सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लोकल फूडी क्या दे पायेगा बड़े घरानो को टक्कर 

लोकल फूडी क्या दे पायेगा बड़े घरानो को टक्कर 



गौरी  


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 


दिल्ली। क्या आपको पता हैं कि  रिलायंस हो या अडानी या फिर बाबा राम देव का पतंजलि आज कल सबका पूरे भारत में एक बड़ा व्यापार हैं और हर कोई अपने अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बताता हैं।  पर लोकल फूडी जैसी कंपनी जब किसानो से और शुद्ध अनाज पर पुरानी पद्धतियों से तैयार उत्पाद लोगो के बीच ला रही हैं तो लोगो को अच्छा लग रहा हैं। सबसे मजेदार बात यह ऑनलाइन ऑफलाइन और एक बेहतरीन पैकिंग में मौजूद हैं। 



आखिर क्या हैं लोकल फूडी का मिशन।  इसको लेकर हमने लोकल फूडी के रिटेल और डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क की जिम्मेदारी सम्हाल रहे वाईस प्रेसिडेंट व्योमेन्द्र सिंह से जब सवाल किया तो उनका एक ही जबाब था कि  सेहत और स्वाद हम दोनों लोगो को देना चाहते हैं और हमारे उत्पाद आबो हवा जमीनी ताना बाना और जल जैविकी की समझ के आधार पर अनाजों को चुनने के साथ साथ उनकी प्रोसेसिंग साफ़ सफाई के साथ साथ नैसर्गिक प्राकृतिक और जन भागीदारी का नायाब मिश्रण हैं।  आपको शुद्धता हम बोलकर या मिलाकर नहीं देते बल्कि प्राकृतिक देते हैं पंचतत्वों की समझ के साथ वाले लोकल फूडी के प्रोडक्ट्स आपकी शारीरिक जरूरतों को पूरा करेंगे।  मां  का दुलार हो या दादी का प्यार इन सबको माटी की महक के साथ समेटे हैं हमारे लोकल फूडी के प्रोडक्ट्स। 



वही लोकल फूडी के प्रोडक्ट्स को प्रयोग में लाने वाले कुछ चुनिंदा ग्राहकों से या यूं कहे सबसे पहली बार इन प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने वाले लोगो से बातचीत पर उनका अनुभव कैसा रह यह जानिये :


 


मिठास में गुड़ , अचार का चठ्खारा , घराट का शुद्ध आटा , चुनिंदा चावल लोगो के दिल और दिमाग में जगह बनाने की ही नहीं उनको अपना बनाने की ताकत रखते हैं।  मैंने जब इन सभी का प्रयोग किया और इनके मानकों को देखा तो मानो मुझे अमृत मिल गया हो।  बाकी सब धंधा बड़ा कर रहे होंगे पर लोकल फूडी तो हमें जोड़ और ज़िंदा कर रहा हैं।  शायद गाँव इसके व्यापार के साथ बढ़ना शुरू हो जाय।  यह बहुत ही बड़ी और नेक पहल हैं।  मैं और मेरा परिवार बस लोकल फूडी का प्रयोग करेंगे - डॉ अग्रवाल , प्रोफेसर आई आई एम, रुद्रपुर 


स्वदेशी के नाम पर लोगो ने अब तक ठगा लेकिन अच्छा लगा जब कोई सीधे बोल रहा हैं कि  आम के पेड़ से चुराए गए आम का अचार हैं यह।  सच में बेहतरीन हैं लोकल फूडी के यह उत्पाद - विशाल मेहरा , व्यवसायी एंड समाजसेवी 


घराट  का या जात  का आटा  तो सपना था पर अब यह  हकीकत हैं , लाजबाब स्वाद के साथ साथ सोंधी आटे  की महक पहली बार महसूस हुई - के वी एस  नाथन 


मर्दो को अमूमन खरीदने की इतनी समझ नहीं होती पर आज मेरे जनाब ने कमाल कर दिया। लोकल फूडी की शक्कर और गुड़ की मिठास पर तो मेरी बिटिया ने भी चटकारा लिया - सुप्रिया पटवाल , ENTREPRENURE & आईटी एक्सपर्ट्



lnifoodie.com


दिसम्बर माह से लोकल फूडी आम बाजार में लोगो के लिए उपलब्ध हो जाएगा और लोकल फूडी का लक्ष्य लोगो को सेहत और भरोसा परोसना हैं ना कि भरोसे को बेचना। ऐसा मानना हैं लोकलफूडी टीम का। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे