सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोदी सरकार ने हिमाचल को दिए अरबों के पैकेज : अनुराग सिंह ठाकुर

मोदी सरकार ने हिमाचल को दिए अरबों के पैकेज : अनुराग सिंह ठाकुर



शमन कुमार 


लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 


नादौन।  कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है पंजाब में अमरिंदर सरकार राज्य में आने वाले चुनावों को लेकर किसानों में भ्रम फैला कर लोगों को गुमराह कर रही है। नादौन में अस्पताल के नए भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना को ना तो बंद किया जा रहा है और ना ही आगे इसे बंद किया जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुकाबले मोदी सरकार ने 73 प्रतिशत अधिक खरीद की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जिस किसान के घर से अमरिंदर सिंह ने किसानों की कर्जा माफी का अभियान चलाया था आज तक उस किसान का भी कर्ज माफ नहीं हुआ है। कांग्रेस द्वारा अटल टनल पर सोनिया गांधी के नाम की पट्टिका के गायब होने के आरोप पर ठाकुर ने कहा कि पट्टिकाएं गायब करना भाजपा की संस्कृति नहीं है। उन्होंने कहा कि इस टनल की मांग सबसे पहले प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल व तत्कालीन प्रदेश प्रभारी नरेंद्र मोदी ने की थी और अटल बिहारी बाजपेई ने इसे स्वीकार किया था। उन्होंने बताया कि धूमल सरकार के समय जब सोनिया गांधी आई थी तो उनका पूरा सम्मान किया गया था। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को विकास दिखता नहीं है क्योंकि मोदी सरकार द्वारा करवाए जा रहे  विकास पर कांग्रेस ने आंखें बंद कर ली है। ठाकुर ने मोदी सरकार द्वारा प्रदेश को दिए गए पैकेज बारे विस्तार से बताया और धौलासिद्ध परियोजना को उन्होंने प्रदेश की जनता सहित प्रोफेसर धूमल का भी सपना बताया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र देश का एकमात्र क्षेत्र है जहां एम्स सहित मेडिकल कॉलेज, उना में पीजीआई सेंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं जिसका श्रेय उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसान कानून व नई शिक्षा नीति बारे लोगों को जागरूक करें क्योंकि आने वाले समय में इससे बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सेजल ने कहा कि नादौन में आयुर्वेदिक क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं हैं जिसके लिए शीघ्र ही प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसंख्या की तुलना में देश भर में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज प्रदेश में है उन्होंने कहा कि 1250 चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है और आने वाले समय में प्रयास है कि चिकित्सकों की कमी को पूरा कर दिया जाएगा एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने नादौन क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज सहित अन्य विकास कार्यों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर, जयराम ठाकुर को दिया उन्होंने धौलासिद्ध परियोजना के लिए भी इन नेताओं का आभार व्यक्त किया।



नादौन में अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन  करते केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर,स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सेजल व विजय अग्निहोत्री। 



पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री व नेता कांग्रेस के कराए विकास कार्यों पर अपने नाम के पत्थर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल नादौन के जिस नए भवन का उद्घाटन वीरवार को स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल ने किया, उसके लिए 1.5 करोड़ रुपये पूर्व कांग्रेस सरकार ने स्वीकृत किए थे। यह भवन कांग्रेस की देन है, भाजपा नेता इसका उद्घाटन कर झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। सुक्खू ने कहा कि उद्घाटन से पिछली रात 11 बजे मौजूदा विधायक को निमंत्रण देना कितना उचित है। क्या अधिकारी विधायक का प्रोटोकॉल भी भूल गए हैं। विधायक को देर रात निमंत्रण देकर मात्र औपचारिकता निभाई गई। उद्घाटन पट्टिका पर नियमानुसार विधायक का नाम अंकित होना चाहिए, लेकिन ऐसा न कर अधिकारियों ने नियमों की धज्जियां उड़ाई। इस मामले को वह विधानसभा में उठाएंगे। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार नई परंपरा शुरू कर रही है, जिसके गंभीर परिणाम आने वाले समय में भुगतने होंगे। भाजपा सरकार नए विकास कार्य भी करे, पुराने कामों के शिलान्यास व उद्घाटन कर वाहवाही लूटने का विफल प्रयास न करे। जनता जानती है कि नादौन का विकास किसकी देन है, किसने राशि स्वीकृत कराई है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री, नेता शिलान्यास व उद्घाटन मंत्री ही बनकर रह गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा नेताओं को नादौन में कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए मिनी सचिवालय का उद्घाटन करने का भी न्यौता दिया है। सुक्खू ने कहा कि उन्हें जनता की चिंता है, न कि भवनों के शिलान्यास व उद्घाटन पत्थरों पर नाम लिखवाने की। उनका नाम लोगों के दिलों में लिखा हुआ है।इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद, बीडीसी के पूर्व चेयरमैन सुनील बिट्टू, संतोष संधू, कमल कम्मी, मोती जोशी, नादौन नगर परिषद् अध्यक्ष रीना देवी, एस सी कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार,प्रेम चंद शर्मा, भगीरथ कौशल, कैप्टन कमलेश,मोहन लाल कौंडल, बीडीसी सदस्य मनोहर, भारत भूषण राजू, जयप्रेम सिंह आदि कांग्रेस के गणमान्य नेता मौजूद थे।


 


हमीरपुर बना 3 बड़े मेडिकल संस्थान पाने वाला देश का अकेला संसदीय क्षेत्र



केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने वीरवार को नादौन में लगभग 5 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से निर्मित नागरिक अस्पताल के भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने यहीं से ऑनलाइन माध्यम से गांव भदरोल में 2 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन और साढे तीन लाख रुपए से बने महिला मंडल भवन बैहरड़ का भी लोकार्पण किया। इसके बाद अस्पताल परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को अरबों रुपए के पैकेज देकर राज्य के चहुंमुखी विकास को बहुत बड़ी रफ्तार दी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल को 50 वर्ष के लिए 450 करोड़ रुपए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया है। कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए भी भारी-भरकम बजट दिया गया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश को हाल ही में 282 करोड़ की किश्त जारी की गई है। नादौन की धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना सहित प्रदेश की कई परियोजनाओं को तेजी से मंजूरी दी गई है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र देश का ऐसा इकलौता लोकसभा क्षेत्र है जिसे केंद्र सरकार ने तीन-तीन मेडिकल संस्थान दिए हैं। इनमें बिलासपुर में एम्स पर 1100 करोड़, ऊना में पीजीआई के सेटेलाइट सेंटर पर 550 करोड़ और हमीरपुर के मेडिकल कालेज पर 322 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करोड़ों का बजट दिया गया है। नादौन विस क्षेत्र में भी इस योजना और नाबार्ड के माध्यम से लगभग 50 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। नादौन में लगभग 12 करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय, कांगू स्कूल में 92 लाख का भवन, शूटिंग रेंज, बलडूहक में 71 लाख का पुस्तकालय भवन और अन्य विकास कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। 
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश आज अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। इस छोटे से प्रदेश में 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज चलाए जा रहे हैं तथा अस्पतालों में रिकॉर्ड संख्या में डाक्टरों की भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि नादौन अस्पताल में भी विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति की गई है।
इससे पहले एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री ने अनुराग सिंह ठाकुर का स्वागत किया और क्षेत्र में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे