सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी,रिहंदनगर ने धूमधाम से मनाया अपने संस्थापक महात्मा हंसराज का जन्मदिन

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रिहंदनगर, सोनभद्र। डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी,रिहंदनगर में आज डीएवी आंदोलन के जनक और डीएवी संस्था के संस्थापक सदस्य महात्मा हंसराज जी का जन्मदिन बड़े हीं धूमधाम से मनाया गया। उन्नीस अप्रैल 1864 को महात्मा हंसराज जी का जन्म पंजाब प्रांत में हुआ था। जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर विद्यालय में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने भी महात्मा हंसराज जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। धर्म शिक्षिका गीता चौबे ने अपने संबोधन में महात्मा हंसराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एक भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेल शिक्षक मनोज पांडे के निर्देशन में बच्चों ने मधुर स्वर में डीएवी गान गाया। प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने संबोधन में बताया कि भारतीय शिक्षा पद्धति में सुधार हेतु एक जून 1886 को आर्यसमाज के द्वारा लाहौर में डीएवी स्कूल की स्थापना की गई थी। इस संस्था के प्रथम प्राचार्य महात्मा हंसराज को बनाया गया था। उन्होंने जीवनभर अवैतनिक सेवा करने का संकल्प लिया।

पुलिस कम्युनिटिंग के तहत जरुरत मंदों को मिली आवश्यक सामग्री

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर ।सीओ दुद्धी ने  आवश्यक आशीष मिश्र ने  रविवार को स्थानीय थाना परिसर म्योरपुर में क्षेत्र के दर्जनों जरूरतमंद महिलाओ और पुरुषो को आवश्यक सामग्री वितरित किया। आवश्यक सामग्री पाकर गरीब जरूरतमंद के चेहरे खिल उठे  क्षेत्राधिकारी द्वारा  टॉर्च,सिलाई मशीन,नेट वॉलीबॉल, छाता जैसे अन्य सामग्री वितरित किया गया सामग्री वितरित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा की सरकार के मंशा के अनुरूप पुलिस कम्युनिटी के तहत गरीब जरूरतमंदों को सामग्री इसलिए दिया जा रहा है कि गरीब लोग हुनर तो रखते हैं कला उनके पास रहता है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सामग्री के अभाव में अपनी कला प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं जिसको लेकर 7 सिलाई मशीन,15 छाता,27 टॉर्च एक बॉलीबॉल किट और 25 मच्छरदानी उपलब्ध कराया गया है उससे अपना घर बैठे काम करके आत्मनिर्भर बन सकते हैं और हमको विश्वास है कि आप लोग जरूर इस सामग्री का उपयोग करेंगे जैसा कि पूर्व में भी क्षेत्र में पुलिस द्वारा सामग्री उपलब्ध कराएं जा चुका है उससे देखा गया है कि उसका प्रयोग कर अपने अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर रहे हैं इस

डाँ बाबा साहब भीमराम अम्बेडकर जी का 131 ई जयंन्ति धुमधाम से मनाया गया

     प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज आँफ इंडिया, सोनभद्र: ग्राम पंचायत पिण्डारी मे बाबा साहब भीमराम अम्बेडकर जी का जन्म जयन्ती मनाया गया भीमराम अम्बेडकर जी का जन्म मध्य प्रदेश के महू गांव में 14 अप्रैल 1891 मे जन्म हुआ था संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराम अम्बेडकर जी ने देश को आजाद कराने में योगदान रहा जो कि संविधान को बनाने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगा आज हमारा भारत देश उनके बताए गए नियम कानून का पालन किया जा रहा है इस मौके पर मुख्य अतिथि माननीय रामविचार गौतम व विशिष्ट अतिथि पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य माननीय राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल व ग्राम प्रधान श्री रामसजीवन भारतीय श्री ध्रुव प्रसाद जायसवाल, श्री समाज सेवी ज्ञान चन्द यादव, श्री ओमप्रकाश जायसवाल, (गायक) अरविंद देवांगन इस समिति के अध्यक्ष श्री रामकुमार ,कोषाध्यक्ष अवनिश कुमार ,श्री उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार, संचालक मंत्री लाले प्रसाद ,संरक्षक श्री पिन्टु भारती उपस्थित थे

आई आई टी कानपुर कर रहा है कोयले की खपत कम होने पर शोध

  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर सोनभद्र:  दक्षिणांचल में कोयले की खपत कम होने से मिल सकती है प्रदूषण में थोड़ी राहत-  देश का तीसरा सर्वाधिक प्रदुषित क्षेत्र में एक उर्जान्चल मे कोयले की खपत कम होगी तो लोगो पर उसका क्या असर होगा विश्व के विकसित और विकासशील देश इस बात को लेकर सहमत है कि कोयला आधारित विजली घरों को कम किये बिना मौसम परिवर्तन और प्रदूषण को कम करना कठिन है।लेकिन इसका असर क्षेत्र के  विस्थापितों  और कर्मचारियों  अधिकारियों पर क्या होगा।कानपुर आई आई टी का जेटीआरसी  विभाग इस मसले पर शोध कर रहा है।पिछले दिनों एक टीम भी यहां की जमीनी हकीकत से रुबरु होकर लौटी है। साथ ही चार दिन पूर्व  संस्थान ने देश के पत्रकारों, संपादकों, असर, और शोध छात्रो के साथ प्रोफेसरों के बीच दो दिन का परिचर्चा आयोजित  किया।पत्रकार और पर्यावरण कार्यकर्ता जगतनारायण विश्वकर्मा ,आनन्द गुप्ता ,युवा पत्रकार बाबू लाल शर्मा, प्रवीण पटेल  ने  परिचर्चा में उर्जान्चल की स्थिति पर बोलते हुए बताया कि  सिंघरौली परिक्षेत्र में 1954 से लेकर अब तक लोग चार बार विस्थापन झेल  चुके है।।विस्थापितों के जीवन मे सु

नवनिर्वाचित विधायक का बुलडोजर पर निकला विजय जुलूस

लोकल न्यूज आफ इंडिया म्योरपुर ।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत और राज्य में फिर से पूर्ण बहुमत से सत्ता में आने पर शुक्रवार को म्योरपुर कस्बे में भाजपा समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला इस दौरान समर्थकों ने एक दूसरे के उपर अबीर-गुलाल उड़ाया व आतिशबाजी की जुलूस में भाजपा कार्यकर्ताओं जमकर नारे बाजी की । वहीं म्योरपुर प्रथम आगमन पर नवनिर्वाचित दुद्धी विधायक रामदुलार  गोड़ का लोगों ने फूल माला पहनाकर खूब स्वागत किया  उन्होंने बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया और जनता को इस जीत का श्रेय देते हुए सभी का आभार जताया।वहीं बुल्डोजर बाबा गाने की धुन पर नाचते गाते भाजपा समर्थकों ने पूरे कस्बे का भ्रमण किया।इस दौरान जुलूस में चल रहे जेसीबी पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम,भारत माता की जय नारों से समर्थक झूमते रहे विजय जुलूस में म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़, पन्नालाल जायसवाल, सोनाबच्चा अग्रहरि, जीत सिंह खरवार,लालता प्रसाद, दीपक सिंह,मोहरलाल खरवार, गणेश जायसवाल, अमित , प्रवीण कुमार, अंकित जायसवाल, शशांक अग्रहरि, इरफान अहमद, सुजीत सिंह, राजन सिंह, जितेंद्र अग्रहरि,दी

सोनभद्र में पड़े 57 प्रतिशत वोट मतदाताओं का सुबह से ही लगी रही लम्बी कतारें

  मतदाता सूची में नाम न होने से सैकड़ों मतदाता मतदान से वंचित  संतोष दयाल लोकल न्यूज आफ इंडिया म्योरपुर  सातवें चरण के चुनाव में सोनभद्र जिले के चारों विधानसभाओं में वोटिंग सम्पन्न  हुई आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों  में भी सुबह से ही बूथों पर लम्बी कतारें लगना ‌शुरु हो गई चारों विधानसभाओं में वोटिंग प्रतिशत निम्न प्रकार से है- घोरावल विधानसभा 57.58 प्रतिशत, रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 59.98 प्रतिशत,ओबरा विधानसभा. 48.34 प्रतिशत, दुद्धी विधानसभा 64 प्रतिशत  वोट पड़ा , म्योरपुर में 60 प्रतिशत,हरहोरी में77.97प्रतिशत,पड़री में 72.8 प्रतिशत,गडि़या में 75 प्रतिशत,पिण्डारी में 61.97 प्रतिशत मतदान हुआ क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बूथों पर अच्छी मतदान हुआ प्राप्त जानकारी के मुताबिक कई गांवों में सैकड़ों पुराने वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने से मतदाता निराश होकर लौटें जीससे उनका‌ वोट नहीं पड़ सका तो कुछ लोगों ने अधिकारियों की लापरवाही तो समाजवादियों ने विपक्षियों की साज़िश का आरोप लगाया नऐ मतदाता काफी उत्साहित दिखे हर बूथों पर सुरक्षा का व्यवस्था के साथ मतदान सम्पन्न हुआ /

पिण्डारी का मतदान 61.34 : /: बोटिंग हुआ

  प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र पिण्डारी  ग्राम पंचायत पिण्डारी मे आज दिनांक 7/3/2022 मतदान हुआ जिसमे पिण्डारी मे 4 बुथ मे टोटल बोटिंग 2676 प्राप्त हुआ जिसमे पिण्डारी मे कुल बोट 4362 हैं

चुनाव से पहले www.ceopunjab.gov.in हुई बंद

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   चुनाव कल हैं पंजाब में और आज ही जरूरी सूचनाओं के लिए लोग जब www.ceopunjab.gov.in पर पहुंचे तो इसकी सेवाएं अनावलेबल   बताने लगी।  अब यह कोई तकनीकी खामी हैं या रेगुलर अपडेट यह तो यही बता सकते हैं।  बहरहाल इस  तरह से साइट का बंद होना लोगो के लिए सरदर्द का बड़ा कारण बन गया हैं क्योकि इससे जनता खासकर राजनीतिक जनता परेशान हैं। 

सोनभद्र ब्रेकिंग न्यूज भाजपा प्रत्याशी हुए घोषित

 सोनभद्र ब्रेकिंग न्यूज  कन्फुजन हुआ समाप्त  प्रत्याशी हुए घोषित  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  भारतीय जनता पार्टी व अपना दल एस गठबंधन समर्पित प्रत्याशी सदर रावष्ट्गंज से भूपेश चौबे व दुद्धी विधान सभा से समर्पित प्रत्याशी रामदुलार गौड

लोक निर्माण विभाग द्वारा नियमों को ताक पर रखकर जबरन ग्राम वासियों की भूमि में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।

  नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा,सोनभद्र:  बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत कोठा टोला, सोनभद्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा काश्तकारों की भूमि में ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती सरहंगई से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका काश्तकारों ने अपने अपने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से उक्त विभाग एवं अन्य अन्य उच्चाधिकारियों को घोर विरोध दर्ज करवा चुके हैं। संवैधानिक भूमि अध्यापन नियमावली का भी पालन नहीं किया गया है।  सड़क में काश्तकारों  आदि की ली जाने वाली अराजियों व रकबा का प्रकाशन (गजट) नहीं कराया गया है। सड़क में संभवतया रेलवे की भूमि सुरक्षित वन की भूमि का संबंधित विभागों द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं प्राप्त किया गया है। किसानों को ना तो किसी तरह की सूचना दी गई ना ही किसी तरह का मुआवजा ही दिया गया है क्योंकि सड़क काश्तकारों की संक्रमणीय भूमि में बनाई जा रही है। संबंधित विभाग द्वारा काश्तकारों पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। काश्तकार ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई है जिसमे लेखपाल द्वारा यह साफ साफ लिखा हुआ है कि नक्शे में कहि भी सड़क नहीं है और वह काश्तकार की भूमि है फिर

बसपा ने 403 दुद्धी विधान सभा से देवसाह ऊर्यति जी को टिकट दिया कार्यकर्ताओ ने मिटिंग को सम्पन्न कराया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र किरबिल:  आज दिनांक 24/1/2022 को ग्राम पंचायत किरबिल में देवसाह ऊर्यति जी के आवास पर एक मिटिंग हुआ जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व ऐमलसी माननीय सुबोधराम व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जैयसल जी व मुख्य सेक्टर मिर्जापुर मंण्डल विसागर, बसपा जिलाअध्यक्ष कमलेश गोड, मंण्डल क्वाडिनेटर रामविचार गौतम, दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष अनिल मौर्या , पूर्व दुद्धी विधान सभा सचिव ध्रुव प्रसाद जायसवाल श्यामविहारी, जगजिवन बौध, आलोक कुमार, दिनेश जी उपस्थित होकर बहुजन समाज पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष सुश्री बहन मायावती जी का हाथो को मजबूत करना है  उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाना है दुद्धी विधान सभा मे देवसाह ऊर्यति जी को जिताने का काम करेगे सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया है

दो बाईक में जोरदार टक्कर, एक की हालत गंभीर

  प्रदीप जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   बीजपुर ।स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत सेवकामोड तिराहे पर बीजपुर से आ रहे दो बाईक आमने सामने आ जाने से जोरदार एक्सीडेंट हो गया । निवासी डोडहर सुनील साहनी पुत्र सियाराम दाहिना पैर टुट गया है और अंजानी कोलीनमाण रामचंद्र यादव पुत्र बेचन्दप्रसाद रामचंद्र यादव का सिर फट गया है आनन-फानन मे बीजपुर थाना अध्यक्ष को सुचित किया गया। उपनिरीक्षक बृजेश पांन्डे ,व ललन यादव, पहुच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर में भेज दिया गया है तेज रफ्तार के वजह से जोरदार एक्सीडेंट हुआ।

क्या सच मे जबरिया बेदखल किए गए आदिवासी? पुलिस लेखपाल और कानूनगो पर क़ब्ज़ा दिलवाने का क्यों लगा आरोप

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  जरहां बीजपुर पिण्डारी,सोनभद्र। आदिवासियों के बाप दादे कि पुश्तैनी जोत कोड घर मकान व कब्जा कि जमीन को भूमाफियाओ द्धारा पुलिस प्रशासन के बल से कब्जा करने के बावत।  आज दिनांक 3/1/2022 को  प्रार्थी  बृजनंन्दन पुत्र अमरसाह निवासी ग्राम पंचायत पिण्डारी थाना बीजपुर ब्लाक म्योपुर जिला सोनभद्र आगे यह कि द्धितीय पक्ष रामनरायन सिंह पटेल निवासी मिर्जापुर ने आदिवासियों के जमीन को पुलिस प्रशासन के बल से कानून गो लेखपाल सहित गुन्डई के बल से नाप कराने व कब्जा करने के लिए प्रयास किया किन्तु पिण्डारी के आदिवासीयो ने सदियो एव सदैव से अपने बाप दादे के जबाने से जोत कोड करते चले आ रहे है व मौके पर कब्जा घर मकान भी है जिसे आदिवासियों के जमीन को सर्वे के दौरान भूमाफियाओ द्धारा अधिकारियों के मिली भगत से गलत ढंग से अपने नाम से अंकित करा कर आज आदिवासियों को कब्जा व जोत कोड पे पुलिस प्रशासन के बल से धमका चमका कर आदिवासियों पे दखल व पुश्तैनी जोत कोड जमीन को हणपने कि साजिश किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत पिण्डारी रि सर्वे मे हैं फिर भी भूमाफियाओ ने पुलिस प्रशासन व राज

खंता पिकनिक स्पॉट पर लोगों का जमावड़ा-

  संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर । हवाई पट्टी से पश्चिम लगभग १५ किमी ० दूर पड़री गाँव का खंता पिकनिक स्पॉट जो रिहन्द जलाशय के तट पर स्थित है नव वर्ष पर काफी संख्या में दूर - दराज से आते दिखे घुमावदार रास्ते प्रातः काल में मोरों झुण्ड तथा अक्सर बंदर, खरगोशों का दिखना लोगों का मन मुग्ध करता है खंता पहाड़ी की मंदिर व बहती हवाओं से लहरों का हलचल गोवा का याद दिलाता है इस मौके पर थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी अपने पुलिस बल के साथ तैनात रहे ग्राम पंचायत पड़री प्रधान सुभाषचंद्र यादव,  कपिल देव यादव, यथार्थ विष्णु, जितेंद्र , सोनू,उमाकान्त, प्रमोद, राजू यादव, रवि ,बृजेश, विकास, राम अवध समेत काफी संख्या में ग्रामीण व दूर-दराज के सैलानी उपस्थित रहे/

नवसृजन के संकल्प के साथ गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

  त्रिरत्न शुक्लेश लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा सोनभद्र । अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में स्थानीय राममंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ,  सायंकालीन दीपयज्ञ के साथ नवसृजनसंकल्प गायत्री महायज्ञ संपन्न हो गया।शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी विद्वत टोली के सदस्यों श्रीमती अर्चना,मंजेश पटेल, प्रमोद कुमार,राहुल शर्मा,विजेंदर और राजबीर ने गीत संगीत के साथ प्रवचन एवं सत्प्रवृत्ति संवर्धन,दुष्प्रवृत्ति उन्मूलन,वातावरण संशोधन के निमित्त गायत्री महामंत्र के साथ साथ विशिष्ट मंत्रों की आहुतियों,दीक्षा संस्कार,विद्यारंभ संस्कार और पुंसवन संस्कारों के साथ गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया। टोली प्रमुख डॉ० ऊषा शर्मा ने व्यक्ति निर्माण,परिवार निर्माण एवं समाज निर्माण के सूत्रों की सरल शब्दों में विशद व्याख्या की और बताया कि "संत राष्ट्र की आत्मा होते हैं।गुरु शिष्य की श्रद्धा और निष्ठा का पान करके उसे मुमुक्षत्व की ओर अग्रसर करते हैं।गायत्री महामंत्र का जप,चिंतन और मनन जीवन को परिष्कृत कर गृह कलेश समेत समस्त दुखों का निवारण करता है।" यज्ञ के आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों,स

डीएवी रिंहदनगर बेस्ट स्कूल एवार्ड से सम्मानित

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर ।एन टी पी सी रिंहदनगर के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवव्रत पाल ने डीएवी स्कूल को "फाइव- एस" के तहत बेस्ट स्कूल एवार्ड का ट्राफी प्राचार्य श्री राजकुमार को प्रदान कर प्रशासनिक भवन के संकल्प हाल में सम्मानित किया। इस अवसर पर  श्री ए के चट्टोपाध्याय ,महाप्रबंधक , श्री ए के पपनेजा, महाप्रबंधक, श्री एस कृष्णा महाप्रबंधक, श्रीमती रेणु सक्सेना सीएमओ, श्री हरेराम सिंह,श्री आर के सिंह के साथ अनेक विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।  ज्ञातव्य हो कि लगातार दूसरी बार डीएवी स्कूल को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।  एन टी पी सी के बिजनेस एक्सलेंस विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष बेस्ट स्कूल एवार्ड की घोषणा फाइव-एस के मानदंडों के आधार पर किया जाता है। डीएवी स्कूल परिवार हर्ष और उल्लास का अहसास करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति कृत संकल्प है। प्राचार्य श्री राजकुमार ने एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया है। लगातार दूसरी बार बेस्ट स्कूल एवार्ड मिलना डीएवी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

"डी ए वी ने फिर लहराया परचम"

