सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की शत् प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं का कार्यक्रम किया गया

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला के उपायुक्त शिमला एवं अन्य विभागों के अधिकारी के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया! चुनाव नजदीक आते ही प्रशासन अधिकारी विभाग ने अपनी पूरी तैयारी के साथ मतदाता सूची तैयार कर रहे हैं आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाता की शत-सप्रतिशतक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी स्वीप के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों को सक्रियता के साथ लागू करने का कार्य करें। यह निर्देश आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने बताया कि जिला में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के तहत अभी तक नाम सम्मिलित करने के लिए फाॅर्म-6 के तहत 12522, नामों को हटाने के लिए फाॅर्म-7 के तहत 3878 तथा संशोधन व शुद्धि के लिए फाॅर्म-8 के तहत 1578 फाॅर्म प्राप्त हुए है।   उन्होंने कहा कि 01 अक्तूबर, 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करें। उ

जिला शिमला रामपुर बुशहर सराहन वार्ड ग्राम कलै में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ने पोषण दिवस मनाया गया

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला रामपुर बुशहर  के सराहन वार्ड के अन्तर्गत पंचायत सराहन  ग्राम कलै की सभी महिलाएं ने पोषण  दिवस बनाया गया इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता लक्ष्मी नारायण स्वयं सहायता समूह  की प्रधान ग्रुप की प्रधान  श्रीमती सुषमा तांगू, सचिव श्रीमती  श्याम कुमारी, सत नारायण सचिव श्रीमती सकुशला ,सृजन आजिविका की प्रधान की सत्या मुसाफिर, ग्रीन वैली की प्रधान  किशु देवी सचिव नरेश कुमारी, बाबा बालकनाथ ग्रुप की प्रधान कुसुम , और विष्णु नारायण ग्रुप की प्रधान दिलु देवी , सचिव उमा देवी सभी महिलाएं ने  पोषण दिवस के कार्यक्रम में सभी महिलाएं मौजूद रहीं इस कार्यक्रम में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायता समूह की महिलाएं ने बढ चढकर भाग लिया     लक्ष्मी नारायण सहायता समूह  की प्रधान श्रीमती सुषमा तांगू श्रीमती श्याम कुमारी श्रीमती प्रेम देवी श्रीमती जोबना दासी और  सत नारायण ग्रुप की श्रीमती शंकुतला श्रीमती बिमला देवी सृजन आजिविका ग्रुप से  श्रीमती सत्या देवी श्रीमती कृष्णा कुमारी निटिंग ग्रुप से श्रीमती बिमला ग्रीनवैली ग्रुप से श्रीमती किशु श्रीम

आगामी विधानसभा चुनावों में विशेषर लाल लड़ेंगे चुनाव

पार्टी से टिकट न मिलने पर आजाद उम्मीदवार के रूप में उतरेंगे मैदान में     महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर कांग्रेस समिति के 4 सदस्यों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था इस के लिए सांसद प्रदेश अध्यक्क्षा प्रतीभा सिंह जी का सभी कांग्रेस समिति सदस्यों ने प्रतीभा सिंह जी का धन्यवाद किया कहा कि सभी कांग्रेस समिति सदस्यों कार्यकर्ताओं को आवेदन करने का मौका मिला और सभी कार्यकर्ताओं को खुशी के साथ हौसला बढ़ता है कार्यकर्ता की पहचान भी होती है  इस बैठक में कांग्रेस समिति के  चारों सदस्यों बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे , रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र से टिकट हाईकमान नहीं देने पर  कांग्रेस संघर्ष समिति के सभी 4 सदस्यों का कहा हैं कि यदि हम मैं से किसी को  एक को टिकट  हाईकमान देता है यह फैसला सही सभी सदस्यों के लिए सही था ! यदि हम चारों में से किसी को टिकट हाईकमान नहीं देते हैं तो हम हम सभी कांग्रेस समिति के सदस्यों ने यह फैसला लिया है  कि विषेशर लाल  जी को आजाद उम्मीदवार के रूप में

जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की 33वीं शाखा का विधिवत लोकार्पण

विवेक  अग्रवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऊना ।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री हिमाचल प्रदेश डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने में वित्तीय संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। यह उदगार डॉ. सैजल ने आज यहां कसौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुलतानपुर के खलोगड़ा में जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की 33वीं शाखा का विधिवत लोकार्पण करने के पश्चात व्यक्त किए। डॉ. सैजल ने कहा कि व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर आर्थिकी को सुदृढ़ करने में बैंक सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जिला के आमजन तक वित्तीय योजनाएं पहुंचाने के लिए सशक्त एवं प्रभावी प्रचार सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि ज़िला के गांव-गांव में वित्तीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं। बैंक के अधिकारियों से आग्रह किया कि फसल बीमा तथा पशु बीमा करवाने के लिए किसानों को प्रेरित करें ताकि लाभार्थियों को समय पर इन योजनाओं का लाभ मिल सकें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बैंकर्स को कृषि व्यवसाय से सम्ब

ओबीसी मोर्चा का राष्ट्रीय समागम जोधपुर में होगा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे समापन संबोधन और भूपेंद्र यादव करेंगे उद्घाटन- डॉ०के० लक्ष्मण

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जोधपुर। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ० के० लक्ष्मण की अध्यक्षता में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आगामी 8 से 10 सितंबर तक जोधपुर में आयोजित की गई है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के इस राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक के 9 सितंबर को होने वाले उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन और श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव होंगे, वही 10 सितंबर को समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी मौजूद रहेंगे। 8 सितंबर को ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी और वहां आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा। समापन सत्र के बाद अमित शाह जी जोधपुर में एक विशाल बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले हैं।  भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ० के० लक्ष्मण ने बताया कि 2015 में गठन के बाद से ओबीसी मोर्चा ने अपने 7 सालों की विकास यात्रा में बहुत प्रगति की है और आज देश के 818 संगठन जिलों के 12705 मंडलों तक अपनी पहुंच स्थापित किए

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत सराहन वार्ड में बाल आश्रम सराहन से एक नाबालिग पढ़ने वाले दो दिनों से लापता

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला रामपुर बुशहर अन्तर्गत सराहन वार्ड में बाल आश्रम सराहन बुशहर तहसील रामपुर जिला शिमला  से एक नाबालिग बालक जो पिछले दो दिनों से लापता बताया जा रहा   है,पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल आश्रम सराहन के प्रभारी श्री शेर सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि आश्रम में रहने वाला एक नाबालिग छात्र विक्की निवासी पुजारली तहसील जुब्बल जो सराहन स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता है,वह आश्रम से स्कूल गया था लेकिन अभी तक वापिस नहीं लौटा ।बालक को हर संभव कई जगह खोजा गया लेकिन उसका कहीं भी पता नही चल पा रहा है। जिस किसी को इस फोटो के अनुसार इस छात्र की सूचना मिलती हो तो कृपया नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क जरूर करें सुचना के अनुसार यह मामला झाकडी थाने में भी बाल आश्रम के अध्यापक से पुछताछ करने के बाद पुलिस भी इस नाबालिग को ढूंढने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ सहायता कर रहे हैं

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत सराहन वार्ड से कलै ( बोंडा ) से एक बुजुर्ग रवि दास नामक रामपुर हॉस्पिटल से लापता

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत सराहन वार्ड से श्री रवि दास जी उम्र 90 से 95 वर्ष के बीच गांव कलै डाकघर बोंडा तहसील रामपुर बुशहर जिला शिमला पिछले कल खनेरी अस्पताल से लापता है..जानकारी के अनुसार पिछले कल दादा जी अपने पौत्रु के साथ अपने इलाज के लिए खनेरी अस्पताल रामपुर गए थे, डॉक्टर द्वारा लिखी दवाई लेने के लिए उनके पौत्रु बाहर गए जब वापिस आ कर देखा तो उनके दादा जी वहां नही थे,पूरा हॉस्पिटल छान मारा लेकिन उनका पता नही लग पाया,देर शाम जानकारी मिलती है , बताया जा रहा है कि कुछ लोग ने खनेरी के आस पास वह पशाडा खड्ड में नजर आए थे सभी लोग बुजुर्ग रवि दास को ढूंढने के लिए प्रयास जगह जगह कर रहे हैं रवि दास के परिजनों ने बताया कि यदि कहीं रवि दास नजर आते हैं तो तुरंत रवि दास के परिजनों को सूचना दे।

जिला शिमला रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रधान वर्तमान में नगरपरिषद विशेशर लाल ने कार्यालय राजीव भवन शिमला में कांग्रेस पार्टी से आवेदन किया!

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   जिला शिमला रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में रहें लागातार 4 बार ग्राम पंचायत रचोली से प्रधान  व वर्तमान में नगरपरिषद विशेशर लाल जी ने रामपुर बुशहर विधानसभा से कार्यालय शिमला राजीव भवन में कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन किया, इस दौरान विशेशर लाल जी के समर्थक में खुशी की लहर बताया जा रहा है कि विशेशर लाल जनता के लिए लागातार समाज सेवा कार्य करने और सहयोग करने के लिए दिन रात मेहनत करते हुए, ऐसे उम्मीदवार को टिकट हाईकमान की ओर से फैसला करना विशेशर लाल जी के पक्ष में अनिवार्य है बल्कि विशेशर लाल के समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं खुशी की लहर आगे बढ़ते हुए इन्तजार कर रहे हैं।

जिला शिमला रामपुर बुशहर में पशु पालन विभाग में छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया

      महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  आज जिला शिमला के रामपुर बुशहर  ब्लाक में पशु पालन विभाग द्वारा छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था जो आज समापन हुआ इस शिविर में रामपुर बुशहर के अन्तर्गत 50 पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया गया , इस प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं से  किसान और पशुपालकों को अवगत कराया गया,  मोहीता  सुशील,पिरू राम ने भी कृषि विभाग के योजनाओं के बारे में जानकारी दी, डॉ सुरेश कपूर डा रश्मि डॉ अनिल शर्मा पी एन बी बैंक से मोहिता मैम   विशेष रूप से उपस्थित रहे इस के साथ अन्य विभाग के अधिकारी मिल्क फेडरेशन से सुशील चौहान  डॉ अमित राजटा और कृषि विभाग से  पीरु राम भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे  , सभी अधिकारियों ने  विभिन्न प्रकार की जानकारी हर विषय में  दी  जिसमें गाय की बीमारी मुर्गी पालन भेड़ पालन  सब्सिडी इन सभी की जानकारी बहुत अच्छी तरीके से समझाया जिसमें सभी कृषि सखी पशु सखी और विभिन्न पंचायतों के पुरूषों  और महिलाओं ने भी इस पशु धन शिविर में  भाग लिया इस में सभी महिलाएं ने बढ चढकर भाग लिया,  इस कार्यक्रम में सभी महिलाए

सेब आढ़तियों को 2 करोड़ का चूना लगाकर फरार हुए व्यापारी

गब्बर सिंह वैदिक  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  आनी,  हिमाचल । इन दिनों सेब सीजन का कार्य चरम पर है। ऐसे में सेब बागवानों के साथ ठगी होने में मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला आनी की खेगसू मंडी में सामने आया है जहां बिना पैसा दिए दो करोड़ रुपये का सेब खरीदकर तेलंगाना का एक व्यापारी फरार हो गया है। आरोपी व्यापारी आनी की खेगसू मंडी में डेढ़ महीने से रुका हुआ था। पैसे बाद में देने की बात कर हर रोज आढ़तियों से खरीदारी के बाद यह सेब को बाहर भिजवाता रहा। रविवार रात को आरोपी किसी आढ़ती के साथ कमरे में रुका हुआ था। मौका देखकर यह कमरे की खिड़की से भाग निकला।  अब आढ़तियों के साथ बागवानों के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। शिकायतकर्ता आढ़ती कुमार सिंह, सुरेश कुमार और राजेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह आरोपी व्यापारी नहीं दिखा तो आढ़तियों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं लगा।उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस चौकी लूहरी में शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक आरोपी का नाम ईशाक इब्राहिम अतनूकर है। यह तेलंगाना के महबूबनगर का रहने वाला है। खेगसू सेब मंडी एसोसिएशन के अध

सावधान हिमाचल! आज 196 सरकारी बस मुख्यमंत्री जी की चाकरी पर हैं, खास दौरा हैं आज आनी और रामपुर विधानसभा का

वेद जोशी   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  आनी,हिमाचल ।मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर साहेब आज आनी विधानसभा ब रामपुर विधानसभा के दौरे पर हैं और  उनके दौरे में विधानसभा में घरों में बैठी जनता को 196 सरकारी बसों में भरकर लाने की तैयारी में जुटे हैं स्थानीय नेता। इस दौरे से आनी विधानसभा और रामपुर विधानसभा के लोगों को कितना फायदा होगा और कितना नुकसान इसका आंकड़ा तो शायद बाद में पता चलेगा लेकिन फिलहाल सूचना के मुताबिक पता चला है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर साहब की सभा में लोगों को लाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 196 से भिन्न-भिन्न जगह से लगाई है। रामपुर यूनिटों के पास पर्याप्त बसे ना होने के कारण अन्य डिपो से जैसे करसोग, सोलन, तारा देवी ,रोहड़ू, रिकांग पिओ व ग्रामीण क्षेत्र शिमला से मंगवाई गई है । मुख्यमंत्री का प्रोग्राम पहले रामपुर बुशहर में होगा इसके लिए रामपुर ब्लाक में 73 स्पेशल बसें लोगों को सीएम साहब के पंडाल तक लाएगी। दोपहर बाद साहब का प्रोग्राम मेला ग्राउंड आनी में है ।  (रैली को जाती जनता) आनी ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों से जनता को मेला ग्राउंड आनी में लाने के लिए निगम ने 123 बसों

जिला शिमला रामपुर बुशहर में सत्यनारायण मंदिर में संच सराहन एकल अभियान वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग का मुख्य अतिथि राम कृष्ण ने किया समापन

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जिला शिमला रामपुर बुशहर।  रामपुर सत्यनारायण मंदिर में चल रहे संच सराहन के एकल अभियान के वार्षिक आचार्य अभ्य्यास वर्ग का समापन सोमवार मुख्य अतिथि राम कृष्ण प्रदेश सचिव अनुसीचित जाती मोर्चा द्वारा हुआ। पिछले 8 दिनों से सत्यनारायण मंदिर में एकल अभ्य्यास वर्ग चल रहा था। इस वर्ग में संच सराहन की लगभग 50 आचार्य बहनों ने हिस्सा लिया। रामकृष्ण ने बहनों का मार्गदर्शन करते हुए संगठन में उनके दायित्व और समाज मे एकल की सशक्त भूमिका के बारे में बताया। साथ ही मुख्य अतिथि ने भविष्य में एकल के सहयोग की बात कही।   इस अवसर पर उमा दत्त शर्मा उपाध्यक्ष सत्यनारायण मंदिर समिति विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एकल की ओर से महेंद्र शर्मा, विष्णु शर्मा, रविंदर शर्मा, राजेश मेहता, अमोलक चंद, विनोद नेगी, मान सिंह, कुमारी सुनीता, कुमारी कमलेश आदि उपस्थित रहे।

जिला शिमला रामपुर बुशहर झाकडी वार्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डन्सा धार व कराली में भांग उखाड़ी और नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम शुरू किया

  महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  आज रामपुर बुशहर झाकडी वार्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डन्सा में नोगी-धार वार्ड व कराली वार्ड में  में  भांग उखाड़ी अभियान चलाया गया ।।इस अभियान में ग्राम पंचायत डन्सा  के प्रधान श्री देश राज हुड़न जी  विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस के समाज सेविका सीमा मानटा जी महिला मंडल प्रधान कराली व महिला  मंडल प्रधान नोगी -धार महिला मंडल की प्रधान ज्वाला देवी और राम प्यारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ,लोगो को नशे के बारे में जागरूक करवाया , सीमा मानटा ने कहा कि यदि नौजवान युवा अपने कार्य, पढ़ाई में मन लगाकर काम करेंगे तो नशा से दूरी हो सकती है, युवा नौजवान साथियों  युवा पीढ़ी खेल कूद में आगे बढ़ो इसी तरह युवक नौजवान भाई नशा से दूरी बनाए और रामपुर बुशहर नहीं बल्कि पूरा हिमाचल नशा मुक्त होगा, उस के साथ ग्राम पंचायत प्रधान देश राज हुडन ने कहा कि पंचायत की तरह से नौजवान युवा को आगे बढ़ाने के लिए पूरी पूरी सहायता करेंगी यदि कोई नशा करते हुए पकड़ा गया तो एक बार हम ऐसे व्यक्ति को एक बार समझाते हुए माफ करेंगे,  दूसरी बार यदि वैसे ही नशा करते हुए नजर आए, तो

रामपुर बुशहर झाकडी वार्ड जिला परिषद बिमला शर्मा जी जीत के बाद पहली बार पहुंचे , गौरा- गोपालपुर जोन में सभी कार्यकर्ता जनता ने जोर दार स्वागत किया,

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत झाकडी वार्ड में जिला परिषद सदस्या श्रीमती बिमला शर्मा जी  झाकडी वार्ड में जीत के बाद सभी जनता, नौजवान युवा महिलाएं बुजुर्ग और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद केलिए पहली बार पहुंचे बिमला शर्मा की का  जनता ने जगह-जगह जोर दार स्वागत किया बिमला शर्मा जी को जीत के लिए बधाई दी, गौरा- गोपालपुर कांग्रेस जोन के हर गांव में जाकर सभी जनता का व युवक मंडल महिला मंडल बुजुर्ग नौजवान युवा कार्यकर्ताओं का जिला परिषद सदस्य बनने पर इस शानदार जीत  के लिए धन्यवाद किया। और इसके साथ यहां की जनता की समस्या व शिकायतों को भी सुना, कहा इस क्षेत्र के सभी जनता की समस्या जल्दी से जल्दी कार्य करने की कोशिश करूंगी और पंचायत कार्य पर भी कार्रवाई के साथ कार्य करेंगे उन्होंने विश्वास दिलाया कि यहां की जनता की सेवा और महिला मंडल व युवक मंडल बुजुर्ग नौजवान युवा के कार्य, विकास कार्य के लिए दिन रात प्रयास करूंगी जिन के आशीर्वाद से मुझे जिला परिषद चुनाव में समर्थक के साथ सभी जनता का सहयोग मिला और यह सपना पूरा हुआ शानदार जीत हुई फिर से इस के लिए मै

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत सनारसा पंचायत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनारसा में हैड बॉय और हैंड गर्ल चुने गए

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनारसा में हैड बाॅय और हैड गर्ल चुने गए। प्रधानाचार्य निर्मल सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यशिका को हैड गर्ल और सौरभ शर्मा हैड बाॅय चुने गए।महा सचिव कार्तिक को चुना गया। हाल ही में स्तरोन्नत विद्यालय में 145 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन समय समय पर किया जाता है। आज भी छात्रों ने विद्यालय कैम्पस की सफाई की और स्वास्थ्य, स्वच्छता के साथ साथ नशे के प्रति जागरूकता कराया गया। इसमें प्रवक्ता शमशेर सिंह एवम नीता नेगी, विज्ञान स्नातक जी  दिक्षिता, कला स्नातक ओ पी ठाकुर,कला अध्यापक सुरेश कुमार शास्त्री हेमंत शर्मा, भाषा अध्यापिका अनिका ठाकुर, शारीरिक शिक्षक कुलदीप उपस्थित रहे। सभी छात्रों ने स्वच्छता अपनाने एवम् नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य ने बताया  जिस समुदाय में हम रह रहे हैं , उसे समझना।समूह स्तर पर जिम्मेदारियों को बांटने के लिए आवश्यक क्षमता का विकास करना। आपातकाल और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सदैव जा

जिला शिमला रामपुर बुशहर झाकडी पंचायत के अन्तर्गत ग्राम खडकाग में एकल अभियान के महिला समाज सेविका कार्यकर्ता सीमा मानटा ने महिला मंडल व युवक मंडल ने सफाई अभियान भांग उखाड़ी का अभियान शुरू किया

  महेंद्र सिंह पटेल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया आज रामपुर बुशहर झाकडी पंचायत के अन्तर्गत खडकाग में एकल अभियान समाज सेवी सीमा मानटा जी के साथ महिला मंडल खडकाग और युवक मंडल ने सफाई अभियान भांग उखाड़ी अभियान कार्य शुरू किया इस कार्यक्रम में सभी महिलाएं व युवक मंडल के सदस्य ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, इस के साथ झाकडी पुलिस अधिकारी विभाग भी मौजूद रहें,      उनके साथ जई और अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे सीमा मानटा ने कहा कि इस तरह सभी महिला मंडल व युवक मंडल एकल अभियान सफाई अभियान भांग उखाड़ी अभियान हर गांव में मिलकर समाज कार्य करेंगी , सभी लोगों को  नशा मुक्त अभियान करने का संदेश के साथ सभी नौजवान युवा को नशा से दूर रहने का पाठ्यक्रम समझने का प्रयास करेंगे।     ताकि युवा पीढ़ी नशा मुक्त हो और नौजवान युवा पढ़ाई के साथ साथ आगे बढ़ेंगे और अपना रोजगार व स्वरोजगार प्रशिक्षण पर ध्यान दें सके , इस के साथ एकल अभियान सदस्य सीमा मानटा, युवक मंडल प्रधान नानक जी, महिला मंडल प्रधान रससु देबी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी महिलाएं पुलिस अधिकारी अन्य विभाग के अधिकारी का सीमा मानटा जी ने सभी महिलाओं ग्र

रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सुरेन्द्र मोहन को ज्ञापन सौंपा हुए कार्यकर्ता

         महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर पंचायत से बसपा पार्टी रामपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री , अन्य कार्यकर्ता एसडीएम रामपुर को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य के जालौर जिले के सायला उप उपखंड के सुराणा गांव में हुई, नृशंस घटना में छात्र इन्द्र मेघवाल की जान चल गई जो कि असहनीय है उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान की स्थापना लोकतांत्रिक सरकार अनुसूचित जाति एवं जाति अत्याचार निवारण अधिनियम की वैधानिकता के बाद भी शैक्षणिक संस्थान में एक अनुसूचित जाति के छात्र द्वारा घड़े से पानी पी लेने मात्र अध्यापक के द्वारा उन को पिट पिट कर हत्या कर देना दुर्भाग्य पूर्ण पीड़ादाई मान्यता कलंक है उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार इस अध्यापक और ऐसे हत्याकांड मामले पर उच्च कारवाई करने की मांग की, उन के परिजनों को उच्च राशि सरकार द्वारा मिलनी चाहिए , राष्ट्रपति के द्वारा राजस्थान सरकार को आदेश जारी करने की मांग करते हैं

हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधित्व मंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल प्रदेश:  हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधित्व मंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी मांगों के संबंध में अवगत करवाया। यह जानकारी देते हुए महासंघ के महासचिव एच.एल. गेज्टा ने बताया कि विशेष रूप से तहसीलदारों को वाहन सुविधा की उपलब्धता, तहसीलदारों की केडर स्ट्रैंथ रिव्यु तथा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं में कोटा बढ़ाने बारे मांग प्रस्तुत की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि तहसीलदारों के पास गाड़ियों की उपलब्धता नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि किसी भी प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना घटने अथवा प्रोटोकाॅल ड्यूटी में तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को सतत् कार्य करना पड़ता है, जिसमें गाड़ी की उपलब्धता से जहां कार्यों में सुगमता होगी वहीं लोगो को भी तुरन्त प्रभाव से लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि गत सरकार द्वारा कुछ तहसीलदारों को गाड़ियां उपलब्ध करवाई गई थी, शेष को चरणबद्ध तरीके से गाड़ियों की उपलब्धता का निर्णय तत्कालीन मंत्रिमण्डल मंे लिया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि विगत में भी इन मांगों के प्रति अश

बेयर ने लॉन्‍च की इनोवेटिव मेडिसिन फिनरेनॉन

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,   चंडीगढ़:  बेयर ने भारत में केरेन्डिया ब्रैंड के तहत् फिनरेनॉन को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। फिनरेनॉन अपनी तरह की पहली नॉन-स्‍टेरॉयडल, सलेक्टिव मिनिरलोकॉर्टिकॉयड रिसेप्‍टर एंटागोनिस्‍ट है जो क्रोनिक किडनी रोगों तथा टाइम 2 डायबिटीज़ मरीज़ों को दी जाती है। हाल में कराए गए इंडियन क्रोनिक किडनी डिज़ीज़ (सीकेडी) अध्‍ययन से यह सामने आया है कि मधुमेह भारत में क्रोनिक किडनी रोगों तथा एंड-स्‍टेज किडनी डिज़ीज़ के लिए प्रमुख रूप से जिम्‍मेदार है। मधुमेह से ग्रस्‍त 40 प्रतिशत से अधिक रोगी आगे चलकर क्रोनिक किडनी डिज़ीज़ के भी शिकार बनते हैं। भारत में 7.4 करोड़ लोग मधुमेह पीड़ित हैं और 2030 तक इस आंकड़े में बढ़ोतरी होकर 9.3 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है, और यह महामारी का रूप ले लेगी। देश में मधुमेह ग्रस्‍त लोगों की संख्‍या के हिसाब से चीन के बाद भारत का दूसरा स्‍थान है।   श्री मनोज सक्‍सेना, प्रबंध निदेशक, बेयर ज़ायडस फार्मा ने कहा कि क्रोनिक किडनी डिज़ीज़ और डायबिटीज़ रोगियों में थेरेपी का मुख्‍य ज़ोर एंड स्‍टेज रीनल डिज़ीज़ या किडनी फेलियर से बचाव करने पर रहता

जागो हिमाचल सद्भावना यात्रा:लाहौल स्पीति में कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन, सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर निकाली पदयात्रा

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल:  हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति उपमंडल मुख्यालय काजा में कांग्रेस सेवा दल ने वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर सद्भावना यात्रा निकाली। इस पद यात्रा के माध्यम से कांग्रेस सेवा दल ने हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार और केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि महंगाई, भ्रष्टाचार बेरोजगारी और प्रदेश की जयराम सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल की जागो हिमाचल सद्भावना पदयात्रा स्पीति के मुख्यालय काजा में आयोजित की गई। इस मौके पर महंगाई बेरोजगारी सहित अन्य तमाम मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार पर प्रहार किया गया। कांग्रेस सेवादल के सदस्यों ने जमकर किया प्रदर्शन । इस पदयात्रा में विशेष तौर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने जहां शिरकत की वहीं कांग्रेस सेवा दल के प्रभारी अनुराग शर्मा की अगुवाई में इस यात्रा को निकाला गया। इस दौरान घाटी के स्थानीय लोगों को सरकार की