सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वाह रे गोरखनाथ जी वाह !घूसकांड में जांच जारी , तबेला का आदेश जारी करने वाले सहाय को बचाना भी जरूरी , निलंबित कर दिया तबेले वाले प्रधानाध्यापक को बीएसए गोरखनाथ जी 

वाह रे गोरखनाथ जी वाह !घूसकांड में जांच जारी , तबेला का आदेश जारी करने वाले सहाय को बचाना भी जरूरी , निलंबित कर दिया तबेले वाले प्रधानाध्यापक को बीएसए गोरखनाथ जी 


विजय शुक्ल 


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 


सोनभद्र, दिल्ली।  पूरी खबर का ज्ञान नीचे है बस यह जान लीजिये कि  घूस काण्ड हो या स्कूल वर्दी का खेल या बाकी के गोरखधंधे... सहाय जी जो भी करेंगे सब जायज हैं और उन्होंने जितने भी नाजायज काण्ड कर रखे हैं वो सब भी विभागीय गुरु श्री गोरखनाथ जी की कृपा के कारण जायज हो जाते हैं। अब तबेला निर्माण का तो वो हम लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया वालो के हल्ला मचाते रहने और  इनके सबूत मिटाने का सबूत इकठ्ठा कर खबर चलाते जो रहते हैं उससे तो साहब बहुत नाराज हैं और अब सारा ठीकरा उस बेचारे बिजली विभाग की ठुकाई करने वाले और मौजूदा महिला प्रधानध्यापक को गाली गलौज और मार पीट करने के आदी  प्रधानाध्यापक महोदय  को निलंबित कर उस पर फोड़ दिया और अपने खंड शिक्षा अधिकारी सहाय का सहारा बन उसको एक बार फिर अक्षय वरदान दे दिया कि  वो स्कूल जा जाकर और कई जगह तो बिना गए भी...  सबका वेतन काट दे और उसको ख़त्म करने के एवज में चढ़ावा चढाने को बेचारे गुरूजी लोग मजबूर हो जाय। यह तो कमाई की मलाई खाने का शौक हैं जो कभी भी नहीं जा सकता।  ऐसा कहने वाले लोग भी गलत ही साबित होते हैं उनमे मैं भी शामिल हूँ हजार किलोमीटर दूर बैठा भला इनका क्या उखाड़ लूँगा। 


डीएम साहब जांच करे या खुद बीएसए साहब ,सबमे सहाय जी ऐसे पाक साफ़ निकल जाते हैं मानो आग से जलकर सीता मैया निकल गयी हो पवित्र, निष्पाप और निष्कलंक । 



बहरहाल नीचे खबर पढ़ ले आपको कहानी के सारे अध्याय पता चल जायेगे।  जो ना  पता हो बस जान लेना उस पर विभागीय जांच की कुंडली मारकर गुरूजी बैठे हैं। 


पुरानी खबर :


क्या सच में  स्कूल को तबेला बनाने के खेल में शामिल हैं सोनभद्र बीएसए गोरखनाथ जी के प्रिय खंड शिक्षा अधिकारी सहाय साहब 



विजय शुक्ल 


लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 


सोनभद्र , दिल्ली।  अभी घूस काण्ड की जांच डीएम साहेब के पास से पूरी होकर आई भी नहीं की सहाय साहब का एक नया काण्ड सामने आ गया।  मानो ऐसा लग रहा हैं कि  सोनभद्र की महिला शिक्षिकाओं से इनकी कर्री वाली दुश्मनी हैं और उनको धमका कर डराकर या एक दिन का वेतन काट करके अपना दबाव बनाने के लिए यह स्वतंत्र हैं क्योकि यह सोनभद्र के बीएसए  आदरणीय गोरखनाथ जी के सबसे प्रिय खंड शिक्षा अधिकारी जो ठहरे जिन पर शायद एक खबर के हिसाब से अभी कोई जुर्माना ठोका गया हैं।


यह भी आप पढ़ सकते हैं : 



सिस्टम ही तो है वरना जिस स्कूल में छः और आठ महीने से कोई शिक्षक नहीं आ रहा वहा साहब लोग जाने की जरूरत नहीं समझते  , पर महिला हूँ चीख चिल्ला ही सकती हूँ , पर हूँ तो निरीह ना - शीतल दहलान 


 


बहरहाल म्योरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी का बीएसए साहब से कितना गहरा नाता हैं इसका अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि घूस काण्ड के ऑडियो जांच में फंसे होने के बावजूद भी विभाग ने इनको उसी महिला शिक्षिका को धमकाने की पूरी आजादी दे रखी हैं और स्कूल की वर्दी का व्यापार सुलभ बनाने की भी। 



बहरहाल यह वाला काण्ड न तो महमड  वाले गुरूजी से सम्बंधित हैं ना ही ऑडियो वाली शिकायत से अरे वही जो दस हजार के घूस वाली हैं और वो जांच के डिब्बे में कैद इनको वेतन काटने की ताकत से सबूतों गवाहों की नींद हराम करने की विभागीय आज़ादी दे रखी हैं। यह काण्ड तो सहाय साहब के ऊपर लगाए जा रहे एक आरोप का हैं जिसमे इन्होने अपने एक गुरूजी को परिवार सहित स्कूल में गायो का तबेला चलाने की इजाजत दे रखी हैं और उनसे उलझने का खामियाजा उस महिला शिक्षिका को गाली गलौज और मारपीट के रूप में दिया जा रहा हैं और बिलकुल सहाय साहब की स्टाइल में जैसे इनका लिंक गवर्नर से सीधा हैं जबकि यह अभी तक गोरखनाथ जी की कृपा से अरे गोरखपुर वाले योगी जी के गोरखनाथ धाम नहीं बल्कि सोनभद्र के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदरणीय गोरखनाथ जी के द्वारा विभागीय आजादी का जश्न मना रहे हैं।


आप यह भी पढ़ सकते हैं :


खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ ऑडियो काण्ड की जांच वाला  जिन्न  ना जाने कब बाहर आएगा , डीएम साहब जाने या फिर राम जाने .......


अब ऐसा तो हैं नहीं कि सभी महिला शिक्षिकाएं इनसे कोई दुश्मनी रखती हो वो अलग बात हैं की काण्ड कुछ भी हो सोनभद्र के म्योरपुर के शिक्षा विभाग में उसमे सहाय साहब का  होना पक्का ही  होता हैं। यह मामला औराडांड़-|| में तैनात महिला प्रधानाध्यापिका ने सहाय साहब के रहमो करम से उस प्राथमिक विद्यालय में कब्जा जमाये पूर्व प्रधानाध्यापक जिनका ट्रांसफर कही और हो गया था और वो अपने पूरे कुनबे के साथ इस महिला प्रधानाध्यापिका को मारने पीटने और गाली गलौज पर आमादा हैं और वो भी प्राथमिक विद्यालय को खाली करने की विनती पर जिसकी शिकायत की हैं , बाकायदा लिखत में .... सहाय साहब की कृपा का जिक्र करते हुए। आप इस पत्र को पढ़ सकते हैं पूरा लिखा हैं साफ़ साफ़ यहाँ पर। 




 


अब सवाल यह हैं कि  क्या सच में उत्तर प्रदेश में महिला विरोधी अधिकारी शासन सम्हाल रहे हैं ? क्या सोनभद्र जैसे इलाके में महिला शिक्षिकाओं के साथ कुछ नया खेल खेला जा रहा हैं शोषण का , अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर घूस वसूलने का या फिर उनका वेतन काटकर उनको दबाकर रखने का।  अगर यह सच हैं तो योगी राज में बढ़ रहे बलात्कार और महिलाओ पर अत्याचार का जिम्मेदार कौन ?


आखिर क्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के हाथ पाँव किसी नेता , अधिकारी या किसी मोह माया ने जकड रखा हैं कि  वो सहाय साहब का तिलिस्म तोड़ने में अब तक फेल हो रहे हैं। बहरहाल पुलिस क्या कार्रवाई करेगी यह तो राम जाने पर एक बात तय हैं कि  माँ दुर्गा के इस नवरात्री में जहां हम शैव शक्तियों नवदुर्गा की पूजा आराधना करते हैं और यह मनाकर चलते हैं कि इस दौरान हर कन्या , महिला हमारे लिए पूज्य होती हैं उनको आगे बढ़कर शिकायत करना पड़ रहा हैं और वो लगातार अपने जीवन को खतरे में डालने को मजबूर हैं। 




आप सबको नवरात्रि की शुभकामनाये और जगत जननी से बस यही आस हैं कि शायद सहाय साहब को सद्बुद्धि देने के साथ सोनभद्र बेसिक शिक्षा अधिकारी और डीएम साहब को चेतना दे कि  ऐसे अधिकारियों से इन महिला शिक्षिकाओं को सुरक्षित करे। 


अब सवाल यह हैं कि  क्या इस महिला प्रधानाध्यापिका को कोई न्याय मिलेगा और वो भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को बार बार अपनी समस्या बताने का कोई लाभ मिलेगा भी या नहीं ?


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...

जांगिड़ समाज द्वारा मिल रहा है गुड़गाँव के भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान को अपार जनसमर्थन

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुड़गाँव विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा पहलवान को समाज के हर वर्ग, चाहे वह व्यापारी हो, किसान हो, नौजवान हो या शिक्षक हो, सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसमर्थन एवं आशीर्वाद की कड़ी में एक महत्वपूर्ण तबका, जांगिड़ समाज ने अपना भरपूर जनसमर्थन देकर मुकेश शर्मा पहलवान को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने को कहा और विश्वास दिलाया कि भाई मुकेश शर्मा पहलवान को हर संभव मदद की जाएगी और विधायक बनाकर हरियाणा की विधानसभा चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। गुरुग्राम की सम्मानित जनता मुकेश शर्मा पहलवान को विकास पुरुष के रूप में देखना चाहती है। विकसित गुरुग्राम का जो सपना मुकेश शर्मा पहलवान ने देखा है, अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर मुकेश शर्मा पहलवान को जीताकर विकसित गुरुग्राम बनाएं। मुकेश शर्मा पहलवान ने सभी जांगिड़ समाज के लोगों से मिले अपार जनसमर्थन रूपी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताकर टिकट प्रदान की है। मैं भारतीय प्रधानमंत्री आदर...