सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मधुमक्खी पालन व्यवसाय से बढ़ेगी तीर्थन घाटी के पर्यटन में मिठास

मधुमक्खी पालन व्यवसाय से बढ़ेगी तीर्थन घाटी के पर्यटन में मिठास



शाईरोपा सभागार में सर्वत्रा  फाउंडेशन के सौंजय से दो दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।


 वाईएस परमार विश्वविद्यालय अनुसंधान केंद्र सेउबाग कुल्लू से आए विशेषज्ञों ने दिए मौन पालन के टिप्स।


तीर्थन घाटी के 30 मौन पालकों ने इस प्रशिक्षण शिविर में लिया हिस्सा।


पारस राम भारती 


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 


तीर्थन घाटी ,गुशैनी बंजार। जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के शाईरोपा सभागार में स्थानीय मौन पालकों के लिए सर्वत्रा फाउंडेशन चंडीगढ़ और हिमालयन इको टूरिस्म कोऑपरेटिव सोसाइटी गुशैनी के सौंजय 6 और 7 नवम्बर को दो दिवसीय मधु पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण में घाटी के करीब 30 मौन पालकों ने हिस्सा लिया है।


वाईएस परमार विश्वविद्यालय अनुसंधान स्टेशन सेउबाग कुल्लू से आए वैज्ञानिकों डॉक्टर जोगिंदर सिंह वर्मा तथा डॉ सिद्धार्थ मोदगिल और टेक्निकल सहायक नागेन्द्र सिंह परमार ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक मौन पालन के बारे में विस्तृत से जानकारी दी है। डॉक्टर जोगिंदर सिंह वर्मा ने बताया कि शहद की उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पारंपरिक मौन पालन के बजाए आधुनिक मौन पालन तकनीक को अपनाया जाना जरूरी है, उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बैसे तो पुरातन काल से ही जंगलों और घरों में देसी मधुमक्खियों के साथ मौन पालन होता आ रहा है लेकिन अब इसे बैज्ञानिक तरीके से किए जाने की जरूरत है। इन्होंने बतलाया कि मधुमखिया अक्सर समुह बना कर रहती है जिसे इनका वंश या परिवार कहते हैं। एक परिवार में प्रायः तीन किस्म की मखियाँ पाई जाती है जिनमें रानी मक्खी, कमेरी मक्खी और नर मक्खियां रहती है। इन सबका  अपना अलग-अलग कार्य होता है। इन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मुख्य रूप से चार प्रजातियों की मधुमक्खियां पाई जाती है, जिसमें देसी/पहाड़ी मक्खी, भन्दौर, छोटी मक्खी और विदेशी मक्खी मेलिफेरा मुख्य रूप से पाई जाती है। इसके अलावा प्रशिक्षणार्थियों को मौन पालन प्रबंधन, मधुमक्खियों के गृह निर्माण, जीवन चक्र , मौन पालन के लिए जरूरी साजो समान तथा इसके लाभ और उपयोगिता के बारे में मौन पालकों का विस्तारपूर्वक ज्ञानवर्धन किया है।



प्राचीन काल से ही शहद और मधुमक्खी मनुष्य की जीवनचर्या से संबंधित रही है। मधुमक्खियों द्वारा तरह तरह के फूलों के मधुरस से तैयार शहद तीखी मिठास वाला गाढ़ा तरल पदार्थ होता है। धार्मिक रीतियों में भी शहद का बहुत ही महत्व होता है जिसे बहुत ही पवित्र माना गया है। शहद कई प्रकार के पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है जिसका प्रयोग अनेकों प्रकार की औषधियों को तैयार करने के लिए भी किया जाता है। शहद और इसके मोम से अनेक उपयोगी पदार्थ बनाए जाते हैं, पुरातन काल से ही मनुष्य शहद का सेवन करता आ रहा है। बुजुर्ग बताते हैं कि पहले कई रोगों के इलाज के लिए जड़ी बूटियों से बनी कड़वी दवाई को खाने के लिए शहद का सेवन किया जाता था। लेकिन आज के समय चिकित्सीय विश्लेषणों के आधार पर यह बात सिद्ध हो चुकी है कि शहद का नियमित सेवन शरीर को शक्ति और स्फूर्ति प्रदान करता है। एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाले भारतीय तेनसिंग और न्यूजीलैंडर हिलेरी ने अपनी शक्ति का राज शहद का सेवन ही बताया है। 



वर्तमान में कोरोना काल के दौरान शहद की मांग में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस समय मौन पालन व्यवसाय आजीविका के रूप में उभर कर सामने आया है। तीर्थन घाटी में मधुमक्खी पालन की अपार सम्भावनाएं है, यहां की जलवायु मधुमक्खियों के लिए बहुत ही उपयुक्त है। हालांकि घाटी में सदियों पुराने परम्परागत तरीकों से मौन पालन किया जाता आ रहा है जिसमें वैज्ञानिक और आधुनिक तकनीक द्वारा सुधार किया जाना आवश्यक है। तीर्थन घाटी में मौन पालन को यहां के घरेलु उद्योग का दर्जा दिया जा सकता है।


