सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोरोना अपडेट,हरियाणा में 519 केस ,एक दिन में सबसे ज्यादा 75 पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट,हरियाणा में 519 केस ,एक दिन में सबसे ज्यादा 75 पॉजिटिव मिले



  • सोनीपत में 29,कोरोना से प्रदेश में 7वीं मौत

  • अम्बाला में 23 नए मरीज, झज्जर में 11

  • पानीपत में 3, करनाल में 2, गुरुग्राम और

  • नहूं में 1-1 नया केस



सतबीर शर्मा


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 


 


हरियाणा। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 75 केस सामने आए हैं। इसके चलते अब कुल मरीजों का आंकड़ा 500 पार करते हुए 519 पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में कोरोना की वजह से सोमवार को 7वीं मौत हो गई। वहीं फरीदाबाद में एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया है। सोमवार को सोनीपत और अम्बाला में सबसे ज्यादा मरीज आए। सोनीपत में एक साथ 29 और अम्बाला में 23 मरीज मिले हैं। अम्बाला में मिले मरीज डॉक्टरों के क्वार्टर निर्माण का काम कर रहे थे।


झज्जर में 14 मरीज मिले,9 बहादुरगढ़ मंडी से 
इसके अलावा,सोमवार को झज्जर में 14 मरीज, पानीपत में 3, करनाल में 2, फरीदाबाद में 2, गुड़गांव में 1 और नूंह में 1 केस सामने आया है। झज्जर में मिले 14 मरीजों में से 9 का कनेक्शन बहादुरगढ़ सब्जी मंडी से है। अन्य 2 मरीज बहादुरगढ़ शहर के विवेकानन्द नगर निवासी हैं। ये दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए फार्मेसिस्ट के परिजन हैं। झज्जरमें अब कुल मरीजों की संख्या 56 पहुंच गई है। सोमवार को गुड़गांव के 9 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली।


फरीदाबाद में रहने वाले 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
फरीदाबाद में कोरोना से दूसरी मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। ओल्ड फरीदाबाद के बाढ मोहल्ले में रहने वाले एक 55 बुजुर्ग की सोमवार को मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इनके परिवार के 23 लोगों को क्वारैंटाइन भी कर दिया है। यह मरीज पिछले कई दिनों से एक निजी अस्पताल में हृदय रोग से पीडि़त होकर ईलाज करवा रहे थे। इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इस दौरान बीती रात उनकी तबीयत अधिक खराब हो गई थी। वहीं सेक्टर-8 स्थित निजी अस्पताल ने पॉजीटिव आने के बाद उन्हें ईएसआई कोविड सेंटर भेज दिया, जहां आज उनकी मृत्यु हो गई।


निर्माण कर रहे 20 मजदूर संक्रमित मिले
अम्बाला के सिविल सर्जन कुलदीप सिंह ने बताया कि 20 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि होने की जानकारी मिल रही है। ये लोग सभी लेबर का काम कर रहे थे। वे डॉक्टरों के लिए क्वार्टर निर्माण का काम कर रहे थे। सिविल सर्जन का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है। उस पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि इन्होंने कहीं लंगर भी खाया है।


हरियाणा में मौत का आंकड़ा हुआ 7
हरियाणा में अब तक संक्रमण सेकुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है। पहली मौत 2 अप्रैल को अम्बाला के 67 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। जिन्होंने चंडीगढ़ पीजीआई में दम तोड़ा था। इसके बाद दूसरी मौत 3 अप्रैल को हुई थी जब रोहतक की कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिल्ली में दम तोड़ा था। तीसरी मौत 5 अप्रैल को करनाल के बुजुर्ग की हुई थी। उनकी मौत चंडीगढ़ पीजीआई में हुई थी। चौथी मौत 28 अप्रैल को फरीदाबाद में हुई थी। यहां 68 वर्षीय बुजुर्ग ने ईएसआई अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पांचवीं मौत 2 मई को हुई। जब 63 वर्षीय कोरोना पीड़ित एक महिला ने चंडीगढ़ पीजीआई में दम तोड़ दिया था। छठी मौत 3 मई रात को रोहतक पीजीआई में हुई। यहां गुरुग्राम के सेक्टर-18 के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की रोहतक पीजीआई में दम तोड़ा।


हरियाणा में डबलिंग रेट व रिकवरी रेट बिगड़ा
हरियाणा में नियंत्रित दिख रहा कोरोना एकाएक बेकाबू हो गया और डबलिंग व रिकवरी रेट को बिगाड़ दिया। डबलिंग रेट 21 दिन से 13 दिन पर आ गया तो रिकवरी रेट 50 फीसद से नीचे लुढक गया। मात्र चार दिन में 170 नए मरीजों में इजाफा हुआ है, जो सरकार की चिंता बढ़ा रहा है। संक्रमितों का ग्राफ जिस तेजी से बढ़ रहा है उससे कोरोना को मात देने वालों की गति धीमी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम में 9 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं, अब रिकवरी रेट 49.13 पर अटक गया है जोकि 28 अप्रैल को 72.72 था। प्रदेश में ठीक होने वालों का आंकड़ा 254 हो गया है। सर्विलांस पर रखे गए 37 हजार 330 में से 20 हजार 947 इस अवधि को पूरा कर चुके हैं, अब 16 हजार 383 ही निगरानी में हैं।


पानीपत में तीन मरीज मिले,कोई ट्रैवलहिस्ट्री नहीं
पानीपत में कोरोना के कुल 27 हो गए हैं। सोमवार को हरिबाग कॉलोनी के 32 वर्षीय युवक, कलंदर चौक के 53 वर्षीय व्यक्ति और राजीव कॉलोनी की 65 वर्षीय महिलासंक्रमित निकलीं। बड़ी बात है कि अब बिना लक्षण के लोगों की जा रही जांच में यह मरीज सामने आ रहे हैं। हरिबाग कॉलोनी में 32 वर्षीय युवक में कोईसिम्टम नहीं मिले हैं और न ही इसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्रीहैं। राजीव कॉलोनी की 53 वर्षीय महिला जो पॉजिटिव मिली हैं,वह 5 दिन पहले ही नोएडा से लौटी है,इसमें भीकोई भी लक्षण नहीं मिले हैं। कलंदर चौक के 53 वर्षीय पुरुष में कुछ लक्षण मिले हैं। सीएमओ डॉ. संतलाल ने बताया कि दो केसों में दो लोग खुद सैंपल के लिए आए थे।


हरियाणा में 519 पहुंचा आंकड़ा
हरियाणा में अब तक फरीदाबाद में 75, गुड़गांव में 73, सोनीपत में 73, नूंह में 59, झज्जर में 56, अम्बाला में 37, पलवल में 36, पानीपत में 27, पंचकूला में 18, जींद में 10, करनाल में 8, यमुनानगर और सिरसा में 6-6, फतेहाबाद में 5, हिसार, रोहतक में 4-4, भिवानी में 3. कुरुक्षेत्र और कैथल में 2-2, चरखी दादरी में एकपॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा,मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।
प्रदेश में अब कुल 254 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 53, फरीदाबाद में 42, गुड़गांव में 47, पलवल 32, पंचकूला में 17, अम्बाला में 11, करनाल और पानीपत में 5-5, सिरसा और सोनीपत में 4-4, यमुनानगर और हिसार में 3-3, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक और भिवानी में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं। इनके समेत कुल आंकड़ा 241 हो जाता है। प्रदेश में अब तक 133 जमाती संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा नूंह जिले से हैं। यहां कुल 42 जमाती संक्रमित पाए गए। इसके अलावा, पलवल 31, फरीदाबाद 23, गुड़गांव 15, अम्बाला 5, पंचकूला 7, यमुनागर 3, भिवानी 2, कैथल, जींद, चरखी दादरी, फतेहाबाद और सोनीपत में एक-एक मरीज संक्रमित मिला। यह सभी मरकज से लौटे थे। जिन्हें अलग-अलग मस्जिदों और गांवों से पकड़ा गया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...

जांगिड़ समाज द्वारा मिल रहा है गुड़गाँव के भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान को अपार जनसमर्थन

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुड़गाँव विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा पहलवान को समाज के हर वर्ग, चाहे वह व्यापारी हो, किसान हो, नौजवान हो या शिक्षक हो, सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसमर्थन एवं आशीर्वाद की कड़ी में एक महत्वपूर्ण तबका, जांगिड़ समाज ने अपना भरपूर जनसमर्थन देकर मुकेश शर्मा पहलवान को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने को कहा और विश्वास दिलाया कि भाई मुकेश शर्मा पहलवान को हर संभव मदद की जाएगी और विधायक बनाकर हरियाणा की विधानसभा चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। गुरुग्राम की सम्मानित जनता मुकेश शर्मा पहलवान को विकास पुरुष के रूप में देखना चाहती है। विकसित गुरुग्राम का जो सपना मुकेश शर्मा पहलवान ने देखा है, अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर मुकेश शर्मा पहलवान को जीताकर विकसित गुरुग्राम बनाएं। मुकेश शर्मा पहलवान ने सभी जांगिड़ समाज के लोगों से मिले अपार जनसमर्थन रूपी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताकर टिकट प्रदान की है। मैं भारतीय प्रधानमंत्री आदर...