सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत की मजबूती वैश्य समाज पर निर्भर: वेदप्रकाश वैदिक

भारत की मजबूती वैश्य समाज पर निर्भर: वेदप्रकाश वैदिक



  • महाराजा अग्रसेन की 5144वीं जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह में कही यह बात

  • वैश्य परिवार वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से हुआ कार्यक्रम 


 



ऋतू सैनी 


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 


गुरुग्राम। वैश्य परिवार वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से महाराजा अग्रसेन की 5144वीं जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन के जीवन से जुड़े पहलुओं को एक वीडियो के माध्यम से दिखाकर उनके जीवन से रूबरू कराया गया, वहीं लघु नाटिका के जरिये कोरोना से बचने के उपायों के प्रति जागरुक किया। बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये मन मोह लिया।  


सेक्टर-10ए स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से अनलॉक होने के बाद यह कार्यक्रम महामारी से पहले जैसे जीवन का आभास कराया गया। इसे देखकर हर कोई प्रसन्न हुआ। वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विशेषज्ञ वेदप्रकाश वैदिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में हरेरा गुरुग्राम के चेयरमैन केके खंडेलवाल ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेचर इंटरनेशनल संस्था के अध्यक्ष शरद गोयल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति सचिन जैन, वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य रमेश गर्ग ने शिरकत की। वैश्य परिवार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान नवीन गोयल के मुताबिक कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन जी के जीवन की गाथा वीडियो के रूप में दिखाई गई। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना महामारी काल में कार्यरत रहे कोरोना वॉरियर्स को भी यहां सम्मानित किया गया। संस्था के महासचिव टीसी अग्रवाल द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों का यहां ब्यौरा दिया गया। 



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजनीतिक विशेषज्ञ वेदप्रकाश वैदिक ने वैश्य समाज के महत्वपूर्ण ङ्क्षबदूओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत की मजबूती वैश्य समाज पर निर्भर है। इसी से ही विश्व व्यापार में भारत मजबूत होगा। विश्व के व्यापार में भारत तभी मजबूत हो सकता है, जब वैश्य समाज देश में मजबूती से काम करे। उन्होंने इस बात के लिए भी प्रेरित किया कि हमें जनसेवा के लिए सदा आगे रहना है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज इतिहास में अंकित है। वैश्य समाज के कार्यों, जनसेवा के आगे सरकारें भी फेल हैं। इसलिए समाज के व्यक्ति का अपना महत्व है। एकजुट होकर कार्य करते रहें। महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों को अपनाते हुए कार्य करें।  


अग्रवाल समाज का रक्त दुनिया का सबसे शुद्ध रक्त: डा. खंडेलवाल
अपने संबोधन में हरेरा चेयरमैन डा. केके खंडेलवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज का रक्त दुनिया का सबसे शुद्ध रक्त है। समाज ने ना केवल खुद को स्थापित किया, बल्कि दूसरे लोगों को भी स्थापित करके उनके जीवन को खुशहाल बनाया है। उन्होंने समाज में आ रही कुछ नकारात्मक चीजों की तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा कि हमें समाज को संगठित करने पर ध्यान देना है। हम शांति के प्रतीक हैं। बुजुर्गों का सम्मान करें। उनसे मार्गदर्शन लें। क्योंकि जिस परिवार, समाज में बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता, वह लंबे समय तक नहीं चल सकता। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद वेदप्रकाश वैदिक को राष्ट्र की धरोहर कहते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। साथ ही उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने वैश्य परिवार और कैनविन फाउंडेशन के सेवा कार्यों की भी सराहना की। 


समाज को हर तरह से देंगे मजबूती: नवीन गोयल
अतिथियों द्वारा समाज सुधार की दिशा में दिए गए वक्तव्यों पर संस्था के प्रधान नवीन गोयल ने इस बात का विश्वास दिलाया कि उनकी ओर से समाज को हर तरह से मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सब बिजनेस में मजबूत हैं, दोस्ती में मजबूत हैं। अब राजनीति में भी आगे आकर मजबूत होना होगा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे समाजसेवा का रास्ता चुनें और जीवन का एक ध्येय बनाकर आगे बढ़ें। उन्होंने यह भी कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाजवाद का सबसे बड़ा उदाहरण दिया है। उसे आगे भी कायम रखना है। यहां से ऐसा संकल्प लेकर जाना है। वैश्य समाज के उत्थान के लिए जी-जान से जुटे रहेंगे। महाराजा अग्रसेन की विचाराधारा को सदा आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि आने वाली पीढिय़ां भी उनका अनुसरण करके समाज को नई दिशा दे सकें। उन्होंने कहा कि डा. केके खंडेलवाल का गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। कैनविन फाउंडेशन संस्था के संस्थापक डीपी गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी ने हमें जीना सिखा दिया है। जो काम हमारे जरूरी थे, हम उन्हें अंत में रखते थे। इसलिए अब जीवन को नए सिरे से जीना शुरू करें। 


इस मौके पर संस्था के महासचिव मनीष सिंघल, कोषाध्यक्ष सुदर्शन अग्रवाल, मानव आवाज संस्था के संयोजक एडवोकेट अभय जैन, वरिष्ठ पत्रकार अनिल आर्य, बीजेपी जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष गगन गोयल, सेक्टर-45 से रतनलाल गुप्ता, रामकुमार गर्ग, वैश्य आभा से तुषार, अजय अग्रवाल, शैलेंद्र गोयल समेत काफी संख्या में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग मौजूद रहे। मंच संचालन साक्षी ने किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे