खंड शिक्षा अधिकारी एसपी सहाय व प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर अध्यक्ष इक़रार हुसैन व महामंत्री आनन्द चौबे ने बीडीओ म्योरपुर को सौंपा गरीबो हेतु राहत किट
खंड शिक्षा अधिकारी एसपी सहाय व प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर अध्यक्ष इक़रार हुसैन व महामंत्री आनन्द चौबे ने बीडीओ म्योरपुर को सौंपा गरीबो हेतु राहत किट
अध्यापकों द्वारा प्रदत्त ये राहत किट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के आह्वान पर पूरे जिले में गरीबो की सेवा हेतु गतिमान है
सूर्यमणि कनौजिया
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
म्योरपुर,सोनभद्र।आज ब्लॉक परिसर म्योरपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर एसपी सहाय व प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर के अध्यक्ष इक़रार हुसैन ने शिक्षकों द्वारा प्रदत्त 65 राहत किट गरीबो में वितरण हेतु, बीडीओ म्योरपुर प्रदीप कुमार पांडेय को सौंपा।
आपको बताते चलें इस कॉरोनां महामारी के दौर में अध्यापकों के द्वारा यह सह्ययोग पहले से किया जा रहा है जो की सराहनीय है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल की ये पहल है जिसकी पुरे जिले में प्रशंशा हो रही है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ये पुनीत कार्य आगे भी जारी रहेगा। बीडीओ प्रदीप पांडेय ने शिक्षकों के इस प्रयास को सराहा और कहा कि गुरु ही समाज के सच्चे सेवक है जो हर पल समाज के साथ खड़े रहते हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष इक़रार हुसैन ने कहाँ की संगठन पूरी तरह से गरीबों की सेवा के लिए समर्पित है,एनपीआरसी देवेश कुमार व एनपीआरसी संयोगिता व अवनी कुमार के अथक प्रयासों से ये पुनीत कार्य हुआ है इसके लिए समस्त शिक्षक बधाई के पात्र है जो इस पुनीत कार्य को सम्पन्न करने में अपनी भूमिका और सह्ययोग को बखूबी निभाया।इस मौके पर महामंत्री आनन्द चौबे,एनपीआरसी संयोगिता, अवनी कुमार, एनपीआरसी देवेश कुमार , ब्रह्मदेव तिवारी व मुहम्मद आरिफ उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें