सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

260 पेटी अवैध शराब संग दो शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार,अन्तर प्रान्तीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश

260 पेटी अवैध शराब संग दो शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार,अन्तर प्रान्तीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश



मोहित मणि शुक्ला 


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 


सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद सोनभद्र के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा तस्करी में संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु जनपद के समस्त थाना /क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, श्री ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर, श्री राजकुमार त्रिपाठी के निर्देशन में थाना ,स्वाट,एसओजी तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गयी।



मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हो रही थी कि हरियाणा से अवैध शराब सोनभद्र के रास्ते बिहार ले जाकर तस्करी कर बेची जा रही है।गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर समय करीब 06.30 बजे शाम थाना चोपन अन्तर्गत गुरमा मोड़ के पास, राबर्ट्सगंज से चोपन की तरफ आ रही एक डीसीएम नं0-HR61B-0531 में अवैध शराब सहित दो व्यक्तियों को घेरा बन्दी कर गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई । जिनके पास से कुल 260 पेटी अवैध शराब बरामद हुआ । अवैध शराब की मात्रा कुल 2140 लीटर व कीमत लगभग 20 लाख रूपये है । उक्त अवैध शराब को भूसी के बोरियों के नीचे छिपा कर ले जाया जा रहा था ।



गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बता रहें है कि बिहार प्रान्त में शराब बन्दी होने की वजह से हम लोग हरियाणा से शराब तस्करी कर ऊची कीमत पर बिहार ले जाकर बेचते है, जिससे हम लोगों को काफी मुनाफा होता है ।


विवरण गिरफ्तारी:- चांदराम पुत्र धरम सिंह निवासी बजाना खुर्द, गन्नौर सोनीपत, हरियाणा पवन जाट पुत्र राज सिह जाट निवासी बजाना खुर्द, गन्नौर सोनीपत, हरियाणा


विवरण बरामदगी:- 260 पेटी अवैध शराब मात्रा कुल-2340 लीटर, एक अदद डीसीएम टाटा नं0-HR61B-0531


गिरफ्तारी व बरामदगी में संलिप्त टीम:- प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी थाना चोपन सोनभद्र स्वाट प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह, उ0नि0 अवधेश कुमार यादव थाना चोपन सोनभद्र, मु0आ0 जितेन्द्र कुमारपाण्डेयमु0आ0 जगदीश मौर्या, का0 जितेन्द्र यादव, का0 हरिकेश सिंह,का0 रितेश कुमार पटेल, का रितिक सिंह, का0 दिलीप कश्यप, का0 सौरभ राय, का0 अमित सिंह, का0 प्रकाश सिंह, सर्विलांस सेल,सोनभद्र।, मु0आ0 अश्वनी सिंह, का0 अनूप सिंह, का0 प्रमोद यादव थाना चोपन सोनभद्र।


उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना चोपन सोनभद्र में मु0अ0सं0 157/20 धारा-63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे