सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा ओबरा ने खारड़ मे जरूरतमंद ग्रामीणो को राशन किट व गमछा बाँटा

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा ओबरा ने खारड़ मे जरूरतमंद ग्रामीणो को राशन किट व गमछा बाँटा



 


राकेश कुमार सिंह 


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 
ओबरा,सोनभद्र। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा ओबरा की तरफ से अपने सदस्यों के  सहयोग से  सोनभद्र का एक बेहद पिछड़ा इलाका खारड़ (खैराही) जो परसोई ग्राम सभा के अंतर्गत आता है, के 200 घरों  को राशन किट और गमछा प्रदान किया गया।



खारड़, परसोई  जो ओबरा से करीब 15 कि०मी० की दूरी है,बेहद पिछड़ा इलाका है, इसीलिए वहां रह रहे लोगो को इस संकट के समय बड़ी मात्रा में राशन सामग्री उपलब्ध कराना एक बेहद पुनीत कार्य है।



इस पुनीत कार्य मे सहयोग के लिए संगठन के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग प्रदान किया।
राशन वितरण के दौरान संगठन के सदस्यों के साथ ओबरा पुलिस प्रशासन ने भी अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की तरफ से  सी०ओ० भास्कर वर्मा, एवम एस०आई० मनोज सिंह अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर उपलब्ध रहे और राशन वितरण में काफी सहयोग प्रदान किया।



इस मौके पर संगठन की तरफ से उत्पादन निगम अध्यक्ष इ०आर०जी०सिंह, शाखा संरक्षक इ०के०एस०सिंह, अधिशासी अभियंता इं०महेंद्र कुमार, शाखा अध्यक्ष इं०अभय प्रताप सिंह,इं०संजय  बैसवार, इं०सर्वेश यादव  इं०ओ०पी०पाल, इं०आशीष कुमार गुप्ता, संतोष राय, इं०पंकज गुप्ता, इं०कमलेश, इं०वरुण, इं०ब्रजेश यादव, इं० अंकित, इं०, गोपीचन्द, इं० कुलदीप, इं०पवन पांडेय, इं०आंनद शंकर पांडेय, इं०दिनेश यादव, सतीश राय, इं०बालगोविंद, इं०रविभूषण तिवारी, इंजीनियरअरविंद मौर्या एवं इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला आदि उपस्तिथ रहे।



उत्पादन निगम अध्यक्ष इं०आर जी सिंह  ने बताया कि संगठन इस कोरोना  के इस संकट काल में जरूरत मन्दों की मदद के लिए  तत्पर है। उन्होंने इस पुनीत कार्य मे बढ़ चढ़ कर सहयोग करने वाले सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनकी युवक ने धारदार हथियार से किया एक बेजुबान गौ वंश की हत्या : गिरफ्तार

  अरबिंद गुप्ता  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  बीजपुर /सोनभद्र.  मामला थाना क्षेत्र बिजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बघाडू के टोला पर्वबतवा का है जहां एक युवक ने मानवता को शर्मसार करते हुए बेजुबान गौ वंश के साथ क्रूरता भरी कारनामे को अंजाम दिया है। पुत्र के इस कारनामे से नाराज पिता बिहारी लाल ने पुलिस को तहरीर दे कर बताया कि उनका 28 वर्षीय पुत्र रामजियावन जंगल से एक लावारिस बछिया पकड़ कर घर लाया और धारदार हथियार से काट कर शव को ठिकाने लगा दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक और उनके नेतृत्व में गठित टीम तत्काल सक्रिय हुई और मौका मुआयना कर जाँच पड़ताल शुरू कर दिए आरोपी की तलाश जारी थी कि इसी दौरान आरोपी रामजियावन मौका देख कहीं भागने की फिराक में चौक चौराहे का चक्कर काट रहा था कि अचानक पुलिस की नजर पड़ गई और सक्रिय पुलिस के जवानों ने बगैर देर किए युवक को धर दबोचा और पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और बछिया की हत्या में उपयोग किए गए विभिन्न वस्तुओं को भी छिपा कर रखा था अभियुक्त की निशानदेही पर धारदार हथियार जैसे कुल्हाड़ी और नरकुल की रस्सी भी बरामद कर ली गयी। पुलिस ने...

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...