सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

समाजवादी पार्टी युथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो० ऐबाद ने सिरसी का किया दौरा

गया दत्त त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  संभल : आज समाजवादी पार्टी  युथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो० ऐबाद  सिरसी तशरीफ लाऐ और मरहूम रजा सिरसी साहब के घर जाकर ताजियत पेश की उसके बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी मुसाहिब हुसैन साहब के घर पहुचे और लोक सभा चुनाव को लेकर चर्चा की और जो भी इडियन गठबन्धन का प्रत्याशी हो उसको दिलो जान से चुनाव जीताऐ और P D A को साथ लेकर चले | साथ मे हाजी मुसाहिब हुसैन , आसिफ इकबाल राष्टीय सचिव अ० सभा  सपा , दरोगा हसीब असगर , लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आदिल , सिरसी नगर अध्यक्ष कम्बर अब्बास. शहजाद , .नोशाद पाशा , मेम्बर फिरोज हैदर ,मजहर अब्बास , अब्बास साहब नावेद.रामिश.कबीर हैदर आदि लोग साथ रहे।

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया निशुल्क नेत्र शिविर व बी कीपिंग थेरेपी के कैंप का आयोजन

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्रातः 10:00 बजे हठ योगी आश्रम चंडीगढ़ पुल, हरिद्वार  में  निशुल्क नेत्र शिविर व बी कीपिंग थेरेपी के कैंप का आयोजन आधुनिक मशीनों की टेस्टिंग द्वारा किया गया। जिसमें जाने-माने नेत्र जांच  विशेषज्ञ श्री राम जी, जोगिंदर यादव व प्रशांत लंबा ने मरीजों की जांच की डॉ राकेश शर्मा  ने मधुमक्खी थेरेपी से मरीज का इलाज किया। इस अवसर पर माननीय हठ योगी जी महाराज के कर कमलों से कैंप का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट जिस प्रकार से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है यह बहुत ही सराहनीय है मैं यहां के एवं प्रदेश की सभी स्थानीय व जरूरतमंद साथियों से निवेदन करूंगा कि वह समय-समय पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। इस अवसर पर श्री अवध बिहारी चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ पूनम गुप्ता ने बताया कि हमारे ट्रस्ट 2 वर्ष से लगातार दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक कर रही है एवं पिछले माह ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 3 ह

काश मोदी आते मथुरा तो यमुना पान भी होता और सनातनियों का मान भी-विपिन स्वामी

  लोकल न्यूज आफ इंडिया "नींव का पत्थर दब जाता है", हां, ऐसा ही तो हुआ है। एक ऐसा व्यक्ति जो,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे सम्बद्ध भारतीय जनसंघ से लेकर जनता पार्टी,अब भारतीय जनता पार्टी तक के सफर में साथ है,और आगे भी साथ ही रहेगा,टस से मस नहीं  होगा। ऐसे व्यक्ति का यह हमारे संवाददाता द्वारा दूरभाष पर सम्पर्क कर, लिया गया विशेष वार्तालाप है। वह व्यक्ति और कोई नहीं विश्व सनातन धर्म रक्षक दल ( वि स ध र दल ) के संस्थापक संरक्षक विपिन स्वामी हैं,जो सनातन धर्म के चारों वर्णों ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र सभी को एक सूत्र में पिरोकर एकजुट करने में दशकों से सनातन धर्म के प्रचार और प्रसार में संलग्न है। गृह जनपद मथुरा से लोकसभा निर्वाचन में तीसरी बार हेमा मालिनी को भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने से असहज महसूस कर रहे हैं, क्यों कि निजी ट्विटर अकाउंट से ब्रजमंडल की ओर से मथुरा का प्रतिनिधित्व करने के लिए मोदी जी को आमंत्रित किया था।  आखिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा को " सनातन " मुद्दा बनाना ही पड़ा, अन्यथा "हिन्दुत्व"तक ही सीमित थे। "इस बार चा

राजकीय माध्यमिक की छात्राएं भी सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर

  रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षक देंगे ट्रेनिंग जिले में संचालित हो रहे हैं 36 राजकीय माध्यमिक विद्यालय दिलीप कृष्ण गौतम, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, मथुरा:  राजकीय माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं आत्मरक्षा के गुर सीखेंगी। उन्हें इसका प्रशिक्षण रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत दिया जाएगा। आगामी सत्र में इसका पालन किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने छात्राओं को खुद की सुरक्षा स्वयं करने के लिए उनमें आत्मविश्वास उत्पन्न करने के उद्देश्य से रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना आरंभ की है। इस योजना के तहत छात्राओं को जूडो कराटे का तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण ब्लैक बेल्ट धारक प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें बकायदा तीन माह के लिए भर्ती किया जाएगा। उन्हें विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद वह छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे। जिले में वर्तमान में 36 राजकीय माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें से 31 विद्यालय में छात्राएं भी अध्ययनरत हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने बताया कि आगामी सत्र में रानी लक्ष्मीबाई

बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 53-39 से हराया

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पंचकूला : सुशील के 22 प्वॉइंट के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने जीत के साथ प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन की समाप्ति की है। बुल्स ने बुधवार को यहां ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 132 वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 53-39 से हरा दिया। इस मैच के खत्म होने के साथ ही 10वें सीजन में लीग चरण की समाप्ति हो गई और अब 26 फरवरी से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे।   बेंगलुरु बुल्स के लिए सुशील के 22 अंकों के अलावा अर्क्षित ने आठ अंक जुटाए। हरियाणा के लिए तेजस ने 11 और विशाव टाटे ने आठ प्वॉइंट लिए। बेंगलुरु बुल्स ने 22 मैचों में आठ जीत, 12 हार और दो टाई के बाद 53 अंक लेकर आठवें स्थान पर रहते हुए 10वें सीजन का समापन किया। हरियाणा स्टीलर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। टीम ने 22 मैचों में 13 जीत, सात हार और एक टाई के बाद 70 अंक लेकर पांचवें स्थान के साथ लीग चरण की समाप्ति की। दोनों टीमें मुकाबले की शुरुआत में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और इसलिए वे 4-4 की बराबरी पर थी। यहां से बेंगलुरु ने लीड बनानी शुरू कर दी और हरियाणा को ऑल आउट की धकेल दि

ऊषा इंटरनेशनल ने की पाँच नए इनोवेटिव किचन एप्लायंसेस की पेशकश

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  चंडीगढ़:  भारत के अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड्स में से एक, ऊषा इंटरनेशनल ने पाँच नए इनोवेटिव किचन एप्लायंसेस लॉन्च किए हैं। सभी प्रोडक्ट्स को ऊषा की नवीनतम प्रीमियम आईशेफ रेंज के तहत लॉन्च किया गया है। इनमें से प्रत्येक एप्लायंस पाक कला के बेमिसाल उदाहरण की पेशकश करता है, जो उपभोक्ताओं को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन पकाने में सक्षम बनाता है। नवीनतम प्रीमियम आईशेफ रेंज में शामिल हैं आईशेफ स्टीम ओवन, आईशेफ ब्लेंडर हीटर, आईशेफ स्मार्ट एयर फ्रायर, आईशेफ प्रोग्रामेबल कैटल, आईशेफ स्मार्ट एयर फ्रायर 5एल आईशेफ स्टीम ओवन एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसका लुफ्त आप हर बार भोजन पकाते समय उठा सकेंगे। ऊषा का आईशेफ स्टीम ओवन अपनी श्रेणी का प्रथम प्रोडक्ट है, जो 11 कुकिंग फंक्शन्स और 39 प्रीसेट मेनू के साथ आता है, जो स्वादिष्ट भोजन पकाने की सुविधा प्रदान करता है। स्वस्थ और स्वादिष्ट व्यंजन पकाने के लिए एक आदर्श साथी के रूप में, यह प्रोडक्ट एक स्टीमर, एक एयर-फ्रायर और एक ओवन से सुसज्जित है। ऊषा आईशेफ स्टीम ओवन बिल्ट-इन इनोवेटिव 3डी हॉट स्टीम तकनीक से संचालित होता है। यह ओव