मंसूर आलम  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीज़पुर ।एन टी पी सी रिंहद के बिजनेस एक्सलेंस विभाग के तत्वावधान में 'फाइव- एस' पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के चौबीस छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण बिजनेस एक्सलेंस विभाग की अधिकारी श्रीमती रीतिका राय, संजय कुमार एवं ए आर पी श्री अखिलेश देव पांडे ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। करतल ध्वनि से गूंजते वातावरण में विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के कौशल विकास एवं आर्ट इंटिग्रेटेड शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा ‌। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को 'फाइव- एस' की विशेषताओं को अपने जीवन में अपनाने की सलाह देते हुए एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।  एन टी पी सी अधिकारी रीतिका राय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं में  प्रकृति श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, इसिता सिंह, शिवम सिंह, राम सरोवर , रानू, विकास याद

अवैध खनन पर सरकार कोई एक्शन नहीं ले रहा है सरकार की मंनसा क्या है रामराज्य की सरकार जाने

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  म्योरपुर,सोनभद्र। ग्राम पंचायत पिण्डारी विच्छी नदी से अवैध खनन बालू बोन्डल रात में और दिन में अवैध खनन कर रहे हैं अवैध खनन माफियो का दिन पर दिन अत्याचार बढाता जा रहा है इस पर सरकार कोई एक्शन नहीं ले रहा है बता चले म्योरपुर रेन्ज के फारेस्ट कार्ड सतेन्द्र सिंह अपने बीट में  मिली भगत से रात में टैक्टर चलवा रहे हैं  ग्रामीणो का कहना है कि रात में काफी अवैध खनन हो रहा है जिससे ग्रामीणो को सोने में नीद हराम हो गया है समाज सेवी माननीय श्री ज्ञान चन्द यादव जी व सुरेश यादव का यह बयान हैं कि सतेन्द्र सिंह फारेस्ट कार्ड को म्योरपुर रेन्ज से कही और उनका ट्सफर किया जाए नहीं तो यहा के खनन माफियो का अत्याचार बढाता जा रहा है ग्रामिणो का कहना है कि यह जांच का विषय है इस कार्यवाही गहता से होनी चाहिए।

हिन्डालको रेनुसागर पावर डिविजन ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण चिकित्सा शिविर

  सुषमा देवी  लोकल न्यूज ऑफ इण्डिया सोनभद्र,अनपरा।  सोमवार को कुलडोमरी न्याय पंचायत के प्रा0वि0 लोझरा के कक्षा 3 ,4 व 5 तक के 97 बच्चों का स्वास्थ परिक्षण व  मलेरिया का जाँच किया गया  साथ ही विद्यालय के रसोइयों व समस्त अध्यापकों का भी मलेरिया जाँच कर खाँसी  व बुखार की  दवा भी दिया गया ।डा0 सत्य प्रकाश,मुन्ना एलेक्जेंडर व रमेश गुप्ता जी द्वारा जाँच किया गया जिसमें सभी लोगों का नकरात्मक परिणाम प्राप्त हुआ।विद्यालय के प्र0अ0 मनोज सिंह,सहायक अध्यापिका चंचल वैस,शिक्षामित्र गैमन प्रसाद,राधा गुप्ता व संकुल शिक्षक रविन्द्र कुमार उपस्थित थे।

सोनभद्र के म्योरपुर में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का 66वा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया म्योरपुर/सोनभद्र:  जनपद सोनभद्र के म्योरपुर ब्लॉक सभागार में संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का 66वा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।श्रीमान खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने किया और मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो जी थे।तथा परिनिर्वाण दिवस सभा का संचालन विधान सभा दुद्धी के विधान सभा अध्यक्ष अपना दल एस श्री राम सुरेश कुशवाहा जी ने किया। इस मौके पर विधान सभा उपाध्यक्ष उदित पटेल जी,विधान सभा अध्यक्ष महिला मंच मीरा सिंह गोड़ जी,जोन अध्यक्ष जयचन्द प्रसाद जी, प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द यादव जी,क्षेत्र के सम्मानित ग्राम प्रधान गण, अपना दल एस , भारतीय जनता पार्टी तथा अन्य राजनैतिक संगठनों के सभी पदाधिकारी गण, विकास खण्ड म्योरपुर के समस्त महिला समूह की महिलाएं उपस्थित थी।