सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राज्यसभा में किसान बिल के पास होने का ये है गणित

राज्यसभा में किसान बिल के पास होने का ये है गणित



अंजलि यादव,
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया


दिल्ली।  राज्यसभा में कृषि सुधार से जुड़े तीन विधेयकों में से दो विधेयकों को आज राज्यसभा पेश किया गया. बता दे कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधेयकों को सदन में रखा. किसान बिल पर राज्यसभा में बहस चल रही है.


विधेयकों को लेकर जल्दबाजी दिखा रही सरकार


विपक्ष का कहना है कि सरकार कृषि विधेयकों को लेकर जल्दबाजी दिखा रही है. वही सरकार के लिए विधेयकों को राज्यसभा में पास करवाना बड़ी चुनौती है. बताया जाता है कि विपक्षी पार्टियां किसान बिल के विरोध में एक साथ आ सकती है. जिसमे बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति बिल को पारित कराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. एनडीए की पुरानी सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल के विरोध के बाद सरकार को आंतरिक और बाहरी मोर्चे पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है.


 


बिल पारित कराने के लिए सांसदों को जारी किया व्हिप


 राज्यसभा में बिल पारित कराने के लिए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी करके सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. सरकार ने किसान बिल को पास करवाने के लिए समर्थन जुटाने के खातिर विपक्षी दलों से भी मोर्चा बंदी शुरू कर दी है. 245 सदस्यों वाली राज्य सभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है. फिलहाल दो स्थान खाली हैं. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 122 है.


 


मामले से जुड़ी अहम जानकारियां:



  • बीजेपी के अपने 86 सांसद हैं. एनडीए के घटक दलों व अन्य छोटी पार्टियां मिला कर उसके पास कुल 105 का संख्या बल है. इसमें अकाली दल के तीन सांसद शामिल नहीं हैं क्योंकि उन्होंने इन बिलों का विरोध करने का फैसला किया है.

  • बहुमत के लिए कम पड़े 17 सांसदों के समर्थन के लिए हमेशा की तरह बीजेपी की नज़रें BJD, AIADMK, TRS, YSRC और TDP पर है. एआईएडीएमके के पास उच्च सदन में 9 सांसद हैं और उसने बिल के समर्थन की घोषणा की है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने तीनों कृषि विधेयकों का समर्थन करने के संबंध में बयान जारी किया है. इस तरह बिल के समर्थन में 114 सांसद हैं.

  • बहुमत का आंकड़ा 122 है, सरकार को बिल के समर्थन में 8 और सांसदों की जरूरत है. ऐसे में BJD के 9, YSR कांग्रेस के 6, TRS के 7 , और TDP के 1 सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इन दलों के कुल सदस्यों की संख्या 23 है.

  • सरकार को भरोसा है कि इन विधेयकों के समर्थन में कम से कम 135 से ज्यादा वोट पड़ेंगे. वहीं, इन बिलों के विरोध में पंजाब और हरियाणा समेत अन्य जगहों पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • राज्य सभा में 40 सांसदों वाली कांग्रेस दूसरी बड़ी पार्टी है जो बिलों के विरोध में है. यूपीए के अन्य दलों के सांसदों और टीएमसी को मिलाकर संख्या 85 के आसपास है. इनमें एनसीपी के चार और शिवसेना के तीन सांसद भी हैं. एनडीए गठबंधन के घटक दल शिरोमणि अकाली दल के तीन राज्यसभा सांसद बिल के विरोध में वोट करेंगे. आम आदमी पार्टी के तीन सदस्य, समाजवादी पार्टी के आठ सांसद, बीएसपी के चार सांसद भी बिल के विरोध में वोट करेंगे. यानी करीब सौ सांसद बिल के विरोध में हैं.

  • सरकार ने कुछ विपक्षी पार्टियों विशेषकर शिवसेना से संपर्क साधा है. शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि वह इन तीनों विधेयकों पर सरकार से स्पष्टीकरण चाहते हैं.

  • राज्य सभा के 10 सांसद कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं जिनमें बीजेपी, कांग्रेस आदि के सांसद शामिल हैं. अलग-अलग पार्टियों के 15 सांसद इस सत्र में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. ऐसे में सरकार को इन तीन बिलों को पारित कराने में ज़्यादा दिक्कत नहीं आएगी.

  • विपक्ष कृषि से जुड़े तीनों विधेयकों को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग कर रहा है. अगर सरकार संख्या बल जुटाने में नाकाम रही तो विपक्ष की ये मांग स्वीकार करनी पड़ सकती है.

  • लोकसभा में 17 सितम्बर किसान बिल पारित होने के बाद एनडीए गठबंधन में फूट पड़ गई है. बीजेपी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की नेता और केंद्र सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया था.

  • इन विधेयकों में किसान उपज व्यापार और वाणिज्य बिल-2020, आवश्यक वस्तु बिल-2020 और मूल्य आश्वासन 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...

जांगिड़ समाज द्वारा मिल रहा है गुड़गाँव के भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान को अपार जनसमर्थन

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुड़गाँव विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा पहलवान को समाज के हर वर्ग, चाहे वह व्यापारी हो, किसान हो, नौजवान हो या शिक्षक हो, सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसमर्थन एवं आशीर्वाद की कड़ी में एक महत्वपूर्ण तबका, जांगिड़ समाज ने अपना भरपूर जनसमर्थन देकर मुकेश शर्मा पहलवान को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने को कहा और विश्वास दिलाया कि भाई मुकेश शर्मा पहलवान को हर संभव मदद की जाएगी और विधायक बनाकर हरियाणा की विधानसभा चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। गुरुग्राम की सम्मानित जनता मुकेश शर्मा पहलवान को विकास पुरुष के रूप में देखना चाहती है। विकसित गुरुग्राम का जो सपना मुकेश शर्मा पहलवान ने देखा है, अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर मुकेश शर्मा पहलवान को जीताकर विकसित गुरुग्राम बनाएं। मुकेश शर्मा पहलवान ने सभी जांगिड़ समाज के लोगों से मिले अपार जनसमर्थन रूपी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताकर टिकट प्रदान की है। मैं भारतीय प्रधानमंत्री आदर...