सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा ओबरा ने खारड़ मे जरूरतमंद ग्रामीणो को राशन किट व गमछा बाँटा

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा ओबरा ने खारड़ मे जरूरतमंद ग्रामीणो को राशन किट व गमछा बाँटा



 


राकेश कुमार सिंह 


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 
ओबरा,सोनभद्र। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा ओबरा की तरफ से अपने सदस्यों के  सहयोग से  सोनभद्र का एक बेहद पिछड़ा इलाका खारड़ (खैराही) जो परसोई ग्राम सभा के अंतर्गत आता है, के 200 घरों  को राशन किट और गमछा प्रदान किया गया।



खारड़, परसोई  जो ओबरा से करीब 15 कि०मी० की दूरी है,बेहद पिछड़ा इलाका है, इसीलिए वहां रह रहे लोगो को इस संकट के समय बड़ी मात्रा में राशन सामग्री उपलब्ध कराना एक बेहद पुनीत कार्य है।



इस पुनीत कार्य मे सहयोग के लिए संगठन के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग प्रदान किया।
राशन वितरण के दौरान संगठन के सदस्यों के साथ ओबरा पुलिस प्रशासन ने भी अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की तरफ से  सी०ओ० भास्कर वर्मा, एवम एस०आई० मनोज सिंह अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर उपलब्ध रहे और राशन वितरण में काफी सहयोग प्रदान किया।



इस मौके पर संगठन की तरफ से उत्पादन निगम अध्यक्ष इ०आर०जी०सिंह, शाखा संरक्षक इ०के०एस०सिंह, अधिशासी अभियंता इं०महेंद्र कुमार, शाखा अध्यक्ष इं०अभय प्रताप सिंह,इं०संजय  बैसवार, इं०सर्वेश यादव  इं०ओ०पी०पाल, इं०आशीष कुमार गुप्ता, संतोष राय, इं०पंकज गुप्ता, इं०कमलेश, इं०वरुण, इं०ब्रजेश यादव, इं० अंकित, इं०, गोपीचन्द, इं० कुलदीप, इं०पवन पांडेय, इं०आंनद शंकर पांडेय, इं०दिनेश यादव, सतीश राय, इं०बालगोविंद, इं०रविभूषण तिवारी, इंजीनियरअरविंद मौर्या एवं इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला आदि उपस्तिथ रहे।



उत्पादन निगम अध्यक्ष इं०आर जी सिंह  ने बताया कि संगठन इस कोरोना  के इस संकट काल में जरूरत मन्दों की मदद के लिए  तत्पर है। उन्होंने इस पुनीत कार्य मे बढ़ चढ़ कर सहयोग करने वाले सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे