सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिल्ली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वास्तव में GDC Ltd में सौ करोड़ की धोखाधड़ी का मामला था या राजेंद्र शर्मा की व्यक्तिगत खुन्नस थी वजह

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली । कमल मोरारका हमेशा खबरों की दुनिया में बने रहने वाली शख़्शियत थे और आज उनके जाने के बाद उनके जन्मदिन के दिन भी सन्नाटा हैं ना तो व्यापारिक दुनिया में ना ही राजनीतिक दुनिया में कही कोई खबर या बधाई दिखी .. दिल से जन्मदिन की बधाई कमल मोरारका साहेब काश आप होते तो मुखरता से आज गलत  नीतियों  का विरोध करते,हमेशा की तरह निडर रहते हुए  । खैर यह तो रीति हैं इस दुनिया की जिस आदमी की मौत खामोशी से दफना दी गयी हो उसके जन्मदिन का क्या आगाज ? बहरहाल हमारी पहुंच वाली गलियारों से दूर शायद कही कमल मोरारका जी को कुछ लोग जरूर याद कर रहे होंगे। वापस कमल मोरारका के अपने खासमखास राजेंद्र शर्मा और बिटिया प्रगति ने आखिर क्यों मुकेश गुप्ता पर सौ करोड़ की वित्तीय धांधली का आरोप लगाया।  क्या इसके पीछे कमल मोरारका जी के जीते जी राजेंद्र शर्मा से कोई वार्ता न करने वाली कमल मोरारका जी का वो आदेश था जो उन्होंने मुकेश गुप्ता को दिया था।  कही ऐसा तो नहीं उसी का बदला सिर्फ राजेंद्र  चाहते हो और भारती मोरारका , प्रगति मुंद्रा और बाकी सब बस  इस चाल में महज एक प्यादे की तरह हो।  आखिर

खून में पासवान हैं, चिराग तो जलेगा ही

विजय शुक्ल   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ना जाने क्यों आज बेबस रामबिलास पासवान याद आ गए . चिराग की प्रेस कांफ्रेंस भी जरूरी थी और अपने परिवार के लोगो और कुछ मौजूदा सांसदों का अलग होकर राजनीतिक आपदा को अवसर में बदलने का यह खेल तोड़ने समझने और समझाने का शायद यह वक़्त सही हैं।  जाहिर सी बात हैं कि चिराग एक अच्छे बच्चे की तरह पेश आये भले ही रामबिलास पासवान की भीख में दी गयी राजनीतिक औकात को शायद उनके चाचा नहीं पचा पाए और उन्होंने मौके का फायदा उठाना ही चाहा।  चिराग का पार्टी और परिवार को एक साथ एकजुट रखने का पूरा प्रयास शायद सफल नहीं रहा तब शायद कही जाकर प्रेस कांफ्रेंस करने का निर्णय लिया होगा क्योकि पार्टी जरूरी हैं तो पार्टी के संविधान के आधार पर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी यह भगोड़े तो तय नहीं करेंगे।  अब चिराग की यह बात शायद कोई और समझ सके कि लोकसभा स्पीकर अपने अधिकार को आपदा में अवसर वाला पूरा मौका न गंवाते हुए नेता का चयन संसदीय व्यवस्था में कर दिया गया।  जबकि चिराग की माने तो वो चाचा को संसदीय दाल का नेता बना ही देते।  पर इनके चाचा ने शायद अब तक रामबिलास पासवान के इस खून को  समझने में नाकाम रह

राम जन्मभूमि के नाम पर करोड़ों का घोटाला;आप विधायक प्रवीण कुमार

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। दिल्ली जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने आज हरिद्वार पार्टी कार्यालय रांनीपुर मोड़ में पत्रकार वार्ता के दौरान साक्ष्यों के साथ बीजेपी सरकार में राम मंदिर के नाम पर इतना बड़ा घोटाला और करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ के मामले में बीजेपी को आड़े हाथों लिया । उन्होंने कहा उत्तरप्रदेश में राम के नाम पर बने ट्रस्ट में घोटाले ने न केवल देश बल्कि विदेशों में भारत की साख को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा जिस राम को भारत सहित कई देशों में देवता के रूप में पूजा जाता ,वही इस राम मंदिर के ट्रस्ट में करोड़ों के घोटाले के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों  बराबर की जिम्मेदार हैं । उन्होंने बीजेपी पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा,बीजेपी का चरित्र राम राम जपना,पराया माल अपना वाला है जो  इस घोटाले में सामने आ गया। उन्होंने नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा ,आखिर कैसे  राम के नाम पर ट्रस्ट द्वारा इतना बड़ा घोटाला किया गया। इन पैसों की बंदरबांट का जवाब और ट्रस्ट के नाम पर करोड़ों लोगों की आस्था से खिलवाड़ का जवाब भी प्रधानमंत्री मोदी

बिना मास्क घूमने पर विधायक जी का कटा चालान ;फिर उलझे खाकी से

  उपेन्द्र पंवार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून/मसूरी ।बीते  सोमवार रात्रि को मसूरी में खादी का खाकी से टकराव देखने को मिला,जिसमे खादी कैसे खाकी पर रौब गालिब करती नजर आईं। हुआ कुछ यू कि रुड़की से भाजपा के विधायक प्रदीप बत्रा अपने परिवार सहित मसूरी में घूमने पहुंचे, जहा उनका सामना मसूरी पुलिस से हुआ वो भी कोरोना नियम के उलंघन को लेकर। दरअसल विधायक महोदय बिना मास्क के मसूरी के माल रोड पर घूम रहे थे ,तभी वहा मस्तैद पुलिस ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए उन्हें टोका और बिना मास्क के घूमने पर चालान की कार्यवाही करने लगी। चालान कटते देख विधायक जी उखड़ पड़े और लगे खाकी से उलझने।बस फिर क्या इस गहमा गहमी में उनका साथ उनका पुत्र भी देने लगा।वह भी तैनात दरोगा जी से तू तू मैं मैं करने लगा। सी पी यू के दरोगा विधायक जी को समझाते रहे मगर सत्ता के नशे का रंग ही उन पर कुछ इस क़दर था कि विधायक महोदय यह भूल गए कि कानून बनाने वाले ही जब कानून तोड़ेंगे तो फिर क्या होगा? विधायक अगर इतने पर भी रह गए होते तो बात अलग होती मगर जब चालान कट गया तो विधायक महोदय ने जेब से नोट निकालकर चालानबुक पर फैंककर दिया,जिस

पौधे मेरा जीवन हैं , मेरे माँ और पापा पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तरविंदर मारवाह ने मेरे संस्कारो में प्रकृति को पाला पोषा हैं , मेरा हर पर्यावरण दिवस हैं - अर्जुन मारवाह युवा कांग्रेस नेता

मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली के  युवा कांग्रेस नेता अर्जुन मारवाह अपने माता  पिता   तधन्यवाद देते हैं कि  उनकी परवरिश उन लोगो ने प्रकृति की परवरिश करने के संस्कार के साथ दी। मुझे इस बात का एहसास और ज्यादा इस महामारी ने  करा दिया  जब मैं   लोगो के लिए ऑक्सीजन लंगर और बेड की व्यवस्था करवा रहा था।  तब जाकर यह एहसास हुआ कि  इस प्रकृति ने तो हमें अपार ऑक्सीजन का भण्डार दिया हैं मुफ्त में।  इन वृक्षों के जरिये।  बस हमने इनको अनदेखा करने की गलती की जिसको आज हम सब भुगत रहे हैं। आप सबको पता हैं कि  मेरे पापा  तरविंदर सिंह मारवाह जंगपुरा से पूर्व विधायक रहे हैं और कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ सक्रिय कांग्रेसी नेता हैं।  उनके लिए जंगपुरा और दिल्ली के लोगो की ख़ुशी ही उनकी ख़ुशी हैं। बस यह  मेरे लिए राजनीतिक विरासत सम्हालने का दायित्व  मात्र नहीं हैं बल्कि उनके द्वारा दिए गए संस्कारो  बढ़ाने का भी वक़्त हैं।  पौधों को लगाना और उनको काटने से बचाना हमारा धर्म हैं।  फिर न तो हमें किसी ऑक्सीजन लंगर की जरूरत पड़ेगी ना लंगर की।  मेरी आप सबसे हाथ जोड़कर अपील  हैं  आप

पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तरविंदर मारवाह के बेटे अर्जुन मारवाह की काबिले तारीफ़ मुहीम हैं "फीस लंगर "

मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   महामारी में जहां एक ओर लोग नौकरियाँ गँवा चुके हैं और अपना छोटा मोटा काम धंधा खो चुके हैं उनके लिए खाने पीने की समस्या के साथ मकान दूकान के किराए की चिंता सताये जा रही थी. ऐसे में युवा कांग्रेसी नेता अर्जुन मारवाह की यह मुहीम वाकई काबिलेतारीफ हैं क्योकि बच्चो की पढ़ाई लिखाई की यह जिम्मेदारी उठाने से ना सिर्फ उन्होंने इन जरूरतमंद परिवारों की मदद की हैं बल्कि उन स्कूल और संस्थानों की भी मदद की हैं जो लॉक डाउन में लगभग अपना वजूद बचाने की जंग लड़ रहे हैं।  आपको बता दे कि  अर्जुन मारवाह पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के बेटे हैं और जंगपुरा विधानसभा के  अलावा लगभग सभी  दिल्ली में इनकी युवाओ में अपनी अच्छी पैठ हैं. ऑक्सीजन लंगर , राशन और लोगो को अस्पताल एम्बुलेंस आदि की सेवाएं पूरे कोरोना एके समय में इन्होने क्षेत्र के लोगो को दी ही बल्कि प्रवासी मजदूरों के लिए भी यह दिल खोलकर आगे आये।  अर्जुन मारवाह की यह राजनीति से हटकर सेवानीति उनके पिता के अपने क्षेत्र के लोगो के लिए एक आवाज पर उनके बीच मौजूद रहने की वजह से विरासत  जा सक

कई दिनों से चला आ रहा गुरु चेले के बीच विवाद का गोपनीय ढ़ंग से हुआ पटाक्षेप

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज व उनके शिष्य आनन्द गिरि के बीच चले आ रहे विवाद का आज बड़े ही गोपनीय ढ़ंग से पटाक्षेप हो गया और इसी के साथ गुरु चेले के बीच बने जंग के मैदान पर छाए विवाद के सारे बादल भी छंट गए। प्रयागराज में आज आनन्द गिरि ने श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि के पास जाकर अपनी गलती की माफी मांगी और मीडिया में दिए गए अपने बयानों को भी वापस लेने संबंधी पत्र जारी किया है। इस आशय का पत्र भी जारी करते हुए पत्र में आनन्द गिरि ने अपने गुरु से जहां माफी मांग वही गुरु ने भी शिष्य को माफ कर दिया। विदित हो कि पंचायती निरंजनी अखाड़े से सम्बद्ध लेटे हनुमान गद्दी के संत स्वामी आनन्द गिरि को संत परंपरा के विपरीत जाकर अपने परिवार से सम्बन्ध रखने के चलते उनके गुरु श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि के द्वारा अखाड़े से निष्कासित कर दिया था।तभी से गुरु चेले के बीच विवाद बढ़ता गया,और इसी विवाद के चलते आनंद गिरी ने अपने गुरु पर मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से कई गंभीर आरोप भी लगाए।इतना ही नहीं चेले की इस तरह के बयानों के बाद गुरु ने भी ए

योगी जी की विदाई ?

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भाजपा के लोग और संघ इस समय शायद यह समझ गए हैं कि आने वाले समय में उनकी सत्ता की विदाई तय हैं क्योकि योगी जी की रामराज की गंगा में बहती लाशो ने जमीन उखाड़ कर फेंक दी हैं अभी के हालात में। इस पर दिल्ली में भाजपा और संघ के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले, केंद्रीय नेतृत्व और उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री की अहम बैठक हुई है. इस बैठक के बाद यूपी कैबिनेट में फेरबदल के कयास लगाये जा रहे हैं.  और सूत्रों की माने तो बाबा की विदाई  के बिना रामराज वापसी के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. अब सवाल यह हैं कि  बाबा की फ़ौज सबको यह डराने में लगी हैं कि  योगी जी के आगे भला हैं कौन ? अगर बाबा नुकसान भी नहीं करेंगे तो भी सत्ता में भाजपा की वापसी ब्रांड योगी के आगे तय नहीं हैं।  उनके लोग तो यह कहने में गुरेज नहीं कर रहे हैं कि  ठीक हैं अभी भाजपा हारेगी पर योगी जी के बिना  बुरी तरह से हारेगी।  मान लेते हैं कि  योगी जी के नीचे की टीम में फेरबदल कर भी दिया जाय तो बेलगाम पुलिसिया तंत्र , जेलों में ह्त्या से लेकर सड़क पर बढ़ रहे केस और गंगा मे तैरती  लाशो  योगी जी के मत्थे ही हैं फिर

कहीं अन्नपूर्णा तो कहीं आसरा के रूप मे दिखा राष्ट्रीय अध्यक्षा नम्रता पाठक के जन्मदिवस का आयोजन

  राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा महिला मोर्चा अध्यक्ष का जन्मदिन सांसद- विधायक पत्नियों समेत संगठन ने सेवा नीति के तहत जरूरतमंदों को कहीं राशन तो कही भोजन की सेवा कर बनाया विशेष  वर्चुअल जन्मदिवस के आयोजन के जरिये देश भर के पदाधिकारियों ने दी अपने राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष को जन्मदिवस की शुभकामना  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ब्राह्मण हितो में और सेवा नीति के तहत राष्ट्र निर्माण में सहजता से सक्रिय रहती हैं। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय के निर्देशानुसार संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला मोर्चा नम्रता पाठक पत्नी कानून मन्त्री उत्तरप्रदेश ब्रजेश पाठक का जन्मदिन समाज में जरूरतमंद लोगो को  इस महामारी में भोजन करवा और राशन वितरण कर मनाया।   देश के कोने कोने से ज़ूम एप्प के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र में यह कार्यक्रम चलाया जिसमे पदाधिकारी से लेकर संगठन से जुड़े  सांसदों और विधायकों ,पूर्व मंत्री की पत्नियों ने भी आगे बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।  राष्ट्रीय ब्रा

भगवान परशुराम सत्ता के साधन नहीं हमारे आराध्य हैं - भृगुवंशी आशुतोष पांडेय

  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ।  राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने अपने उत्तरप्रदेश संगठन के पदाधिकारियों से आज समीक्षा बैठक में कहा कि लोगो ने भगवान परशुराम को सत्ता का साधन बना लिया हैं पर हम सब यह जान ले कि  भगवान परशुराम हमारे आराध्य हैं और वही सर्वोपरि हैं।  उनके नीचे सियासत और सरकार आती हैं ना कि  वो किसी के नीचे।  संगठन का एक एक कार्यकर्ता पदाधिकारी ब्राह्मण अस्मिता और उनके तेजस्व को जागृत करने के लिए देश प्रदेश में हर ब्राह्मण चौखट दस्तक दे और ब्राह्मणो को एकजुट कर जनकल्याण के लिए प्रेरित करे . ना कि  कुछ संगठनो की भांति नक़ल करके सत्ता की कुंजी बनाने के लिए भगवान परशुराम का नाम प्रयोग करते हुए उन्हें ही सत्ता की चरण पादुका बनाये।  हमारे लिए भगवान परशुराम की सत्ता चाहिए जो न्याय के प्रतीक हैं समाज कल्याण और जन उद्धार के लिए समर्पित हैं और हम सब संगठन के जुड़े ब्राह्मण अपने आपको भगवान परशुराम के प्रति समर्पण भाव से उनकी आराधना और उनके दिखाए मार्ग को अपनाते हुए समाज और देश को सचेतक और सुधारक के रूप में सेवा कर्म में लीन हैं और

योगी जी आपका यह बेसिक शिक्षा मंत्री ना तो तीन में न तेरह में ......

शिक्षक नहीं बंधुआ मजदूर और दास प्रथा वाली फीलिंग आती है, अँग्रेजो की सरकार शायद ऐसे ही रही होगी। अब हम तो खतरे में हैं ही लगता हैं अब सरकार भी खतरे में हैं  - शीतल दहलान , जिला अध्यक्ष , महिला शिक्षक संघ , सोनभद्र  1671 शिक्षकों की मौत का आकड़ा चुनाव के दौरान का हैं।  बड़ा अजब गजब हैं यह मंत्री के तीन मौत का आकड़ा। यह शर्म की बात हैं।  मौत पर मजाक करना दुखद हैं. बाकी डिपार्टमेंट के लोगो की तो वैक्सीनेशन तक करवाई गयी पर शिक्षकों को तो बस मौत के बाजार में उतार दिया गया  - इकरार हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष , म्योरपुर, सोनभद्र , प्राथमिक शिक्षक संघ  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। मीडिया से दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने की हिदायत देने वाले रामराज में सब कुछ ठीक ठाक हैं क्योंकि अब गंगा में गश्त लगाती पुलिस हैं लाशो को बेवजह वहाँ भटकने से रोकने में।  क्योकि लड़ाई तो सारी  मुर्दा लोगो को लेकर ही हैं यूपी में।  तो अब यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री जिन्होंने लाशो की गणित में विशारद की होगी शायद का विवादित बयान उसी की एक बानगी हैं। जिनके हिसाब से चुनाव में कुल शिक्षकों में सिर्फ तीन की मौत ह

जब भाजपा विधायक हुए ग्रामीणों के गुस्से का शिकार;आप भी देखिए

गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । जनपद की झबरेडा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक देशराज कर्ण ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हो गए।इसी सम्बन्ध में एक विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमे उनके क्षेत्र के एक गांव के लोग विधायक जी को घेरकर खूब खरीखोटी सुनाने के साथ साथ उन्हें धमकाते भी नजर आ रहे है। दरअसल पूरा मामला उनके विधानसभा से जुड़े एक गांव का है जहा असुविधाओं के चलते ग्रामीणों में विधायक जी के प्रति गुस्सा है कि उन्होंने गांव के लोगो के लिए कुछ भी नहीं किया। झूठी फोटो खींचकर वाहवाही लूटते है मगर जहा काम कराने की बात होती है तो वह दिखाई भी नहीं देते, अगर ग्रामीणों की माने तो अब तक उन्होंने इस गांव में कुछ भी काम नहीं किया।जिसके चलते ग्रामीणों का गुस्सा आज विधायक जी पर इस क़दर फूटा कि उन्होंने विधायक जी को पद से हटते ही पीटने तक की धमकी से डाली,और हैरानी की बात है कि उनकी सुरक्षा में तैनात उनका गनर ये सब चुपचाप सुनता रहा। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में ग्रामीण विधायक जी के पद का लिहाज करते दिखे उनका कहना है कि आप जिस दिन पद से हटे तो लठ भी रखा है।

भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव का राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा लाइव महोत्सव आयोजन ब्राह्मण जन प्रतिनिधियों , आचार्य महामंडलेश्वर,संगठन पदाधिकारियों और लाखों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बना भव्य

  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली । राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने भगवान  परशुराम जन्मोत्सव को आज ऑनलाइन माध्यमों से पूरे  विश्व में उपस्तिथ ब्राह्मणो से संगठन के कार्यकर्ताओ के माध्यम से जोड़ते हुए लाखो लोगो के साथ धूमधाम से मनाया।  आपको बता दे कि  महामारी की वजह से इस बार भगवान् श्री परशुराम जन्मोत्सव महोत्सव कार्यक्रम को ऑनलाइन ज़ूम , यूट्यूब , व्हाट्सप्प और  फेसबुक लाइव के माध्यम से संगठन से जुड़े दुनियाभर के कार्यकर्ताओ को जोड़कर मनाया गया।   कार्यक्रम का शुभारम्भ  डिजिटल दीप प्रज्जवलन के साथ  मुंबई से इंडियन आइडल के प्रसिद्ध गायक आकाश दुबे के द्वारा गणेश वंदना से हुई I कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत भृगुवंशी श्री आशुतोष पांडेय (राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा) ने किया I कार्यक्रम में अध्यक्षता पूज्य गुरुदेव निरजंन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर श्री कैलाशानन्द गिरि जी महाराज, मुख्य अतिथि  माननीय श्री दिनेश शर्मा जी (उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश), मुख्य प्रवक्ता वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के चेयरमेन डॉ दिवाकर शुक्ल जी लन्दन यूके, अति व

वर्चुअल और राष्ट्रव्यापी होगा राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा परशुराम जन्मोत्सव समारोह का आयोजन

  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र  , दिल्ली। राष्ट्रीय युवजन ब्राह्मण सभा  द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव  लाईव महोत्सव  इस वर्ष कोरोंना महामारी को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल कार्यक्रम   पूज्य गुरुदेव निरजंन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर श्री कैलाशानन्द गिरि जी महाराज  की अध्यक्षता में  व मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी (कानून मंत्री ), उत्तर प्रदेश ,कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि माननीय सांसद लोकप्रिय अभिनेता श्री मनोज तिवारी जी और माननीया  सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी सहित अन्य वीआईपी  की मौजूदगी में आगामी 14 मई, 2021 को सुबह 11 बजे आयोजित होगा। संगठन के सभी कार्यकर्ता भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को  वर्चुअल मनाएंगे.   राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने कहा कि  इस बार प्रत्येक ब्राह्मण  अपने चौखट और आँगन में पांच दिए जलाकर भगवान् परशुराम जन्मोत्सव को ऑनलाइन संसाधनों के जरिये विश्वव्यापी बनाएगा। हम प्रत्येक वर्ष भगवान  परशुराम जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाते आ रहे हैं।  पर कोरोना की इन विपरीत स्तिथियो में हमारा संगठन  जनकल्याण की भावना के साथ

आक्सीजन एक्सप्रेस के देहरादून पहुंचने पर सीएम ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। ऑक्सीजन एक्सप्रेस के देहरादून पहुंचने पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऑक्सीजन प्रदेश में दोनों मंडलों में भेजी जाएगी। प्रदेश में पहले भी ऑक्सीजन की कमी नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे ऑक्सीजन बेड अस्पतालों में बढ़ रहे हैं, वैसे ही खपत भी बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है।और इसको लेकर लोगो में खासकर युवा वर्ग में कोरोना को लेकर जागरूकता देखी जा सकती है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने केंद्र द्वारा भेजी गई आक्सीजन को हर्रावाला रेलवे स्टेशन से प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया. इस मौके पर सीएम तीरथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों को देखते हुए राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से भरपूर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने किया टीकाकरण के तीसरे चरण का शुभारम्भ

टीकाकरण के तीसरे फेज में 50लाख लोग होंगे शामिल टीकाकरण अभियान को न्याय पंचायत से जोड़ना गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज देहरादून बाईपास स्थित राधास्वामी सत्संग भवन पहुंचकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। टीकाकरण अभियान का यह तीसरा चरण है। जिसमे 18से45 वर्ष के युवाओं को इसमें शामिल किया गया है।साथ ही ग्राम पंचायती को भी इसमें शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में को टीकाकरण अभियान चलाया गया है उसमे देश के प्रत्येक व्यक्ति तक उसकी पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। अभी टीकाकरण के इस तीसरे चरण में 50लाख लोगो को वक्सीन की डोज दी जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है जहां 18 से 44 वर्ष के लोगो को मुफ्त टीकाकरण का लाभ मिलेगा और जिसके लिए राज्य सरकार 400 करोड़ रुपए खर्च करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान को न्याय पंचायत स्तर तक ले जाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को भी यह निर्देश दिए की वह टीकाकरण के लिए बनाए गए बूथों पर बुजुर्गो एवं दिव्यांगजनों की सुविधा का पूरा ख्याल रखे। मुख

साप्ताहिक समाचार पत्र के मालिक व संपादक से सीखना चाहिए निस्वार्थ मदद करना

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  अलीगढ़ । जबसे कोरोनाकाल प्रारंभ हुआ है तबसे मुकेश कुमार सिंह समाज में अजनबियों को भी सहायता करते देखे गए जैसे कभी अस्पताल में समाचार संकलन के वास्ते हॉस्पिटल गए और वहाँ कोई भी अंजान परेशानी की अवस्था में दिख गया तो खुद उसके पास जाकर एक सच्चे हितैसी बनकर उसकी समस्या को सुनते अगर समस्या निपटने लायक होती तो उसके लिए भरकस प्रयास करते हैं जैसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना या खून की व्यवस्था कराना कभी - कभी तो अपना ही खून दान कर बीमार लोगों की मदद की उनकी इस आदत के वारे में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक कर्मचारी भली- भाँति जानते हैं जब इस तरीके से युवा संपादक जी को कार्य करते देखते हैं तो एक सकारात्मक सोच आती है कि आज के समय में अखबार को अखबार की तरह चलाना और अपनी छवि को साफ सुधरी छवि को बनाये रखना बहुत ही बड़ी बात है , जब हमने संपादक जी के बारे में जानने की कोशिश की तो मालुम हुआ कि वह एक मध्यम से आते हैं परिवार में माता-पिता व एक छोटे भाई के साथ अपनी पत्नी और बेटा बेटी के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं , माता और पत्नी भी आगरा रोड स्थित परिवार नियोजन सरकारी योजना के माध्यम से दिन

प्रसिद्ध करियर काउंसलर डॉ प्राची गौड़ बनी आईआईयू की कंट्री डायरेक्टर

एक सफल माँ, उद्यमी, कैरियर काउंसलर, शिक्षाविद्, सार्वजनिक वक्ता, कोच, ब्रांड योजनाकार, सामाजिक कार्यकर्ता, रचनात्मक थिंक टैंक, कलाकार, नेता, कला क्यूरेटर, प्रमाणित पायलट, टैरो कार्ड रीडर और बहुत कुछ। इसके बाद राजस्थान की युवा उद्यमी को अन्तराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी ने कंट्री का डायरेक्टर घोषित किया है जो पूरे राजस्थान के लिए गौरव का विषय है। लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  फ्रांस, दिल्ली।  आईआई यूनिवर्सिटी दुनिया भर के लोगों के लिए एक बेहतर और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहा है। जिसका उदभव फ्रांस से हुआ और ऑस्ट्रेलिया से प्रतिपादित होते हुए विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र यानी भारत को शोध व सतत विकास की ज़िमेदारी मिली । हम दुनिया भर में एक सौ पंचानवे देशों, सात महाद्वीपों और एक सौ पचास से अधिक वर्चुअल सेंटर्स में फैले हुए हैं। आई आई यू के पांच प्रमुख न्यासियों में भारत के युवा ऐक्टिविस्ट का नाम आना राष्ट्रीय गौरव का विषय है एक भारतीय युवा के शिक्षा के डिजिटल मॉडल की प्रशंसा विश्व स्तर पर हो रही है विश्व की पहली वर्चुअल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी स्थापित करने में भारत के होनहर की चर्चा पूरे विश्व मे हो रही है आई

जब सब मिलकर लड़ेंगे, तभी कोरोना को हराया जा सकेगा;- डा सुशील गुप्ता सांसद हरियाणा सहप्रभारी आम आदमी पार्टी

गांवों में कोरोना को बढने से रोकना होगा;-डा सुशील गुप्ता सांसद हरियाणा सहप्रभारी आम आदमी पार्टी लोकल साथी दिल्ली  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली । कोविड लॉकडाउन बावजूद हरियाणा में मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। सरकार ने लॉकडाउन के दौरान जरूरत का सामान लोगों को घर पर ही मिल सके, इसके लिए उसके पास कोई योजना नही ंहै। जब सब मिलकर लड़ेंगे, तभी कोरोना को हराया जा सकेगा। यह कहना हरियाणा सहप्रभारी आम आदमी पार्टी के सांसद डा सुशील गुप्ता का।  उन्होंने हरियाणा प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर यह तो कहते है कि लाॅकडाउन में प्रत्येक व्यक्ति को जरूरत का सभी सामान घरों में मिलेगा। लेकिन यह नहीं बताते कि यह मिलेगा कैसे!  हरियाणा सेह प्रभारी डा सुशील गुप्ता ने कहा कि इसके लिए कोई योजना सरकार के पास नहीं है। वह केवल और केवल लोगों को भ्रम में डाल कर अपना पल्ला झाड रही है। बेहतर होता अगर प्रदेश में वालंटियर्स का मूवमेंट पास बनाए और उनको गांव-गांव भेजकर जीवन की जरूरतों का सामान लोगों तक पहुंचाए। जिसमें रोजाना की आवश्यक चीजें शामिल है।  उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री मनोह

आईआई यूनिवर्सिटी ने बुलाया विश्व का सबसे बड़ा अंतराष्ट्रीय वर्चुअल शैक्षिक सूचना सम्मेलन

तीन दिवसीय कार्यक्रम सौ से अधिक देश होंगे शामिल 195 से अधिक वक्ता होंगे शामिल आईआईयू सौ नए कंट्री डायरेक्टर की सूची करेगा जारी 365 नए आटोनॉमस कोर्स होंगे शामिल सात महाद्वीप - अफ्रीका, अंटार्कटिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया / ओशिनिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका में आईआईयू की अंतराष्ट्रीय लांचिंग लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  फ्रांस/दिल्ली । आईआईयू दुनिया भर के लोगों के लिए एक बेहतर और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहा है। जिसका उदभव फ्रांस से हुआ और ऑस्ट्रेलिया से प्रतिपादित होते हुए विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र यानी भारत को शोध व सतत विकास की ज़िमेदारी मिली । हम दुनिया भर में एक सौ पंचानवे देशों, सात महाद्वीपों और एक सौ पचास से अधिक वर्चुअल सेंटर्स में फैले हुए हैं। आई आई यू के पांच प्रमुख न्यासियों में भारत के युवा ऐक्टिविस्ट का नाम आना राष्ट्रीय गौरव का विषय है एक भारतीय युवा के शिक्षा के डिजिटल मॉडल की प्रशंसा विश्व स्तर पर हो रही है विश्व की पहली वर्चुअल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी स्थापित करने में भारत के होनहर की चर्चा पूरे विश्व मे हो रही है आई आई यू दुनिया भर में हमारे छात्रों को बेहतर शिक्ष