सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नीति आयोग में अव्वल दर्ज हो रहे सोनभद्र का परचम  लहराने वाले जिला  बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए ऐसे आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी कही कलंक तो नहीं 

नीति आयोग में अव्वल दर्ज हो रहे सोनभद्र का परचम  लहराने वाले जिला  बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए ऐसे आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी कही कलंक तो नहीं 


विजय शुक्ल


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया


सोनभद्र, दिल्ली।  खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ना जाने क्यों अपने आप चर्चा में है हाल फिलहाल में अखबारों में शिक्षकों के नाम के सहारे अपने आप को छुपाने की कोशिश में लगे हुए है।  जबकि उनका नाम पूरी तरीके से संदिग्ध माना जा रहा है ऑडियो काण्ड से लेकर शिक्षक श्रुतिदेव तिवारी के मामले में। जहां तक शिक्षक श्रुतिदेव तिवारी का मामला है तो वो शायद इन्होने निपटा ही दिया है क्योकि वो बड़ा खेल है और उस खेल के खुलासे में कई लोग निपटते नजर आ रहे थे।  हालांकि यहां यह बताना जरूरी है कि  लगभग साल भर पहले से फ़र्ज़ी डिग्री  में फसे शिक्षकों के ऊपर ठीक उसी समय प्रथिमिक दर्ज कार्रवाई जाती है जब सहाय साहब के दामन पर दांग वाले छींटे पड़ते दिखे। अब जब महिला से इनके घूस काण्ड की जांच जिलाधिकारी के अधीन सीओ दुद्धी साहब कर ही रहे है जो अपने साफगोई और अच्छी कार्यप्रणाली के लिए जाने जाते हैं तब यह सवाल बेमानी हो जाता है कि  अब इसमें आगे क्या होगा।  फिर भी इनकी कार्यप्रणाली को लेकर मैंने प्राथमिक शिक्षक संघ के रूप में सक्रिय  सभी संगठनों यानी गुटों से बात करने की कोशिश की और जो है वो आपके सामने है। 



सहाय साहब की पहुँच गवर्नर तक है ऐसा वो शिक्षकों के बीच कहते फिरते है. हम सबको इन्तजार हैं तो बस जांच रिपोर्ट का। जांच के बाद इसकी ज्वाला और उठेगी। पता नहीं इनको किसका संरक्षण प्राप्त है वरना यह खुले आम जांच के बावजूद भी दौरे पर जा जाकर प्रभाव और उसका दबाव बना ही रहे है जो चिंता का विषय है।  इनके खिलाफ तो इतने मामले हैं जो हम आपको कह नहीं सकते।  शिक्षा विभाग के लिए इस पद का खिलवाड़ बना रखा है ऐसे लोगो ने  - इकरार हुसैन , ब्लॉक अध्यक्ष  प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर


शत  प्रतिशत सोशल मीडिया पर चल रही आवाज खंड शिक्षा अधिकारी की ही है।  अटैचमेंट का खेल तो अधिकारी अपने हिसाब से खेलते ही आ रहे है और अब भी यह जारी है उनकी सुविधा के हिसाब से।  बाकी शिक्षक या अधिकारी जो भी दोषी हो उनको दंड मिलना चाहिए यह सब शिक्षा और शिक्षकों के सम्मान के लिए ख़तरा है - योगेश पांडेय  जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ , सोनभद्र 



सीओ साहब अच्छे है उनकी जांच में जो भी दोषी होगा उसको सजा जरूर मिलेगी - शीतल दहलान जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ , सोनभद्र 


अब हमने गाँव वालो से बोल दिया है कि गुरूजी लोग अगर ना आये तो अपनी आवाज उठाओ मैंने तो कई बार शिकायत की थी पर कोई ध्यान दे तब ना - मनीराम , ग्राम प्रधान पति, इंजानी, म्योरपुर ब्लॉक 



बहरहाल एक तरफ ईमानदार जिलाधिकारी और तेज तर्रार अच्छे विज़न के तहत काम करने वाले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अच्छे शिक्षकों के साथ सोनभद्र का मान पूरे देश में बढ़ा रहे है वही दूसरी तरफ इनके खंड शिक्षा अधिकारी का घूस काण्ड हो या अवकाश पर खेल रहे शिक्षकों से कमाई का तंत्र सब इनके लगातार प्रयासो को धूमिल ही नहीं बदनाम भी कर रहा है।  अब देखना यह है कि  जांच के दौरान इनको किनारे रखते हुए निष्पक्षता से इस दाग को धोने वाला कोई सर्फ एक्सेल टाइप का प्रयोग महोदय गोरखनाथ पटेल और विभागीय नेतृत्व करता है या फिर शिक्षा विभाग जिंदाबाद के नारे के पीछे ग़दर मूवी जैसा कोई खंड शिक्षा अधिकारी या श्रुतिदेव तिवारी जैसे कुछ शिक्षक  अपना जिंदाबाद करवाते हुए शिक्षा विभाग मुर्दाबाद का नारा लगवाने का खेल खेलते रहेंगे। 



हो सकता है कि  शिक्षक श्रुतिदेव तिवारी किसी मजबूरी में रहे हो पर उनकी मजबूरी का मतलब इसका नियमतीकरण करते हुए व्यवसाय बनाना तो नहीं।  ज्यादातर शिक्षक संघ इस बात के खिलाफ है कि  उनके शिक्षकों और योग्य अधिकारियों की मेहनत पर कोई इस तरह कीचड उछाले भले ही वो अधिकारी हो या शिक्षक


 


खैर हमारा काम शिक्षकों को आने वाले शिक्षक दिवस पर सब सम्मान की नजर से देखे और शिक्षा विभाग के प्रति सबका सम्मान ऐसा ही बना रहे इसका प्रयास है क्योकि हम जानते है कि  गुरु गोविन्द दोउ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताय  आज भी सच होना चाहिए।  


इस शिक्षक दिवस पर अगर सोनभद्र के जिला शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी वास्तव में गुरुजनो को सम्मान की नजर से देखने का माहौल देना चाहते है तो ऐसे आरोपित कलंको से उनको निजात पाना ही होगा और सदा सच बोलो के सन्देश के नीचे झूठ बोलने वालो को सबक भी सिखाना होगा यही शायद इन अधिकारियों द्वारा अपने गुरुजनो को गुरुदक्षिणा सरीखा होगा।  



बाकी हम तो ठहरे निरा मूरख टाइप के पत्रकार ना जाने क्यों नाहक ही चिल्लाते रहते है पर अगर हमारे इस शोर शराबे से खंड शिक्षा अधिकारी सहाय के पीड़ित शिक्षक सामने आकर अपनी आवाज बुलंद कर पाए तो हमें अपनी गुरुदक्षिणा मिली समझो।  अगर आप किसी भी तरह से खंड शिक्षा अधिकारी या किसी भी ऐसे विभागीय लोचे से परेशान है या पीड़ित है तो आप अपनी जानकारी साक्ष्यों के साथ मुझे सीधे भेज सकते है आपकी जानकारी हम गोपनीय रखेंगे ही और साथ में आपके दर्द की गूँज दिल्ली तक पहुचायेगे और हाँ ऐसा करने में हमें कोई हज़ार किलोमीटर का फासला तंग भी नहीं करेगा। मेरा नम्बर है : 9910003357  विजय शुक्ल सम्पादक लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया (फ़र्ज़ी व् फिरौती पत्रकार आपकी इच्छा हो तो ब्लैकमेलर भी कहे मुझे कोई फरक नहीं पड़ता )


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे