जनपद में धारा 20 के प्रकाशन के बाद खनन निदेशालय का पांच सदस्यीय टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण
मोहित मणि शुक्ला
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
सोनभद्र।ओबरा बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में धारा 20 का प्रकाशन होने के बाद खनन क्षेत्र में नए खनिज क्षेत्र के अवसर तलाशने को लेकर बुधवार को खनन निदेशालय की पांच सदस्यीय टीम ने राजस्व की टीम के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। खनन निदेशक के निर्देशन में गठित टीम बिल्ली मारकुंडी ओबरा क्षेत्र के रकबा संख्या 4949 व 4478 सहित आस पास के क्षेत्रो सहित डाला क्षेत्र के रकबा 7536 के आस पास के क्षेत्रों का अवलोकन किया। वही गठित टीम धारा 20 के प्रकाशन के बाद बिल्ली मारकुंडी के ओबरा,डाला क्षेत्र में शेष बची उपयुक्त भूमि को तलाश कर खनन के नए अवसर प्रदान कराने को लेकर पूरी रिपोर्ट बनाकर जल्द ही खनन निदेशालय को सौप देगी। वही जानकारों की माने तो धारा 20 के प्रकाशन को लेकर पूरी प्रक्रिया अंतिम दौर में पंहुच गयी है। धारा 20 का प्रकाशन एक सप्ताह के अंदर होने की पूरी उम्मीद जताई गई। निरीक्षण करने वाली टीम में मुख्यालय से सम्बद्ध ज्येष्ठ खान अधिकारी एस के सिंह,अमित कौशिक, खान अधिकारी के के राय, सहायक भू वैज्ञानिक आर पी सिंह, दाऊद अंसारी सहित एसडीएम सदर यमुनाधर चौहान,खान अधिकारी सोनभद्र महबूब आलम, राजस्व निरीक्षक अमरेश, सर्वेयर जी के दत्ता, मानचित्रकार लक्ष्मी यादव,लेखपाल राजेश मिश्रा,ओमप्रकाश चतुर्वेदी, जटा शंकर आदिलोग रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें