लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया पुरी. श्री गुंडिचा मंदिर के निकट कल रात हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ की घटना पर श्री गजपति महाराज ने गहरी व्यथा और स्तब्धता व्यक्त की है। इस हृदयविदारक हादसे में तीन श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। श्री गजपति महाराज ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भगवान श्रीजगन्नाथ के श्रीचरणों में प्रार्थना अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत पीड़ादायक क्षण है, जब श्रद्धालु धर्मस्थल पर अपनी आस्था लेकर आते हैं और ऐसी घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। गजपति महाराज ने राज्य सरकार से इस घटना की शीघ्र, निष्पक्ष और व्यापक जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उचित और त्वरित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।