सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने दोबड़-कुशियाला संपर्क सड़क का किया भूमिपूजन

मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने दोबड़-कुशियाला संपर्क सड़क का किया भूमिपूजन

 

4.59 करोड़ की लागत से छह माह में पूरा किया जाएगा सड़क का निर्माण कार्य - कंवर

 


विवेक अग्रवाल 

लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 

ऊना।  ग्रामीण  विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज संपर्क सड़क दोबड़ से कुशियाला के निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने रायपुर के वार्ड नंबर 2 में मेन रोड से गुरूद्वारा सहिब तक, वार्ड नंबर 3 में मेन रोड से राधाकृष्ण मंदिर तक तथा वार्ड नंबर 4 में मेन रोड से पंचायत घर तक लगभग 23 लाख रूपये की राशि से निर्मित संपर्क सड़कों का लोकार्पण भी किया। 

वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि दोबड़ से कुशियाला संपर्क सड़क के निर्माण पर 4.59 करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे तथा इसका निर्माण कार्य 6 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 5 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बनने से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाके दोबड़ सहित आसपास की लगभग दो हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। 

वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र की पर्यटन के मानचित्र में एक अलग पहचान बनाने के उद्देश्य से यहां सड़कों के जाल को सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि क्षेत्र का हर हिस्सा पर्यटकों की पहुंच के लिए सुलभ हो सके। उन्होंने बताया कि लठियाणी-शाहतलाई, बंगाणा-धनेटा, बंगाणा-तुतड़ू-कामलू सड़क और थानाकलां-भाखड़ा सड़कों के स्तरोन्नयन कार्य के लिए 90 करोड़ रूपये की डीपीआर केन्द्र सरकार को भेजी गई है। इसकी स्वीकृति के बाद शीघ्र ही इन सड़कों का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त नाबार्ड के तहत भी लगभग 26 करोड़ रूपये सड़कों के रख-रखाव व मरम्मत इत्यादि पर व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए रायपुर तथा लठियाणी में 33केवी के सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से समूचे राष्ट्र में रोजगार में कमी आने के साथ-साथ विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज से विकास को पुनः गति मिली है। इससे रोजगार सृजन में भी लाभ मिला। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कुटलेहड़ क्षेत्र में 21 अ्रप्रैल से अब तक मनरेगा के तहत विभिन्न विकास कार्यों पर 18 करोड़ रूपये खर्च किए जा चुके हैं और मार्च 2021 के अंत तक कुल 25 करोड़ के व्यय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

वीरेन्द्र कंवर ने रायपुर पंचायत का पुनर्गठन करके बनाई गई नई पंचायत दोबड़ के निवासियों को बधाई दी। वहीं स्थानीय निवासियों ने दोबड़ को अलग पंचायत घोषित करने की उनकी मांग को पूरा करने के लिए मंत्री वीरेन्द्र कंवर का आभार प्रकट किया। वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि प्रदेश में 404 नई पंचायतें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की भौगालिक परिस्थतियों के कारण बड़ी पंचायतों में विकास की गति धीमी पड़ जाती है। इसी के चलते नई पंचायतों का गठन किया गया है ताकि हर क्षेत्र एक समान रूप से विकसित हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से मुख्यमंत्री एक बीघा योजना, शिवा परियोजना, कौशल विकास योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया ताकि दोबड़ पंचायत को विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर किया जा सके। 

वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि दोबड़ पंचायत के पंचायत घर का निर्माण 25 लाख रूपये की लागत से किया जाएगा जिसमें 15 लाख रूपये ग्रामीण विकास विभाग जबकि 10 लाख रूपये भारत निर्माण सेवा केन्द्र द्वारा खर्च किए जाएंगे। उन्होंने दोबड़ सामुदायिक केन्द्र के लिए 5 लाख रूपये तथा रेन शैल्टर बनाने के लिए अढ़ाई लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों से आने वाले पंचायत चुनावों में बढ़चढ़ कर मतदान करने और सही व योग्य जन प्रतिनिधि चुनने का भी अहवान किया। 

इस अवसर पर गौ-सेवा आयोग के सदस्य कृष्णपाल शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता जमीत सिंह, युवामोर्चा उपाध्यक्ष नीरज परमार, रायपुर मैदान के उप प्रधान सुखदेव परमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी शशिपाल धीमान, बीडीओ बंगाणा यशपाल सिंह परमार, जल शक्ति विभाग के एसडीओ हरभजन सिंह, रतन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे