सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यमन युवा युसूफ का इलाज और घर वालो से मिलाकर गुरुग्राम सिविल अस्पताल ने किया अतिथि देवो भवः का मूलभाव स्थापित, कादरपुर में मिला था युसूफ , हाल में हुई थी न्यूरो सर्जरी 

यमन युवा युसूफ का इलाज और घर वालो से मिलाकर गुरुग्राम सिविल अस्पताल ने किया अतिथि देवो भवः का मूलभाव स्थापित, कादरपुर में मिला था युसूफ , हाल में हुई थी न्यूरो सर्जरी 

 





 

 

विजय शुक्ल 

लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 

दिल्ली। लॉक डाउन में जहां आज देश भर में सब कोरोना काल की कैद वाले जीवन को जी रहे है वही कई बेघर , दिहाड़ी मजदूर और दूर दराज से आये हुए नौकरी पेशा लोग इधर उधर भटक भी रहे है कही राशन नहीं है तो कही आशियाना।  सरकार और समाज की कोशिश जारी है कि  कोई भूखा ना सोये। वही दूसरी ओर  देश में मोदी जी की अगुवाई में ताली थाली से लेकर दिया जलाने वाला भारत आज पूरी दुनिया के लिया एक मिसाल बन चुका है और छोटे बड़े सभी देशो को जरूरी दवा और सामान मुहैया करवाकर वसुधैव कुटुम्बकम की परिभाषा को चरितार्थ भी कर रहा है।  अमेरिका से लेकर दुनियाभर में और भारत में कोरोना से युद्ध लड़ रहे और इलाज कर रहे डॉक्टर्स को लोग फूल वर्षा करके और हॉर्न बजाकर स्वागत और उनका आभार जता रहे है।  क्योकि आज जब मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारा  सब बंद है तो इस धरती के भगवान यह डॉक्टर्स आगे बढ़कर बिना लाग लपेट , जात  पात  के भेद भाव के सबका इलाज कर रहे है। 


 

गुरुग्राम में एक ऐसी घटना हुई जो वास्तव में भारत सरकार का गौरव बढ़ाने वाली रही वैसे तो गुरुग्राम में समाजसेवी , व्यापारी और राजनेता भरे पड़े है पर जैसे ही बात सरकारी अस्पताल की होती है वैसे सबके मन में बस खानापूर्ति की बात समझ में आती है जिसको पूरी तरह से गलत साबित किया है डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने। 



 

 



अपनी पत्नी की मदद से यमन के युवा  युसूफ न्यूरो मरीज जिसकी हाल में सर्जरी हुई थी और गुरुग्राम में 18 अप्रैल को कादर पुर में उसको अज्ञात के नाम से नामजद कर एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल , सेक्टर १० , गुरुग्राम लाया गया था , का इलाज और उसको एम्बेसी की मदद से उसके परिवार से मिलाकर।  अब आप सोच रहे होंगे कि  यह तो डॉक्टर का धर्म था पर अगर परदे के पीछे की कहानी सुनेगे तो आपको लगेगा की धर्म से हटकर इस लॉक डाउन में इस डॉक्टर दंपत्ति ने कैसे किसी के घर के चिराग को बचाया।  युसूफ जो हिंदी और इंग्लिश भाषा बोल नहीं पा रहा था और न्यूरोसर्जिकल मरीज होने के नाते सर्जरी के कारण अस्पताल में इधर उधर भागते हुए सबके लिए सरदर्द बना था और देखने में मनोरोगी जैसा बर्ताव कर रहा था की बात समझने में डॉक्टर की टीम को बहुत मेहनत  करनी पडी . और जब कागज़ और पेन मिलने पर युसूफ ने कुछ लिखा जिसको जानकारो  ने अरबी भाषा बतायी तो गूगल ट्रांस्लेशन की मदद से डॉ योगेंद्र ने जाना कि  यह अरबी भाषा में लिखा हैं युसूफ यमन। और जिसका पासपोर्ट भी खो गया था  तो डॉक्टर ने यमन दूतावास से संपर्क साधने की कोशिश की पर इंटरनेट पर गलत जानकारी होने के कारण  दूतावास का पता बदल जाने के कारण उससे संपर्क नहीं हो पाया जिसमे आगे बढ़कर उनकी पत्नी डॉ  सरोज यादव ने दिल्ली पुलिस में ग्रेटर कैलाश के थानाध्याक्ष सोमनाथ पूर्थी  से मदद मांगी  जिन्होंने यमन दूतावास का पता कांस्टेबल हवा सिंह को भेजकर लगाया और एम्बेसी की मदद से युसूफ की पहचान यमन नागरिक के रूप में सत्यापित करवाने के बाद कल रात मेदांता अस्पताल के सामने एम्बेसी के अधिकारियों और युसूफ के परिवार को सौपा . ज़रा सोचिये जब आज लॉक डाउन में लोग अपने घरो से निकलने की नहीं सोच रहे तो एक डॉक्टर दंपत्ति का यह अतिथि देवो भवः को हकीकत में दिखाने का प्रयास भारत के संसकारो और संस्कृति को यमन जैसे देश के लिए  जैसा क्यों नहीं लगेगा। 

 

डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने दिल्ली पुलिस , एम्बेसी और साथियो और अपनी पत्नी व पेशे से डॉक्टर सरोज यादव का शुक्रिया अदा किया कि  आज  शायद इन सबकी वजह से अतिथि  देवो भवः का यह मंत्र सच कर पाए और उनको इस बात की ख़ुशी है कि वो भारत निर्माण में इस गौरव रुपी क्षण का योगदान कर पाए।  



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...

जांगिड़ समाज द्वारा मिल रहा है गुड़गाँव के भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान को अपार जनसमर्थन

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुड़गाँव विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा पहलवान को समाज के हर वर्ग, चाहे वह व्यापारी हो, किसान हो, नौजवान हो या शिक्षक हो, सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसमर्थन एवं आशीर्वाद की कड़ी में एक महत्वपूर्ण तबका, जांगिड़ समाज ने अपना भरपूर जनसमर्थन देकर मुकेश शर्मा पहलवान को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने को कहा और विश्वास दिलाया कि भाई मुकेश शर्मा पहलवान को हर संभव मदद की जाएगी और विधायक बनाकर हरियाणा की विधानसभा चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। गुरुग्राम की सम्मानित जनता मुकेश शर्मा पहलवान को विकास पुरुष के रूप में देखना चाहती है। विकसित गुरुग्राम का जो सपना मुकेश शर्मा पहलवान ने देखा है, अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर मुकेश शर्मा पहलवान को जीताकर विकसित गुरुग्राम बनाएं। मुकेश शर्मा पहलवान ने सभी जांगिड़ समाज के लोगों से मिले अपार जनसमर्थन रूपी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताकर टिकट प्रदान की है। मैं भारतीय प्रधानमंत्री आदर...