सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जय जवान जय किसान भारत की सही पहचान, न्याय सुरक्षा और सम्मान से किसान बनेगे खुशहाली के एटीएम- वशिष्ठ कुमार गोयल 

जय जवान जय किसान भारत की सही पहचान, न्याय सुरक्षा और सम्मान से किसान बनेगे खुशहाली के एटीएम- वशिष्ठ कुमार गोयल 


गांधी जी ने सच ही कहा था कि हम तब  आजाद होंगे जब हमारी बहन बेटियां सुरक्षित और सम्मानित होगी, नवजन चेतना मंच का मूल मंत्र ही हैं न्याय सुरक्षा और सम्मान से भरा खुशहाल और जागृत समाज - वशिष्ठ कुमार गोयल 



विजय शुक्ल 


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 


दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर आज देश जहां एक ओर उनको याद कर रहा हैं वही दूसरी ओर  सबकी आत्मा दुखी हैं।  हाथरस की बेटी हो , भदोही की हो या बलरामपुर की बेटी हों या फिर जींद की बेटी हो उन सबके साथ जो वहिशयाना हरकत समाज के कुंठित लोगो ने की हैं यह हमारी संस्कृति की खिलाफत हैं।  हमारे संस्कारो से गायब होते मूल्यों का एहसास हैं।  देश का प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री  जिम्मेवार नहीं है जिम्मेवार हम आप भी हैं कही न कहीं। अगर आज हम सबमे बापू की थोड़ी सी भी विरासत बची होती तो यह घटना कल्पना में भी नहीं घटित होती। 



एक तरफ सरकारी किसान बिल के फरमान ने अन्नदाताओ का सुख चैन छीन रखा हैं मानो वो कैशलेस एटीएम मशीन हो गए हों। हो सकता हैं कि  सरकार बहुत अच्छा बिल बनाना चाहती हो या यह बिल बहुत अच्छा हो पर इस बिल का क्या फायदा जिसमे किसानो का मान सम्मान ही ना हो।  वो असुरक्षित महसूस करे और उनको न्याय की कोई उम्मीद ही ना हो।  क्योकि किसान अपने आप में एक पूरी अर्थव्यवस्था हैं।  फसल की बुवाई से लेकर फसल काटने तक पूरे परिवार के साथ साथ काम से काम दो चार परिवार को रोजी रोटी देने के साथ साथ वो पेट्रोल डीजल से लेकर , खेत खलिहान में प्रयोग आने वाली कीटनाशक दवाओं से लेकर, बीज तक सबको पैसा देता हैं भले ही उसको कर्ज लेना पड़े। वो बस एक ही ख्वाइश के साथ जीता हैं कि समाज में उसकी पगड़ी ना उतरे।  उसी किसान का बेटा सरहद पर लड़ने भी जाता हैं और वही दूर प्रदेश में चाकरी करने भी। बाजार में बैठे साहूकार हो या आढ़तिये सब की दूकान वही किसान चलाता हैं और यह सब सरकारी खजाने को भरते हैं जिससे सरकारी बाबू लोग मौज उड़ा सके। 


आज कही न कही मरहूम सुषमा स्वरवाज की वो बात याद आ गयी कि  किसान हमारे एटीएम हैं पर ना जाने आज सरकार इन किसानो की पीड़ा समझने में कहा चूक रही हैं।  चीन से संवाद की बजाय सीधे किसानो के बीच में संवाद हो तो रास्ता निकल जाएगा।  हमारे प्रधानमंत्री को बिचौलिए की बजाय खुद सीधे बात करनी होगी।  आढ़तिये या मंडी का बिचौलिया तंत्र तो सबका भला और सुरक्षा का भाव देता हैं पर सरकार के चारो तरफ फैला बिचौलियों का मायाजाल तो इनको असुरक्षा का भाव ही देगा।  मोदी जी सक्षम है यह सुलझाने में लेकिन उनको इनसे सीधे संवाद करना होगा।  पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी के कहने पर लोगो ने दाना अपनी त्याग दिया था और जवान सरहद पर इज्जत की जंग जीतने को तैयार था क्योकि उस समय जब माउथ तो शिप वाला अन्न भंडारण और पैदावार का काल था तब भी हमारे प्रधानमंत्री के होने मात्र से न्याय सुरक्षा और सम्मान की भावना और विश्वास लोगो में था।  पर आज जब हम सरप्लस भंडारण और पैदावार के साथ हैं तो हमारे किसान लाठी खा आरहे हैं जिनके खून पसीनो के कमाई से यह लाठी वालो का पेट भरता हैं उन्ही के हाथो से।  और सरकार से आस लगाए बैठे हैं निराशा और नाउम्मीदी के बावजूद भी कि  उनको न्याय मिलेगा वो भी सुरक्षित और सम्मानित परिवेश में। 



लाठिया तो बापू ने भी खाइ थी और तभी शायद वो राष्ट्रपिता बने पर लोगो के लिए , देश की आजादी के लिए।  चलाई नहीं थी खुद खाई थी और आज हमारे किसान खा रहे है।  


बापू हमारा इम्युनिटी सिस्टम थे और आज समाज को उसकी जरूरत हैं खासकर किसानो को।  जय जवान जय किसान का नारा फिर से सार्थक होने का  सही समय हैं यह। वशिष्ठ कुमार गोयल ने सम्पूर्ण हरियाणा में नवजन चेतना मंच की विचारधारा को एक गति देने के साथ साथ सबको न्याय सुरक्षा और सम्मान का एहसास दिलाने की पहल की शुरुवात को अब एक नया आयाम दे दिया हैं हाल में ही गुरुग्राम के सभी वार्ड पर नवजन चेतना मंच के सिपाहियों को जिम्मेदारी देकर और बापू और शास्त्री जी का सुरक्षित, सम्मानित और न्याय से परिपूर्ण राष्ट्र निर्माण संकल्प के संकल्प को पूरा करने का कदम आगे बढ़ाया हैं। जो समाज को नयी ऊर्जा नयी चेतना देगा।  


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...

जांगिड़ समाज द्वारा मिल रहा है गुड़गाँव के भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान को अपार जनसमर्थन

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुड़गाँव विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा पहलवान को समाज के हर वर्ग, चाहे वह व्यापारी हो, किसान हो, नौजवान हो या शिक्षक हो, सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसमर्थन एवं आशीर्वाद की कड़ी में एक महत्वपूर्ण तबका, जांगिड़ समाज ने अपना भरपूर जनसमर्थन देकर मुकेश शर्मा पहलवान को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने को कहा और विश्वास दिलाया कि भाई मुकेश शर्मा पहलवान को हर संभव मदद की जाएगी और विधायक बनाकर हरियाणा की विधानसभा चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। गुरुग्राम की सम्मानित जनता मुकेश शर्मा पहलवान को विकास पुरुष के रूप में देखना चाहती है। विकसित गुरुग्राम का जो सपना मुकेश शर्मा पहलवान ने देखा है, अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर मुकेश शर्मा पहलवान को जीताकर विकसित गुरुग्राम बनाएं। मुकेश शर्मा पहलवान ने सभी जांगिड़ समाज के लोगों से मिले अपार जनसमर्थन रूपी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताकर टिकट प्रदान की है। मैं भारतीय प्रधानमंत्री आदर...