डॉक्टर जोगिंदर वर्मा ने जानकारी देते हुए बतलाया कि हिमाचल प्रदेश में मधुमक्खी पालन और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मधु विकास योजना भी चलाई जा रही है ताकि बेरोजगार युवा मधु पालन व्यवसाय से जुड़कर अपना स्वरोजगार कमा सके। इस योजना के तहत मौन पालकों को मधुमक्खी पालन केंद्र, संग्रहण, भंडारण और विपणन की सुविधाओं से संबंधित बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए कुल लागत पर 50% से 80% तक अनुदान के तौर पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने यहाँ के वेरोजगार युवाओं से आग्रह किया है कि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए ताकि वे मौन पालन के व्यवसाय से जुड़कर घर द्वार पर रोजगार कमा सके।


बंजार घाटी से तरगाली गांव के युवा मौन पालक हेम राज ने बतलाया कि यह करीब 15 वर्षों से इस व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। इन्होंने देसी मधुमखी पालन से लेकर आधुनिक मौन पालन तक के अपने अनुभव साझा किए। खेम राज ने बताया कि शुरू में इसने देसी तरीके से मधुमखिया का पालन किया जिसमें बहुत कम शहद का उत्पादन होता था लेकिन जब से इसने मौन पालन का प्रशिक्षण लिया उसके बाद इसे एक व्यवसाय के रूप में ही करता आ रहा है। अब यह हर वर्ष करीब 6 से 7 लाख रुपए तक की कमाई मौन पालन व्यवसाय से कर के आत्मनिर्भर बना है। इन्होंने बतलाया कि मधुमखियाँ केवल शहद और मोम ही पैदा नहीं करती बल्कि इनके और कई फायदे हैं।



डॉक्टर सिद्धार्थ मोदगिल ने बतलाया कि आज के आधुनिक बैज्ञानिक युग ने यह सिद्ध कर दिया है कि मधुमखी पोलिनेटर का काम भी करती है। मधुमखियों से जहां हमे शुद्ध मीठा शहद मिलेगा वहीं पोलीनेशन से फलों, फूलों, तिलहन और दलहन की उत्पादकता और गुणवत्त्ता भी बढ़ेगी। इन्होंने बतलाया कि फलों की सफल खेती और बगीचों से अधिक आय लेने के लिए मधुमखी पालन अन्य कार्यों की तरह आवश्यक है।


सर्वत्रा फाउंडेशन चंडीगढ़ के फाउंडर दिनेश सेठ का कहना है कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को मौन पालन का व्यवसाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इन्होंने बतलाया कि यहां के लोगों के लिए मौन पालन व्यवसाय बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। अगर यहाँ के मौन पालक संगठित होकर व्यवसाय करना चाहते हो तो इनकी संस्था उत्पादन और विपणन में हर सम्भव सहायता करने को तैयार है।



इस मौके पर हिमालयन इको टूरिज़म सोसाइटी के फाउंडर स्टीफन मार्शल, सदस्य हेमा मार्शल और प्रधान केशव ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। दो दिवसीय इस मौन पालन प्रशिक्षण में तीर्थन घाटी के रामलाल, केहर सिंह, कांशी राम, चतर सिंह, प्रीतम शर्मा, विजय राम केवल राम, धनेश्वर सिंह, प्रताप चन्द, रामलाल, युवराज, घनश्याम लाल, धनेश्वर डोड, अमर सिंह, रमेश, मीना, कृष्ण ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, प्रेम सिंह, बूटा सिंह, मिलाप सिंह, नील चंद, चन्देराम, रविंद्र सिंह पन्नालाल, खेम भारती, दौलत सिंह, डोला गुलेरिया, नीरज ठाकुर, और धर्मेंद्र दास आदि ने भाग मुख्य रूप से हिस्सा लिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...

जांगिड़ समाज द्वारा मिल रहा है गुड़गाँव के भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान को अपार जनसमर्थन

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुड़गाँव विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा पहलवान को समाज के हर वर्ग, चाहे वह व्यापारी हो, किसान हो, नौजवान हो या शिक्षक हो, सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसमर्थन एवं आशीर्वाद की कड़ी में एक महत्वपूर्ण तबका, जांगिड़ समाज ने अपना भरपूर जनसमर्थन देकर मुकेश शर्मा पहलवान को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने को कहा और विश्वास दिलाया कि भाई मुकेश शर्मा पहलवान को हर संभव मदद की जाएगी और विधायक बनाकर हरियाणा की विधानसभा चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। गुरुग्राम की सम्मानित जनता मुकेश शर्मा पहलवान को विकास पुरुष के रूप में देखना चाहती है। विकसित गुरुग्राम का जो सपना मुकेश शर्मा पहलवान ने देखा है, अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर मुकेश शर्मा पहलवान को जीताकर विकसित गुरुग्राम बनाएं। मुकेश शर्मा पहलवान ने सभी जांगिड़ समाज के लोगों से मिले अपार जनसमर्थन रूपी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताकर टिकट प्रदान की है। मैं भारतीय प्रधानमंत्री आदर...