सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

देश-विदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिल्डिंग माफिया के हौसले बुलंद, भाजपा कार्यकर्ता पर बरसाई गोली

लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया दिल्ली । एमसीडी के नियमों को ताक पर रखकर बन रही इमारतों की संख्या दिनोदिन दिल्ली की आबोहवा को निगल रही हैं तो इन इमारतों को सभी नियम कानून ताक पर रखकर बनाने वाले इन बिल्डरों को मानो पुलिस और सिस्टम को जेब के रखकर घूमने की आजादी मिल गई हो वर्ना दिल्ली जैसे इलाके में वो भी आश्रम जैसा इलाका जहां सरेआम एक भाजपा कार्यकर्ता गौरव शर्मा पर जिनका पारिवारिक विवाद इस बिल्डर के साथ  चल रहा हैं उस पर हवा में गोलियां चलाकर जान से मारने की धमकी दी जिसकी लिखित तहरीर सनलाइट थाने में देने के बाबजूद अब तक उसके खिलाफ कोई एफआईआर भी नही दर्ज होती। इस गोलीबाजी की घटना से रिहायशी लोग दहशत में हैं और पुलिसिया रवैए पर उंगली भी उठाने को मजबूर। अब देखना यह हैं कि भाजपा कार्यकर्ता के ऊपर गोलीबाज़ी का संज्ञान दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी कैसे लेते हैं और इस बिल्डर पर कितनी जल्दी कार्रवाई करते हैं ?

रोज कर रहे भ्रष्टाचार, ये कैसे कट्टर ईमानदार?

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने आज AAP नेताओ द्वारा MCD चुनाव मे टिकट के लिए पैसे का लेन देन करने के मामले मे AAP पर जमकर हमला किया।  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। रोहिणी द वार्ड 54 से AAP की महिला नेत्री बिंदु श्रीराम ने आज AAP मे चल रहे पैसे के बदले टिकट के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए वीडियो जारी किया जिसमे AAP के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य R R पठानिया, राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता के समधी दिनेश श्रॉफ, मंत्री गोपाल राय का करीबी और AAP का रोहिणी विधानसभा समंवयक पुनीत गोयल बता रहे है कैसे उन्हे MCD टिकट के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे और कब कब कितना पैसा कहा देना है। AAP की सर्वोच्च कमिटी PAC  मे कैसे राखी बिडलान उनके टिकट के विषय मे जानती है और पैसे पहुँचने पर उनका काम हो जायेगा। पूरी दिल्ली मे अब तक 110 सीट की बुकिंग हो चुकी है और आप जल्दी पैसे दो तो आपका काम बन जायेगा।  अलका लांबा ने AAP और केजरीवाल को आड़े हाथो लेते हुए कहा की ऐसा एक दिन नही जाता की AAP का कोई भ्रष्टाचार या घोटाला सामने ना आ रहा हो। अपने आप को कट्टर ईमानदार बतानेवाले असलियत मे कट्टर घोटालेबाज स

चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र मे कॉंग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन में मौजूद रही अल्का लांबा

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली । चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र मे आनेवाले MCD के वार्ड नं 73, 74 और 75 सिविल लाइन, चांदनी चौक और जामा मस्जिद से काँग्रेस के अधिक्रित उम्मीदवार राहुल शर्मा, चरण दास हाण्डा और शाहीन परवीन ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर चाँदनी चौक से पूर्व विधायक काँग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा जी और काँग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।  इस मौके पर अलका लांबा ने कहा की दिल्ली की जनता अपनी रोजमर्रा की समस्याओं से जूझ रही है। MCD के स्कुलो की हालत खस्ता है। गली मोहैलो मे सड़के टूटी पड़ी है। निगम के कर्मचारी नियमित होने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे है, सफाई कर्मचारियो का वेतन बकाया है और उसमे भी भारी अनियमितता है। कूड़ा निस्तारण सिर्फ कागजो मे हो रहा है। भाजपा शासन मे MCD मे कई घोटाले हुए। भाजपा और आम आदमी पार्टी जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए नूराकुश्ती कर रहे है। दिल्ली सरकार मे सत्तासीन AAP इतने सालों मे जनता से किये वादे निभा नही पायी है लेकिन MCD मे केवल सत्ता हासिल करने के लिए जनता से खोखले वादे कर रही है।  काँग्रेस पूरी ताकत से MCD

शहर की बेटी हुई सम्मानित

  क्रिशा प्रजापति को मिला ओएमजी रिकॉर्ड ऑफ इंडिया इंदौर ने जन्म दिया प्रतिभाशाली हुनर को। देश विदेश में शहर का नाम गौरवान्वित कर रही है क्रिशा प्रजापति। 3 साल की बालिका ने छोटी सी उम्र में ओएमजी रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया। क्रिशा प्रजापति के ट्रेनर रवि राव ने बताया है कि यह अब तक कि मेरी सबसे यंगेस्ट स्टूडेंट है जिसने ओएमजी रिकॉर्ड प्राप्त किया है। ओएमजी बुक रिकॉर्ड देश के चौथे सबसे बड़े रिकॉर्ड कंपनी में जाना जाता है। ओएमजी रिकॉर्ड कंपनी कहती है कि रिकॉर्ड बनाना सिर्फ शोक या पैशन नहीं है बल्कि यह कैरियर से जुड़ा एक रास्ता होता है। क्रिशा प्रजापति ने 15 से 20 मिनट प्लैंक का रिकॉर्ड बनाया है और यह देखा जाए तो 3 साल की उम्र में ऐसी पहली बालिका है जिसने यह रिकॉर्ड प्राप्त किया है प्लैंक एक बॉडी एक्सरसाइज है जिसे सामान्य लोग 30 सेकंड भी नहीं कर पाते हैं। यह नन्ही सी बालिका प्लैंक के साथ-साथ हैंड स्टैंड 20 से 25 मिनट पुशअप, लेग और बॉडी मोबिलिटी, स्ट्रेचिंग अथवा और भी कई एक्टिविटीज कर लेती है। हमारे देश में ऐसे बहुत से बच्चे हैं जिनमें अलग-अलग तरह के हुनर होते हैं पर हमारे देश को रिकॉर्ड के

राजधानी दिल्ली में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कटा 41 हजार रुपए का चालान

  सद्दाम अली खान, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, दिल्ली:  राजधानी दिल्ली में बुधवार को मनोज तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एक दम डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे थे बुलेट पर बैठे तिवारी माथे पर भगवा गमछा लपेटे नजर आ रहे थे सांसद महोदय का हेलमेट कहां है हाल मनोज तिवारी बगैर हेलमेट के तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया मनोज तिवारी कोतवाली सर्कल के टीआई भूप सिंह ने मनोज तिवारी को बगैर हेलमेट देखा तो उन्हें रोका बुलेट गाड़ी के कागज चेक किए प्रदूषण की कमी और भी नंबर प्लेट सारे चालान मिलाकर 41000 का चालान कांटा गया  जब से टीआई भूप सिंह कोतवाली सर्कल में आए हैं ट्रैफिक में काफी सुधार आया है ट्रैफिक जाम का मस्ला काफी हद तक खत्म हो गया है रिश्वत खोरी काफी हद तक खत्म हो गई है

मौत के दूत बन रहे जुगाड़

  हमारा राधे राधे मारका है और हमारी मंथली ट्रैफिक पुलिस को जाता हैं 1000 रुपए, कौन काटेगा चालान- जुगाड़ चालक  सद्दाम अली खान  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सब्जी मंडी,दिल्ली  ।जुगाड़ नक्शे राधे राधे मार का लगाकर धड़ल्ले से चल रहे हैं यह जुगाड़ रिक्शे रोज कोई ना कोई हादसा करते हैं । राधे राधे मारके की वजह से उनका कोई चालान नहीं होता। यह जुगाड़ रक्शे कश्मीरी गेट बस अड्डे से लेकर मोरी गेट बर्फ खाने तक काफी ज्यादा देखें जाते हैं जब हमने जुगाड़ रिक्शा चालकों से बात की तो जुगाड़ रिक्शा चालकों ने कहा हमारा राधे राधे मारका है इस वजह से हमारा कोई भी चालान नहीं काटेगा। हमारी मंथली ट्रैफिक पुलिस को 1000 रुपए महीना जाती है यह रोड हम को मिला हुआ है हमारा यहां पर चालान नहीं होगा यह जुगाड़ रिक्शा वाले कई कई टन भजन लौटकर उसके ऊपर से एक सवारी विट्ठल कर चलते हैं यह खुद तो अपनी मौत को बुलावा देते हैं साथ ही किसी ना किसी वाहन चालक से टकरा जाते हैं  अपने साथ यह जुगाड़ रिक्शा वाले दूसरों की मौत का भी सबक बनते हैं।

सुभाष ठाकुर ने किया पटेर में 41.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास

विजयराज उपाध्याय, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बिलासपुर: विधानसभा क्षेत्र सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत पटेर में 41.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में 350 करोड रुपए के विभिन्न सड़कों के कार्य प्रगति पर है। 9.50 करोड़ रुपए से बनोहा से नालटी सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। कुठेरा से तलवाड़ा सड़क पर 13.50 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। जोल पलाखी सड़क पर 4.50 करोड़ की लागत से काम चल रहा है। टिक्कर कसौलियां सड़क पर 3.15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे जिसका दोबारा टेंडर कर 1.5 करोड रुपए खर्च कर इसे तैयार किया जाएगा। सुभाष ठाकुर ने ग्राम पंचायत मैहरी काथला में दो लाख से निर्मित किए जाने वाले महिला मंडल भवन लुहणू तथा 1.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले टीन शेड बाबा नाहरसिंह मंदिर लुहनू का शिलान्यास तथा 3 लाख से निर्मित किए जाने वाले कयिलू मंदिर शैड का शिलान्यास भी किया। विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने उप स्वास्थ्य केंद्र पटेर के लिए भूमि दान करने तथा क्षेत्र

पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने बनाए 416 रन

रघुवीर सिंह राणा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। भारत इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच दिवसीय टेस्ट मैच में भारत पहली पारी 416 रनों में सिमट गई.  ऋषभ पंत और रविंदर जडेजा ने शतक के साथ बड़ी भागीदारी की.

आप के विधायक के निर्देश पर मैनुअल स्कैवेंजिंग पर एनसीएससी ने दिल्ली पुलिस से मामला दर्ज करने को कहा

विधायक नरेश बाल्यान का ट्विटर पोस्ट उनके निर्वाचन क्षेत्र में किए गए मैनुअल स्कैवेंजिंग को दर्शाता है, एनसीएससी के अध्यक्ष विजय सांपला ने दिल्ली पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने, एटीआर जमा भेजने को कहा अंजलि पासवान  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली।  राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष विजय सांपला ने दिल्ली के विधायक नरेश बाल्यान के निर्देश पर किए गए मैनुअल स्कैवेंजिंग का कड़ा संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने और तत्काल कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने को कहा। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के विधायक नरेश बाल्यान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मानसून की तैयारियों के तहत कारवाई जा रही सफाई से जुड़ी चार तस्वीरें साझा कीं। इसी के साथ आप नेता ने अपने ट्वीट में कहा, 'दिल्ली नगर निगम भले ही जरूरी सार्वजनिक कार्य नहीं कर रहा हो, लेकिन दिल्ली सरकार लोगों की मदद के लिए समर्पित है, मानसून शुरू होने से पहले, पीडब्ल्यूडी नई दिल्ली के उत्तम नगर निर्वाचन क्षेत्र में सभी बड़े नालों (नाले) की सफाई कर रहा है, ताकि लोगों को जलजमाव के कारण असुविधा का सामना न करना पड़े’। हालांकि संलग

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल की ऐतिहासिक महारैली: दीपक लखपत कटारिया

दिल्ली, पंजाब के बाद हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता के नेतृत्व में अब हरियाणा जीत की बारी : लखपत कटारिया गुरुग्रा म। 29 मई को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ( हरियाणा का लाल ) की ‘अब बदलेगा हरियाणा’ महारैली होने जा रही है जो कि अब तक की ऐतिहासिक रैली होगी। यह जानकारी पूर्व चेयरमैन नगर निगम व पूर्व पार्षद लखपत सिंह कटारिया के पुत्र दीपक लखपत कटारिया आम आदमी पार्टी जिला सचिव ने दी। साथ में इस महारैली और आम आदमी पार्टी के हाथ मजबूत करने के लिए जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग संख्या में कुरुक्षेत्र महारैली में पहुंचे। दीपक लखपत कटारिया ने बताया कि 29 मई को कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हरियाणा निवासियों को संबोधित करेंगे। प्रदेश के हर जिले व गांव से इसमें भाग लेकर हरियाणा के लिए अरविन्द केजरीवाल द्वारा बनाई गई भविष्य की नीतियों के बारे में जानने की उत्सुकता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रभारी व सांसद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र की रैली को लेकर व्

मानसरोवर पार्क विकास समिति ने केंद्रीय राज्य मंत्री वी के सिंह से की मुलाकात, समिति को समस्याओं से निदान का दिया भरोसा

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। मानसरोवर पार्क विकास समिति का एक प्रतिनिधि मंडल सुबह साढ़े आठ बजे केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह जी उनके दिल्ली स्थित निवास पर मिला और क्षेत्र की दयनीय स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।और उनका एक मानसरोवर पार्क में कार्यक्रम की मांग की जो उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।जल्द क्षेत्र का भ्रमण करने का आश्वासन दिया।कुछ क्षेत्र में कार्य कराने का भी उन्होंने आश्वासन दिया। बाद में प्रतिनिधि मंडल ने शाल उड़ा कर सांसद जी का स्वागत किया। भट्टा रोड के ए टी एम से गोल चक्कर वाली सड़क और पेट्रोल पंप से एबोनी ग्रीन वाली रोड भी उन्होंने बनवाने वायदा भी किया।

04 मई की राशिफल : जाने क्या हो सकता है आपके राशि मे

अंजलि पासवान  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली . कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय  मेष राशि शुभ रंग: भूरा भाग्य: 91% आज भौतिक सुख सुविधा पर पैसा खर्च होगा, वाहन प्रॉपर्टीज संबंधित भी कुछ परेशानी आ सकती है पैसा खर्च हो सकता है, माता का स्वास्थ्य का ध्यान रखें, यात्रा संभव है, कोई धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, विदेश से संबंधी व्यवस्था वाले एवं विदेश कंपनी मैं नौकरी वाले जातक आज लाभान्वित होंगे. उपाय: काले तिल शनि मंदिर में चढ़ाएं. वृषभ राशि शुभ रंग: आसमानी रंग भाग्य: 40% दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, अविवाहित का विवाह संबंध पक्का हो सकता है, व्यापार अच्छा रहेगा, मुनाफा अच्छा होगा, सरकारी ठेके लेने वाले आज प्रयास करें, कॉन्ट्रेक्ट मिल सकता है, नौकरी का प्रयास कर रहे एवं नौकरी से संबंधित जातक लाभान्वित होंगे, नए कार्य की रूपरेखा बन सकती है. उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें. मिथुन राशि शुभ रंग: गुलाबी रंग भाग्य: 45% आज अचानक किसी कार्य में पैसा

वैक्सीन लगवाने के लिए कोई बाध्य नहीं - सुप्रीम कोर्ट

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली. मौलिक अधिकारों की रक्षा करने के प्रति सुप्रीम कोर्ट हमेशा से सजगता से और मुखरता से अपने न्यायिक फैसला करता हैं और शायद न्यायपालिका के प्रति आस्था की आम जन की यही एकमात्र कड़ी हैं।  आजकल बड़े बड़े मालो में और होटलो में बिना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट के एंट्री मान्य नहीं हैं और गजब की बात यह हैं कि  यह साफ़ साफ़ पोस्टरों में वो लिखकर और बाउंसर और सुरक्षा गार्डो के तहत धमकाकर आम आदमी को यह जताते हैं कि  बिना वैक्सीन आप सबसे बड़े गुनहगार हैं।  जबकि वैक्सीन लगवाकर कोरोना से बार बारे झटका खाते लोग भी मिल जायेगे और बिना वैक्सीन के स्वस्थ और मस्त दिख रहे लोग भी।  मतलब सरकार और स्वास्थ्य महकमा सिवाय टीके की मार्केटिंग करने के अलावा आज तक इसमें शायद फेल हैं कि  टीके के साइड इफ़ेक्ट , क्लिनिकल ट्रायल और बिना वैक्सीन के लोगो का कोरोना फैलाव में योगदान की पूरी जानकारी या आकड़े क्या हैं और यही कोर्ट ने माँगा हैं।  आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत किसी भी व्यक्ति को टीका लगाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर

मास्टर्स गेम्स फेडरेशन पंजाब में पंजाब अध्यक्ष चुने गए गुरपरवेज शैले संधू

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   फिरोजपुर।  खेल जीवन का अभिन्न अंग है, जो व्यक्ति खेलता है वह कभी बूढ़ा नहीं होता।  लेकिन स्वस्थ और रोगों से मुक्त रहता है।  इस उद्देश्य के लिए फिरोजपुर शहर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 'मास्टर्स गेम्स फेडरेशन पंजाब' की एक नई संस्था का चुनाव किया गया।  जिसमें विभिन्न जिलों के खेलप्रेमियों ने हिस्सा लिया।  मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध पंजाब निकाय को सर्वसम्मति से चुना गया।  राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार विजेता गुरनाम सिद्धू और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ईश्वर शर्मा ने समिति के लिए नामांकन प्रस्तुत किया जिसे सदन द्वारा अनुमोदित किया गया था।  निर्वाचित निकाय में गुरपरवेज सिंह संधू "शैले"  को पंजाब अध्यक्ष, जसविंदर संधू (फरीदकोट) और बीपीओ भूपिंदर जेसन उपाध्यक्ष, अमरीक संधू (मोगा) महासचिव, एशियाई एथलीट परगट सिंह संयुक्त सचिव, डॉ प्रिंसिपल सुरजीत सिंह सिद्धू मुख्य सलाहकार, एथलीट हैं। गुरनाम सिंह सलाहकार, दलीप सिंह संधू कैशियर, कुलवंत सिंह संयुक्त कैशियर, स्वर्ण पदक विजेता ईश्वर दास समन्वयक, अमरीक सिद्धू संयुक्त समन्वयक, अंगरेज सिंह ममदोत प्र

राज्यपाल ने सम्मानित किया इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी के फाउंडर पीयूष पण्डित को मिला शिक्षा सम्मान

डिजिटल शिक्षा में क्रांति के लिए लिया जाता है इंटनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी का नाम हज़ारों शिक्षकों की टीम और लाखों स्टूडेंट्स ने एक साल में आईआईयू को दिया नया मुकाम आशीष मिश्रा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  महाराष्ट्र शिक्षा को सरल व उत्कृष्टता के साथ डिजिटल रूप से विश्व को इंटरनिशिप के माध्यम से शिक्षा को निशुल्क बनाने के मिशन पर निकले आईं आई यू के फाउंडर पीयूष पण्डित को महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा सम्मान मिला व आईआईयू के कार्यों को सराहा गया ।शिक्षा में बदलाव आधुनिकता व सरलीकरण करने के लिए जाने जाने वाले शिक्षाविद आईआईयू फाउंडर पीयूष पण्डित ने राज्यपाल से मिलकर आईआईयू के बारे में सार्थक व विस्तृत चर्चा की महामहिम राज्यपाल ने इन्टर्नशिप मॉडल को सराहा और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया । दुनिया मे सबसे तेज प्रगति दिखाते हुए एक साल में आईआईयू ने 195 देशों के स्टूडेंट्स को मुफ्त शिक्षा दी है ।  इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी (IIU) सभी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक बेहतर और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रही है और दुनिया के सभी युवा शिक्षार्थियों को बेहतर और आभासी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

प्रदेश में मंत्री से लेकर संतरी तक भ्रष्टाचार में लिप्त;- डा सुशील गुप्ता,सांसद राज्यसभा आम आदमी पार्टी

श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की प्रधानमंत्री मोदी ने तीन साल पहले किया शिलान्यास, निर्माण अभी तक शुरू नहीं।  डा सुशील गुप्ता,सांसद राज्यसभा आम आदमी पार्टी। सिंबल पर नगर पालिका, निगम और नगर परिषद के चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी;- गुप्ता’ प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार कोने-कोने में फैला हुआ है, मंत्री से लेकर अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रदेश की सरकार कैग, पब्लिक अकाउंट कमेटी की सिफारिशों को दरकिनार करके मंत्रियों और अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है। कुरुक्षेत्र में राधा कृष्ण अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हरियाणा प्रभारी डा सुशील गुप्ता कहा प्रदेश के हर विभाग में जड़ तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। कैग रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020-21 में ही 1873 मामले भ्रष्टाचार के सामने आए, वहीं पब्लिक अकाउंट कमेटी की और से 1280 मामलों पर कार्रवाई की सिफारिश की। प्रदेश के मंत्री कार्रवाई की सिफारिश के बाद भी अधिकारियों को बचाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के मंत्रि

लगभग सोलह लाख निवेशकों वाली आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड पर आखिर क्यों हैं सरकारी चुप्पी

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। कई ऐसे मामले हैं जो आम जनता से कोसो दूर अपने आप में कागजो में या फिर कागजी कार्रवाई और सरकारी निर्णय के आस में दम तोड़ रहे हैं और साथ  ही दम तोड़ रही हैं उन निवेशकों की उम्मीदे जिन्होंने बड़ी आस में इस आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में अपनी गाढ़ी कमाई लगाई होगी।  निवेशकों की संख्या हजार दो हजार नहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर साहब के दिए गए बयान की माने तो लगभग सोलह लाख की हैं जो न जाने कितने सदस्यों के परिवार वाली होगी इसका अंदाजा अगर सोसाइटी को कागजी चंगुल से आजादी दिलाने की लड़ाई लड़ रहे लोगो की माने तो लगभग करोड़ पार हैं।  यह माना जा रहा हैं कि वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी यानी मनी लॉन्ड्रिंग के चक्कर में इस कंपनी की सम्पत्तिया और इसके खाते सीज कर दिए गए थे जो कई अलग अलग एजेंसियों द्वारा की गयी कार्रवाई के हिसाब से हुए थे।  परिसमापक ने इस कार्रवाई को अपीलीय न्यायाधिकरण, दिल्ली के समक्ष अपील की हैं और मौजूदा समय में कोई भी संपत्ति परिसमापक के पास निहित नहीं हैं।  एक बार इस परिसंपत्तियों को जारी कर देने पर और उनका परिसमापन करने के

बंगाल के सियासी इतिहास पर रास बिहारी की पुस्तकें पठनीय और प्रशंसनीय: मोदी

प्रधानमंत्री द्वारा मेरे प्रयासों की सराहना मेरे लिए बहुत मायने रखती है: रास बिहारी  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रास बिहारी द्वारा बंगाल की राजनीति पर लिखी तीन पुस्तकों की सराहना करते हुए कहा है कि दशकों के सियासी इतिहास को निष्पक्षता और सही तथ्यों के साथ रेखांकित करते हुए प्रस्तुत करना महत्ती श्रम का कार्य है, जिससे रास बिहारी ने बखूबी साकार किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यह बातें गत 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता प्रवास के दौरान विक्टोरिया हॉल में पुस्तकों के लेखक रास बिहारी से मुलाक़ात के दौरान कही। यह जानकारी देते हुए श्री रास बिहारी ने बताया कि इस विशेष मुलाक़ात के दौरान उन्होंने अपनी तीनों पुस्तकें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भेंट कीं। इस दौरान पीएम ने कहा कि उन्हें अपने लेखन कार्य को आगे जारी रखना चाहिए। रास बिहारी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा मेरे प्रयासों की सराहना मेरे लिए बहुत मायने रखती है। पश्चिम बंगाल की राजनीति पर रास बिहारी के अब तक तीन पुस्तकें बाजार में आ चुकी हैं। तीनों पुस्तकों "रक्ता

भाजपा का कलंक उमेश अग्रवाल बना आप के माथे का टीका

अवैध कालोनी या बलात्कार आरोप हो या खट्टर साहब का तख्ता पलट के आरोपी भाजपा पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल को आप ने बनाया माथे का टीका  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरियाणा राजनीति में कभी भाजपा की खट्टर सरकार की तख्ता पलट करने की नाकामयाब कोशिश करने वाले बलात्कार आरोपी(बलात्कारी तो था पर कोर्ट में मनमर्जी से बनाया गया शारीरिक सम्बंध दिखा बरी हुआ), अवैध कब्जा कॉलोनियों को बनाने का आरोपी पूर्व भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल आज आम आदमी पार्टी के माथे का टीका बन गया हैं.  अखबार की सुर्खियों में भाजपाई डस्टबीन में पड़े इस कलंक को गुरुग्राम की राजनीति में आम आदमी पार्टी में शामिल होना भाजपा का बड़ा नुकसान बताया और दिखाया जा रहा हैं क्योंकि यही महारथ हैं इस नेता की मीडिया प्रबंधन की अपनी दुरुस्त व्यवस्था का जहां कलम और महिलाओ की पैंटी खोलने का अपना मोल भाव का अंदाज पहले से तय हैं.  हरियाणा की हवा का असर दिल्ली पर और दिल्ली की हवा का असर पंजाब पर दिखाने का आम आदमी पार्टी का खेल कहीं पंजाब की पराली की तरह जीना दूभर ना कर दें यह शायद ही इस समय आप के नेतृत्व ने सोचा हो क्योंकि उनको तो इस समय इस धनी की

राष्ट्रीय किसान मंच किसान आंदोलन का हिस्सा, जल्द करेगें विधानसभा का घेराव- पंडित शेखर दीक्षित

जाति धर्म से परे किसानो की एकजुटता से सरकार को बेदखल कर सबक सिखाना जरूरी- पंडित शेखर दीक्षित  भाजपा को हराकर बताइए कि किसान को लूटने का छलने का लोकतन्त्र में क्या है परिणाम- पंडित शेखर दीक्षित  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली ।दिल्ली के रक़ाबगंज गुरुद्वारे में देश भर के विभिन्न प्रांतों से किसान बिल 2020 के विरोध में किसान संगठनों के नेताओ की बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० शेखर दीक्षित भी शामिल हुए । बैठक में मुख्य रूप से सभी ने अपनी बात रखी और मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी अपनी बात रखी और कहा की जब तक देश का किसान जाति धर्म से ऊपर उठकर  एकजुट होकर सरकार को सत्ता से बाहर  नहीं करेगा तब तक इसका सबक़ सरकार को नहीं मिलेगा। आने वाले राज्यों के चुनाव में भाजपा को हराइए और भाजपा को ये बताइए की किसान को लूटने का छलने का परिणाम लोकतन्त्र में क्या है। किसान की समस्याओं का अंत तब तक नहीं होगा जब तक किसान खुद एक क़ौम के रूप में खुद को स्थापित  नहीं करता । राष्ट्रीय किसान मंच आंदोलन का हिस्सा है और जल्द ही उत्तर प्रदेश के विधानभवन का घेराव करेगा और सरकार को चेतावनी देने