सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नीति आयोग में अव्वल दर्ज हो रहे सोनभद्र का परचम  लहराने वाले जिला  बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए ऐसे आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी कही कलंक तो नहीं 

नीति आयोग में अव्वल दर्ज हो रहे सोनभद्र का परचम  लहराने वाले जिला  बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए ऐसे आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी कही कलंक तो नहीं 


विजय शुक्ल


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया


सोनभद्र, दिल्ली।  खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ना जाने क्यों अपने आप चर्चा में है हाल फिलहाल में अखबारों में शिक्षकों के नाम के सहारे अपने आप को छुपाने की कोशिश में लगे हुए है।  जबकि उनका नाम पूरी तरीके से संदिग्ध माना जा रहा है ऑडियो काण्ड से लेकर शिक्षक श्रुतिदेव तिवारी के मामले में। जहां तक शिक्षक श्रुतिदेव तिवारी का मामला है तो वो शायद इन्होने निपटा ही दिया है क्योकि वो बड़ा खेल है और उस खेल के खुलासे में कई लोग निपटते नजर आ रहे थे।  हालांकि यहां यह बताना जरूरी है कि  लगभग साल भर पहले से फ़र्ज़ी डिग्री  में फसे शिक्षकों के ऊपर ठीक उसी समय प्रथिमिक दर्ज कार्रवाई जाती है जब सहाय साहब के दामन पर दांग वाले छींटे पड़ते दिखे। अब जब महिला से इनके घूस काण्ड की जांच जिलाधिकारी के अधीन सीओ दुद्धी साहब कर ही रहे है जो अपने साफगोई और अच्छी कार्यप्रणाली के लिए जाने जाते हैं तब यह सवाल बेमानी हो जाता है कि  अब इसमें आगे क्या होगा।  फिर भी इनकी कार्यप्रणाली को लेकर मैंने प्राथमिक शिक्षक संघ के रूप में सक्रिय  सभी संगठनों यानी गुटों से बात करने की कोशिश की और जो है वो आपके सामने है। 



सहाय साहब की पहुँच गवर्नर तक है ऐसा वो शिक्षकों के बीच कहते फिरते है. हम सबको इन्तजार हैं तो बस जांच रिपोर्ट का। जांच के बाद इसकी ज्वाला और उठेगी। पता नहीं इनको किसका संरक्षण प्राप्त है वरना यह खुले आम जांच के बावजूद भी दौरे पर जा जाकर प्रभाव और उसका दबाव बना ही रहे है जो चिंता का विषय है।  इनके खिलाफ तो इतने मामले हैं जो हम आपको कह नहीं सकते।  शिक्षा विभाग के लिए इस पद का खिलवाड़ बना रखा है ऐसे लोगो ने  - इकरार हुसैन , ब्लॉक अध्यक्ष  प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर


शत  प्रतिशत सोशल मीडिया पर चल रही आवाज खंड शिक्षा अधिकारी की ही है।  अटैचमेंट का खेल तो अधिकारी अपने हिसाब से खेलते ही आ रहे है और अब भी यह जारी है उनकी सुविधा के हिसाब से।  बाकी शिक्षक या अधिकारी जो भी दोषी हो उनको दंड मिलना चाहिए यह सब शिक्षा और शिक्षकों के सम्मान के लिए ख़तरा है - योगेश पांडेय  जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ , सोनभद्र 



सीओ साहब अच्छे है उनकी जांच में जो भी दोषी होगा उसको सजा जरूर मिलेगी - शीतल दहलान जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ , सोनभद्र 


अब हमने गाँव वालो से बोल दिया है कि गुरूजी लोग अगर ना आये तो अपनी आवाज उठाओ मैंने तो कई बार शिकायत की थी पर कोई ध्यान दे तब ना - मनीराम , ग्राम प्रधान पति, इंजानी, म्योरपुर ब्लॉक 



बहरहाल एक तरफ ईमानदार जिलाधिकारी और तेज तर्रार अच्छे विज़न के तहत काम करने वाले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अच्छे शिक्षकों के साथ सोनभद्र का मान पूरे देश में बढ़ा रहे है वही दूसरी तरफ इनके खंड शिक्षा अधिकारी का घूस काण्ड हो या अवकाश पर खेल रहे शिक्षकों से कमाई का तंत्र सब इनके लगातार प्रयासो को धूमिल ही नहीं बदनाम भी कर रहा है।  अब देखना यह है कि  जांच के दौरान इनको किनारे रखते हुए निष्पक्षता से इस दाग को धोने वाला कोई सर्फ एक्सेल टाइप का प्रयोग महोदय गोरखनाथ पटेल और विभागीय नेतृत्व करता है या फिर शिक्षा विभाग जिंदाबाद के नारे के पीछे ग़दर मूवी जैसा कोई खंड शिक्षा अधिकारी या श्रुतिदेव तिवारी जैसे कुछ शिक्षक  अपना जिंदाबाद करवाते हुए शिक्षा विभाग मुर्दाबाद का नारा लगवाने का खेल खेलते रहेंगे। 



हो सकता है कि  शिक्षक श्रुतिदेव तिवारी किसी मजबूरी में रहे हो पर उनकी मजबूरी का मतलब इसका नियमतीकरण करते हुए व्यवसाय बनाना तो नहीं।  ज्यादातर शिक्षक संघ इस बात के खिलाफ है कि  उनके शिक्षकों और योग्य अधिकारियों की मेहनत पर कोई इस तरह कीचड उछाले भले ही वो अधिकारी हो या शिक्षक


 


खैर हमारा काम शिक्षकों को आने वाले शिक्षक दिवस पर सब सम्मान की नजर से देखे और शिक्षा विभाग के प्रति सबका सम्मान ऐसा ही बना रहे इसका प्रयास है क्योकि हम जानते है कि  गुरु गोविन्द दोउ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताय  आज भी सच होना चाहिए।  


इस शिक्षक दिवस पर अगर सोनभद्र के जिला शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी वास्तव में गुरुजनो को सम्मान की नजर से देखने का माहौल देना चाहते है तो ऐसे आरोपित कलंको से उनको निजात पाना ही होगा और सदा सच बोलो के सन्देश के नीचे झूठ बोलने वालो को सबक भी सिखाना होगा यही शायद इन अधिकारियों द्वारा अपने गुरुजनो को गुरुदक्षिणा सरीखा होगा।  



बाकी हम तो ठहरे निरा मूरख टाइप के पत्रकार ना जाने क्यों नाहक ही चिल्लाते रहते है पर अगर हमारे इस शोर शराबे से खंड शिक्षा अधिकारी सहाय के पीड़ित शिक्षक सामने आकर अपनी आवाज बुलंद कर पाए तो हमें अपनी गुरुदक्षिणा मिली समझो।  अगर आप किसी भी तरह से खंड शिक्षा अधिकारी या किसी भी ऐसे विभागीय लोचे से परेशान है या पीड़ित है तो आप अपनी जानकारी साक्ष्यों के साथ मुझे सीधे भेज सकते है आपकी जानकारी हम गोपनीय रखेंगे ही और साथ में आपके दर्द की गूँज दिल्ली तक पहुचायेगे और हाँ ऐसा करने में हमें कोई हज़ार किलोमीटर का फासला तंग भी नहीं करेगा। मेरा नम्बर है : 9910003357  विजय शुक्ल सम्पादक लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया (फ़र्ज़ी व् फिरौती पत्रकार आपकी इच्छा हो तो ब्लैकमेलर भी कहे मुझे कोई फरक नहीं पड़ता )


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...

जांगिड़ समाज द्वारा मिल रहा है गुड़गाँव के भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान को अपार जनसमर्थन

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुड़गाँव विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा पहलवान को समाज के हर वर्ग, चाहे वह व्यापारी हो, किसान हो, नौजवान हो या शिक्षक हो, सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसमर्थन एवं आशीर्वाद की कड़ी में एक महत्वपूर्ण तबका, जांगिड़ समाज ने अपना भरपूर जनसमर्थन देकर मुकेश शर्मा पहलवान को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने को कहा और विश्वास दिलाया कि भाई मुकेश शर्मा पहलवान को हर संभव मदद की जाएगी और विधायक बनाकर हरियाणा की विधानसभा चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। गुरुग्राम की सम्मानित जनता मुकेश शर्मा पहलवान को विकास पुरुष के रूप में देखना चाहती है। विकसित गुरुग्राम का जो सपना मुकेश शर्मा पहलवान ने देखा है, अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर मुकेश शर्मा पहलवान को जीताकर विकसित गुरुग्राम बनाएं। मुकेश शर्मा पहलवान ने सभी जांगिड़ समाज के लोगों से मिले अपार जनसमर्थन रूपी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताकर टिकट प्रदान की है। मैं भारतीय प्रधानमंत्री आदर...