सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ ऑडियो काण्ड की जांच वाला  जिन्न  ना जाने कब बाहर आएगा , डीएम साहब जाने या फिर राम जाने ....... 

खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ ऑडियो काण्ड की जांच वाला  जिन्न  ना जाने कब बाहर आएगा , डीएम साहब जाने या फिर राम जाने ....... 



विजय शुक्ल 


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 


सोनभद्र, दिल्ली।  इधर पांच साल संविदा, योगी बाबा अलविदा का नारा तेजी से गूंजना शुरू ही हुआ था कि सरकार के उपमुख्यमंत्री ने अपनी सफाई जारी करदी।  कुल मिलाकर मुखिया की जिम्मेदारी तो निभाई।  अब सवाल यह हैं कि  यह मामला राजनीतिक जमीन हिलाने के साथ साथ साख वाला भी था सो सरकार का निर्णय भी जल्दी बयान के रूप में आ गया कार्रवाई क्या होगी यह राम ही जाने !  यह जो राम ही जाने वाली कहावत है आज सटीक अगर कही बैठती हैं तो वो सिर्फ और सिर्फ बीएसए सोनभद्र साहब के ऊपर।  वैसे तो हर साहब लोगो की तरह यह भी मीठे हैं और सवालों का सीधा जबाब भी देते हैं खासकर सहाय साहब वाले मामले पर... की उन्होंने निर्देशित कर दिया हैं.. वाला जबाब। 


बहरहाल हमारा मामला छोटा था लोकल टाइप का वो भी बेचारे मुसीबत में फंसे एक स्कूल के शिक्षक का आठ महीने का मात्रा गायब होने का स्कूल से।  जो कि  बाद में पता चला की हम लोग नाहक ही परेशान हो रहे थे वो तो ट्रेनिंग वेनिंग लेते हुए अवकाश जी हाँ  वही मेडिकल वाले अवकाश पर थे और स्कूल का नाम भूल जाना कोई बड़ी बात थोड़े ही हैं।  यह सब जरूरी भी हैं कितना नाम याद रखे और सरकार का वेतन जब हर माह आ रहा था तो फिर क्यों ? अब हर कोई थोड़े ही देवेश बाबू की तरह ध्यान रखेगा।  कौन देवेश बाबू ?? अब यह सब भी मुझसे मत लिखवाइए।  हजार किलोमीटर दूर बैठा वैसे ही मैं परेशान रहता हूँ सोनभद्र के गाँवों की सड़क सही ना होने के कारण धान बोते सपाइयों को देखकर। 



बहरहाल एक बात पते की हैं कि  जब जिले का डीएम जिम्मेदार और ईमानदार हो तो कोई शक नहीं।  जांच का जिन्न  जरूर जागेगा और सबको लपेटेगा भी।  थोड़ा जांच की आंच की खिचड़ी देर से पकती हैं दो कारणों से : एक तो खिचड़ी का पकना इतना देर से हो की सबकी भूख मिट जाय दूजी बात यह कि  दूध का दूध पानी का पानी हो जाय।  अब क्या होगा फिर वही  राम जाने।  क्योकि यूपी हैं रामराज हैं योगी राज के रूप में।  


आज ऐसे ही लिखने बैठ गया सोचा की क्या डीएम साहब को फ़ोन करू , बीएसए साहब को भी क्यों तंग करूँ या फिर खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को ही क्यों परेशान किया जाय।  जब सब मस्त हैं स्कूल की वर्दी बांटने में- जांच में , तो नाहक परेशान करना भी ठीक नहीं हैं।  लेकिन एक बात साफ़ हैं कि  सोनभद्र में कुछ तो गड़बड़ हैं कितना और क्या क्या सब आएगा अब धीरे धीरे बाहर।  क्योकि अब जनता जाग रही हैं।  आज सुबह सुबह एक बच्चे का फ़ोन आना की लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया पर भरोसा हैं की  कमीशन के चक्कर में यह स्कूल की वर्दी का खेल बिगाड़ने में उसकी मदद करेगा तो मेरा माथा ठनका की क्या हैं यह सब।  स्कूल के बच्चो का जूता पहनने का आरोप वो भी गुरूजी पर , गायब रहे का आरोप वो भी गुरूजी पर , घूस देकर अपनी लाज बचाने की पीड़ा से गुजरती महिला गुरूजी और हर एक में यह सहाय साहब ही क्यों ?


 


यह भी जरूरी ही हैं - सहाय बहुत बदमाश आदमी है इसने बहुत गड़बड़ किया है : हरी राम चेरो , विधायक दुद्धी 


 


या तो यह सबकी मोटी  कमाई का जरिया हैं ? या खुद ही मोटी कमाई कर रहे हैं ? या लोग लोकल न्यूज ऑफ इंडिया के सहारे एक सबसे व्यस्त और मस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निपटवाने की जुगाड़ में लगे हैं ? यह सब सवाल जायज या नाजायज विधायक जी, प्रधान जी  और खुद मेरी अपनी बात चीत के आधार पर रात में जगा देते हैं की आज मैंने कुछ क्यों नहीं लिखा।  बहरहाल मेरी कोई दुश्मनी नहीं हैं साहब लोगो से बस एक बात साफ़ कर दूँ की जांच का कोई परिणाम आएगा जल्दी इसका तर्पण श्राद्ध सब मैंने कर दिया।  क्योकि होगा वही जो विभाग चाहेगा और विभाग तो अभी साहब की कुर्सी के तीन पाए पर हैं ही।  चौथा पाया तो डीएम साहब के पास पहुँची जांच वाले रिपोर्ट में गायब हैं।  होगा क्या या तो डीएम साहब जाने या राम जाने। .... 


 


आप यह भी पढ़ ही सकते हैं - नीति आयोग में अव्वल दर्ज हो रहे सोनभद्र का परचम  लहराने वाले जिला  बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए ऐसे आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी कही कलंक तो नहीं 



इससे भी आपकी याद ताजा हो सकती हैं -  वेतन तो शिक्षक का कटेगा भले ही वो महिला हो और महिला अवकाश का दिन हो , खंड शिक्षा अधिकारी पर तो जांच जारी है ही ,पर यक्ष प्रश्न आखिर कब तक  




  • महिला अवकाश के दिन महिलाओ का वेतन काटना तो याद है , पर बीएसए साहब को डीएम साहब के आदेश को स्पष्ट करना याद नहीं - शीतल दहलान , जिला अध्यक्ष , प्राथमिक शिक्षक संघ 

  • सिस्टम ही तो है वरना जिस स्कूल में छः और आठ महीने से कोई शिक्षक नहीं आ रहा वहा साहब लोग जाने की जरूरत नहीं समझते  , पर महिला हूँ चीख चिल्ला ही सकती हूँ , पर हूँ तो निरीह ना - शीतल दहलान 


 


यह भी देख एक नजर मार ही लीजियेगा -हम अखबार ही तो है कोई सरकार थोड़े ही , जो आठ महीने से लापता शिक्षक के मिलने पर सब ठीक ठाक कर लेंगे वो भी मजबूत शिक्षा अधिकारियों और राजनीतिक प्रतिनिधियों व बड़े पत्रकारों के सामने 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...

जांगिड़ समाज द्वारा मिल रहा है गुड़गाँव के भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान को अपार जनसमर्थन

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुड़गाँव विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा पहलवान को समाज के हर वर्ग, चाहे वह व्यापारी हो, किसान हो, नौजवान हो या शिक्षक हो, सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसमर्थन एवं आशीर्वाद की कड़ी में एक महत्वपूर्ण तबका, जांगिड़ समाज ने अपना भरपूर जनसमर्थन देकर मुकेश शर्मा पहलवान को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने को कहा और विश्वास दिलाया कि भाई मुकेश शर्मा पहलवान को हर संभव मदद की जाएगी और विधायक बनाकर हरियाणा की विधानसभा चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। गुरुग्राम की सम्मानित जनता मुकेश शर्मा पहलवान को विकास पुरुष के रूप में देखना चाहती है। विकसित गुरुग्राम का जो सपना मुकेश शर्मा पहलवान ने देखा है, अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर मुकेश शर्मा पहलवान को जीताकर विकसित गुरुग्राम बनाएं। मुकेश शर्मा पहलवान ने सभी जांगिड़ समाज के लोगों से मिले अपार जनसमर्थन रूपी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताकर टिकट प्रदान की है। मैं भारतीय प्रधानमंत्री आदर...