सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधानसभा दुद्धी यूथ बिग्रेड की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर । गोंड़वाना भवन समाजवादी पार्टी  विधानसभा कार्यालय दुद्धी में आज मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई बैठक में समाजवादी वन्स अगेन और पार्टी के हर घर कार्यकर्ता समाजवादी झंडा अभियान व पार्टी के यूथ सक्रिय हो इस पर चर्चा हुई इस दौरान मतदाता सूची में नाम बढाने के लिए सभी यूथ कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि योगाचार्य अजय पाठक जी ने कहा की वर्तमान सरकार पूर्णतः फेल रही है प्रदेश की जनता महगाँई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है इस दौरान  यूथ ब्रिगेड दुद्धी के विधानसभा अध्यक्ष शिवम यादव ने कहा की उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव करने का मन बना चुकी है और 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही हैं जिसमें हम सब युवाओं को जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास को चुनना है कार्यक्रम के प्रभारी  यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष फरहान खान व समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम ,गौस मोहम्मद खा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता अजय यादव ने किया l इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभि

बेघर हुए किसान मजदूर भाई

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया लीलाडेवा,बखरीहवां,सोनभद्र ।जनपद के  विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश के कारण गरीब आदिवासियों का घर गिर जाने से भरी छति हुई है।जनपद सोनभद्र के तहसील दुद्धी अन्तर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा में भारी बारिश  होने के कारण से दुर्गा पनिका पुत्र स्व0 राम सुभग पनिका का घर गिर गया जिससे गरीब परिवार बेघर हो गया है।  ग्राम पंचायत लीलाडेवा के समाजसेवी जयचन्द प्रसाद ने कहा कि पत्र के माध्यम से डीयम साहब को अवगत कराएगे ताकि जनता का भला हो सके अभी तत्काल के लिए सरकार जो समझे कुछ धन राशि का अनुदान दे सकती है कम से कम एक झोपड़ी तो बन जाता वैसे भी प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत जांच कर इस गरीब परिवार को एक आवास का पात्र है क्योंकि बेसहारा हो गया है

समाजवादी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड विधानसभा अध्यक्षों की सूची जारी

  सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर ।समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल प्रदेश जी के अनुमति  एवं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनीश राजा  की संस्तुति से मुलायम सिंह यूथ-ब्रिगेड जनपद-सोनभद्र के सभी विधानसभा अध्यक्ष नामित किये गये हैं  शिवम  यादव को दुद्धी , पप्पू यादव को राबर्टसगंज, गुलाब प्रसाद को घोरावल तथा विनय कुमार अग्रहरी को ओबरा विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है शिवम यादव को दुद्धी समाजवादी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड विधानसभा अध्यक्ष बनाऐ जाने पर म्योरपुर के  समाजवादी युवाओं  मनीष यादव विधानसभा सचिव यूथ बिग्रेड,अर्जुन यादव ब्लॉक अध्यक्ष यूथ बिग्रेड, संत कुमार, आलोक यादव, अमित भारती, कृष्ण गोविन्द सोनू,  ई० पंकज , मंजीत, राम अवध, बृजेश राजा इत्यादि में खुशी है कि 22 में होने वाले विधानसभा चुनाव में यूथ बिग्रेड के पदाधिकारियों के साथ मिलकर समाजवादी सरकार बनाने में भरपूर सहयोग मिलेगा ।

अजीरेश्वर धाम मंदिर में केवल जलाभिषेख की अनुमति,मेला पर रोक

मंसूर आलम  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र ।इसबार  सावन महीने में जरहा स्थिति अति प्राचीन अजीरेश्वर धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेख की अनुमति जिला प्रशासन से मिली है। जबकि प्रत्येक वर्ष सावन महीने में यहाँ लगने वाले विशाल मेले पर रोक लगाई गई है। बताते चले कि कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर कहा है कि मंदिर में  प्रवेश के दौरान कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालु भक्त बाबा को जलाभिषेख कर सकते हैं। इसके अलावा परिसर में लगने वाले मेले पर रोक लगाया गया है। गौरतलब हो कि आगामी शनिवार से पवित्र सावन महीना शुरू होने जा रहा है सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को होगा। इसबाबत मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रताप सिंह बघेल ने मीडिया को उक्त आशय की जानकारी देते हुए सभी श्रद्धालु भक्तों से आग्रह किया है कि मंदिर में प्रवेश के समय सरकार के निर्देशानुसार कोरोना गाइड लाइन के तहत भक्त एक दूसरे से आवश्यक दूरी का ख्याल रखते हुए जलाभिषेख कर बाबा भोलेनाथ के दरबार मे दर्शन पूजन कर पुण्य के भागीदार बने तथा सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन और

स्वच्छता परिसरों का निरीक्षण किया

  राकेश जीनगर लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया मसूदा ।पंचायत समिति मसूदा के ग्रामों में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता एवं ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों का प्रारंभ करवाने और ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस करने हेतु पंचायत समिति मसूदा के स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत मानपुरा के चयनित राजस्व गांव रामपुरा मैं कचरा संग्रहण केंद्र सोख्ता गड्ढा सामुदायिक खाद का गड्ढा अधिकारियों को अभिलंब प्रारंभ कराने हेतु संपर्क किया तथा ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भी निरीक्षण किया शर्मा ने स्वच्छता परिसरों को साफ स्वच्छ एवं उपयोग में लेने हेतु निर्देशित किया निरीक्षण के दौरान सरपंच ग्राम विकास अधिकारी वरुण जैमन एवं वार्ड पंच गण उपस्थित थे |

ब्रेकिंग न्यूज़ सोनभद्र के नगवा ब्लाक के तेलाड़ी ग्राम सभा में निकली नंदी भगवान की मूर्ति

  अंगद दीवाना  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। नगवा ब्लाक के तेलाड़ी सेमरिया ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना का बुनियादी की खुदाई करते समय  नंदी भगवान का निकला मूर्ति यह खबर सुनकर गांव के आसपास के लोग मूर्ति देखने के लिए पहुंचे उसी गांव के सीताराम मौर्या का आवास योजना का खुदाई  लगभग तीन से चार  फिट खुदाई हुई तभी वह देखें कि कोई पत्थर है उसको चारों तरफ से साफ किए तो उसमें दिखा यह तो नंदी भगवान की मूर्ति है

बीजपुर जामा मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ी गई बकरा ईद की नमाज

  मंसूर आलम  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर ।कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुए थाना बीजपुर प्रभारी निरीक्षक व जामा मस्जिद के इमाम सहनवाज आलम व सदर सलीम बाबा की अगुवाई में  बकरा ईद की नमाज पढ़ी गई। इस मौके प़र नसीम अख्तर, मोहम्मद सलीम, मास्टर हामिद साहब ने सोशल  डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और देश हित में एक दूसरे के प्रति सही भावना और मेल मोहब्बत बनाए रखने के लिए लोगों को  संदेश दिया।

अल्ट्राटेक वर्कर्स यूनियन द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस

पूनम सिंह  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  डाला,सोनभद्र।  अल्ट्राटेक वर्कर्स  यूनियन डाला सोनभद्र ,सम्बध्द भारतीय मजदूर संघ का शानदार 1 वर्ष पूरा होने पर यूनियन द्वारा जय ज्योति इंटरमीडिएट कॉलेज डाला के प्रांगण में स्थापना दिवस मनाया गया।  कार्यक्रम का संचालन यूनियन के महामंत्री शशिकांत द्वारा किया गया।तथा  कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रमुख भारतीय मजदूर संघ के बी डी विश्वकर्मा  का स्वागत अल्ट्राटेक वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा फूलों की माला पहना कर किया गया। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यूनियन के अध्यक्ष रमेश सिंह ने स्थापना दिवस पर यूनियन के पदाधिकारियो और कर्मचारी भाइयों को बधाई दी और कहा यूनियन हर सुख दुख में कर्मचारी भाइयों के साथ हमेशा खड़ा है और खड़ा रहेगा कर्मचारियों का हित सर्वोपरि है।  इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी  रमेश चौधरी,  सत्यदेव सिंह,रामेश्वर चौधरी ,मनोज यादव पृथ्वीराज चौहान, राजेंद्र कुशवाहा, सुजीत कुमार, उपेंद्र सिंह, संजीव कुमार, सर्वेश पांडे, पुष्पेंद्र सिंह, दिनेश गौतम, मनोज कुशवाहा, अशोक गुप्ता ,ज्ञान सिंह ,सूर्यकांत, कुलदीप द्विवेदी, रंजीत सिंह

ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का हुआ पुर्नगठन

  मनोज कुमार गुप्ता  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   सोनभद्र ।  दिनांक  20-7- 2021 ग्राम डुमरडीहा मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया जिसमें पदेन प्रधान श्रीमती फूलपती देवी अध्यक्ष सेक्रेटरी चाॅदनी गुप्ता मंत्री एवं कोषाध्यक्ष अजय कुमार सहित 15 सदस्यों का चयन किया गया जल जीवन परियोजना पूरे जनपद में लागू की गई है जिसमें प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध कराया जाना सरकार की मंशा है जिसके लिए कार्यक्रम किए जा चुके हैं उप परियोजना हम सभी लोगों के हित में अत्यंत आवश्यक है जिसमें हम सभी ग्राम वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका है इसके सफल हेतु ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का पुनर्गठन किया जाना आवश्यक है इसी क्रम में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के पुनर्गठन हेतु अपनी सहमति प्रदान किया साथ ही सुझाव दिया कि समिति के प्रत्येक वर्ग का प्रतिनिधित्व है जिसमें ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति अपना दायित्व पूरी तरह निभा सकें इसमें उपस्थित समाज कल्याण ग्रामोद्योग सेवा संस्थान से कोऑर्डिनेटर मनोज गुप्ता कलस्टर वकर सोनी देवी व ग्राम पंचायत के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख पद का मानसिंह गोंड़ व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ

आदिवासी क्षेत्र का सत्य और निष्ठा से करूँगा हर सम्भव विकास-मानसिंह गोंड,ब्लॉक प्रमुख संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया सोनभद्र । स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के प्रमुख पद का मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन म्योरपुर ब्लॉक परिसर में किया गया।जिसमे मंच पर आसीन सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण किया गया।इसके बाद नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ को जिला कार्यक्रम अधिकारी अजित सिंह ने विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष अपना दल एस सत्यनारायण पटेल,मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल,  हरिराम चेरो विधायक दुद्धी और वरिष्ठ भाजपा और अपना दल एस के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शपथ दिलाया।इसके बाद प्रमुख मानसिंह ने सभी 123 नव निर्वाचित  क्षेत्र पंचायत सदस्यो को पद और दायित्यों का निर्वहन करने का शपथ दिलाया।अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने कहा कि यह जित केवल हमारी जित नही है यह म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के जनता और क्षेत्र पंचायत सदस्यो की जित है।जिस विस्वास और उम्मीद के साथ मुझे ब्लॉक प्रमुख बनाया मै क्षेत्र के विकास का भरपूर कोशिश करूँगा, इसके बाद दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने इस जित के लिए श

जल समिति का गठन संम्पन हुआ जय चन्द प्रसाद बने कोषाध्यक्ष

  प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया  लीला डेवा सोनभद्र  ।भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजना के राष्टीय अध्यक्ष प्रहलाद मोदी भारत के यस्सवी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी के अध्यक्षता पूरे भारत मे जनकल्याकारी योजना के तहत गांव गांव में हर घर जल हर घर जल योजना अन्तर्गत म्योरपुर ब्लॉक के जरहा न्याय पँचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा में कोषाध्यक्ष का चुनाव बड़ी ही गहमा गहमी के बीच चुनाव वोटिंग के साथ सम्पन्न हुआ। उपस्थित ग्राम पंचायत के जनता गणों ने समिति के योग्य कोषाध्यक्ष व सदस्यों का चुनाव किया।कोषाध्यक्ष पद हेतु गांव के रउफ खान उर्फ मिन्टू और जयचन्द प्रसाद ने दावेदारी ठोका।  वोटिंग में जयचन्द प्रसाद को 42 मत और रऊफ खान को 15 मत प्राप्त हुए।इस प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर श्री जयचन्द प्रसाद विजयी हुए।इसी के साथ ग्राम पंचायत की खुली बैठक सम्पन हुआ।

प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र का प्रतिनिधिमंडल नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र   ।प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष  संतोष कुमारी के साथ शिष्टाचार मुलाकात किया l प्रतिनिधिमंडल द्वारा महोदय के सम्मान में पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया l प्रतिनिधिमंडल में *मंत्री संजय सिन्हा, रुद्र मिश्रा* ने महोदय को बताया कि सोनभद्र की भौगोलिक स्थिति अन्य जनपदों की अपेक्षा बहुत विषम है l किन्तु जनपद के समस्त अध्यापक विषम परिस्थितियों में अत्यंत कठिनाई का सामना करते हुए शिक्षण कार्य में पूरी तन्मयता के साथ संलग्न रहते हैं l *जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह गुंजन* ने कहा कि अध्यापक का हित सर्वोपरि  है इस बाबत आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  ने कहा सभी सम्मानित अध्यापकों के साथ समान व्यवहार किया जाएगा l साथ ही महोदय ने पूर्व जिला अध्यक्ष श्रद्धेय स्व0 श्री अशोक कुमार सिंह जी के दिवंगत होने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवार को संबल प्रदान करने की बात कही l प्रतिनिधिमंडल में बृजबाला, सुमन शर्मा, जय श्री विश्वकर्मा, इंदू सिंह, मनोरमा सिंह कोषाध्यक्ष राजेश प्रेमी ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल शिव शंकर उपाध्यक्ष ददन सिंह

योगी सरकार की टंकी पर दबंगो का कब्ज़ा , मौके पर पुलिस

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र।  थाना क्षेत्र के धरतीडॉडं गाँव मे सरकारी पानी टँकी पर एक दबंग परिवार द्वारा कब्जा कर बाउन्ड्री के अंदर किये जाने से सोमवार को मामला गरमा गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची डायल 112 नम्बर ने कब्जा कर रहे लोगों को हिदायत देकर ग्रामीणों को न्याय का भरोसा दिया।  जानकारी के अनुसार 2005 में सिंदूर गाँव के तत्कालीन ग्राम प्रधान श्यामलाल गुप्ता ने ग्रामीणों के पेयजल की समस्या को देखते हुए जल निधि योजना से लगभग दो लाख की लागत से पानी टँकी का निर्माण करा कर जमतीहवा टोले के निवासियों का पेयजल की समस्या से निजात दिलाई थी।  लेकिन वक्त के साथ लोग बदल गए और जिसकी जमीन में यह निर्माण हुआ था वे लोग अब अपनी संपत्ति बता कर अपने बाउन्ड्री के अंदर करने में लगे हुए हैं। इसके लिए बाउन्ड्री निर्माण कार्य शुरू होते ही टोले के लगभग 20 घरों के लोग टँकी पर कब्जा का विरोध शुरू कर दिए। बात बढ़ती की किसी ने डायल 112 नम्बर को फोन कर मामले की जानकारी दी मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनो पक्षो को समझा बुझा कर शांत कराया और सरकारी पानी टँकी पर किसी एक ब्यक्ति को कब्जा न करने

आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत

सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी ।ग्राम खरौंधी के नजदीक मिटीहिनिया में बारिश के दौरान मवेशियों पर आकाशीय बिजली  गिर जाने से उनकी मौत हो गई।  प्रभु नाथ के तीन मवेशी जिनमे दो गाय और एक बछिया थीं पेड़ से बंधे हुए थे दोपहर को बारिश के दौरान अचानक पेड़ पर बिजली गिर गई जिससे नीचे बंधे मवेशियों की तुरंत ही मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर लोग इकट्ठे हो गए। घटना की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है।

घूसखोर लिपिक बेसिक शिक्षा विभाग सोनभद्र की साख पर लगा रहा बट्टा

पीड़ित अनुदेशक 6 साल से सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय का लगा रहा चक्कर राहुल तिवारी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र।  मामला सन 2014-15 में म्योरपुर ब्लाक के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के 2 अनुदेशकों के मानदेय का है। लिपिकीय त्रुटि के कारण इनका मानदेय नहीं मिल पाया। बड़ी जद्दोजहद के बाद तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक पत्र बनाकर सर्व शिक्षा अभियान को प्रेषित किया गया किंतु वहां पर बैठे भ्रष्टाचार रूपी अजगर ने अपना खेल शुरू कर दिया। पहले कई बार दौड़ाना ,आश्वासन देना और फिर 1 साल बीतने के बाद पैसे की मांग करना। लेकिन कमाल की बात यह है कि पैसा पा लेने के बाद भी लगभग 5 साल तक यह लिपिक हमेशा झूठ ही बोलता रहा और नाच नचाता रहा। विद्यालय और ऑफिस के बीच लगभग 135 किलोमीटर दूरी होने के कारण या खेल लंबे समय तक चला।  लेकिन पीडित द्वारा लगातार फोन करने के बाद आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे इस लिपिक ने बताया कि वह पिछले 10 दिन से पंजाब नेशनल बैंक रावर्टसगंज में स्वयं बैठकर उसका मानदेय उसके खाते में अंतरित करवा रहा है। लिपिक पहले भी इस तरह के कार्यों के कारण चर्चा में रहा है। पीड़ित द्वारा अब आखिरी उम्म

समाजवादी नेताओं ने पूरे तहसीलों में सौपा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

समाजवादी नेताओं को बनाया गया नजरबंद संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर सोनभद्र ।उ०प्र०में व्याप्त जंगलराज, बेतहाशा।महँगाई, जिला पंचायत अध्यक्ष/ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा की गयी धांधली से लोकतंत्र की हत्या, सत्ता संरक्षित दबंगों द्वारा विपक्ष के प्रत्याशियों के पर्चे फाड़ना, सपा कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों के साथ मारपीट व उनपर फ़र्ज़ी मुक़दमें, बेरोज़गारी दर में वृद्धि, बिगड़ती कानून व्यवस्था, काले कृषि कानून, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एवं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व अभद्रता जैसी निंदनीय घटनाओं के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री  श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी सोनभद्र के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सौपा गया आयोजित धरना-प्रदर्शन जा रहे समाजवादी नेताओं को पुलिस के द्वारा निकटतम थानों में नजरबंद भी किया गया जिसे समाजवादी नेताओं ने लोकतंत्र का हत्या बताया म्योरपुर थाना में प्रेमचंद यादव , जन विजय, शरफुद्दीन सिद्दीकी, बुद्धि नारायण को पुलिस के  घेरे में रहे।  दुद्धी गोड़वाना भवन  विधानसभा कार्यालय से ही समाजवादी प

नव निर्वाचित व्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने किया दिव्यांग जनो के लिए नि‌शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

  कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  वैनी नगवाँ सोनभद्र ।कौशल परिषद के अधिकृत दिव्यांग जनो के नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु उत्साह कम्प्यूटर सेंटर में उद्घाटन कार्यक्रम किया गया l विकास खंड नगवां के पौनी में दिव्यागों के लिए नि‌शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ नव निर्वाचित व्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया।  उत्साह कम्प्यूटर सेंटर के प्रबन्धक अरविंद कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम सिंडा योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने कहा कि कौशल विकास के जरिए दिव्यागों नयी ज़िन्दगी मिलेगी जिससे अपना जीवन यापन सही ढंग से कर सकते हैं। कम्प्यूटर शिक्षा एक ऐसी बिधा है जो सबके लिए जरूरी है। आज़ हर क्षेत्र में कम्प्यूटर बेहद जरूरी है।इस अवसर पर रायपुर थाना प्रभारी विश्व ज्योति राय ने अपने बिचार ब्यक्त करते हुए बताए कि दिव्यागों को कौशल विकास के जरिए कम्प्यूटर शिक्षा देना बहुत ही पुनीत कार्य है। इनके जीवन को धन्य करना इससे बढ़कर कोई पूनीत कार्य हो ही नहीं सकता।  उक्त कार्यक्रम में विश्व ज्योति राय थाना रायपुर , आशीष पा

जेसीबी मशीनों के आवागमन से महुली संपर्क मार्ग हुआ ध्वस्त लोगों का आवागमन हुआ बाधित

  राहुल तिवारी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र ।पूरा मामला ग्राम सभा महुली का है जहां कई जेसीबी मशीन के प्रतिदिन आते जाते रहने से ग्रामीणों का संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गया है जिसके कारण आम आदमी को भी दुर्घटनाओ का सामना करना पड सकता है। जेसबी के महीनों आते जाते रहने से हजारों की संख्या में निवास कर रहे आदिवासियों  का  प्रतिदिन घर से मेन रोड जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है।  उच्चाधिकारियों और प्रशासन का इस पर कोई भी ध्यान नही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर कोई बीमार भी हो जाए तो चार पहिया वाहन भी अब घर तक नही आ सकता है। सरकार एक ओर गड्ढा मुक्त सड़क  कराने की बात कहती है वहीं दूसरी ओर सड़क खंडहर बनती जा रही है  और सरकार व उसके अधिकारी मौन हैं।

महुली गाँव मे मजदूर की जगह मशीनों से बंधी निर्माण कार्य से आक्रोश

  राहुल तिवारी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र  ।थाना क्षेत्र के महुली गाँव मे भूमि संरक्षण बिभाग द्वारा लाखों की लागत से हो रहा बंधी निर्माण कार्य मजदूरों की जगह जेसीबी मशीनों द्वारा कराए जाने से स्थानीय मजदूरों में आक्रोश ब्याप्त है।  बताया जाता है कि गाँव के महुली और जलजलिया टोले में सहदेव पुत्र मेहीलाल, शिवबहादुर पुत्र सरयू ,मंगला प्रसाद पुत्र सरजू , रामनाथ पुत्र भुनेश्वर , छोटेलाल पुत्र चरकु के खेत मे भूमि संरक्षण बिभाग की तरफ से ठेकेदार द्वारा लगभग 40 लाख की लागत से बंधी निर्माण कार्य जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार गुडवक्ता विहीन कार्य को जल्दबाजी में मशीनों से करा कर धन का बंदर बाँट करने में लगा हुआ है। उधर गाँव के श्रमिकों का आरोप है कि लाकडाउन तथा कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय से मजदूर घर मे बैठे हैं बताया जाता है कि गाँव मे काम न मिलने के कारण तमामं लोग काम धंधे की तलाश में गाँव से पलायन कर चुके हैं। ऐसे में घर और गाँव मे हो रहे सरकारी कार्य मे स्थानीय मजदूरों को काम देने की बजाय मशीनों से करना सीधे श्रमिको के पेट पर लात मारना है। उधर इसबाबत भूम

ब्रेकिंग न्यूज़ आलोक सिंह नगवां के बने ब्लॉक प्रमुख

  अंगद दीवाना  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नगवां  ।आलोक सिंह के ब्लॉक प्रमुख बनते हैं लोगों में मची भगदड़ दूसरे पक्ष के लोग पत्थर ईट से पुलिस कर्मी पर हमला बोल दिया  ।