सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिल्ली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कितना मजबूत हैं मारवाह का किला ?

विजय शुक्ल  लोकल  न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। तरविंदर सिंह मारवाह कभी कांग्रेस के एक बड़े चेहरे के रूप में दिल्ली की राजनीति में अपना दमखम रखते रहे और अब भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने अपने कद और राजनीतिक पकड़ के हिसाब से राजनीतिक विरासत की पहली पायदान पर अपने बेटे अर्जुन कंवर पाल सिंह मारवाह को लाजपत नगर वार्ड से बतौर पार्षद उम्मीदवार उतारा हैं और राजनीतिक गलियारे में यह माना जा रहा हैं कि मारवाह के ऊपर ना सिर्फ अपने बेटे बल्कि बाकी के वार्ड जो विधानसभा जंगपुरा के हिस्से हैं को जिताकर लाना हैं क्योकि  यह उनकी राजनीतिक पकड़ का एक तरीके से फ्लोर टेस्टिंग टाइप का मामला भाजपाई नेतृत्व को दिख रहा हैं और भाजपा के कर्मठी कार्यकर्ताओ के लिए भी अब अपनी जमीन पर अर्जुन कंवर पाल  सिंह मारवाह के रूप में महज एक प्रतिद्वंदी ही दिख रहा हैं क्योकि अब तक सभी की लड़ाई कांग्रेस की बजाय मारवाह से ही हुआ करती थी और अब वही भाजपा का हिस्सा हैं तो अब भी लड़ाई उसी मारवाह से लड़ते हुए अंदरखाने वो दिख भी रहे हैं।  अगर उनके बेटे के वार्ड में उनकी मजबूती का आकलन किया जाय तो शायद हरिनगर आश्रम के बूथ पर थोड़ा बहुत लीड

चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र मे कॉंग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन में मौजूद रही अल्का लांबा

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली । चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र मे आनेवाले MCD के वार्ड नं 73, 74 और 75 सिविल लाइन, चांदनी चौक और जामा मस्जिद से काँग्रेस के अधिक्रित उम्मीदवार राहुल शर्मा, चरण दास हाण्डा और शाहीन परवीन ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर चाँदनी चौक से पूर्व विधायक काँग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा जी और काँग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।  इस मौके पर अलका लांबा ने कहा की दिल्ली की जनता अपनी रोजमर्रा की समस्याओं से जूझ रही है। MCD के स्कुलो की हालत खस्ता है। गली मोहैलो मे सड़के टूटी पड़ी है। निगम के कर्मचारी नियमित होने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे है, सफाई कर्मचारियो का वेतन बकाया है और उसमे भी भारी अनियमितता है। कूड़ा निस्तारण सिर्फ कागजो मे हो रहा है। भाजपा शासन मे MCD मे कई घोटाले हुए। भाजपा और आम आदमी पार्टी जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए नूराकुश्ती कर रहे है। दिल्ली सरकार मे सत्तासीन AAP इतने सालों मे जनता से किये वादे निभा नही पायी है लेकिन MCD मे केवल सत्ता हासिल करने के लिए जनता से खोखले वादे कर रही है।  काँग्रेस पूरी ताकत से MCD

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2022 के इंटरनेशनल इवेंट एंबेसडर होंगे हैले गेब्रसेलासी

यशपाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली ।  डिस्टेंस रनिंग के इतिहास के सबसे बड़े धावकों में से एक- हैले गेब्रसेलासी अगले महीने आयोजित किए जाने वाले वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2022 के इंटरनेशनल इवेंट एंबेसडर होंगे।  रेस प्रमोटर्स प्रोकैम इंटरनेशनल ने गुरुवार को यह घोषणा की। इथियोपियन धावक ने अपने शानदार करियर में लगातार दो बार ओलंपिक (1996 और 2000) में 10,000 मीटर का स्वर्ण और आठ विश्व चैम्पियनशिप इंडोर और आउटडोर ट्रैक खिताब 1500 मीटर से 10,000 मीटर जीते हैं। हैले गेब्रसेलासी  ने 2001 में विश्व हाफ मैराथन चैंपियनशिप और लगातार चार बार बर्लिन मैराथन सहित नौ प्रमुख मैराथन जीते हैं। 2008 में उन्होंने 35 वर्ष की आयु में 2:03.59 घंटे के विश्व रिकॉर्ड समय तके साथ बर्लिन मैराथन जीता था। हैले गेब्रसेलासी , जिन्हें प्यार से किंग हैले के नाम से जाना जाता है, ने कहा, ‘एक शहर को एक साथ दौड़ते हुए देखने से ज्यादा प्रेरणादायक और आनंददायक कुछ ही चीजें हैं। जब हम एक साथ दौड़ते हैं, हम एक साथ रहते हैं, हम एक साथ जीतते हैं।’ किंग हैले ने आगे कहा, ‘दौड़ना और कम्यूनिटी दो चीजें हैं, जो मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण

आजाद बारबर एसोसिएशन ने किया मेगा ग्रैंड हेयर शो व अवार्ड समारोह का आयोजन

सद्दाम अली खान, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली:  आजाद बारबर एसोसिएशन के तत्वाधान में मेगा ग्रैंड हेयर शो 2022 एवं अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस मेगा ग्रैंड हेयर शो में बारबरों को नई तकनीक की जानकारी दी गई।  यह समारोह मुख्तधारा ऑडिटोरियम बंगा संस्कृति भवन गोल मार्केट नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस समारोह में दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम मुख्य अतिथि थे व दिल्ली उर्दू अकेडमी के वाइस चेयरमैन ताज मोहम्मद अतिथि थे। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम मुख्य व दिल्ली उर्दू अकेडमी के वाइस चेयरमैन ताज मोहम्मद को एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. इमरान सलमानी ने स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता देकर स्वागत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. इमरान सलमानी ने मंच के माध्यम से समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को अवगत कराया कि हेयर कटिंग का काम करने वाले लोग आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक दृष्टि से पिछड़े हुए हैं। ऐसे परिवार को सरकार आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक हितों को पूर्ण संरक्षण दे।  उन्होंने बताया कि आज हजारों परिवार सड़क के किनारे फुटपाथों पर या खुले आसमान के नीचे बे

राजधानी दिल्ली में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कटा 41 हजार रुपए का चालान

  सद्दाम अली खान, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, दिल्ली:  राजधानी दिल्ली में बुधवार को मनोज तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एक दम डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे थे बुलेट पर बैठे तिवारी माथे पर भगवा गमछा लपेटे नजर आ रहे थे सांसद महोदय का हेलमेट कहां है हाल मनोज तिवारी बगैर हेलमेट के तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया मनोज तिवारी कोतवाली सर्कल के टीआई भूप सिंह ने मनोज तिवारी को बगैर हेलमेट देखा तो उन्हें रोका बुलेट गाड़ी के कागज चेक किए प्रदूषण की कमी और भी नंबर प्लेट सारे चालान मिलाकर 41000 का चालान कांटा गया  जब से टीआई भूप सिंह कोतवाली सर्कल में आए हैं ट्रैफिक में काफी सुधार आया है ट्रैफिक जाम का मस्ला काफी हद तक खत्म हो गया है रिश्वत खोरी काफी हद तक खत्म हो गई है

बसपा,कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने थामा भाजपा का दामन

    शिवम गोयल,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में रविवार को बसपा व कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने प्रांतीय नेताओं के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर उपस्थित हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने सदस्यता ग्रहण करने वाले कांग्रेस,बसपा से आए सभी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से भाजपा का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है और देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश, देश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विगत 8 वर्षों में देश, विदेश में भी भारत का डंका बजा है और भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।सदस्यता ग्रहण करने वालों में कांग्रेस के प्रांतीय नेता मीनू कुमार पूर्व बीडीसी सचिन मुखिया पंकज कुमार उपप्रधान मोकम सिंह सभासद नगर पंचायत भगवानपुर वीर सिंह बीडीसी सदस्य शुभम सहगल एडवोकेट ब्लाक महासचिव कांग्रेस सतीश कुमार वीरेंद्र सिंह अनुसूचि

मौत के दूत बन रहे जुगाड़

  हमारा राधे राधे मारका है और हमारी मंथली ट्रैफिक पुलिस को जाता हैं 1000 रुपए, कौन काटेगा चालान- जुगाड़ चालक  सद्दाम अली खान  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सब्जी मंडी,दिल्ली  ।जुगाड़ नक्शे राधे राधे मार का लगाकर धड़ल्ले से चल रहे हैं यह जुगाड़ रिक्शे रोज कोई ना कोई हादसा करते हैं । राधे राधे मारके की वजह से उनका कोई चालान नहीं होता। यह जुगाड़ रक्शे कश्मीरी गेट बस अड्डे से लेकर मोरी गेट बर्फ खाने तक काफी ज्यादा देखें जाते हैं जब हमने जुगाड़ रिक्शा चालकों से बात की तो जुगाड़ रिक्शा चालकों ने कहा हमारा राधे राधे मारका है इस वजह से हमारा कोई भी चालान नहीं काटेगा। हमारी मंथली ट्रैफिक पुलिस को 1000 रुपए महीना जाती है यह रोड हम को मिला हुआ है हमारा यहां पर चालान नहीं होगा यह जुगाड़ रिक्शा वाले कई कई टन भजन लौटकर उसके ऊपर से एक सवारी विट्ठल कर चलते हैं यह खुद तो अपनी मौत को बुलावा देते हैं साथ ही किसी ना किसी वाहन चालक से टकरा जाते हैं  अपने साथ यह जुगाड़ रिक्शा वाले दूसरों की मौत का भी सबक बनते हैं।

पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने बनाए 416 रन

रघुवीर सिंह राणा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। भारत इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच दिवसीय टेस्ट मैच में भारत पहली पारी 416 रनों में सिमट गई.  ऋषभ पंत और रविंदर जडेजा ने शतक के साथ बड़ी भागीदारी की.

आप के विधायक के निर्देश पर मैनुअल स्कैवेंजिंग पर एनसीएससी ने दिल्ली पुलिस से मामला दर्ज करने को कहा

विधायक नरेश बाल्यान का ट्विटर पोस्ट उनके निर्वाचन क्षेत्र में किए गए मैनुअल स्कैवेंजिंग को दर्शाता है, एनसीएससी के अध्यक्ष विजय सांपला ने दिल्ली पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने, एटीआर जमा भेजने को कहा अंजलि पासवान  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली।  राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष विजय सांपला ने दिल्ली के विधायक नरेश बाल्यान के निर्देश पर किए गए मैनुअल स्कैवेंजिंग का कड़ा संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने और तत्काल कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने को कहा। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के विधायक नरेश बाल्यान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मानसून की तैयारियों के तहत कारवाई जा रही सफाई से जुड़ी चार तस्वीरें साझा कीं। इसी के साथ आप नेता ने अपने ट्वीट में कहा, 'दिल्ली नगर निगम भले ही जरूरी सार्वजनिक कार्य नहीं कर रहा हो, लेकिन दिल्ली सरकार लोगों की मदद के लिए समर्पित है, मानसून शुरू होने से पहले, पीडब्ल्यूडी नई दिल्ली के उत्तम नगर निर्वाचन क्षेत्र में सभी बड़े नालों (नाले) की सफाई कर रहा है, ताकि लोगों को जलजमाव के कारण असुविधा का सामना न करना पड़े’। हालांकि संलग

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल की ऐतिहासिक महारैली: दीपक लखपत कटारिया

दिल्ली, पंजाब के बाद हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता के नेतृत्व में अब हरियाणा जीत की बारी : लखपत कटारिया गुरुग्रा म। 29 मई को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ( हरियाणा का लाल ) की ‘अब बदलेगा हरियाणा’ महारैली होने जा रही है जो कि अब तक की ऐतिहासिक रैली होगी। यह जानकारी पूर्व चेयरमैन नगर निगम व पूर्व पार्षद लखपत सिंह कटारिया के पुत्र दीपक लखपत कटारिया आम आदमी पार्टी जिला सचिव ने दी। साथ में इस महारैली और आम आदमी पार्टी के हाथ मजबूत करने के लिए जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग संख्या में कुरुक्षेत्र महारैली में पहुंचे। दीपक लखपत कटारिया ने बताया कि 29 मई को कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हरियाणा निवासियों को संबोधित करेंगे। प्रदेश के हर जिले व गांव से इसमें भाग लेकर हरियाणा के लिए अरविन्द केजरीवाल द्वारा बनाई गई भविष्य की नीतियों के बारे में जानने की उत्सुकता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रभारी व सांसद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र की रैली को लेकर व्

मानसरोवर पार्क विकास समिति ने केंद्रीय राज्य मंत्री वी के सिंह से की मुलाकात, समिति को समस्याओं से निदान का दिया भरोसा

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। मानसरोवर पार्क विकास समिति का एक प्रतिनिधि मंडल सुबह साढ़े आठ बजे केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह जी उनके दिल्ली स्थित निवास पर मिला और क्षेत्र की दयनीय स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।और उनका एक मानसरोवर पार्क में कार्यक्रम की मांग की जो उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।जल्द क्षेत्र का भ्रमण करने का आश्वासन दिया।कुछ क्षेत्र में कार्य कराने का भी उन्होंने आश्वासन दिया। बाद में प्रतिनिधि मंडल ने शाल उड़ा कर सांसद जी का स्वागत किया। भट्टा रोड के ए टी एम से गोल चक्कर वाली सड़क और पेट्रोल पंप से एबोनी ग्रीन वाली रोड भी उन्होंने बनवाने वायदा भी किया।

04 मई की राशिफल : जाने क्या हो सकता है आपके राशि मे

अंजलि पासवान  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली . कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय  मेष राशि शुभ रंग: भूरा भाग्य: 91% आज भौतिक सुख सुविधा पर पैसा खर्च होगा, वाहन प्रॉपर्टीज संबंधित भी कुछ परेशानी आ सकती है पैसा खर्च हो सकता है, माता का स्वास्थ्य का ध्यान रखें, यात्रा संभव है, कोई धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, विदेश से संबंधी व्यवस्था वाले एवं विदेश कंपनी मैं नौकरी वाले जातक आज लाभान्वित होंगे. उपाय: काले तिल शनि मंदिर में चढ़ाएं. वृषभ राशि शुभ रंग: आसमानी रंग भाग्य: 40% दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, अविवाहित का विवाह संबंध पक्का हो सकता है, व्यापार अच्छा रहेगा, मुनाफा अच्छा होगा, सरकारी ठेके लेने वाले आज प्रयास करें, कॉन्ट्रेक्ट मिल सकता है, नौकरी का प्रयास कर रहे एवं नौकरी से संबंधित जातक लाभान्वित होंगे, नए कार्य की रूपरेखा बन सकती है. उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें. मिथुन राशि शुभ रंग: गुलाबी रंग भाग्य: 45% आज अचानक किसी कार्य में पैसा

डिजिटल युग में बच्चों में भावनात्मक लगाव में आई कमी - जोशी

  प्रिया पटवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नयी दिल्ली। दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो धनंजय जोशी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की शिक्षा बहुत प्रभावित होने के साथ साथ अकेलापन बढा है बच्चों का अभिभावकों के प्रति भावनात्मक लगाव में कमी आयी है। श्री जोशी ने श्वेता दुबे की पुस्तक 'पेरेंटिंग इन डिजिटल एरा' पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि एक तरफ विकास के साथ साथ साथ तकनीक में तेजी के साथ बढोत्तरी हुई है वहीं इसके विपरीत परिवार और समाज के बीच जो अपनत्व का भाव था उसमें कमी आई है। कोरोना महामारी के दौरान ने बच्चों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। एक तरफ जहां उनकी शिक्षा प्रभावित हुई है वहीं दूसरी तरफ उनके मानसिक संवेदना में भी बदलाव आया है और अभिभावकों के साथ बच्चों का जो लगाव और जुड़ाव होता था उसमें कमी महसूस की गयी है। उन्होंने कहा कि कोराना महामारी की त्रासदी में अभिभावकों ने जिस प्रकार की चुनौतियों की सामना किया है उसके समाधान में यह पुस्तक अवश्य ही मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि पेरेंटिंग भारत की संस्कृति में है। यदि हम भारत की संस्कृति का अनुसरण करें त

राज्यपाल ने सम्मानित किया इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी के फाउंडर पीयूष पण्डित को मिला शिक्षा सम्मान

डिजिटल शिक्षा में क्रांति के लिए लिया जाता है इंटनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी का नाम हज़ारों शिक्षकों की टीम और लाखों स्टूडेंट्स ने एक साल में आईआईयू को दिया नया मुकाम आशीष मिश्रा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  महाराष्ट्र शिक्षा को सरल व उत्कृष्टता के साथ डिजिटल रूप से विश्व को इंटरनिशिप के माध्यम से शिक्षा को निशुल्क बनाने के मिशन पर निकले आईं आई यू के फाउंडर पीयूष पण्डित को महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा सम्मान मिला व आईआईयू के कार्यों को सराहा गया ।शिक्षा में बदलाव आधुनिकता व सरलीकरण करने के लिए जाने जाने वाले शिक्षाविद आईआईयू फाउंडर पीयूष पण्डित ने राज्यपाल से मिलकर आईआईयू के बारे में सार्थक व विस्तृत चर्चा की महामहिम राज्यपाल ने इन्टर्नशिप मॉडल को सराहा और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया । दुनिया मे सबसे तेज प्रगति दिखाते हुए एक साल में आईआईयू ने 195 देशों के स्टूडेंट्स को मुफ्त शिक्षा दी है ।  इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी (IIU) सभी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक बेहतर और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रही है और दुनिया के सभी युवा शिक्षार्थियों को बेहतर और आभासी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले आईआईयू फाउंडर पीयूष पण्डित

इंटरनिशिप यूनिवर्सिटी मॉडल पर गम्भीरता पूर्वक डॉ स्निग्धा कदम ने की चर्चा' राज्यपाल ने सराहा सबसे तेज रफ्तार से प्रगति करने वाली विश्व की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी बनी आईआईयू आशीष मिश्रा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  महाराष्ट्र। शिक्षा में बदलाव आधुनिकता व सरलीकरण करने के लिए जाने जाने वाले शिक्षाविद आईआईयू फाउंडर पीयूष पण्डित ने राज्यपाल से मिलकर आईआईयू के बारे में सार्थक व विस्तृत चर्चा की महामहिम राज्यपाल ने इन्टर्नशिप मॉडल को सराहा और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया । दुनिया मे सबसे तेज प्रगति दिखाते हुए एक साल में आईआईयू ने 195 देशों के स्टूडेंट्स को मुफ्त शिक्षा दी है ।  इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी (IIU) सभी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक बेहतर और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रही है और दुनिया के सभी युवा शिक्षार्थियों को बेहतर और आभासी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।  आईआईयू अतिरिक्त लागत में कटौती करके और दुनिया भर में 150 से अधिक कार्यालयों के साथ, पूरे वर्ष 195 देशों और छह महाद्वीपों में, अपने ई-लर्नर्स को 1000 से अधिक पाठ्यक्रमों और इंटर्नशिप तक पहुंच प्रदान करके पारंपरिक शिक

विज्ञान भवन दिल्ली में एमईएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया द्वारा संमानित हुई डॉ प्राची गौर

रेमॉर्केबल करियर काउंसिलिंग एडटेक से होगा युवाओं को भविष्य चुनने में आसानी प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली. विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस सस्टेनेबल इंडिया आत्मनिर्भर भारत में जोधपुर की वीमेन एंटरप्रेन्योर डॉ प्राची गौर को उनके द्वारा लांच किए गए रेमॉर्केबल एडटेक जो कि युवाओं के करियर काउंसिलिंग में सहायक है , अंतरास्ट्रीय स्तर पर एडटेक को सराहा गया , राजस्थान की एक मात्र महिला के चयन होने पर लोगो ने खुशियां जाहिर की , कार्यक्रम में कई मंत्रियों ने भाग लिया और कॉरपोरेट्स सेक्टर्स के दिग्गजों ने मंच साझा किया , डिजिटल युग मे डॉ प्राची गौर के एक पिछले एक साल की उपलब्धियों को सराहा गया और उन्हें ग्लोबल डायमंड बिज़नेस एक्सेलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया । एमएसएमई विकास और सकारात्मक वैश्विक छवि को प्रोत्साहित करने के लिए वैश्विक व्यापार और सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करने के लिए समर्पित है। एमएसएमई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इन्डस्ट्री ऑफ इंडिया एक तरह से उद्योग को वैश्विक क्षेत्र में ज्ञान, विकास, नवाचारों के विकास और आदान-प्रदान में मदद करना और दूसरी ओर गरीब बा

दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न, कुलदीप वत्स बने अध्यक्ष

  दिल्ली साफटबाल के विजयकुमार दूसरी बार सहसचिव बनें। प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, नई दिल्ली:  दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गए है। दिल्ली में चुनाव अधिकारी सेवा निवृत अडिशनल सेशन जज गुलशन कुमार द्वारा कराए गए। इस चुनाव में कुलदीप वत्स (अध्यक्ष ) , राकेश गुप्ता ( महासचिव)  व श्रीमती सरोज शर्मा को (कोषाध्यक्ष ) पद पर निर्विरोध चुना गया है। यह पहला अवसर है, जब दिल्ली साफटबाल एसोशिएशन की तरफ से विजय कुमार को दूसरी बार सहसचिव पर चुना गया। इस दौरान पूर्व पुलिस अधिकारी दीपक मिश्रा को एसोसिएशन का संरक्षक भी बनाया गया। एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारणी इस प्रकार है;-सीनियर उपाध्यक्ष- दीपक कुमार  सिंह। उपाध्यक्ष-नरेश शर्मा, मुकेश कुमार , संजीव शर्मा ,वीरेंद्र सचदेवा ,सुरेश कुमार , जय प्रकाश , मुकेश कालिया ,मंजीत सिंह दुआ ,राजेश सन्नी जोशफा। सीनियर सहसचिव-  राजकुमार होंगे। सहसचिव पद पर बलवंत सिंह ,रामदुलारे , विजय कुमार ,निरंजन सिंह ,दीपक अग्रवाल ,महेश दयाल , परमजीत सिंह  चुने गए है। कार्यकारणी सदस्यों में-कुलबीर सिंह गहलोत ,प्रमोद शर्मा ,दयानद यादव, हर्षप्रिय सिंह

SDM लक्सर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त सभी अधिकारीगण मौके पर

  आस मोहम्मद,  लोकल न्यूज आफ इंडिया,  हरिद्वार:  जल्द स्वस्थ होने की, की जा रही दुआ अपने कर्तव्य पथ पर सुबह रुड़की से लक्सर जा रही एसडीएम लक्सर श्रीमति संगीता कनौजिया की सरकारी गाड़ी सोनाली पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे बड़े कैंटर वाहन (ट्रक) से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि ट्रक चालक फरार हो गया। एसडीएम लक्सर महोदया को तत्काल रुड़की स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ ही क्षणों में जनपद के जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडे, डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम उच्च अधिकारीगण अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल महोदया का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की।  इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर एम्स रैफर किया गया है। एसडीएम लक्सर श्रीमति संगीता कनौजिया के अच्छे व्यवहार व ड्यूटी के प्रति निष्ठा को देखते हुए समस्त जनपदवासी के अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना, की जा रही है।

प्रदेश में मंत्री से लेकर संतरी तक भ्रष्टाचार में लिप्त;- डा सुशील गुप्ता,सांसद राज्यसभा आम आदमी पार्टी

श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की प्रधानमंत्री मोदी ने तीन साल पहले किया शिलान्यास, निर्माण अभी तक शुरू नहीं।  डा सुशील गुप्ता,सांसद राज्यसभा आम आदमी पार्टी। सिंबल पर नगर पालिका, निगम और नगर परिषद के चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी;- गुप्ता’ प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार कोने-कोने में फैला हुआ है, मंत्री से लेकर अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रदेश की सरकार कैग, पब्लिक अकाउंट कमेटी की सिफारिशों को दरकिनार करके मंत्रियों और अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है। कुरुक्षेत्र में राधा कृष्ण अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हरियाणा प्रभारी डा सुशील गुप्ता कहा प्रदेश के हर विभाग में जड़ तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। कैग रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020-21 में ही 1873 मामले भ्रष्टाचार के सामने आए, वहीं पब्लिक अकाउंट कमेटी की और से 1280 मामलों पर कार्रवाई की सिफारिश की। प्रदेश के मंत्री कार्रवाई की सिफारिश के बाद भी अधिकारियों को बचाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के मंत्रि

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा अघोषित बिजली कटौती के विरोध में विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया

    शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार: हरिद्वार आज दिनांक 18/4/2022 को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा अघोषित बिजली कटौती के विरोध में विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि प्रत्येक व्यापारी पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते बहुत बड़ी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है । पूरे 2 साल बाद अब व्यापार थोड़ा थोड़ा पटरी पर आना शुरू हुआ है परंतु अब पिछले 1 माह से निरंतर अघोषित बिजली की कटौती चल रही है । जिससे व्यापारी वर्ग हो या नौकरी पेशा वर्ग हो, सभी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, व्यापारी वर्ग में अधिकतर व्यवसाय ऐसे है जो बिना बिजली आपूर्ति के संभव नहीं है, वैवाहिक सीजन के चलते अक्सर व्यापारी ग्राहक को समय पर काम नही दे पा रहे है । घरों में बिजली न होने के कारण एक ओर जहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है दूसरी ओर बिजली के बिना पानी की बहुत अधिक किल्लत झेलनी पड़ती है । इस विषय में जब भी संबंधित अधिकारियों को फोन किया जाता है तब केवल एक ही जवाब मिलता है कि ऊपर से कटौती है इससे अधिक हमारे पास को