीछे उनको दिवंगत कमल मोरारका जी के धर्मपत्नी का इशारा मिला हैं या इस संस्था के सबसे वफादारों को निपटाकर इसको बेचने में उनके बेटी और दामाद को भ्रमित कर सिर्फ राजेंद्र शर्मा ही इसका आनंद ले रहे हैं।  आने वाले वक़्त में यह एक बड़ा भूचाल लाने वाला खेल साबित हो सकता हैं इतने बड़े सम्मानित घराने के लिए।  क्योकि जो लोग कमल मोरारका को जानते हैं और जिनकी वजह से व्यापार और साख की इतनी बड़ी इबारत लिखी गयी उनको निपटाने से ज्यादा

तन और मन के मिलान की यात्रा हैं योग -अभिनेत्री हर्षदा पाटिल

  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली.  वैसे तो आज योग दिवस के दिन जानी मानी हस्तियों का योग करना एक लाजमी हैं पर आजकल जिस तरह फ़िल्मी सितारों के राज बाहर आ रहे हैं उससे पता चलता हैं कि  उनकी खूबसूरती और तंदरुस्ती का राज योग भी हैं जो उनकी दिनचर्या का हिस्सा हैं। ऐसा ही एक सहज नाम हैं हर्षदा पाटिल का।  बेहतरीन खूबसूरत और जिंदादिल अभिनेत्री के साथ साथ संस्कारो से सिंचित उनका मन सबसे अलग बनाता हैं। बचपन में अपने पिता डॉक्टर गोपाल किशन राव पाटिल के साथ अठखेलियाँ करते हुए योग को सीखना और आज उसी योग के जरिये अपने सौंदर्य को निखार अभिनय की अपनी कर्मठ शैली से वो एक बड़े मुकाम पर हैं।  दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ साथ अक्षय कुमार जैसे अभिनेता के साथ पैडमैन जैसी फिल्मो में अपने अभिनय का योग उन्होंने पूरा पूरा दिखाया।  योग दिवस पर अभिनेत्री हर्षदा पाटिल ने कहा कि  योग तो अंतर्मन की यात्रा हैं और उस अंतर्मन को बाहर की दुनिया के हर पैतरे का जबाब देने की क्षमता से पूर्ण करना ही योग का परिणाम हैं।   आज इस कोरोना महामारी में योग ने ना सिर्फ हमें दुनिया की तमाम तनाव भरी बातो से बचाया बल्कि हमारे आत्

आया ऊँट पहाड़ के नीचे , डीटीपी आरएस बाठ ने पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल और अवैध निर्माण कर्ताओ के ऊपर अपनी इज्जत का फालूदा बनांने को लेकर दर्ज की एफआईआर

जनता के बीच अखबारों और सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने और अदालती फरमान को  तोड़ मरोड़कर प्रसारित करने के सम्बन्ध में  पूरे  कानूनी तौर तरीके से की गयी थी अवैध निर्माण की  तोड़ फोड़ की कार्रवाई , पूर्व विधायक ने अदालत की अवमानना करने का लगाया था आरोप और बनाया पूरा भौकाल  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   मामला गुरुग्राम का हैं और वो भी पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल साहेब से जुड़ा हैं अवैध कब्जे की तोड़ फोड़ की कार्रवाई करने वाले डीटीपी आर एस बाठ को अदालती स्टे ना मानकर जबरिया उनकी  चर्चाओं में अवैध बन रही  प्रॉपर्टी को तोड़ने को लेकर।  जिस पर उन्होंने जिसमे वो बहुत माहिर हैं अपनी मीडिया प्रबंधन टीम के साथ अदालत की अवमानना का प्रचार प्रसार किया।  ढिंढोरा या मुनादी इतनी जबरदस्त थी की गुरुग्राम का बच्चा बच्चा इस सरकारी अधिकारी को ही गलत मान बैठा।  अब यह कोई उनका बलात्कार का या अवैध कॉलोनी का कोई आरोप तो था नहीं जिस पर उनकी काट दी गयी थी अरे भाई टिकट भाजपा के द्वारा। यह मामला था एक रसूख दार सरकारी फरमानो को मानने वाले अधिकारी का जिसने एक तो इतनी हिम्मत दिखाई की वो खड़ा हो गया अवैध कब्जे को त