सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

आर्थिक परेशानी के चलते मेडिकल स्टोर संचालक ने की खुदकुशी

  शिवम गोयल/पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम दीपक चैहान है और पास के ही फेरूपुर गांव का रहने वाला था। दीपक का जटवाड़ा पुल के पास मेडिकल स्टोर है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसने लॉकडाउन से पहले कपड़े का काम भी शुरू किया था जिसमें उसे काफी नुकसान हुआ था। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात 2 बजे के आसपास सूचना मिली कि दीपक चैहान ने जटवाड़ा पुल पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मार ली। सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दीपक आर्थिक और मानसिक तौर से परेशान चल रहा था। इसके चलते उसने ये कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

दून के व्यापारियों का फूटा गुस्सा; सरकार से मांगो को लेकर किया प्रदर्शन

मांगो के सम्बन्ध में प्रदर्शन को बुधवार को हुई थी वेच्युल बैठक। गणेश कुमार वैद/उपेन्द्र पंवार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। व्यापारी एकता  जिंदाबाद, जिंदाबाद.. जिंदाबाद, व्यापारी है भिखारी नहीं और हमारी मांगे पूरी करो के नारों के साथ आखिरकार देहरादून के व्यापारियों का गुस्सा फूट ही पड़ा। दून उधोग एवं व्यापार मंडल के बैनर के नीचे आकर दून के व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को सुबह घंटा घर स्थित न्यू मार्किट पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।इस दौरान वहा उपस्थित व्यापारियों ने हाथो में अपनी मांगो वाले बैनर लेकर अपनी पीड़ा का इजहार किया। दून उधोग व्यापार मंडल के बैनर तले इकठ्ठा हुए व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण के चलते एक माह से भी अधिक समय से बन्द पड़ी दुकानों को पुनः खोलने, फ्रंट लाईन वारियर्स घोषित करने,व्यापारियों को राहत पैकेज देने,बिजली की बढ़ी दरो की वापिसी व सभी को वैक्सिनेट करने सम्बन्धी मांगो को लेकर घंटाघर स्थित न्यू मार्किट पर प्रदर्शन किया। मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए खुद आगे आकर सरकार का साथ दिया,अपनी रोजी रोटी क

यहां नाले से सीधा नलों में आता है पीने का पानी, अशुद्ध पेयजल पीने को मजबूर शांघड़ के बाशिंदे।

  बदहाल पाइपलाइन, खंडहर बना टैंक, आज़ादी के दशकों बाद भी नहीं मिला स्वच्छ पेयजल। विभाग के पास कई बार गुहार के बावजूद नहीं मिला समाधान, लोगों को पेयजलापूर्ति में हो रही असुविधा। परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सैंज, बंजार,कुल्लु । जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार में सैंज घाटी की ग्राम पंचायत शांघड़ के बाशिन्दों को आजादी के दशकों बाद भी आजतक पीने के लिए शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो सका है। यहां के दो गांव गोष्ठी और टडोरा के लिए वर्षो पूर्व बदयासर नाला से एक पाइपलाइन विभाग द्वारा बिछाई गई थी और मुख्य स्रोत के पास एक टैंक का निर्माण भी किया था लेकिन अब यह लाइन बदहाल हो चुकी है इसकी पाइपें जंग खा रही है और जगह जगह से टूटी हुई है। पेयजल भंडारण के लिए जो टैंक बनाया गया था वह भी खंडहर में तबदील हो चुका है जिस कारण इन दो गांव के सैंकड़ों लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति में असुविधा और परेशानी हो रही है। यहां के ग्रामीणों को बदयासर नाले की पाइप लाइन से सीधा ही नलों तक पानी पहुंच रहा है और बीच में भंडारण एवं स्वच्छता के लिए कोई भी टैंक नहीं है जिस कारण ग्रामीण नाले का गन्दा पानी पीने को मजबूर है और लोगों में

कंपोजिट विद्यालय सेंदूर पर 45 वर्ष से ऊपर की आयु सीमा वाले 16 लोगों को कोविड महामारी से बचाव हेतु कराया गया टीकाकरण

खंड विकास अधिकारी  म्योरपुर  निरंकार मिश्रा   ने किया लोगों को जागरुक  राकेश दूबे लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बखरिहवाँ, सोनभद्र ।म्योरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंदूर में खंड विकास अधिकारी  म्योरपुर के श्री निरंकार मिश्रा जी के निगरानी में 2 मई 2021बुधवार को कंपोजिट विद्यालय सेंदूर पर 45 वर्ष से ऊपर की आयु सीमा वाले 16 लोगों को कोविड महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण कराया गया।  एवं ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक कर बताया कि की ससमय टीकाकरण नहीं कराया गया तो जानलेवा बीमारी किसी की जान ले सकती है।  उन्होंने लोगों को यह संदेश दिया कि खुद  टीका लगवाये व दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। तथा भीड भाड़ जैसे स्थान से बचें उचित दूरी बनाए रखें, बिना मास्क बाहर नहीं निकले सामाजिक दूरियों का पालन करें। इस अवसर पर ए.डी.ओ.पंचायत म्योरपुर,लेखपाल (सेंदूर क्षेत्र) श्री अशोक कुमार,सीएचओ म्योरपुर,आशा कार्यकर्त्री,ग्राम विकास अधिकारी श्रीरामनारायण जी , प्रधानपति  श्री प्यारे मोहन जी वरिष्ठ समाजसेवी अमरजीत समेत दर्जनों की संख्या म

बालू लदी ओवरलोडेड ट्रक ताज़ी बन रही सड़क में गई धंस, प्रशासन की मिली भगत से दौड़ रही हैं यह ओवरलोडेड ट्रक

अरविंद जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  केसारी ।बलरामपुर जिला के रघुनाथ नगर थाना छेत्र में केसारी में ओवरलोड लेकर जा रही ट्रक. जो की छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश जा रही है, जिसमे अवैध रूप से बालू ( रेता  ) लोड है, यह रोड अभी अभी बन रहा है, रोड सुपरवाइजर से पूछा गया तो उन्होंने बताया की यह रोड 12 टन की छमता का बनाया गया है जहाँ ये सभी ट्रकें 50 से 60 टन तक ले के जा रही हैं तो रोड टूटेगा ही। इसमें छत्तीसगढ़ प्रशासन की कमी है, या फिर प्रशासन पैसे ले कर छोड़ दे रही है।

राजनीतिः अति महत्वाकांक्षाएँ लोकतंत्र के लिए घातक

  राजेन्द्र सिंह राजनीति में अतिमहत्वाकांक्षा लोकतंत्र के लिए सबसे खतरनाक है। उच्च पदों पर आसीन होने के लिये सतही तिकड़बाजी हमेशा जनहित को प्रभावित करती है। महत्वाकांक्षा का यह नजारा तब देखने को मिल रहा है, जब आम जनता कोरोना काल से बुरी तरह त्रस्त है। बेमौत मर रहे लोगों की अंतिम विदाई के लिए सामग्री तक न पा रही हो, ऐसी स्थिति में सत्तापक्ष एवं विपक्ष जब अपनी-अपनी राजनीति चमकाने के लिये मानवीय संवेदनाओं को दरकिनार कर स्वहित की बयार की हवा दे रहा हो तो निश्चित रूप से आमजन के लिये यह कठिन समय है, और इस दौर में चल रही इन बेमौसमी बयारों से सबका आहत होना स्वाभाविक है। समूचा देश कोविड-19 के प्रकोप के गंभीर रूप से पीड़ित है, लाखों लोग संक्रमित होने के साथ ही अपनी जाने भी गंवा चुके हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उ0प्र0 सहित लगभग सभी राज्य इस महामारी की चपेट में हैं। इस भीषण महामारी को रोकने में सरकारी संसाधन नाकाफी है। इस काल में सरकारी एवं निजी अस्पताल छोटे पड़ गये हैं, कोविड जांच, बेड की कमी और ऑक्सीजन की मारामारी से समूचा देश गंभीर दौर से गुजर रहा है। लॉकडाउन के बाद हालात पर थोड़ा काबू

4सूत्रीय मांगो को लेकर दून उद्योग व्यापार मंडल ने की वर्चुअल बैठक

बैठक में व्यापारिक हितों को लेकर भावी रणनीति पर हुई चर्चा  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से सम्बद्ध दून उद्योग व्यापार मंडल की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा व्यपारी हितों को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।बैठक में व्यापारियों की पीड़ा के बारे में सरकार को संज्ञान लेने में ढिलाई बरतने एवं नजरअंदाज करने पर प्रदर्शन कर अपनी माँगे रखने पर विचारविमर्श हुआ। बैठक को दून उद्योग व्यापार मंडल के संग्रक्षक अनिल गोयल,अध्यक्ष विपिन नागलिया, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ 'उमेश' अग्रवाल, महासचिव सुनील मेसोंन ने संक्युक्त रूप से संबोधित करते हुए बताया गया कि कोविड नियमों के साथ सोशल डिस्टेनसिंग  का पालन करते हुए बाजार को खोलने एवं व्यापारियों की विभिन्न माँगो को लेकर बृहस्पतिवार को न्यू मार्केट घंटाघर के समीप 12 बजे विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।जिसमे व्यापारियों की प्रमुख मांगो( व्यापारियों का तत्काल वैक्सीनेट करना,व्यापारियों को फ्रंट लाइन वारियर घोषित करना,बढ़ी हुई बिजली की दरें वापिस लेना तथा ब